Cort S Injection Uses in Hindi :-
हैलो दोस्तों आज Cort S Injection uses in Hindi आर्टिकल में हम बात करेंगे की Cort S Injection क्या है?। Cort S Injection कैसे काम करता है?। Cort S Injection का उपयोग क्या है?। Cort S Injection का सामान्य dose क्या है?। Cort S Injection के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है?। इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Cort S Injection से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।
कॉर्ट एस इंजेक्शन के बारे में जानकारी। Cort S Injection uses in Hindi:–
Cort S Injection डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली ऐसी दवा है, जो मेनली इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है। इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से आंतों में सूजन का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा भी Cort S Injection का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
रही बात खुराक की तो Cort S Injection की व्यवस्थित खुराक मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली दिक्कतों पर निर्भर करती है। साथ ही यह दवा कितनी मात्रा में दी जानी चाहिए यह इस आधार पर भी निर्भर करता है कि मरीज की मुख्य समस्या क्या है और दवा को किस टाइप में दिया जा रहा है। जिसके जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
Cort S Injection के कुछ दुष्प्रभाव देखे जाते हैं, जैसे की कुछ सामान्य नुकसान हैं जैसे त्वचा पर चकत्ते, चेहरे पर सूजन, मांसपेशियों में ऐंठन (दर्दनाक) इनके वाबजूद Cort S के कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जो की नीचे विस्तार से दिए गए हैं। साथ ही बता दे Cort S Injection के दुष्प्रभाव तुरंत खत्म हो जाते हैं और उपचार के बाद जारी नहीं रहते। साथ ही ये दुष्प्रभाव अगर और ज्यादा बिगड़ जाते हैं या ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
इसके बावजूद अगर Cort S Injection का प्रभाव प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सामान्य है और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं, उन पर इसका प्रभाव जानकारी नहीं है। यहां पर ये जानना जरूरी है कि Cort S Injection का किडनी, लिवर या हार्ट पर कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं। इसलिए इन सब के बारे में जानने के लिए हमारे आर्टिकल पर बने रहे।
साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
दवा के नाम | Cort S Injection |
---|---|
कीमत | 1 इंजेक्शन जिसकी कीमत 38 रूपए |
निर्माता | Hydrocortisone (100 mg) |
उपयोग | अंतःस्राव संबंधी स्थितियां सांस संबंधी समस्याएं |
उत्पादक यानी निर्माता | Neon Laboratories Ltd |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
कॉर्ट एस इंजेक्शन क्या है । what is the Cort S Injection in Hindi –
कोर्ट एस 100mg इन्जेक्शन कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स नामक दवाओं के वर्ग से संबंधित है। इसे अलग अलग रोगों और कंडीशन का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे की इसका उपयोग मुख्य रूप से गंभीर वर्ग का एलर्जिक रिएक्शन , एलर्जी की स्थिति , कैंसर, और त्वचा और आंखों से जुड़ी दिक्कत और इसका उपयोग उन स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है जिन्हें तुरंत प्रतिक्रिया की जरुरत होती है।इसके आलावा, कॉर्ट एस इंजेक्शन / Cort S Injection अंतःस्राव संबंधी स्थितियां, सांस संबंधी समस्याएं, लिवर का तीव्र तथा जीर्ण अंतःस्राव अनुक्रियाशील स्तन कैंसर, सूजन संबंधी त्वचा विकार, दर्द, सूजन, त्वचा रोगों, रक्त कैंसर, खुजली वाली त्वचा के चकत्ते, कीड़े के काटने की प्रतिक्रियाएं,और त्वचा की सूजन और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए भी निर्देशित किया जाता है।
इसे भी पढ़े :
कॉर्ट एस इंजेक्शन की घटक यानी सामग्री । Corts injection ingredients in Hindi:–
Cort s injection में मुख्य रूप से Hydrocortisone घटक, के संयुक्त रूप से मिलकर बना होता है। जो की निम्न रूप से होती है जैसे –
- Hydrocortisone – 100 mg
इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद यह इंजेक्शन तैयार किया जाता है। इसके कारण ही कोर्ट्स इंजेक्शन काफी कारगर होता है।
कॉर्ट एस इंजेक्शन कैसे काम करती है?
Cort S Injection में उपस्थिति सारे सामग्री अपना अपना प्रभाव दिखाकर काम पूरा करता है जैसे की:
जैसा की कोर्ट एस 100mg इन्जेक्शन एक स्टेरॉयड प्रकार की दवा है जो की हमारे शरीर के वैसे केमिकल मैसेंजर के निर्माण होने से रोकता है जिसके वजह से इन्फ्लेमेशन यानी सूजन और लाली तथा एलर्जी होता है। इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम करती है।
कॉर्ट एस इंजेक्शन का उपयोग। Cort S Injection uses in Hindi :–
Cort S Injection का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
Cort S Injection के कई पोजिटिव उपयोग हैं। उन्हें नीचे बताया गया है। Cort S Injection का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है।
- अंतःस्राव संबंधी स्थितियां
- सांस संबंधी समस्याएं
- जिगर का तीव्र तथा जीर्ण सूजन
- त्वचा रोगों
- सूजन संबंधी त्वचा विकार
- दर्द, सूजन और त्वचा की सूजन
- रक्त कैंसर
- खुजली वाली त्वचा के चकत्ते
- कीड़े के काटने की प्रतिक्रियाएं
- अंतःस्राव अनुक्रियाशील स्तन कैंसर
- इसके अलावा भी Cort S Injection का उपयोग किया जाता है अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़े :
कॉर्ट एस इंजेक्शन के फायदे या लाभ। Cort S Injection benefits in Hindi:–
मुख्य लाभ–
- आंतों में सूजन
अन्य लाभ–
- सोरायसिस
- इंफ्लेमेटरी डिजीज
- बवासीर
- रूमेटाइड आर्थराइटिस
- डर्मेटाइटिस
- एक्जिमा
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
- गाउट
- सिर में खुजली
- कान में खुजली
- इन सारे लाभ के अलावा और भी इस इंजेक्शन से लाभ मिल सकते लेकिन इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप पास के डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
कॉर्ट एस इंजेक्शन के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Cort S Injection Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Cort S Injection के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Cort S Injection के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Cort S Injection की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- Nausea
- वोमेटिंग
- सिरदर्द
- पेट की गैस
- पेट दर्द
- चिड़चिड़ापन
- दुर्बलता
- असामान्य मल
- त्वचा की हल्की जलन
- दस्त
- अस्थायी जलन का अहसास
- रक्त में यूरिक अम्ल का उच्च स्तर
- पेट फूलना
- थकान
- फाइब्रोज़िंग
- चक्कर आना आदि
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इसे भी पढ़े :
कॉर्ट एस इंजेक्शन की खुराक क्या है? | Dose of Cort S Injection in Hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम
- आयु
- शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह mg में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । लेकिन कुछ मामलों में खुराक कुछ इस प्रकार होता है
वयस्क,और बुजुर्ग में खुराक–
- बीमारी: रूमेटाइड आर्थराइटिस
- खाने के बाद या पहले: चिकित्सक की सलाह अनुसार
- अधिकतम मात्रा: 50 mg
- इंजेक्शन दावा लेने के माध्यम: इंजेक्शन
- आवृति यानी दावा कितनी बार ली जाएगी: डॉक्टर द्वारा दी जाएगी
- दवा लेने की अवधि: डॉक्टर की सलाह अनुसार
- अन्य जानकारी: For course duration follow doctor’s advice
- ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए सिरप से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
कॉर्ट एस इंजेक्शन का इस्तेमाल कैसे करे।
- इस दवा को निर्धारित किये गए समय पर और समान समय के अंतराल पर लेना चाहिए, हो सके तो रात के समय ही लें।
- इस दवा को तोड़े या कुचले बिना पूरा ही निगल लेना चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा बताई गयी इस दवा की पूरी खुराक में लें।
- दवा लेने से पहले पैकेज में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ें।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Cort S Injection उपयोग करे।
कॉर्ट एस इंजेक्शन कब ना ले या सावधानी बरतें | Cort S Injection contraindications in Hindi :–
यदि आपको नीचे दिए गए कोई भी बीमारी है तो Cort S Injection को नहीं ले क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जिन लोगों को कुछ बीमारियां जैसे कि–
- शॉक
- संक्रमण
- ट्यूबरकुलस मेनिनजाइटिस
- निर्जलीकरण
- हार्ट फेल होना
- हाई ब्लड प्रेशर
- ऑस्टियोपोरोसिस
- शुगर
- मायस्थेनिया ग्रेविस
- डायपर रैश
- टीबी
- पोटेशियम की कमी
- कैल्शियम की कमी
- पेट में सूजन
- आंतों में सूजन
- हृदय रोग
- पेट में अल्सर
- डिप्रेशन
अगर डॉक्टर फिर भी उचित समझे तो आपको इन रोग से ग्रस्त होने के बावजूद भी Cort S Injection ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
Cort S Injection से सम्बन्धित से चेतावनी । Cort S Injection related warnings in Hindi :
कॉर्ट एस इंजेक्शन का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Cort S Injection Severe Interaction with Other Drugs in Hindi
Cort S Injection को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं
Rifampicin–
- Forecox Tablet
- R Cin 450 Capsule
- Akurit 4 Tablet
- Risorine Kit
Aspirin(ASA)–
- Novastat Gold Capsule
- Novastat Gold Tablet
- Deplatt A 75 Tablet (15)
- Prax A 75 Capsule
Furosemide–
- Fruselac DS Tablet
- Lasix 40 Tablet
- Fruselac Tablet
- Lasix 4 ml Injection
Isosorbide Mononitrate–
- Ismo 10 Tablet
- Ismo Retard Tablet ER
- Ismo 20 Tablet
- Monotrate 20 Tablet
Carbamazepine–
- Zen Retard 400 Tablet
- Zen Retard 200 Tablet
- Zen Retard 300 Tablet
- Tegrital 200 Tablet
Ketoconazole–
- Danclear Shampoo 90ml
- Candid KZ Soap
- Zykt Soap
- Danfree 1% Shampoo
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Cort S Injection के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
कॉर्ट एस इंजेक्शन के सारे विकल्प । Substitutes for Cort S Injection in Hindi:–
जैसा की आप सभी जानते है की हर दावा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Cort S Injection कुछ विकल्प है जैसे की अगर Cort S Injection नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं।
- Abbott Hydrocort Injection ₹38
- H Cort Injection ₹37
- Lycortin S Injection ₹37
- Cort S Injection ₹39
- Jefcorlin-100 Injection ₹40
- Primacort 200 Injection 5 Ml ₹55
- Primacort 400 Injection 5 Ml ₹137
- Primacort 100 Injection 10 Ml ₹37
- Acucort 250 Injection ₹150
- Cipla Hydrocort Injection ₹20
- Cortinate ₹30
- Cortgee Injection ₹20
- Cortilup Injection ₹48
- Cortipen Injection ₹23
- Dexelex Injection ₹600
- LC Cort Injection 100Mg ₹25
- Pilcort H Injection ₹52
- Labocort 100 Injection ₹28
- Ultracort Injection ₹57
- Unicort Injection ₹15
इसके आलावा भी Cort S Injection के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का मेडिसिन के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
कॉर्ट एस इंजेक्शन की कीमत कितनी होती है?
- एक पैकेट में 1 इंजेक्शन जिसकी कीमत 38 रूपए होता है। वैसे इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Cort S Injection को स्टोर कैसे करे?
- Cort S Injection दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Cort S Injection दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
कॉर्ट एस इंजेक्शन का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
- Cort S Injection अपने प्रभाव के बाद लगभग 4 घंटे तक सक्रिय यानी एक्टिव रहता है।
कॉर्ट एस इंजेक्शन का असर कब शुरू होता है?
- Cort S Injection लेने के बाद 5 से 10 मिनट के अंदर कार्य शुरू करता है।
इसे भी पढ़े :
FAQ : कॉर्ट एस इंजेक्शन से जुड़ी सवाल जवाब?
Q) क्या कॉर्ट एस इंजेक्शन आदत या लत बन सकती है?
Ans– कॉर्ट एस इंजेक्शन की लत नहीं लगती, लेकिन फिर भी आपको इसे लेने से पहले अलर्ट बरतनी बेहद जरूरी है और इस सब्जेक्ट पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
Q)क्या कॉर्ट एस इंजेक्शन को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है?
Ans– हां, कॉर्ट एस इंजेक्शन के सेवन के बाद आप किसी भारी मशीन या वाहन चलाने का काम कर सकते हैं।
निष्कर्ष :-
Cort S Injection uses in Hindi आर्टिकल में हमने Cort S Injection के बारे में जानकारी दी है जैसे कि Cort S Injection के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Cort S Injection uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आपके पास कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)