Saridon Tablet uses in Hindi
आज के आर्टिकल Saridon Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की सेरिडोन टैबलेट क्या है । सेरिडोन टैबलेट कैसे काम करता है । Saridon Tablet का उपयोग क्या है । Saridon Tablet का सामान्य dose क्या है । सेरिडोन टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Saridon Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की दर्द बुखार जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Saridon Tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Saridon Tablet के बारे में जानकारी
Table of Contents
- 1 Saridon Tablet के बारे में जानकारी
- 2 सेरिडोन टैबलेट क्या है। What is Saridon Tablet in Hindi
- 3 सेरिडोन टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Chemical composition Saridon Tablet in Hindi
- 4 सेरिडोन टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Saridon Tablet in Hindi
- 5 सेरिडोन टैबलेट का उपयोग । Saridon Tablet uses in hindi
- 6 सेरिडोन टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Saridon Tablet Side Effects in Hindi
- 7 सेरिडोन टैबलेट की खुराक क्या है? | Saridon Tablet doses in Hindi
- 8 सेरिडोन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे । Saridon Tablet How to Use in Hindi
- 9 सेरिडोन टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Saridon Tablet Contraindications in Hindi
- 10 सेरिडोन टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Saridon Tablet Related Warnings in Hindi
- 11 Saridon Tablet substitute in Hindi । सेरिडोन टैबलेट के अन्य विकल्प
- 12 FAQ : सेरिडोन टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- 13 Related
- Saridon Tablet डॉक्टर के द्वारा लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवा है। यह दवाई टैबलेट के रूप में एवलेबल होता है। इसे विशेष रूप से बुखार, सिरदर्द, अन्य दर्द के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा भी, Saridon के कुछ अन्य उपयोग हैं, जिनके बारें में आगे विस्तार जानेंगे।
- बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही सेरिडोन टैबलेट की खुराक आधारित होती है। और यह खुराक मरीज की परेशानी और दवा देने के तरीके पर भी निर्भर करती है। इन सब के आलावा खुराक नीचे किए गए वर्णन में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया है।
- इन सब के आलावा कुछ कुछ अन्य साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, क्योंकी जिसके कुछ लाभ होते है उसके कुछ नुकसान भी होता है जो नीचे दिए गए हैं। लेकिन Saridon के दुष्प्रभाव बहुत जल्द ही खत्म हो जाते हैं और अगर आपको ये दुष्प्रभाव और ज्यादा बिगड़ जाते हैं ज्यादा समय तक रहता है या जल्दी ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत बात करें।
- प्रेग्नेंसी वुमन पर सेरिडोन टैबलेट का प्रभाव समान होता है और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं पर इस दवा का प्रभाव के बारे में ज्ञात नहीं है। और Saridon से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।
Saridon Tablet
दवा के नाम | Saridon Tablet |
निर्माता | Piramal Healthcare Limited |
उपयोग | बुखार सिरदर्द |
कीमत | 10 टैबलेट 42 रूपए |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
सेरिडोन टैबलेट क्या है। What is Saridon Tablet in Hindi
Saridon Tablet डॉक्टर के द्वारा लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवा है। सेरिडॉन टैबलेट एक हल्का दर्द निवारक है जो की पेंकिलर ग्रुप से बिलॉन्ग करती है । जो अपने अनूठे ट्रिपल-एक्शन फॉर्मूले के कारण खपत के 30 मिनट के अंदर दर्द से आराम देता है। यह दवाई टैबलेट के रूप में एवलेबल होता है। इसे विशेष रूप से बुखार, सिरदर्द, अन्य दर्द के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा भी, Saridon के कुछ अन्य उपयोग हैं, जिनके बारें में आगे विस्तार जानेंगे।
इसे भी पढ़े :
सेरिडोन टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Chemical composition Saridon Tablet in Hindi
Saridon tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Saridon में मुख्य रूप से Paracetamol, Caffeine, Propyphenazone का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर सेरिडोन टैबलेट बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- पेरासिटामोल (Paracetamol)
- कैफीन (Caffeine)
- प्रोपीफेनाज़ोन (Propyphenazone)
अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Saridon Tablet बनाया जाता है।
सेरिडोन टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Saridon Tablet in Hindi
सेरिडोन टैबलेट किस प्रकार काम करता है।
चुंकी saridon tablet एक पेंकिलर दवा है। इसलिए सेरिडोन टैबलेट केंद्रीय स्नायुतंत्र (मस्तिष्क और स्पाइन) पर अपना काम करती है। बात दे Saridon शरीर का तापमान और दर्द बढ़ाने या उत्पन्न करने के लिए जिम्मेदार प्रोस्टाग्लैंडिन (एक तरह का प्राकृतिक यौगिक जो हॉर्मोन की तरह कार्य करता है) को रिलीज होने से रोकती है। इस दवा के प्रभाव से मस्तिष्क को दर्द के संदेश यानी इंडिकेशन मिलना बंद हो जाते हैं।
इस प्रकार से सेरिडोन टैबलेट अपना काम पूरा करती है।
सेरिडोन टैबलेट का उपयोग । Saridon Tablet uses in hindi
Saridon Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ सेरिडोन टैबलेट का निम्न है:
- बुखार
- सिरदर्द
अन्य लाभ सेरिडोन टैबलेट का निम्न है:
- कमर दर्द
- गठिया
- मासिक धर्म के दर्द
- कान के दर्द सहित पीठ दर्द,
- दांत दर्द,
- मांसपेशियों और
- जोड़ों में दर्द
- दर्द
- इनके अलावा भी Saridon Tablet का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
सेरिडोन टैबलेट के फायदे या लाभ । Saridon Tablet Benefits in Hindi
Saridon Tablet से निम्नलिखित फायदे होते है।
सेरिडॉन टैबलेट सिरदर्द, गठिया, मासिक धर्म के दर्द और कान के दर्द, दांत दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द। इस दवा का उपयोग हल्के फुल्के बुखार से जुड़े लक्षणों को कम करने के लिए भी किया जाता है क्योंकि इसमें पैरासिटामोल होता है जो एक ज्वरनाशक यानी बुखार उतारने वाले दवा के रूप में काम करता है।
सेरिडॉन टैबलेट का उपयोग गले में परेशानी को दूर करने और फ्लू जैसे लक्षणों के ट्रीटमेंट के लिए भी उपयोग किया जाता है।
सेरिडॉन टैबलेट थकावट दूर करने में यानी ऊर्जा में वृद्धि प्रदान करती है क्योंकि इसमें कैफीन होता है।
इसे भी पढ़े :
सेरिडोन टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Saridon Tablet Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Saridon Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Saridon Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे सेरिडोन टैबलेट की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- सांस लेने मे तकलीफ
- सुस्ती
- सिरदर्द
- ड्राई माउथ
- दस्त
- मत्तली और उल्टी
- बुखार (फीवर)
- घबराहट
- अनिद्रा
- चक्कर आना इत्यादि।
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
सेरिडोन टैबलेट की खुराक क्या है? | Saridon Tablet doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,
व्यस्क, बुजुर्ग के लिए खुराक
- बीमारी – अगर कमर दर्द और पीठ दर्द हो तो,
- खाने के बाद या पहले – तो खाने के बाद लेना है।
- अधिकतम मात्रा का डोज – 1 टैबलेट
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो दवा 3 बार लेना है।
- दवा लेने की अवधि यानी समय – डॉक्टर की सलाह अनुसार ही ले।
- अन्य निर्देश – डॉक्टर के सलाह अनुसार ही ले।
- ओवरडोज़ की स्थिति में – यदि आपने अधिक मात्रा में Saridon Tablet में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर – अगर Saridon Tablet की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
सेरिडोन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे । Saridon Tablet How to Use in Hindi
- सेरिडोन टैबलेट गोलियों को डॉक्टर के सलाह पर मुंह से पानी के साथ ले सकते हैं।
- सेरिडोन टैबलेट भोजन के बाद ही लेना चाहिए है। लेकिन खाली पेट या खाने के बाद कभी भी इनका उपयोग कर सकते हैं।
- सेरिडोन टैबलेट को कभी भी कुचलकर या चबाकर ना खाएं।
- सेरिडोन टैबलेट को लेने से पहले फार्मासिस्ट द्वारा दिए गये सूचना पत्रक को पढ़े और प्रश्नों को अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर इस टैबलेट को सेवन करे।
- दवा लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
इसे भी पढ़े :
सेरिडोन टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Saridon Tablet Contraindications in Hindi
Saridon Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Saridon Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद सेरिडोन टैबलेट ले सकते हैं –
- ड्रग एलर्जी
- शॉक
- शराब की लत
- फेनिलकीटोन्यूरिया
- न्यूट्रोपेनिया
- पैनिक अटैक और विकार
- अनियमित दिल की धड़कन
- हाइपरथायरायडिज्म
- पेट में अल्सर
- हृदय रोग
- लिवर रोग
- हाई ब्लड प्रेशर
- पेरिफेरल वैस्कुलर रोग
- गर्ड
- इन बीमारियों में Saridon Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
सेरिडोन टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Saridon Tablet Related Warnings in Hindi
Saridon Tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – Saridon Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भवती महिलाएं – गर्भवती स्त्रियों पर सेरिडोन टैबलेट के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। गर्भवती महिलाएं Saridon के साइड इफेक्ट्स महसूस करें, तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही लें।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओ के लिए – जो महिलाएं स्तनपान कराती हैं वो Saridon के दुष्प्रभाव महसूस कर सकती है। अगर आप को ऐसा महसूस होता है, तो दवा का लेना तुरंत बंद करें और डॉक्टर के कहने पर ही इसको दोबारा लेना शुरू करेंं।
- किडनी यानी गुर्दे – सेरिडोन टैबलेट का असर किडनी पर क्या हो सकता है, इसको लेकर कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए कोई जानकरी नहीं है।
- लिवर यानी जिगर – लिवर पर Saridon का effacts कैसा होगा, इस चीजों पर कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है ।
- ह्रदय – ह्रदय पर सेरिडोन टैबलेट का effacts कैसा होगा, इस चीजों पर कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसके बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है ।
- लत – लत नहीं होता है इस टैबलेट के द्वारा, लेकिन फिर भी आप अधिक जानकारी के लिए Saridon को लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें।
- गाड़ी वाहन – सेरिडोन टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि, नींद आने की शिकायत सेरिडोन टैबलेट से नहीं होती है।
- सुरक्षित – सेरिडोन टैबलेट को लेना सुरखित है परंतु इसको लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है।
- मनोवैज्ञानिक विकार – ऐसी समस्याओं में सेरिडोन टैबलेट दिमागी विकारों के इलाज में सक्षम नहीं है।
- अन्य बीमारी – सुनने की समस्या और हृदय संबंधी विकारों में Saridon Tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
सेरिडोन टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव
Saridon Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
Leflunomide–
- Lefno 20 Tablet
- Lefumide 20 Tablet
- Lefno 10 Tablet
- Cleft 20 Mg Tablet
Metamizole–
- Novalgin RC Injection
- Andep 0.25 Mg Tablet
- Andep 0.5 Mg Tablet
- Bral 500 Tablet
Pilocarpine–
- Wheezal Renal Forte Drop
- Pilocar 2% Eye Drop
- Iotim Plus Eye Drop 5ml
- Pilomax Tablet
Lamotrigine–
- Lametec 25 DT Tablet
- Lamepil 100 Mg Tablet
- Lametec 100 DT Tablet
- Lamez 100 Tablet
Ethanol–
- Ethanol Liquid
- Imatinib Mesylate
- Chemotinib 100 Capsule
- Imatib 400 Mg Tablet
- Veenat 400 Tablet
- Imat 400 Tablet
Isoniazid–
- Akt 2 Tablet
- Akurit Kid Tablet
- Solonex DT Tablet
- Solonex Tablet
Phenytoin–
- Dilantin 100 Capsule
- Epsolin 100 Tablet
- Epsolin 300 Tablet
- Dilantin Oral Suspension
Rifampicin–
- Akurit 4 Tablet
- Akt 2 Tablet
- Forecox Tablet
- Akurit Kid Tablet
Carbamazepine–
- Mazetol SR 200 Tablet (10)
- Mazetol SR 300 Tablet (10)
- Mazetol 100 Tablet (10)
- Mazetol 200 Tablet (10)
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Saridon Tablet के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
इसे भी पढ़े :
Saridon Tablet substitute in Hindi । सेरिडोन टैबलेट के अन्य विकल्प
अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Saridon Tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Saridon Tablet उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–
- Caffeine + Paracetamol + Propiphenazone Tablet ₹40
- Saridon Tablet ₹40
- Saridon Plus Tablet ₹42
- Dart Tablet ₹20
- लेकिन फिर भी याद रखें कि Saridon Tablet का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।
Saridon Tablet की कीमत कितनी होती है?
- Saridon Tablet की कीमत एक पत्ता जिसमे 10 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत ₹42 रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Saridon Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Saridon Tablet को स्टोर कैसे करे।
- Saridon Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Saridon Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Saridon Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Saridon Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : सेरिडोन टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q) सेरिडोन टैबलेट का ओवरडोज़ लेने पर क्या लक्षण उत्पन्न होता हैं?
Ans– किसी भी दवा के खुराक से अधिक मात्रा में सेवन करने से सेरिडोन टैबलेट ओवरडोज़ लेने पर शुरुआत में भूख में कमी आना, पेट में दर्द, बुखार, आलस, जी मिचलाना और उल्टी जैसे लक्षण सामने आते हैं। कुछ समय बाद पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, पेशाब का गाढ़ा रंग, त्वचा का पीला पड़ना या आंखों में सफेद धब्बे पड़ना, लिवर को नुकसान जैसे सिम्पटम्स सामने आ सकते हैं।
Q) क्या सेरिडोन टैबलेट और कोडीन को साथ में लेने से कोई दुष्प्रभाव उत्पन्न होता है?
Ans– वैसे सेरिडोन टैबलेट और कोडीन को एक साथ में लेने से अब तक किसी भी तरह के हानिकारक प्रभाव की बात सामने नहीं आई है। लेकिन प्रिस्क्रिप्शन के बिना इनका सेवन बिलकुल ना करें। हालांकि, अगर सेरिडोन टैबलेट लेने के बाद आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट जैसे कि जी मिचलाना, पेट दर्द और स्पंदन (कम्पन) आदि महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Q) सेरिडोन टैबलेट विषाक्तता का क्या उपचार है?
Ans – जैसा कि सेरिडोन टैबलेट सबसे नॉर्मल दर्द निवारक और बुखार से आराम दिलाने वाली दवा है। वैसे, सेरिडोन टैबलेट की ओवर डोज लेने से लिवर पर इसका खतरनाक प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन खुशी की बात यह है की इसका एक एंटीडोट भी मौजूद है जिसका नाम एन-एसेटिल्सिस्टेइन (N-acetylcysteine) है। इस एंटीडोट को सेरिडोन टैबलेट लेने के 8 घंटे के भीतर ही लेना होता है। इस तरह सेरिडोन विषाक्तता के हानिकारक प्रभावों को खत्म किया जा सकता है। वैसे, डॉक्टर की आदेश के बिना एन-एसेटिल्सिस्टेइन का उपयोग नहीं करना चाहिए।
Q) क्या मल्टीविटामिंस के साथ सेरिडोन टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं?
Ans – जी हां कर सकते है, मल्टीविटामिन के साथ सेरिडोन ले सकते हैं। इन दोनों दवाओं को एक-साथ लेने से कोई हानिकारक प्रभाव अभी तक नहीं पाया गया है। वैसे, इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि सेरिडोन और मल्टीविटामिन को साथ में लेने से दुष्प्रभाव नहीं होता है। इन दोनों दवाओं को एकसाथ लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
निष्कर्ष –
Saridon Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने सेरिडोन टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि सेरिडोन टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Saridon Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Bsc Nursing ( 2 year Experience)