L Hist Tablet uses in Hindi
आज के आर्टिकल L Hist Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की एल हिस्ट टैबलेट क्या है । L Hist Tablet कैसे काम करता है । एल हिस्ट टैबलेट का उपयोग क्या है । एल हिस्ट टैबलेट का सामान्य dose क्या है । एल हिस्ट टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको एल हिस्ट टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की एलर्जी जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है एल हिस्ट टैबलेट इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
L Hist Tablet के बारे में जानकारी :
Table of Contents
- 1 L Hist Tablet के बारे में जानकारी :
- 2 एल हिस्ट टैबलेट क्या है | What is L Hist Tablet in Hindi
- 3 एल हिस्ट टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Ingredients or, chemical composition L Hist Tablet in Hindi
- 4 एल हिस्ट टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work L Hist Tablet in Hindi
- 5 एल हिस्ट टैबलेट का उपयोग । L Hist Tablet uses in hindi
- 6 एल हिस्ट टैबलेट के फायदे या लाभ । L Hist Tablet Benefits in Hindi
- 7 एल हिस्ट टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । L Hist Tablet Side Effects in Hindi
- 8 L Hist Tablet की खुराक क्या है? | L Hist Tablet doses in Hindi
- 9 एल हिस्ट टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे | L Hist Tablet How to Use in Hindi
- 10 एल हिस्ट टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । L Hist Tablet Related Warnings in Hindi
- 11 एल हिस्ट टैबलेट के अन्य विकल्प
- 12 FAQ : एल हिस्ट टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- 13 Related
- L Hist Tablet डॉक्टर के द्वारा लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवा है। यह दवाई टैबलेट के रूप में मिलती है। यह दवाई विशेष रूप से एलर्जी, परागज ज्वर, सर्दी जुकाम के इलाज के लिए उपयोग की जाती है। वैसे L Hist tablet को अन्य समस्याओं में भी उपयोग किया जा सकता है, जिनके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है।
- इसकी खुराक की बात करे तो कोई भी दवा मरीज की कंडीशन, मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी के आधार पर ही L Hist की खुराक निश्चित की जाती है। वैसे विस्तार से नीचे बताया गया है।
- कुछ मामलों में एल हिस्ट टैबलेट के कुछ अन्य साइड इफेक्ट भी देखे जा सकते हैं, जो नीचे दिए गए हैं। L Hist के ये दुष्प्रभाव आमतौर पर अस्थायी होते हैं और इलाज के पूरा होने के साथ ही समाप्त हो जाते हैं। अगर ये दुष्प्रभाव और ज्यादा बिगड़ जाते हैं या ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत बात करें।
- इसके अतिरिक्त एल हिस्ट टैबलेट का प्रभाव गर्भवती महिलाओं के लिए सेफ है। लेकिन जो महिलाएं ब्रेस्ट फीडिंग कराती हैं, उन पर इसका प्रभाव थोड़ा बहुत हो सकता है। साथ ही ये जानना जरूरी होता है कि L Hist tablet का किडनी, लिवर और हार्ट पर क्या प्रभाव पड़ता है । इन सारे समस्याओं के बारे में चेतवानी वाली टॉपिक में नीचे डिटेल से जानकारी दिया गया है।
L Hist tablet
दवा के नाम | L Hist tablet |
निर्माता | Alkem Laboratories Ltd |
उपयोग | एलर्जी परागज ज्वर यानी रिनाइटिस सर्दी जुकाम |
कीमत | —- |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
एल हिस्ट टैबलेट क्या है | What is L Hist Tablet in Hindi
एल हिस्ट टैबलेट एक एंटीहिस्टामाइन है। जो हिस्टामाइन के शारीरिक प्रभावों को रोकता है। विशेष रूप से एलर्जी जैसे हे फीवर, खाद्य एलर्जी से होने वाली एलर्जी, आदि का उपचार एंटीहिस्टामाइन द्वारा किया जाता है। इसके अलावा,
एल हिस्ट टैबलेट (L Hist Tablet uses in Hindi) का उपयोग बहती नाक, पित्ती या पानी भरी आँखों के कारण होने वाली खुजली, छींकने, पित्ती विशेषकर सभी वर्ष दौर के साथ साथ मौसमी एलर्जी से संबंधित होता हैं, एल हिस्ट टैबलेट को इन सारे परेशानी से राहत देने के लिए उपयोग किया जाता है। यह दवा, हिस्टामाइन (एक प्राकृतिक पदार्थ) को अवरुद्ध करती है जो शरीर एलर्जी की प्रतिक्रिया के समय उत्पन्न करता है, जिससे आपको प्रतिक्रिया के लक्षणों से आराम दिलाती है।
इसे भी पढ़े :
एल हिस्ट टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Ingredients or, chemical composition L Hist Tablet in Hindi
L Hist tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो L Hist में मुख्य रूप से Levocetirizine का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर L Hist टैबलेट बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद L Hist Tablet बनाया जाता है।
एल हिस्ट टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work L Hist Tablet in Hindi
L Hist Tablet किस प्रकार काम करता है?
- एल हिस्ट टैबलेट चुनिंदा परिधीय एच 1 रिसेप्टर्स (peripheral H1 receptors) को बाधित करती है जिससे वजह से शरीर में हिस्टामाइन का स्तर लॉ हो जाता है। और यह मुख्य रूप से पेट और आंत, रक्त वाहिकाओं और फेफड़ों में जाने वाले वायुमार्ग के कारण होने वाली एलर्जी पर अपना काम करता है। अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो,
- एल हिश्ट टैबलेट एक एंटीहिस्टामाइन ग्रुप की दवा है इसलिए यह शरीर में केमिकल मैसेंजर (हिस्टामाइन) के प्रभाव को ब्लॉक करके एलर्जी के कुछ लक्षणों जैसे खुजली, सूजन और चकत्तों का उपचार करता है।
- इस प्रकार से L Hist टैबलेट अपना काम पूरा करती है।
एल हिस्ट टैबलेट का उपयोग । L Hist Tablet uses in hindi
L Hist Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ एल हिस्ट टैबलेट का निम्न है:
- एलर्जी
- परागज ज्वर यानी रिनाइटिस
- सर्दी जुकाम
अन्य लाभ एल हिस्ट टैबलेट का निम्न है:
- लाल चकते
- अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा
- पित्ती
- कफ
- खुजली
- इनके अलावा भी एल हिस्ट टैबलेट का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
इसे भी पढ़े :
एल हिस्ट टैबलेट के फायदे या लाभ । L Hist Tablet Benefits in Hindi
L Hist Tablet से निम्नलिखित फायदे होते है।
- एलर्जिक रिएक्शन का इलाज में मददगार होता है।
- एल हिश्ट टैबलेट का उपयोग नाक रुकने या बहने, बार बार छींक आने, आंखों में खुजली होना तथा आंखों में बार बार पानी आने जैसे लक्षणों से आराम दिलाता है।
- यह कीटों पतंगों के काटने के बाद होने वाली एलर्जिक रिएक्शन और हाइव्स और एक्जिमा यानी खुजली के लक्षणों जैसे कि चकत्ते, सूजन, खुजली और जलन से आराम दिला सकता है।
- एल हिश्ट टैबलेट को किसी एलर्जी रिएक्शन में उपयोग करने के बाद त्वचा दिखने में बेहतर लगेगी और इसके साथ ही आपके मूड और आत्मविश्वास में भी सुधार होगा।
एल हिस्ट टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । L Hist Tablet Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे L Hist Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
- नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो L Hist Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे एल हिस्ट टैबलेट की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- सांस लेने मे तकलीफ
- सुस्ती
- सिरदर्द
- ड्राई माउथ
- दस्त
- मत्तली और उल्टी
- पेशाब करने में परेशानी
- पेशाब रास्ते में जलन
- चक्कर आना इत्यादि।
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इसे भी पढ़े :
L Hist Tablet की खुराक क्या है? | L Hist Tablet doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,
किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष),व्यस्क, बुजुर्ग इन सभी के खुराक
- बीमारी– अगर एलर्जी हो तो
- खाने के बाद या पहले– कभी भी दवा ले सकते हैं
- अधिकतम मात्रा– 5 mg
- दवा का प्रकार– टैबलेट होता है
- दवा लेने का माध्यम– मुँह द्वारा
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है– 1 बार
- खाने के बाद या पहले– कभी भी दवा ले सकते हैं
- ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में एल हिस्ट टैबलेट में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर– अगर एल हिस्ट टैबलेट की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
एल हिस्ट टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे | L Hist Tablet How to Use in Hindi
- एल हिस्ट टैबलेट गोलियों को डॉक्टर के सलाह पर मुंह से पानी के साथ ले सकते हैं।
- एल हिस्ट टैबलेट भोजन के साथ या फिर भोजन के बाद ही लेना चाहिए है। लेकिन खाली पेट या खाने के बाद कभी भी इनका उपयोग कर सकते हैं।
- एल हिस्ट टैबलेट को कभी भी कुचलकर या चबाकर ना खाएं।
- L Hist tablet को लेने से पहले फार्मासिस्ट द्वारा दिए गये सूचना पत्रक को पढ़े और प्रश्नों को अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर इस टैबलेट को सेवन करे।
- दवा लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
इसे भी पढ़े :
एल हिस्ट टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । L Hist Tablet Contraindications in Hindi
एल हिस्ट टैबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो L Hist Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद L Hist Tablet ले सकते हैं –
- गुर्दे की बीमारी
- ब्लैडर इंफेक्शन
- ब्लैडर कैंसर
- इन बीमारियों में L Hist Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
एल हिस्ट टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । L Hist Tablet Related Warnings in Hindi
एल हिस्ट टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – L Hist Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – गर्भवती महिलाओं के लिए L Hist सुरक्षित है।
- स्तनपान – वैसे इस टैबलेट को डॉक्टर की सलाह के बिना सेवन किया जा सकता। लेकिन स्तनपान करवाने वाली महिला पर इसका विपरीत असर थोड़ा बहुत देखा गया है।
- किडनी – L Hist का किडनी परहानिकारक प्रभाव बहुत कम है। वैसे आप इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही ले।
- लिवर – L Hist से लीवर पर कोई हानिकारक दबाव नहीं पड़ता है और यह लीवर के लिए सुरक्षित भी है।
- L Hist को बिना घबराए ले सकते हैं। यह पूरी से आपके हृदय के लिए सुरक्षित है।
- खाद्य पदार्थों– L Hist और खाने को साथ में लेने से कोई परेशानी नहीं होती है।
- शराब – L Hist के साथ शराब लेना खतरनाक हो सकता है। डॉक्टर से इसके बारे में जानकारी लेकर ही सेवन करना जरूरी है।
- लत – लत नहीं लगती है, लेकिन फिर भी आप L Hist को लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें।
- वाहन – L Hist को खाने के बाद आपको वाहन चलाने व किसी मशीन पर काम नहीं करना चाहिए, यह खतरनाक हो सकता है।क्योंकि इसे लेने के बाद नींद आती है।
- सुरक्षित – L Hist को लेना सुरखित है परंतु इसको लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है।
- मनोवैज्ञानिक विकार – ऐसी समस्याओं में L Hist दिमागी विकारों के इलाज में सक्षम नहीं है।
- अन्य बीमारी – सुनने की समस्या और हृदय संबंधी विकारों में L Hist Tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
एल हिस्ट टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव
L Hist Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
Fosaprepitant–
- Emend Injection
- Emend Capsule
- Fosalon Injection
- Fosaport Injection
Aprepitant–
- Apriset Kit 125 Mg Capsule
- Aprepep 125 Capsule
- Aprecap 125 Mg Capsule
- Aprecap 150 Mg Injection
Codeine–
- Rexcof DX Syrup
- Grilinctus CD Syrup
- Ascoril C Syrup
- Phensedyl DMR Syrup 100ml
Caffeine–
- Crocin Pain Relief Tablet
- Pacimol Active Tablet
- Imol Plus Tablet
- Capnea Oral Solution
Gabapentin–
- Gabantin 100 Capsule
- Gabantin 300 Capsule
- Gabantin Forte Tablet
- Gabantin 400 Capsule
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग एल हिस्ट टैबलेट के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
इसे भी पढ़े :
एल हिस्ट टैबलेट के अन्य विकल्प
अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप L Hist Tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास एल हिस्ट टैबलेट उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–
- Hatric 5 Tablet ₹32
- Vozet 5 Tablet ₹67m
- Incid MD Tablet ₹71
- Levocet 5 Tablet (10) ₹44
- Xevor 5 Tablet ₹71
- Levosiz 5 Tablet MD (10) ₹51
- Laveta 5 Tablet ₹70
- Teczine CP Tablet (30) ₹219
- Teczine 10 Tablet (15) ₹217
- Teczine 5 Tablet (10) ₹87
- Leset 5 Mg Tablet ₹67
- Levorid Tablet ₹72
- Levosiz 10 Tablet (15) ₹42
- L Hist Tablet ₹43
- Vozet 10 Tablet ₹134
लेकिन फिर भी याद रखें कि एल हिस्ट टैबलेट का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।
Crocin Tablet की कीमत कितनी होती है।
- L Hist Tablet की कीमत एक पत्ता जिसमे 10 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत ₹45 रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि एल हिस्ट टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
L Hist Tablet को स्टोर कैसे करे।
- L Hist Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। L Hist Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
एल हिस्ट टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- L Hist Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : एल हिस्ट टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q) L Hist के कारण हाई ब्लडप्रेशर हो सकता है?
Ans– वैसे तो एल हिस्ट टैबलेट की वजह से हाई ब्लडप्रेशर की समस्या नहीं होती है। अगर एल हिस्ट टैबलेट लेने के बाद किसी प्रकार के ब्लडप्रेशर में उतार-चढ़ाव हो रहा है तो बिना कोई देरी किए डॉक्टर से परामर्श करें।
Q) क्या एल हिस्ट टैबलेट के साथ एमब्रोक्सोल दवा ले सकते हैं?
Ans– जी हां, एल हिस्ट टैबलेट के साथ एमब्रोक्सोल ले सकते हैं क्योंकि रिसर्च के अनुसार एल हिस्ट के साथ एमब्रोक्सोल लेने पर किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट अब तक सामने नहीं आया है। वैसे आपको, अगर एल हिस्ट के साथ एमब्रोक्सोल लेने के बाद असहजता महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
Q) क्या एल हिस्ट टैबलेट के साथ फेनिलेफ्राइन दवा ले सकते हैं?
Ans– एल हिस्ट के साथ फेनिलेफ्राइन ले सकते हैं। वैसे, अगर एल हिस्ट टैबलेट के साथ फेनिलेफ्राइन लेने के बाद किसी प्रकार की परेशानी महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
Q) क्या L Hist के साथ मोंटेलुकास्ट ले सकते हैं?
Ans– एल हिस्ट टैबलेट के साथ मोंटेलुकास्ट ले सकते हैं। वैसे लेने पर किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट अब तक सामने नहीं आया है। लेकिन, L Hist के साथ मोंटेलुकास्ट लेने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए।
Q) डॉक्टर के बिना बताए खुद से एल हिस्ट टैबलेट लेना बंद कर सकते हैं?
Ans– अगर आप खुद अपनी मर्जी से एल हिस्ट टैबलेट लेना बंद कर देते हैं तो इसके कारण आपको हानिकारक दुष्प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। इसलिए एल हिस्ट लेना बंद करने से पहले डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Q) क्या एल हिस्ट टैबलेट एक एंटीहिस्टामाइन है?
Ans– जी हां यह एक एंटीहिस्टामाइन है। जो हिस्टामाइन के शारीरिक प्रभावों को रोकता है। अधिकांश एलर्जी जैसे हे फीवर, खाद्य एलर्जी, आदि का ट्रीटमेंट एंटीहिस्टामाइन द्वारा किया जाता है।
Q) क्या एल हिस्ट 5 एमजी टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं यदि मेरे पास एक बहती नाक या खुजली वाली नाक या गले के लक्षण हैं?
Ans– जैसा की इस दवा का उपयोग अस्थायी रूप से हे फीवर (पोलें, धूल, या हवा में अन्य पदार्थों से एलर्जी) और अन्य पदार्थों जैसे धूल के कण, जानवरों की रूसी, तिलचट्टे और मोल्ड से एलर्जी के लक्षणों को दूर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप डॉक्टर के सलाह के बाद ही करे।
Q) क्या एल हिस्ट टेबलेट पित्ती के इलाज में सहायक है?
Ans– जी हाँ, इस दवा का उपयोग पित्ती के कारण होने वाली खुजली और लालिमा के उपचार के लिए किया जाता है।
निष्कर्ष –
L Hist Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने L Hist Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि L Hist Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा L Hist Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)