Crocin Tablet के उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है?

Crocin Tablet के उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है?
Rate this post

Crocin Tablet uses in hindi

आज के आर्टिकल Crocin Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की क्रोसिन टैबलेट क्या है । क्रोसिन टैबलेट कैसे काम करता है । Crocin Tablet का उपयोग क्या है । क्रोसिन टैबलेट का सामान्य dose क्या है । Crocin Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है आदि इसलिए आप आर्टिकल पर बने रहे आपको क्रोसिन टैबलेट से जुड़ी हुई लगभग हरेक जानकारी मिलेगी।

जब भी कभी किसी प्रकार की दर्द जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगरह लिखते है जिसमें से एक है क्रोसिन टैबलेट इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करके दूर करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल से जानेंगे।

क्रोसिन टैबलेट के बारे में जानकारी । Crocin Tablet uses in Hindi

Table of Contents

  • Crocin Tablet एक डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट, सस्पेंशन, लिक्विड, ड्रॉप, सिरप आदि के रूप में उपलब्ध है। यह टैबलेट मुख्य रूप से बुखार, सिरदर्द, अन्य दर्द के उपचार के लिए उपयोग की जाती है। Crocin टैबलेट का उपयोग कुछ अन्य स्थितियों के लिए भी किया जा सकता है, जिनके बारे में हम डिटेल से आगे जानेंगे।
  • और बात करे इसकी खुराक की तो कोई भी दवा की डोज रोगी की स्थिति आयु, लिंग और रोगी की पिछली स्वास्थ्य जानकारी के अनुसार खुराक दी जाती है। लेकिन विस्तार से जानने के लिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

Crocin Tablet

दवा के नामCrocin Tablet
निर्माताGlaxo Smith Kline Pharmaceuticals Ltd.
उपयोगबुखार
सिरदर्द
दर्द
कीमत15 टैबलेट ₹29
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

क्रोसिन टैबलेट क्या है । What is Crocin Tablet in Hindi

क्रोसिन टैबलेट एक प्रकार का दर्द निवारक वर्ग की दवा है जो की दर्द दूर करने के लिए ही उपयोग किया जाता है। यह मुख्य रूप से तेज दर्द यानी तीव्र दर्द के इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है। तीव्र दर्द की स्थितियों में जैसे पीठ में दर्द, सिरदर्द, गठिया और दांत दर्द आदि शामिल हैं।

और क्रोसिन टैबलेट सक्रिय संघटक एनाल्जेसिक ग्रुप की श्रेणी में आता है, जो की एनएसएआईडी (NSAID) की श्रेणी से संबंधित नहीं है। जिसके कारण यह दवा बुखार के वजह से शरीर में होने वाले दर्द को भी कम करती है।

इसे भी पढ़े :

क्रोसिन टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Ingredients or, Chemical composition Crocin Tablet in Hindi

क्रोसिन टैबलेट निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो क्रोसिन में मुख्य रूप से पेरासिटामोल का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर क्रोसिन टैबलेट बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • पेरासिटामोल (Paracetamol)
  • अतः ये घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Crocin Tablet बनाया जाता है।

क्रोसिन टैबलेट किस प्रकार काम करता है । How does work Crocin Tablet in Hindi

क्रोसिन टैबलेट कैसे काम करता है।

  1. क्रोसिन टैबलेट, एक दर्द निवारक दवा है जो टैबलेट होने के कारण मुंह से लिया जाता है और इंजेक्शन अंतःशिरा द्वारा दिया जाता है। बता दें क्रोसिन मेडिसिन ब्रेन में एंजाइम कार्य को चुनिंदा रूप से रोकता है और दर्द और बुखार का ट्रीटमेंट करने की सलाह देता है। और यह मेडिसिन मस्तिष्क में कुछ रिसेप्टर्स को एक्टिव करता है जो दर्द के संकेत को रोकता है।I
  2. अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो, क्रोसिन मेडिसिन साइक्लो-ऑक्सीजनेज (COX) एंजाइमों के प्रभाव को रोकने का काम करता है। वैसे तो ये एंजाइम हमारे शरीर में विशेष रूप से मौजूद होते हैं और वे प्रोस्टाग्लैंडिन के निर्माण में सहायक होते हैं जो चोट की जगह पर दर्द, सूजन आदि के जिम्मेदार होते हैं।
  3. इसलिए इन एंजाइमों के प्रभाव के रुकने की कारण प्रोस्टाग्लैंडिन का निर्माण भी रुक जाता है जिसकी कारण से दर्द में आराम के साथ साथ त्वचा में रक्त प्रवाह, गर्मी की कमी और पसीना बढने लगता है।
  4. इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम पूरा करती है।

इसे भी पढ़े :

क्रोसिन टैबलेट का उपयोग । Crocin Tablet uses in hindi

Crocin Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ क्रोसिन टैबलेट का निम्न है:

  • बुखार
  • सिरदर्द
  • दर्द

अन्य लाभ क्रोसिन टैबलेट का निम्न है:

  • जोड़ों में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • दांत में दर्द
  • डेंगू बुखार
  • मलेरिया
  • चिकनगुनिया
  • वृषण में सूजन
  • गर्भावस्था में ऐंठन
  • गर्भावस्था में पेडू में दर्द
  • गर्भावस्था में सर दर्द
  • गर्भावस्था में कमर दर्द
  • गर्भावस्था में ब्रेस्ट में दर्द
  • गर्भावस्था में बुखार
  • गर्भावस्था में दर्द
  • पैरों में दर्द
  • साइटिका
  • कमर दर्द
  • स्लिप डिस्क
  • मोच
  • एड़ी में दर्द
  • कलाई में दर्द
  • हाथ में दर्द
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • माइग्रेन
  • वायरल फीवर
  • इनके अलावा भी Crocin Tablet का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

क्रोसिन टैबलेट के फायदे या लाभ । Crocin Tablet Benefits in Hindi

क्रोसिन टैबलेट से निम्नलिखित फायदे होते है।

  • किसी भी प्रकार के दर्द के इलाज में लाभकारी होता है– क्रोसिन टैबलेट पेट और आंत में दर्द या अचानक मांसपेशियों में ऐंठन या संकुचन या किसी भी प्रकार के दर्द से प्रभावी रूप से राहत देता है, जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है।
  • इसके अलावा भी और कई प्रकार के दर्द में फायदे हो सकते है । लेकिन कोई भी समस्या में इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से एडवाइस ले।

क्रोसिन टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Crocin Tablet Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे Crocin Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Crocin Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Crocin Tablet की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • लाल चकत्ते
  • अतालता
  • सांस लेने मे तकलीफ
  • तेज धड़कन (सीने का फड़फड़ाना)
  • हृदय दर में वृद्धि
  • त्वचा में लालिमा
  • जलन
  • शुष्क त्वचा
  • रक्तचाप कम होना
  • सिरदर्द
  • मतली या उलटी
  • चिंता
  • चक्कर आना इत्यादि।
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

क्रोसिन टैबलेट की खुराक क्या है? | Crocin Tablet doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    इसलिए दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक।

व्यस्क, बुजुर्ग के खुराक कुछ निम्न प्रकार से है–

  • बीमारी – अगर बुखार है तो,
  • खाने के बाद या पहले – बता दें Crocin tablet खाने के बाद ही ले।
  • अधिकतम मात्रा – अधिक से अधिक 650 mg ले सकते हैं।
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो दवा 4 बार लेनी है ।
  • दवा लेने की समय यानी अवधि – 5 दिन

अगर बच्चे 2 से 12 वर्ष तक के हो साथ ही किशोरावस्था 13 से 18 वर्ष तक का है तो:–

  • बीमारी – अगर बुखार है तो
  • खाने के बाद या पहले – तो खाने के बाद
  • अधिकतम मात्रा – अधिक से अधिक 15 mg/kg के हिसाब से दिया जाएगा।
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है– तो दवा 4 बार लेनी है।
  • दवा लेने की अवधि यानी समय है – 10 दिन
  • दवा का प्रकार – टैबलेट (इमीडियेट रिलीज़) होगा।
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में – यदि आपने अधिक मात्रा में Crocin Tablet लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर – अगर Crocin Tablet की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

क्रोसिन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे । Crocin Tablet How to Use in Hindi

क्रोसिन गोलियों और सस्पेंशन दोनों ही रूपों में मिलता है।

  1. इन गोलियों को डॉक्टर के सलाह पर मुंह से पानी के साथ निगल सकते हैं।
  2. क्रोसिन टैबलेट भोजन के साथ या फिर भोजन के बाद ही लेना है । लेकिन खाली पेट कभी भी इसका उपयोग ना करें।
  3. क्रोसिन टैबलेट को कभी भी कुचलकर या चबाकर ना खाएं।
  4. क्रोसिन सस्पेंशन है इसलिए इसको समान रूप से लेने के लिए तरल को अच्छी तरह हिला लें। साथ ही सही खुराक लेने के लिए नापने वाले चम्मच का उपयोग करें।
  5. क्रोसिन को लेने से पहले फार्मासिस्ट द्वारा दिए गये सूचना पत्रक को पढ़े और प्रश्नों को अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें।
  6. हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर इस टैबलेट को सेवन करे।
  7. दवा लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

इसे भी पढ़े :

क्रोसिन टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Crocin Tablet Contraindications in Hindi

क्रोसिन टैबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Crocin Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर फिर भी उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद क्रोसिन टैबलेट ले सकते हैं –

  • ड्रग एलर्जी
  • गुर्दे की बीमारी
  • शॉक
  • लिवर रोग
  • फेनिलकीटोन्यूरिया
  • न्यूट्रोपेनिया
  • शराब की लत
  • इन बीमारियों में Crocin Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Crocin Tablet से सम्बंधित चेतावनी । Crocin Tablet Related Warnings in Hindi

Crocin Tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Crocin Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में क्रोसिन टैबलेट उपयोग सेफ है। 2 साल से अधिक age वाले बच्चों के लिए वैसे इसको उपयोग करने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करे।
  • लत लगना – हो सकती है, Crocin Tablet की लत लग सकती है इसलिए डॉक्टर के देख रख में इसका उपयोग करें।
  • ऐल्कोहॉल – शराब और क्रोसिन टैबलेट को साथ लेने से इस का हानिकारक प्रभाव होता है।
  • प्रेग्नेंट महिला – क्रोसिन टैबलेट लेने से प्रेग्नेंट महिला के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता हैं। वैसे बिना डॉक्टर से पूछे ऐसी स्थिति में कोई भी दवा न लें।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर इस दवा का वैसे कोई असर नहीं होता है। अगर दवा लेने के बाद विपरीत प्रभाव आप महसूस करें तो दवा का उपयोग में न करें और डॉक्टर से इस बारे में बात जरूर करें।
  • किडनी – किडनी रोगी डॉक्टर के आदेशानुसार क्रोसिन टैबलेट को ले सकते हैं।
  • लिवर – क्रोसिन टैबलेट का उपयोग आप डॉक्टर कि सलाह के अनुसार कर सकते हैं और ये दवा आपके लीवर की सेहत को हानि थोड़ा बहुत पहुंचा सकता है।
  • हृदय – हृदय पर कुछ ही मामलों में Crocin Tablet का साइड इफेक्ट पड़ता है। लेकिन यह प्रभाव बहुत कम होता है, जिससे कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का उपयोग न करें।
  • अन्य बीमारी – और कोई समस्या और हृदय संबंधी विकारों में क्रोसिन टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
क्रोसिन टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Crocin Tablet Interaction with Other Drugs

Crocin Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की

Oxyphenbutazone–

  • Sioril Tablet
  • Oxyphenbutazone Tablet

Metamizole–

  • Novalgin RC Injection
  • Andep 0.25 Mg Tablet
  • Andep 0.5 Mg Tablet
  • Bral 500 Tablet

lefunamide –

  • Lefno 20 Tablet
  • Lefumide 20 Tablet
  • Lefno 10 Tablet
  • Cleft 20 Mg Tablet

Pilocarpine–

  • Wheezal Renal Forte Drop
  • Pilocar 2% Eye Drop
  • Iotim Plus Eye Drop 5ml
  • Pilomax Tablet

Ethanol–

  • Ethanol Liquid
  • Imatinib Mesylate
  • Chemotinib 100 Capsule
  • Imatib 400 Mg Tablet
  • Veenat 400 Tablet
  • Imat 400 Tablet

Rifampicin–

  • Akurit 4 Tablet
  • Akt 2 Tablet
  • Forecox Tablet
  • Akurit Kid Tablet

उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Crocin Tablet के साथ नहीं करे क्योंकि इस दवाई को एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

इसे भी पढ़े :-

क्रोसिन टैबलेट के अन्य विकल्प

अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Crocin Tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास क्रोसिन टैबलेट उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–

  • Dolopar Tablet ₹29
  • Pacimol XP 500 Mg Tablet ₹7
  • P 500 Tablet ₹14
  • Paracip 500 Tablet ₹13
  • P 125 Tablet ₹9
  • Pyrigesic 1000 Mg Tablet ₹25
  • Pacimol 650 Mg Tablet – ₹29
  • Crocin Advance Tablet – ₹21
  • Crocin 650 Tablet – ₹33
  • Macfast 650 Tablet – ₹20
  • Calpol 650 Tablet (15) – ₹30
  • Calpol 500 Tablet (15) – ₹14
  • Calpol 500 Tablet (1000) – ₹574

लेकिन फिर भी याद रखें कि Crocin Tablet का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।

क्रोसिन टैबलेट की कीमत कितनी होती है।

  • Crocin Tablet की कीमत एक पत्ता जिसमे 15 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत ₹29 रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Crocin Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

क्रोसिन टैबलेट को स्टोर कैसे करे।

  • Crocin Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Crocin Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

क्रोसिन टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Crocin Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :-

FAQ : क्रोसिन टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q) क्या क्रोसिन टैबलेट एक एंटीबायोटिक है?

Ans:– नहीं, क्रोसिन एक एंटीबायोटिक नहीं है। यह बुखार के इलाज के लिए उपयोग किए जाने वाले कुछ एनाल्जेसिक के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह टैबलेट सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला दर्द निवारक है। यह पीठ दर्द, सिरदर्द, गठिया और दांत दर्द के मामलों में हल्के से मध्यम दर्द को राहत देने के लिए उपयोग किया जाता है।

Q) हालत में सुधार देखने से पहले कितने समय तक क्रोसिन 500 एमजी टैबलेट उपयोग करने की जरुरत होती है?

Ans:– यह दवा की कार्रवाई के लिए एक निश्चित समय अवधि नहीं है।इसलिए इस दवा का सेवन करने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

Q) क्रोसिन टैबलेट को किस आवृत्ति पर उपयोग करने की जरूरत है?

Ans:– इसका उपयोग मुख्य रूप से दिन में एक या दो बार किया जाता है, क्योंकि इस दवा के प्रभाव का समय अंतराल लगभग 12 से 24 घंटे होता है, लेकिन इस दवा का सेवन करने के लिए यह मानक आवृत्ति नहीं है।

Q) खाली पेट या खाने से पहले या खाने के बाद कब क्रोसिन टैबलेट का उपयोग करना चाहिए?

Ans:– चूंकि इस दवा में शामिल लवण भोजन के बाद लेने पर ठीक से प्रतिक्रिया करते हैं। इसलिए खाने के बाद ही इस दवा का उपयोग करें यदि आप इसे खाली पेट लेते हैं, तो यह पेट को परेशान कर सकता है। उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर करें।

Q) क्या एंटीबायोटिक दवाओं के साथ क्रोसिन 500 टैबलेट लिया जा सकता है?

Ans:– जैसा की संक्रमण का उपचार करने के लिए सैकड़ों एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग किया जाता है, ऐसे में कोई भी दवा सेवन के पहले एक बार अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें कि क्या आप इस दवा को उसी समय ले सकते हैं जब आप एंटीबायोटिक लेते हैं।

Q) क्या क्रोसिन दवा एक NSAID दवा है?

Ans: – नहीं, क्रोसिन एनएसएआईडी (नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इन्फ्लेमेटरी ड्रग) के रूप में वर्गीकृत नहीं है। यह थोड़े से मध्यम दर्द और बुखार के लिए एक विविध एनाल्जेसिक के रूप में बांटा गया है।

निष्कर्ष –

Crocin Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने क्रोसिन टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Crocin Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Crocin Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *