Dopamine injection के उपयोग, फ़ायदा और नुकसान?

Dopamine injection के उपयोग, फ़ायदा और नुकसान?
5/5 - (1 vote)

Dopamine injection uses in Hindi

आज के आर्टिकल Dopamine injection uses in Hindi में हम बात करेंगे की डोपामिन इंजेक्शन क्या है । डोपामिन इंजेक्शन कैसे काम करता है । डोपामिन इंजेक्शन का उपयोग क्या है । Dopamine injection का सामान्य डोज क्या है। डोपामिन इंजेक्शन के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको डोपामिन इंजेक्शन से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की हार्ट फेल जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Dopamine Injection इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Dopamine injection के बारे में जानकारी

Table of Contents

डोपामिन इंजेक्शन एक बहुत उपयोगी इंजेक्शन है और इसका उपयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है जो की इंजेक्शन फॉर्म में है जो की लिक्विड के रूप में मिलता है। डोपैमाइन 200mg इन्जेक्शन यूरिन आउटपुट में सुधार करता है और गंभीर रूप से बीमार रोगी में हार्ट फेलियर रोकने में हेल्प कर सकता है। रोगी के थेरेपी के प्रति प्रतिक्रिया के आधार पर डोज को व्यक्तिगत रूप से संतुलन किया जाना चाहिए। इस इंजेक्शन के बाद भी लंबे समय ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर द्वारा दी गई एडवाइस अनुसार अपनी अन्य सभी दवाएं नियमित रखनी चाहिए। और खासकर इसे डॉक्टर की देखरेख में लगाया जाता है क्योंकि इसके लिए ब्लड प्रेशर पर लगातार ध्यान रखने की जरूरत होती है।

Dopamine injection

दवा के नामDopamine injection
निर्माताJan Aushadhi
उपयोगहार्ट फेल होना
लो ब्लड प्रेशर
कीमत22 ₹
एक्सपायरी निर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

डोपामिन इंजेक्शन क्या है | What is Dopamine injection in Hindi

Dopamine injection एक डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है जो हार्ट अटैक, संक्रमण, हार्ट की सर्जरी या चोट के कारण होने वाले निम्न रक्तचाप यानीलो ब्लड प्रेशर के ट्रीटमेंट के लिए उपयोग की जाती है। यह हार्ट अटैक में भी यूजफुल है। Dopamine Injection हृदय की pumping power बढ़ाकर और शरीर में रक्त प्रवाह में सुधार करके ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है।

और इस इंजेक्शन को पुरुष व महिला दोनों उपयोग कर सकते है, लेकिन ध्यान रखे 12 साल से छोटे बच्चों में इसका युज न करें।

इसे भी पढ़े :-

डोपामिन इंजेक्शन की सामग्री यानी घटक | Chemical composition Dopamine injection in Hindi

सपट लोशन निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो सपट लोशन में मुख्य रूप से आयुर्वेद का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Dopamine injection बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Dopamine

अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Dopamine injection बनाया जाता है।

डोपामिन इंजेक्शन किस प्रकार काम करता है । How does work Dopamine injection in Hindi

डोपामाइन इन्जेक्शन किस प्रकार काम करता है।

डोपामिना 200 एमजी इंजेक्शन सिंपैथोमिमेटिक एगोनिस्ट है। यह किडनी, गट, मस्तिष्क और हृदय में रिसेप्टर पर कार्य करता है जिससे ऐसे कुछ अंगों में रक्त वाहिकाओं को आराम पहुंचाता है। और यह ऐसे अंगों में कम रक्त आपूर्ति और ऑक्सीजन की डिलीवरी को रीस्टोर करता है। यह किडनी में ज्‍यादा मूत्र बनाने में हेल्प करता है और चोट से उनकी सुरक्षा करता है।

तो इस प्रकार से Dopamine injection अपना काम पूरा करती है।

डोपामिन इंजेक्शन का उपयोग । Dopamine injection uses in hindi

डोपामिन इंजेक्शन का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ डोपामिन इंजेक्शन का निम्न है:

अन्य लाभ डोपामिन इंजेक्शन का निम्न है:

  • शॉक

इनके अलावा भी इस इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

डोपामिन इंजेक्शन के फायदे या लाभ । Dopamine injection Benefits in Hindi

Dopamine injection से निम्नलिखित फायदे होते है।

  • हार्ट फेल में लाभकारी होता है : वैसे हार्ट फेलियर होने का मतलब है कि आपका ह्रदय बहुत कमजोर है जिससे आपके फेफड़ों और hole body में खून पंप नहीं कर पाता है । जिससे सांस फूलना, थकान, और पैरों, टखनों, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन होना इसके सामान्य लक्षण हो जाते हैं। ऐसे में डोपैमाइन 200mg इन्जेक्शन शरीर में रक्त को पंप करने में हार्ट की मदद करता है और हार्ट फेल होने से बचाता है।
  • हार्ट परेशानी से संबंधित लक्षणों : डोपामाइन इन्जेक्शन हार्ट परेशानी से संबंधित लक्षणों को दूर करने में मदद करेगी, जिससे आप बेहतर और अधिक एनर्जेटिक महसूस करेंगे।
  • निम्न रक्तचाप (लो ब्लड प्रेशर) : डोपैमाइन 200mg इन्जेक्शन को सर्जरी के दौरान, गंभीर संक्रमण यानी सेप्सिस या आपातकालीन स्थिति जैसे कार्डियक अरेस्ट के कारण अचानक कम हुए ब्लड प्रेशर जिसे हाइपोटेंशन भी बोला जाता है तो उस के नॉर्मल करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह दवा ब्लड प्रेशर को नॉर्मल लेवल पर लाने में मदद करती है जिससे अचानक गिरने या कम ब्लड प्रेशर के कारण होने वाली कैसी भी गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है।

इसके अलावा भी और कई सारे फायदे हो सकते है इस इंजेक्शन के तो आप इस इंजेक्शन का उपयोग बिना डॉक्टर के सलाह का नही करे

इसे भी पढ़े :-

डोपामिन इंजेक्शन के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Dopamine injection Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे डोपामिन इंजेक्शन के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Dopamine के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे सपट लोशन की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • त्वचा में लालिमा
  • जलन
  • शुष्क त्वचा
  • लाल चकत्ते
  • अतालता
  • सांस लेने मे तकलीफ
  • तेज धड़कन (सीने का फड़फड़ाना)
  • हृदय दर में वृद्धि
  • रक्तचाप कम होना
  • सिरदर्द
  • मतली या उलटी
  • चिंता
  • इंजेक्शन लगने वाली जगह पर एलर्जी का रिएक्शन
  • चक्कर आना इत्यादि।
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
डोपामिन इंजेक्शन की खुराक क्या है? | Dopamine injection doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक।

व्यस्क, बुजुर्ग और किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष) इन सभी के लिए खुराक –

  • बीमारी – अगर हार्ट फेल होने से संबंधित है तो,
  • खाने के बाद या पहले लेना है – इसके लिए चिकित्सक की सलाह अनुसार ही करे।
  • अधिकतम मात्रा की खुराक – 10 mcg/kg
  • दवा लेने का माध्यम – इंजेक्शन
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – डॉक्टर के सलाह अनुसार ।
  • अन्य निर्देश यानी जानकारी – 10 mcg/kg/min IV by continuous infusion
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Dopamine injection में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर Dopamine injection की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
डोपामिन इंजेक्शन का इस्तेमाल कैसे करे । Dopamine Injection How to Use in Hindi

डोपामाइन इन्जेक्शन का इस्तेमाल कैसे करें

  • डॉक्टर या नर्स द्वारा यह दवा दिया जाता है।
  • डोपैमाइन 200mg इन्जेक्शन लेते टाइम हार्टबीट, ब्लड प्रेशर, यूरीन आउटपुट, लिवर और किडनी फंक्शन की रेगुलर मॉनीटरिंग की जरूरत होती है।
  • यदि आप गर्भवती है,या प्रेगनेंसी प्‍लान कर रही है या फिर स्तनपान कराती है तो इंजेक्शन लेने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं।

इसे भी पढ़े :-

डोपामिन इंजेक्शन से जुड़ी सावधानियां । Dopamine injection Contraindications in Hindi

Dopamine injection का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Dopamine injection को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dopamine injection ले सकते हैं –

  • एनजाइना
  • हृदय रोग
  • अनियमित हार्ट पंप
  • निर्जलीकरण
  • पेरिफेरल वैस्कुलर रोग
  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज
  • शुगर
  • दमा
  • इन बीमारियों में Dopamine injection का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
डोपामिन इंजेक्शन से सम्बंधित चेतावनी । Dopamine injection Related Warnings in Hindi

Dopamine injection का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – डोपामिन इंजेक्शन को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में डोपामिन इंजेक्शन उपयोग सेफ नहीं है। 12 साल से कम age वाले बच्चों के लिए इसलिए डॉक्टर से संपर्क किए बिना उपयोग नहीं करे।
  • लत लगना – नहीं, डोपामिन इंजेक्शन की कोई लत नहीं लगती है।
  • ऐल्कोहॉल – शराब और डोपामिन इंजेक्शन की साथ में प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी अज्ञात है।
  • प्रेग्नेंट महिला – Dopamine से प्रेग्नेंट महिला के शरीर पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसा आपके साथ भी हो तो आप दवा ना लें और आपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसको फिर से शरू करें।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर डोपामिन इंजेक्शन का उपयोग करने से हो सकते हैं। ऐसे में अगर विपरीत प्रभाव आप महसूस करें तो दवा का उपयोग में न करें और डॉक्टर से इस बारे में बात जरूर करें।
  • किडनी – किडनी बिना किसी डर के आप Dopamine को ले सकते हैं। यह किडनी के लिए सुरक्षित है।
  • लिवर – Dopamine का सेवन आप बिना डॉक्टर कि सलाह के भी कर सकते हैं और ये दवा आपके लीवर की सेहत को हानि नहीं पहुंचाएगी।
  • हृदय – हृदय पर कुछ ही मामलों में Dopamine का साइड इफेक्ट पड़ता है। लेकिन यह प्रभाव बहुत कम होता है, जिससे कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का उपयोग न करें।
  • अन्य बीमारी – सुनने की समस्या और हृदय संबंधी विकारों में डोपामिन इंजेक्शन का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

Dopamine injection का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव

Dopamine injection को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की

Ergotamine–

  • Vasograin Tablet
  • Ergacap 2 Capsule
  • NT Grain Tablet
  • Migranil EC Tablet

Phenytoin–

  • Dilantin 100 Capsule
  • Epsolin 100 Tablet
  • Epsolin 300 Tablet
  • Dilantin Oral Suspension

Doxapram–

  • Caropram Injection
  • Doxapram Injection

Phenylephrine–

  • Ascoril D Junior Cough Syrup
  • Proctosedyl BD Cream
  • Ambrolite D Syrup
  • Anovate Cream

Acarbose–

  • Glucobay M 50 Tablet
  • Glucobay 25 Mg Tablet
  • Glucobay 50 Mg Tablet
  • Glucobay M 25 Tablet

उपरोक्त दवाइयों का उपयोग डोपामिन इंजेक्शन के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

Dopamine injection के अन्य विकल्प

अगर आप इस इंजेक्शन के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Dopamine injection के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Dopamine injection उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–

  • Domin Injection ₹27
  • Dopaglan Injection ₹29
  • Dopaplus Injection ₹36
  • Dopress Injection ₹28
  • DOPAMINE 200MG INJECTION 5ML ₹22
  • Dopamine 200 Injection ₹22
  • Dopamine HCl Injection ₹30
  • Dopacef 200 Mg Injection ₹15
  • Dopacef 40 Mg Injection ₹150
  • Dopacin Injection ₹40

लेकिन फिर भी याद रखें कि Dopamine injection का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।

Dopamine 200 Injection की कीमत कितनी होती है।

  • Dopamine 200 Injection की कीमत एक पैकेट यानी एक इंजेक्शन की कीमत ₹22 रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Dopamine injection की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Dopamine injection को स्टोर कैसे करे।

  • Dopamine injection दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Dopamine injection को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Dopamine Injection कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Dopamine Injection को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : डोपामिन इंजेक्शन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q) क्या डोपामिन इंजेक्शन को भोजन के बाद उपयोग कर सकते हैं?

Ans– डॉक्टर की सलाह के अनुसार डोपामिन इंजेक्शन का उपयोग करें।

Q) क्या डोपामिन इंजेक्शन सुरक्षित है?

Ans – जी हाँ, अगर आप डोपामिन इंजेक्शन को किसी डॉक्टर की आदेश में लेते हैं, तो यह Injection आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

निष्कर्ष

Dopamine Injection uses in Hindi आर्टिकल में हमने डोपामिन इंजेक्शन बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि डोपामिन इंजेक्शन के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Dopamine Injection uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *