Dolo 650 (paracetamol)tablet in Hindi : डोलो 650 के करोना में योगदान, लाभ, उपयोग, फायदा, साइड इफ़ेक्ट, कीमत क्या है?

Dolo 650 tablet in Hindi
Rate this post

Dolo 650 in hindi

Dolo 650 को पैरासिटामोल भी कहते है डोलो 650 ऐसे क्लास का मेडिसिन है जिसको हम एनाल्जेसिक और एंटीप्येरेटिक भी कहते है
Antipyretics:– antipyretics रिड्यूज करती है फीवर को ।
Analgesics:– antipyretics के साथ साथ analgesics जो है prevent करती है pain sensations यानी दर्द को ।

dolo 650 composition:-

dolo 650 की composition की बात करे तो इस टेबलेट में पेरासिटामोल 650mg रहता है जी की आमतौर पर इसका उपयोग बुखार और दर्द में किया जाता है

Dolo 650 tablet uses in hindi:-

Dolo 650 टेबलेट के बेसिक उपयोग क्या है?

Dolo 650 का जो टेबलेट होता है वो मुख्य रूप से प्रिस्क्राइब किया जाता है फीवर के लिए लेकिन फीवर के साथ साथ बॉडी pain से राहत दिलाने में भी मदद करता है। इस तरह से डोलो 650 में analgesics और antipyretics हमारे बॉडी के ऊपर काम करता है

इसे पढ़े :- Skin Shine Cream का उपयोग कौन से बीमारी मे किया जाता है। इसका फायदा, नुकसान, और साइड इफेक्ट्स क्या है?

डोलो 650 (Paracetamol) का फार्माकाइनेटिक्स प्रोफाइल  :–

Paracetamol = N–acetyl–para–aminophenol
Formula = C8H9HO2
Bioavailability = 63–89%
Protein = 10–25%
Metabolism = predominantly in the liver
Elimination half life = 2–2.5 hours
Excretion urine = 85 – 90%

2 सालों में कोरोना महामारी के कारण डोलो 650 का उपयोग बिना डॉक्टर के सलाह लिए बहुत अधिक प्रयोग में लाया गया है क्योंकि कोरोना पेशेंट के भी लक्षण समान्य normally सर्दी ,जुकाम , खांसी, के जैसा ही होता था और कोरोना का भी कोई इलाज न मिल पाने के कारण डोलो 650 का उपयोग जमकर किया गया है इसलिए बता दे कि अन्य मेडिसिन की तरह इसके भी साइड इफेक्ट्स होते हैं ऐसे में जरूरी है के इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

dolo 650 dosage :–

Dolo 650 का खुराक क्या है?

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रॉब्लम यानी समस्या
2. आयु
3. शारीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। कोई भी दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम, एमएल और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वैसे:–डोलो 650 (paracetamol)एक दिन के अंदर 3 टेबलेट को 6 hours के अंतराल में लेना चाहिए। सेफ उपयोग यानी साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए एक दिन में 3 टेबलेट से ज्यादा न ले। केवल जब बुखार हो तभी इस टेबलेट को use करे नॉर्मल बॉडी टेंप्रेचर में न ले। डोलो  650 को सेल्फ मेडिकेशन अवॉइड करे इस टेबलेट को हेल्पर डायरेक्शन के हिसाब से उपयोग करे।

आवस्था खुराक (Dose)
बुजुर्ग आवस्था 
  • बीमारी: बुखार
  • दवा का प्रकार: tablet
  • मात्रा: 1 tablet (डॉक्टर की सलाह अनुसार)
  • खाने के पहले या बाद  : खाने के बाद
  • दवा लेने का माध्यम: मुँह से
  • दवा लेने की समय : डॉक्टर की सलाह अनुसार
  • कितनी बार लेनी है : 2 से 3 बार
वियास्क आवस्था
  • बीमारी: बुखार
  • दवा का प्रकार: tablet
  • मात्रा: 1 tablet (डॉक्टर की सलाह अनुसार)
  • खाने के पहले या बाद  : खाने के बाद
  • दवा लेने का माध्यम: मुँह से
  • दवा लेने की समय : डॉक्टर की सलाह अनुसार
  • कितनी बार लेनी है : 2 से 3 बार

डोलो 650 कैसे काम करता है । Mechanism of Dolo 650 in Hindi:–

अभी तक exact mechanism पता नहीं है। लेकिन, Dolo 650 medications जो NMDA ( N –methyl–D–aspartate ) रिसेटर्स होते है उसको ब्लॉक करके अपना फार्माकोलॉजी एक्शन देती है और , Prostaglandin का जो प्रोडक्शन होता है ब्रेन के अंदर उसके प्रोडक्शन को भी कम करती है डोलो 650 टेबलेट।

कितनी देर में डोलो 650 टेबलेट काम करना शुरू करता है ?

ये टेबलेट अपना काम शुरू करती है फीवर , pain रिलीफ करने के लिए आइए नीचे देखते है कितनी देर में यह टेबलेट अपना प्रभाव दिखाना शुरू करता है। जब हम डोलो 650 (paracetamol) orally यानी मुंह के द्वारा लिया जाता है तब ,यह टेबलेट प्रभाव दिखाता है 35 से 40 मिनट में । अतः डोलो 650 टेबलेट आधा घंटा में अपना काम शुरू कर देता है।

इसे पढ़े :- ए टू जेड एनएस टैबलेट का उपयोग , लाभ ,नुकसान और साइड इफेक्ट्स क्या है?

dolo 650 uses:-

डोलो 650 टेबलेट का लाभ और उपयोग में लेने का तरीका:–

  • Dolo 650 का मुख्य लाभ है–
    • बुखार
    • सिरदर्द
  • अन्य लाभ–
    • हड्डी में दर्द
    • मांसपेशियों में दर्द
    • दांत में दर्द
    • डेंगू बुखार
    • कमर दर्द
    • मोच
    • कलाई में दर्द
    • वायरल फीवर
    • प्रेग्नेंसी में कमर दर्द
    • प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट में दर्द
    • प्रेग्नेंसी में पेडु में दर्द
    • मलेरिया
    • चिकनगुनिया आदि में डोलो 650 का उपयोग किया जाता है।
dolo 650 side effects in Hindi :-
Dolo 650 का दुष्प्रभाव क्या है?

डोलो 650 का लाभ के साथ साथ दुष्प्रभाव भी देखा गया जो निम्न है

  • एलर्जिक रिएक्शन जिसमे स्किन रैशेज हो जाती है।
  • Swelling
  •  liver damage
  • flushing
  • low BP
  • dark urine
  • clay color stool
  • vocal cords में सूजन आना।
  • नॉर्मल साइड इफेक्ट्स में, nausea
  • वोमेटिंग
  • चक्कर आना
  • कमजोरी महसूस होना
  • कब्ज होना
  • मुंह सूखना
  • अस्वस्थ महसूस करना।

सावधानी और चेतावनी:–
Dolo 650 से क्या सावधानी होनी चाहिए?

  • Hypersensitivity जैसे कोई समस्या हो तो Dolo 650 ka उपयोग न करे।
  • अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन होती है तो इसे लेने से अवॉइड करे।
  • अगर आपको लिवर डैमेज जैसी कोई समस्या हो तो Dolo 650 लेने से बचे।
  • किडनी रिलेटेड कोई प्राब्लम हो तो Dolo 650 न ले।
  • शराब का लत भी लगा सकती है Dolo 650।
  • Dolo 650 बार बार लेने से न्यूट्रोपिनिया भी हो सकता है।

इसे पढ़े :- पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन कब और क्यों लगाया जाता है? साइड इफेक्ट्स, उपयोग, खुराक?

QNA: डोलो 650 से जुड़े सवाल और जवाब

Q.) क्या जब डोलो 650 टेबलेट ले रहे हो तब शराब पीने से नेगेटिव प्रभाव पड़ता है?
Ans– शराब के साथ कोई भी टेबलेट लेना हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है।

Q.) डोलो 650 टेबलेट का आदत या लत बन सकती है?
Ans– अभी तक इसका कोई प्रमाण नहीं है।

Q.) डोलो 650 टेबलेट का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिला ले सकती है।
Ans– हां सेफ है सेवन कर सकती है।

Q.) dolo 650 in pregnancy?  डोलो 650 टेबलेट का उपयोग प्रेग्नेंसी वाली महिला ले सकती है।
Ans– हां ले सकती है।

Q.) क्‍या डोलो 650 के साथ एस्प्रिन टेबलेट ले सकते हैं? 

Ans– हां ले सकती है। ऐसी कोइ साइड इफेक्ट्स नहीं पया गया है लेकिन लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरुर ले।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *