Diclofenac gel ip uses in hindi। डिक्लोफेनाक जेल के फायदे, नुकसान और उपयोग करने के क्या तरीके हैं?

Diclofenac gel ip uses in hindi। डिक्लोफेनाक जेल के फायदे, नुकसान और उपयोग करने के क्या तरीके हैं?
1/5 - (1 vote)

डिक्लोफेनाक जेल के फायदे और नुकसान। Diclofenac gel Ip uses in hindi :-

आज के इस पोस्ट में बात करेंगे और Diclofenac gel ip uses in hindi के माध्यम से आप जानेंगे कि क्या होता है Diclofenac gel और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आप जानेंगे कि diclofenac gel Ip के क्या फायदे और नुकसान होतें हैं। हालांकि इसके अलावा और भी इससे जुड़ी डिटेल में जानेंगे तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Diclofenac Gel किसी भी मेडिकल स्टोर में ट्यूब की Packaging के साथ आसानी से मिल जाता है। यदि बात करें इस दवाई के इस्तेमाल की तो Diclofenac Gel का इस्तेमाल दर्द की समस्या से निजात के लिए किया जाता है।

तो दोस्तो आगे हम सबसे पहले जानते हैं, Diclofenac gel Ip क्या है तो चलिए आगे जानते,

इसे भी पढ़े :- इन्फ्लूएंजा (फ्लू) क्या होता है? इसके कारण, लक्षण, और वैक्सीन लगवाने का सही समय?

डायक्लोफेनैक जेल क्या होता हैं? | Diclofenac gel :-

डायक्लोफेनैक gel एक नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी क्लास का ड्रग्स यानी (NSAIDs) दवा है। ड्रग्स को मिलाकर इस Gel का निर्माण किया जाता है जिसमें Diclofenac की मात्रा अधिक होती है और इसे Gel बनाने के लिए कुछ और तत्व भी मिलाए जाते हैं। निष्क्रिय तरह के तत्व डाले जाते हैं इस जेल को बनाने के लिए । आपके कई तरह के ये दर्द में उपयोगी रहेगा । आपके तेज या पुराने दर्द के लिए बहुत उपयोगी होता हैं । इस जेल का प्रयोग पुराने दर्दो के लिए किया जाता हैं । पुराने और तेज दर्द में इसका प्रयोग किया जाता हैं। ये आपके दर्द में बहुत तेज आराम देता है ।और इसका असर भी तेजी से होता हैं। आपको दर्द से राहत भी देता हैं।

दोस्तों Diclofenac gel Ip क्या है जानने के बाद आगे जानेंगे Diclofenac gel ip uses in hindi का उपयोग क्या है किन किन बीमारियों में Diclofenac gel Ip का उपयोग कर सकते हैं तो चलिए जानते है,

डिक्लोफेनाक जेल का क्या उपयोग है? | What is Diclofenac gel Ip uses in hindi :–

दोस्तों जैसा की जेल नाम से ही पता चलता है कि यह केवल त्वचा पर उपयोग करने के लिए दवा हैं, इस जेल को धीरे धीरे से पूरे प्रभावित जगह में लगाएं दिन में कम से कम 4 बार। जेल का उपयोग जहा कटा हो संक्रमण या चकत्ते हो उस जगह पर कर सकते है। खासकर गठिया वाले रोगी को जोड़ो में आराम पहुंचाने के लिए उपयोग किया जाता है। तो चलिए दोस्तो जानते है,

डिक्लोफेनाक जेल का उपयोग का उपयोग किस किस बीमारी में उपयोग करे?

तो डिक्लोफेनाक का उपयोग निम्नलिखित बीमारी में कर सकते है :–

  1. मांशपेशियों में दर्द
  2. दांत में दर्द
  3. गठिया संबंधी दर्द
  4. माइग्रेन
  5. साइटिका
  6. कंधे में दर्द
  7. एड़ी में दर्द
  8. कलाई में दर्द
  9. सिरदर्द
  10. जोड़ों में दर्द
  11. ऑस्टियोआर्थराइटिस
  12. रूमेटाइड आर्थराइटिस
  13. स्पॉन्डिलाइटिस
  14. वैरीकोसेल
  15. वृषण में दर्द
  16. जोड़ों में अकड़न
  17. पैर में फ्रैक्चर
  18. आंखों में दर्द
  19. टेंडोनाइटिस
  20. मोच, खिंचाव आदि में उपयोग कर सकते है।

दोस्तो जैसा की हमने देख लिया Diclofenac gel ip uses in hindi का उपयोग तो अब हम आगे जानेंगे की Diclofenac gel Ip कैसे काम करता है इसका कितना मात्रा में उपयोग करना चाहिए। तो चलिए आगे हम जानते है।

इसे भी पढ़े :- low blood pressure क्या है? लो ब्लड प्रेशर के कारण, लक्षण, बचाव और इलाज क्या है?

Diclofenac gel Ip कैसे काम करता है? | How is work Diclofenac gel Ip in Hindi :-

अधिकतर मामलों में यही देखा गया है, कि मरीजों को Diclofenac Gel का खुराक कुछ इस तरह से दिया जाता है जैसा कि हम नीचे बता रहे हैं हालांकि यह बात हमेशा ध्यान रखिए कि अलग-अलग समस्याओं में Gel का इस्तेमाल भी अलग-अलग तरह से किया जाता है इसीलिए कहते हैं कि रोगियों को हमेशा चिकित्सक निर्देशानुसार ही किसी भी दवाई का सेवन करना चाहिए।

  • बुजुर्ग:- इस वर्ग के लोगों को यदि गठिया से संबंधित दर्द है या जोड़ों में दर्द की समस्या से परेशान हैं तो उन्हें तकरीबन 5 दिनों तक लगातार दिन में चार बार इस Gel को उन स्थानों में हल्के हाथों से मालिश करें जिन स्थानों में आप दर्द जैसी समस्या से परेशान है। ध्यान रहे Diclofenac Gel को उन स्थानों में उचित मात्रा यानी डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए खुराक में लेकर ही लगाएं।
  • वयस्क:- इस वर्ग के लोगों को भी जोड़ों में दर्द की समस्या काफी देखने को मिलती है या गठिया की समस्या भी हो जाती है ऐसे में यह लोग भी Diclofenac Gel का इस्तेमाल तकरीबन 5 से 6 दिन तक लगातार दिन में तीन से चार बार करना चाहिए।
  • डॉक्टर आपकी दवाई कि खुराक का निर्धारण आपके इलाज को देखते हुए ही करेंगे।
  • वैसे दोस्तो कभी भी 16 ग्राम से अधिक डिक्लोफेनाक को ना लगाए शरीर के नीचे हिस्से में जैसे घुटने, टखने, पैर में।
  • जबकि शरीर के ऊपर हिस्से के किसी जोड़ (जैसे हाथ, कलाई, कोहनी) पर प्रति दिन मात्र 8 ग्राम से ज्यादा ना लगाए ।
  • कुल 32 ग्राम से अधिक डिक्लोफेनाक का उपयोग नहीं करे चाहे कितने भी जोड़ो के दर्द के लिए इलाज कर रहे हो आप इससे अधिक ना लगाए इससे अधिक सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • इस दवा को आप 2 सप्ताह तक के समय तक लगाए जिससे आपकी परेशानी भी दूर हो ।

दोस्तों इसके बाद अब हम जानेंगे की Diclofenac gel Ip का ओवरडोज क्या है तो बने रहे हमारे आर्टिकल में,

डिक्लोफेनाक जेल आईपी का ओवरडोज | Diclofenac gel Ip overdose in Hindi :-

दोस्तों इसका ओवरडोज करने से बहुत कुछ साइड इफ़ेक्ट उत्पन्न हो सकता है इसलिए इसका ओवरडोज उपयोग नहीं करना चाहिए।

दोस्तो अब हम देखेंगे की Diclofenac gel Ip को और किन किन नामों से जाना जाता है इसके लिए लिए आगे जानते है की,

डिक्लोफेनाक जेल के दूसरे नाम क्या है? | What is other name Diclofenac gel Ip :-

  • डाईक्लोफेनाक जेल एल.पी. 1 डब्ल्यू डब्ल्यू
  • डिक्लोफेनाक जेल आई पी
  • डिक्लोफेनाक जेल Ip
  • diclofenac diethyl amine gel in hindi
  • diclofenac gel bp 1 hindi

दोस्तों ऊपर बताए गए सभी नामों मे मुख्य रूप से डिक्लोफेनाक ही होता है लेकिन इसका वास्तविकता जैसे की 1%, होता हैं इसके साथ अन्य दवाई diethyl amine, menthol और इसका नाम Indian Pharmacopeia (Ip) British Pharmacopeia (BP) के अनुसार नाम रहता है।

दोस्तों जैसा की हमने देखे जस्ट ऊपर के विवरण में देखें की Diclofenac gel ip uses in hindi को और किस किस नाम से जाना जाता है ये सब के बाद हम जानेंगे Diclofenac gel Ip का लाभ के बारे में।

इसे भी पढ़े :- 

Diclofenac Gel के लाभ क्या है? | What is benefits Diclofenac gel Ip in Hindi :-

Diclofenac Gel के कई बेहतरीन फायदे हैं जिसके बारे में हमने ऊपर बताए है इसका उपयोग कहा कहा करना चाहिए तो उन सभी बीमारियों को ट्रीट करता जिससे अनेक लाभ मिलता है। यदि आपको ऊपर बताई गई कोई समस्या है, तो आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं और लाभ ले सकते है लेकिन हमारी निजी राय यही है, कि आप Diclofenac Gel का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। तो चलिए दोस्तो जानते हैं, कि Diclofenac Gel किन किन बीमारियों से या समस्याओं से निजात पाने के काम आती है।

दोस्तो जैसा की पता है हरेक दवाई के फायदे के साथ साथ दवाई के थोड़ा कुछ नुकसान भी होते है तो चलिए जानते है Diclofenac gel Ip uses in Hindi के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकता है।

डिक्लोफेनाक जेल के साइड इफेक्ट्स यानी दुष्प्रभाव क्या है | what is Side effects of Diclofenac Gel in Hindi :-

दोस्तों जैसा की हरेक दवाई के लाभ के साथ ही साथ थोड़ा बहुत हानि को भी देखने को मिलता है तो चलिए दोस्तों डिटेल में जानते है Diclofenac का साइड इफेक्ट।

  1. आपको Diclofenac gel Ip लगाने के बाद जलन भी हो सकती हैं ।
  2. रक्तचाप को ये जेल बढ़ा सकती हैं
  3. किडनी की समस्याओं के संकेत होना जैसे कि पेशाब की मात्रा में परिवर्तन।
  4. हृदय की विफलता के लक्षण दिखना जैसे कि पैर मे सूजन, बेवजह थकान, असामान्य या अचानक का वजन बढ़ना।

कुछ सामान्य साइड इफेक्ट जैसे :–

  • लगातार मतली और उल्टी।
  • भूख न लगना।
  • पेट में दर्द।
  • आँखों का पीला पड़ना।
  • त्वचा का काला होना।इस दवा के लिए एक बहुत ही गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया दुर्लभ है। हालाँकि, यदि आपको किसी गंभीर एलर्जी की प्रतिक्रिया के लक्षण दिखाई देते हैं, तो चिकित्सा सहायता प्राप्त करें, जिनमें शामिल हैं:
  • दाने, चकते।
  • खुजली
  • सूजन विशेषकर गले चेहरे में।
  • गंभीर चक्कर आना,
  • सांस लेने में तकलीफ।यह संभावित दुष्प्रभावों की पूरी सूची नहीं है।यदि आप ऊपर सूचीबद्ध अन्य प्रभावों को नोटिस करते हैं, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

दोस्तो सबसे जरूरी बात ये भी है की कोई दवाई लेने से पहले उसके सावधानी के बारे में जानना तो Diclofenac gel Ip uses in Hindi आर्टिकल में Diclofenac gel Ip के सावधानी के बारे में डिटेल से जानते तो इस आर्टिकल में बने रहे।

इसे भी पढ़े :-symptoms of kidney failure in hindi : किडनी फेल होने के 10 लक्षण ,कारण और बचाव क्या है? 

Diclofenac gel ip uses in hindi। डिक्लोफेनाक जेल के फायदे, नुकसान और उपयोग करने के क्या तरीके हैं?

डिक्लोफेनाक जेल से जुड़ी सावधानिया क्या है :-
  • आप इस जेल को लगाने के बाद तुरंत धूप की रोशनी में ना जाए। अगर किसी कारणवश जाना भी पड़े तो धूप में जाने से पहले पूरी तरह से खुद को ढक लें।
  • सनस्क्रीन जैसे क्रीम का भी उपयोग न करे इस जेल को लगाने के बाद। अगर उसे करना हो तो अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
  •  इस दवा का उपयोग करने से पहले, गर्भवती महिलाओं को लाभ और जोखिम के बारे में अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए। अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आप गर्भवती हैं या यदि आप गर्भवती होने की योजना बना रही हैं।
  • गर्भावस्था के दौरान, इस दवा का उपयोग केवल तब किया जाना चाहिए जब स्पष्ट रूप से आवश्यक हो। गर्भ में पल रहे बच्चे को संभावित नुकसान और सामान्य श्रम या प्रसव के साथ कठनाई के कारण गर्भावस्था के पहले और अंतिम तिमाही के दौरान उपयोग करने के लिए अलाउड नहीं है।
  • धूप में जाने से अगर कोई एलर्जी दिखे त्वचा पर तो डॉक्टर से तुरंत मिले।
  • यदि दवा का उपयोग करते समय बड़े वयस्कों को पेट या आंतों के रक्तस्राव, किडनी की समस्याओं, दिल का दौरा और स्ट्रोक के लिए अधिक जोखिम हो सकता है आपके लिए । आप इस दवा की उपयोग करते हैं तो इसके उपयोग से पहले आप के बार डॉक्टर कि सलाह जरूर लें।
  • दुग्धावस्था में भी इस जेल का उपयोग नहीं करे क्योंकि बच्चो पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
  • इसको अपनी आंखों में नाक में और मुंह में किसी भी भाग पर ना लगाए डिक्लोफेनाक जेल को ।अगर आप भूल से लगा लेते हैं तो पानी को लेकर अपने मुंह को धोले । यदि आपको जलन भी हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क कर ले।
  • इन सभी जानकारी के बाद अब हम जानते है की Diclofenac gel Ip के दूसरे दवाई के साथ क्या प्रभाव रहता है यानी की वैसे दवाई जिसके साथ Diclofenac gel Ip को यूज नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :- Neeri syrup uses in Hindi | नीरी सिरप के उपयोग, फायदा और नुकसान -medicin.org.in

अन्य दवाई के साथ प्रतिक्रिया डिक्लोफेनाक जेल की :–

  • एलिसिरिन।
  • एसीई इनहिबिट।
  • एंजियोटेंसिन ।
  • सिडोफॉविर।
  • कॉर्टिकॉस्टिरॉइड्स में डेक्सामेथासोन, प्रेडनिसोन लिथियम।
  • फ़्यूरोसेमाइडइस दवा–इस दवा से रक्तस्राव का खतरा बढ़ सकता है जब इसका उपयोग अन्य दवाओं के साथ किया जाता है जिससे रक्तस्राव भी हो सकता है।
  • एंटीप्लेटलेट ड्रग्स जैसे-क्लोपिडोग्रेल, “ब्लड थिनर्स” जैसे कि डबिगाट्रान / एनोक्सापारिन / वारफेरिन, एर्लोटिनिब शामिल हैं।
  • दोस्तो कभी भी इन दो दवाईयों को एक साथ नहीं लेना चाहिए यदि आप इन दोनो दवाई को साथ में लेते है तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो सकता है।

Conclusion :– दोस्तो आशा करते है कि आज diclofenac gel Ip in Hind आर्टिकल से आपको Diclofenac gel से होने वाले लाभ, हानि और इससे जुड़े इसके बारे में आपको पूरी जनाकारी मिल गई होगी हो , आप रोज ऐसा आर्टिकल पढ़ने के लिये हमारे ब्लॉग पर डेली विजिट करे ।

इसे भी पढ़े :- 

डिक्लोफेनाक जेल से जुड़े सवाल जवाब?

Q) इस दवा का उपयोग कितना मात्रा में करना चाहिए?

Ans :– आवश्यकतानुसार करना चाहिए। नियमित समय पर नहीं कर रहे हैं, तो याद रखें कि दर्द की दवाएं सबसे अच्छी तरह से काम तब ही करती हैं यदि वे दर्द के शरुआती लक्षणों के रूप में उपयोग की जाती हैं। यदि आप तब तक इंतजार करते हैं जब तक दर्द बहुत ज्यादा नहीं हो जाता है, तो दवा भी काम नहीं कर सकती है।

Q) डाइक्लोफेनाक सोडियम सामयिक जेल 1% क्या है?

Ans :– डिक्लोफेनाक उपयोग घुटनों के पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण होने वाले दर्द और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है । तनाव, मोच और चोट के कारण होने वाले तीव्र दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा केवल आपके डॉक्टर के पर्चे के साथ उपलब्ध है।

Q)क्या डाइक्लोफेनाक जेल उपयोग करना सुरक्षित है?

Ans :– डिक्लोफेनाक जेल जोड़ों के दर्द के इलाज के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी है, खासकर गठिया के मामलों में । इसका उपयोग तीव्र गर्दन के दर्द, पीठ दर्द, टेंडोनाइटिस और मोच और खिंचाव के इलाज के लिए भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े :- ECHO test in Hindi – इकोकार्डियोग्राफी क्या है? इको टेस्ट क्यों किया जाता है?

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *