China 200 के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?

China 200 के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?
3/5 - (2 votes)

China 200 uses in Hindi

आज के आर्टिकल China 200 uses in Hindi में हम बात करेंगे की चाइना 200 क्या है । चाइना 200 कैसे काम करता है । चाइना 200 का उपयोग क्या है । चाइना 200 का सामान्य dose क्या है । चाइना 200 के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको China 200 से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी थकान,कमजोरी होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,सिरप,क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है China 200 जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे। इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के साथ पोषण संबंधी कमियों को दूर करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

China 200 के बारे में जानकारी

यह दवा ऑफिसिनैलिस सिनकोना ऑफिसिनैलिस पौधे की सूखी छाल से बनाया जाता है जिसे पेरूवियन छाल के नाम से भी प्रसिद्ध रूप से जाना जाता है। इस पौधे की सूखी छाल को होम्योपैथिक फॉर्मूले के अनुसार मजबूत बनाया जाता है जो की इसके औषधीय गुणों को बढ़ाता है और महंगी होम्योपैथिक दवा बनती है। यह गैस्ट्रिक शिकायतों और कमजोरी को इलाज करने के लिए एक बेस्ट होम्योपैथिक दवा है।

यह दवा मुख्य रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अधिक दुबले पतले और कमजोर हैं और जिन्हें मतली, उल्टी और दस्त हो रही होती है। यह वैसे लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो अत्यधिक रक्त हानि, दस्त के कारण कमजोर हो गए हैं।

इसे भी पढ़े :

China 200

दवा के नामChina 200
निर्माताDr Reckeweg
कीमतएक बोतल में 20 ml मदर टिंक्चर ₹255
दवा का प्रकारहोम्योपैथिक
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

चाइना 200 क्या है । What is China 200 in Hindi

China 200 एक प्रकार का ऑफिसिनैलिस की बहुउद्देशीय होम्योपैथिक ग्रुप की दवाई है जिसका उपयोग मुख्य रूप से स्वास्थ्य जटिलताओं जैसे शरीर के महत्वपूर्ण तरल पदार्थों(Vital Fluids) के नुकसान और संपूर्ण वाहन के कारण होने वाली कमजोरी और थकावट के ट्रिटमेंट में प्रभावशील उपयोगी है।

यह दवा मुख्य रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अधिक दुबले पतले और कमजोर हैं और जिन्हें मतली, उल्टी और दस्त हो रही होती है। यह वैसे लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो अत्यधिक रक्त हानि, दस्त के कारण कमजोर हो गए हैं।

इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से गैस्ट्रिक प्रणाली में किया जाता है। यह दवा का उपयोग कमजोरी, थकान और एनीमिया जैसे खून की कमी के साइड इफेक्ट्स का मैनेजमेंट करने के लिए है। इसके अलावा देखा जाए तो यह लीवर, पित्ताशय, कान, नाक, चेहरे, पुरुष और महिला जननांगों पर बहुत अच्छा काम करता है।

इसे भी पढ़े :

China 200 की सामग्री । What is ingredients or Chemical composition China 200

China 200 निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो China 200 में मुख्य रूप से होम्योपैथी का कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • China (Cinchona officinalis) सिनकोना ऑफिसिनैलिस

अतः इसको एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद China 200 बनाया जाता है।

चाइना 200 कैसे काम करती है? | China 200 Works in Hindi

ओफिसाइनलिस – यह एक महत्वपूर्ण तरल पदार्थ और थकावट के निर्वहन के कारण हुई कमजोरी और थकावट के उपचार में उपयोग होता है।

सिनकोना – सिनकोना में विरोधी भड़काऊ गुण पाए जाते हैं जिसका उपयोग गुर्दे यानी किडनी की सूजन के इलाज में किया जाता है और सिनकोना गठिया और गठिया से संबंधित दर्द से रिलीफ देने में भी अधिक उपयोगी है। सिनकोना के इन सब के आलावा पेट के विकारों का भी प्रभावी ढंग से राहत पाने के लिए काम करता है।

इस प्रकार से इस होम्योपैथी दवा में उपस्थित सारे सामग्री मिलकर अपना अपना भूमिका डालकर काम पूरा करता है

चाइना 200 का उपयोग । China 200 Uses in Hindi

मुख्य लाभ में China 200 का उपयोग निम्न है:

  • कमजोरी
  • थकान

अन्य लाभ में China 200 का उपयोग निम्न है:

  • बुखार
  • इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन
  • पेट में गैस
  • इसके अलावा भी और कई समस्या में इसका उपयोग किया जा सकता है लेकिन ध्यान रखे कोई भी मेडिसिन उपयोग करने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

चाइना 200 का लाभ । China 200 benefits in Hindi

  • मतली और उल्टी सहित पेट के अन्य विकारों के इलाज के लिए अत्यधिक गुणकारी है।
  • यह दवा पेट के निचले हिस्से में दर्द से राहत देता है और पेट फूलने से जुड़ी समस्या का इलाज करने में लाभदायक है।
  • लीवर की सूजन के उपचार के लिए लाभकारी उपाय और पीलिया जैसी बीमारी को ठीक करने के लिए युज किया जा सकता है।
  • पित्त में पथरी से जुड़े लीवर में दर्द से राहत पाने के लिए सिनकोना एक प्रभावशाली उपाय है।
  • शारीरिक कमजोरी के साथ दस्त समस्या सहित पाचन रोगी को ठीक करने में हेल्पफुल है।
  • इस दवा का उपयोग मासिक धर्म के समस्या जैसे समय से पहले मासिक धर्म को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है।
  • मासिक धर्म के दौरान श्रोणि में दर्द से राहत दिलाता है और यौन इच्छा शक्ति को भी बढ़ाने में लाभदायक होता है।
  • अत्यधिक पसीने के साथ हे फीवर (hay fever) के लक्षणों को ठीक करने के लिए लाभकारी उपाय है।
  • इसके अलावा भी और कई लाभ हो सकता है लेकिन ध्यान रखे कोई भी मेडिसिन उपयोग करने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़े :

चाइना 200 का नुकसान । China 200 side effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो China 200 के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे China 200 के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • उल्टी (Vomiting)
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द (Abdominal Pain)
  • चिड़चिडापन (Irritation)
  • दौरे (Tremor)
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
चाइना 200 की खुराक क्या है? | China 200 Doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  • प्रोब्लम यानी समस्या
  • आयु (age)
  • शरीर की वजन
  • दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है China 200 का खुराक

व्यस्क, बुजुर्ग के लिए खुराक:

  • बीमारी अगर – कमजोरी हो रखी है तो,
  • खाने के बाद या पहले – तो खाने के बाद लेना है
  • अधिकतम मात्रा – आधा कप पानी में 3-5 बूंदें मिलाकर
  • दवा लेने का मार्ग यानी माध्यम है – मुँह द्वारा
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो इसे 3 बार सुबह, दोपहर, शाम में लेना है।
  • इससे जुड़ी अन्य निर्देश यानी जानकारी – डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करे।
  1. ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  2. खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
चाइना 200 से जुड़ी सावधानियां । China 200 Contraindications in Hindi

निम्न में से अगर कोई समस्या हो तो China 200 को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद China 200 ले सकते हैं –

  • किसी विशेष China 200 आहार से अगर एलर्जी हो तो उसका सेवन न करें।
  • शराब की लत
  • गुर्दे की बीमारी
  • इन प्रोब्लम में China 200 का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
चाइना 200 के लिए अन्य विकल्प । China 200 other drugs in Hindi

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से China 200 कुछ विकल्प है जैसे की अगर China नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Dr. Reckeweg China Mother Tincture Q ₹229
  • Bjain Cinchona officinalis (china) Mother Tincture Q 100ml ₹161
  • Bjain Cinchona officinalis (china) Mother Tincture Q 30ml ₹71
  • Schwabe Cinchona officinalis (china) Mother Tincture 100ml ₹175
  • Schwabe Cinchona officinalis (china) MT ₹72
  • ADEL China Mother Tincture Q ₹261
  • SBL China officinalis Mother Tincture Q ₹99

इसके आलावा भी China 200 के जगह पर अन्य कई मेडिसिन का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

चाइना 200 की सावधानियां क्या है । China 200 prevention in Hindi

China 200 इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • अल्कोहल : Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (China 200 uses in Hindi)
  • एक्सपेयरी : China 200 को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी लीवर रोगी : किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • स्तनपान : स्तनपान कराने वाली मां के लिए China 200 दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि इसका असर बुरा पड़ता है।
  • गर्भावस्था : यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान China 200 का सेवन कर रही हैं तो पहले डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले क्योंकि इसका प्रभाव गलत पड़ता है।
  • किडनी : यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो ले सकते है लेकिन। बिना डॉक्टर से पूछे न लें। वैसे इसका प्रभाव गलत पड़ता है।
  • इस दावा का उपयोग कब तक करना है : अगर आपको डॉक्टर ने China 200 लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(China 200 uses in Hindi)
  • एलर्जी : अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। China 200 का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत : China 200 को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन : China 200 को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार : मानसिक समस्याओं के इलाज में China 200 इस्तेमाल नहीं की जा सकती है।इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

चाइना 200 इस्तेमाल कैसे करे।

  • आधा कप पानी में 3-5 बूंदें दिन में तीन बार ले अगर आपको चिकित्सक ने आदेश दिया है।
  • उपयोग करने से पहले दवाई के ऊपर लगे लेबल को ध्यान से पढ़ें।
  • उचित खुराक से अधिक न दे।
  • बच्चों की इस दवा को पहुँच से दूर रखें ।
  • सीधे धूप और गर्मी से दूर एक ठंडी सूखी जगह में स्टोर करें।

चाइना 200 को स्टोर कैसे करे।

  • China 200 दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। China 200 को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

China 200 कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • इसका इस्तेमाल आप अपने डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

FAQ : चाइना 200 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

चाइना 200का उपयोग करने की किस आवृत्ति पर आवश्यकता है?

Ans– इस दावा का उपयोग एक दिन में 3 बार उपयोग करना है। सुबह, शाम, दोपहर।

Q) क्या खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद चाइना 200 का उपयोग करना चाहिए?

Ans– इसे खाने के साथ या पहले कभी भी लेना चाहिए इसका उपयोग खाने के पहले ही करना चाहिए।

निष्कर्ष :

China 200 uses in Hindi आर्टिकल में हमने चाइना 200 बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि चाइना 200 के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा China 200 uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *