Spasmonil tablet uses in Hindi । Spasmonil tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Spasmonil tablet uses in Hindi । Spasmonil tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
1/5 - (1 vote)

Spasmonil tablet uses in Hindi । Spasmonil tablet के फायदे एवं नुकसान :-

आज के आर्टिकल Spasmonil Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Spasmonil Tablet क्या है । Spasmonil Tablet कैसे काम करता है । Spasmonil Tablet का उपयोग क्या है । Spasmonil Tablet का सामान्य dose क्या है । Spasmonil Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Spasmonil Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी आपको किसी प्रकार के पेट दर्द या उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इससे राहत पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Spasmonil Tablet जिसका उपयोग दर्द के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग पूरी जानकारी देखेंगे।

Spasmonil Tablet के बारे में जानकारी। Spasmonil Tablet uses in Hindi :–

Spasmonil डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है, यानी की पर्चे पर मिलने वाली दवा है। जो टैबलेट, सिरप के रूप में उपलब्ध होता है। इसे मुख्यतः पेट दर्द, पेट में मरोड़ के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, Spasmonil के कुछ अन्य प्रयोग भी हैं, जिनके बारें में डिटेल में आगे बताया गया है।

  • Spasmonil tablet का निर्माता (Manufacturer) :– सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)

Spasmonil tablet क्या है? | What is Spasmonil tablet in Hindi :–

Spasmonil tablet डाइजेस्टिव एलोपैथिक दवा है।Spasmonil tablet एक हल्के एनाल्जेसिक के साथ संयोजन में एंटीस्पास्मोडिक्स की श्रेणी में आती है। Spasmonil टैबलेट (Spasmonil Tablet uses in Hindi) मुख्य रूप से पेट दर्द के उपचार के लिए निर्धारित है और आंतों और पेट में ऐंठन के लक्षणों को ठीक करती है यह मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, दांत दर्द, गठिया, मासिक धर्म में ऐंठन, रीनल कोलिक, बाइलरी कोलिक आदि को ठीक करने में भी सहायक है।

यह मूल रूप से जीआई ट्रैक्ट में मौजूद मांसपेशियों को आराम देकर काम करती है और इसलिए इस दवा का उपयोग पेट और आंतों की ऐंठन के इलाज के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़े :-

Spasmonil टैबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Spasmonil tablet in Hindi :–

Spasmonil निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Spasmonil टैबलेट में मुख्य रूप से पैरासिटामोल और डाइसक्लोमाइन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • डाइसक्लोमाइन
  • पैरासिटामोल

अतः इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Spasmonil का निर्माण किया जाता है।

Spasmonil टैबलेट कैसे काम करता है । How Spasmonil tablet works in Hindi :–

स्पास्मोनिल में डाइसक्लोमाइन होता है जो एंटीस्पाज्मोडिक और एंटीकॉलिनर्जिक होता है। और यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट की चिकनी मांसपेशियों को राहत देता है।

पेरासिटामोल शरीर में एक्चुअली रूप से मौजूद चक्रवात-ऑक्सीजन (COX) एंजाइमों के प्रभाव को रोककर कुछ रसायनों (प्रोस्टाग्लैंडिन के रूप में जाना जाता है) के उत्पादन में सहायता करते हैं जो चोट की जगह पर दर्द, सूजन और लाली के लिए जिम्मेदार होते हैं।

इस प्रकार COX एंजाइमों के प्रभावों को रोकने के साथ प्रोस्टाग्लैंडिन के उत्पादन को भी  रोकता है जो दर्द को आसान बनाता है, त्वचा में खून का प्रवाह, गर्मी की कमी और पसीना बढ़ता है।

इसे भी पढ़े :-

Spasmonil टैबलेट का उपयोग और लाभ । Spasmonil tablet Uses and benefits in Hindi । Spasmonil tablet Uses in Hindi :–

Spasmonil टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Spasmonil tablet का उपयोग :-

  • पेट दर्द
  • पेट में मरोड़
  • आंतशूल (Intestinal Colic)
  • डिसमेनोरिया

अन्य लाभ में Spasmonil tablet का उपयोग :-

  • इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम
  • विपुटीशोथ
  • मॉर्निंग सिकनेस
  • मासिक-धर्म मे दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • जोड़ों मे दर्द
  • सर्जरी के बाद का दर्द
  • इन सभी समस्या के आलावा भी Spasmonil टैबलेट का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने साथ ही मुख्य रूप से पेट दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Spasmonil टैबलेट के साइड इफेक्ट। Spasmonil tablet Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Spasmonil tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Spasmonil tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • उलटी अथवा मितली
  • भूख की कमी
  • वजन कम होना
  • कील मुहांसे का होना
  • गैस्ट्रिक / मुंह के छाले
  • खूनी और बादलदार मूत्र
  • रक्ताल्पता
  • असामान्य थकान या कमजोरी
  • चक्कर आना
  • शुष्क मुँह
  • धुंधली दृष्टि
  • घबराहट
  • त्वचा के लाल चकत्ते

इसे भी पढ़े :-

Spasmonil टैबलेट की खुराक क्या है? | Spasmonil tablet doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Spasmonil tablet का खुराक –

  • व्यस्क :– एक टैबलेट 5 mg 2–3 बार प्रतिदिन।
  • बच्चे :– ड्रॉप्स (4+40 mg/ml)
  • 3–6 माह : 6 ड्रॉप्स 2– 3 बार प्रतिदिन।
  • 6 माह से एक वर्ष :- 6–12 ड्रॉप्स 2– 3 बार प्रतिदिन।
  • 1 से 2 वर्ष :- 15–20 ड्रॉप्स 2– 3 बार प्रतिदिन।
  • 2 से 4 वर्ष :- 20–40 ड्रॉप्स 2– 3 बार प्रतिदिन।
  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Spasmonil tablet टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Spasmonil tablet Contraindications in Hindi :–

Spasmonil tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

  • निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Spasmonil tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Spasmonil tablet ले सकते हैं –
    हृदय रोग
  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज
  • मायस्थेनिया ग्रेविस
  • हाइपरथायरायडिज्म
  • गुर्दे का कैंसर
  • लिवर रोग
  • गुर्दे की किसी प्रकार की बीमारी

इन बीमारियों में Spasmonil tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Spasmonil tablet के लिए अन्य विकल्प। Spasmonil tablet other drugs in Hindi :–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Spasmonil tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Spasmonil tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Spasmonil 10 Mg Tablet  ₹22.8
  • Bentyl Tablet  ₹14.0
  • Coligon 20 Tablet  ₹10.25
  • Cyclominol Tablet  ₹6.87
  • Redic Tablet  ₹17.0
  • Magspas Tablet  ₹45.0
  • इसके आलावा भी Spasmonil tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

इसे भी पढ़े :-

Spasmonil tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Spasmonil tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

गंभीर रिएक्शन निम्न मेडिसिन के साथ लेने से होती है :–

Pentazocine :-

  • Dolowin Old Tablet
  • Fortwin Injection
  • Fortstar 30 mg Injection
  • Potassium Chloride
  • Pegclear Oral Solution
  • Freego Peg oral solution
  • Catlon Eye Drop
  • Potcl Injection

मध्यम निम्न मेडिसिन के साथ लेने से रिएक्शन होती है :–

Paracetamol :-

  • Himani Fast Relief Ointment 23ml
  • Hifenac D Tablet
  • Zerodol P Tablet
  • Fevago DS Suspension

Caffeine :-

  • Crocin Cold & Flu Max Tablet
  • Sumo Cold Tablet
  • Imol Plus Tablet
  • Saridon Tablet

Codeine :-

  • Rexcof DX Syrup
  • Phensedyl BR Oral Syrup 60ml
  • Ascoril C Syrup
  • Grilinctus CD Syrup
  • Pseudoephedrine:
  • Lecope AD Tablet
  • Recofast Plus Drop
  • Levorid D Tablet
  • Lupihist Syrup

Dextromethorphan :-

  • Solvin Vapocaps
  • Tusq D Cough Lozenges Sugar Free
  • Solvin Cough Syrup Sugar Free
  • Codistar DX Cough Syrup 60ml

Phenylephrine :-

  • Solvin Decongestant Tablet (15)
  • Alex Cough Lozenges Sugar Free (10)
  • Ambrolite D Plus Syrup 100ml
  • Ambrolite D Syrup

Atenolol :-

  • Beta Nicardia Capsule
  • Nilol Tablet
  • Amodep AT Tablet
  • Betacard 50 Tablet

Ipratropium :-

  • Duolin Forte Inhaler
  • Salbair I Transcaps
  • Duolin Inhaler
  • अगर आप जब Spasmonil Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Spasmonil Tablet की सावधानियां क्या है। Spasmonil prevention in Hindi :–

Spasmonil Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Spasmonil Tablet uses in Hindi) इसलिए अल्कोहल के साथ कोई भी मेडिसिन उपयोग नहीं करे।
  • तेज धूप से बचना चाहिए इस मेडिसिन के यूज़ के बाद।
  • Spasmonil Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • इस दवा को लेते समय शराब का सेवन बिल्कुल ना करें, नहीं तो इसका परिणाम आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Spasmonil Tablet लेने की सलाह दी है तो समस्या के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Spasmonil Tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Spasmonil Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • गर्भवती महिलाओं में इस दवा के प्रयोग की सिफारिश नहीं की जाती है। डॉक्टर की देखरेख में स्पष्ट रूप से आवश्यक होने पर ही उपयोग करें। (Spasmonil Tablet uses in Hindi)
  • इसकी आदत बनाने की प्रवृत्ति की सूचना नहीं मिली है। (Spasmonil Tablet uses in Hindi)
  • यह दवा इसे लेने वाले रोगी की सतर्कता को प्रभावित करती है। चक्कर आने पर वाहन न चलाएं।

Spasmonil Tablet की कीमत कितनी होती है

भारत में स्पास्मोनिल का मूल्य

  • 22 रुपये मे 10 गोलियों की स्ट्रिप। 5 रुपये मे 10 मि॰ग्रा॰ की 10 गोलियों की स्ट्रिप। स्पास्मोनिल प्लस: 75 रुपये मे 10 गोलियों की स्ट्रिप। स्पास्मोनिल फोर्ट सिरप: 6 रुपये 60 मि॰ली॰ सिरप की बोतल।
  • इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Spasmonil Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Spasmonil Tablet को स्टोर कैसे करे

  • Spasmonil Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। स्पैस्मोनिल टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Spasmonil Tablet किन रूप में उपलब्ध होता है।

  • ये मुख्यतः टैबलेट, सिरप के रूप में मिलता है।

Spasmonil Tablet का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • डोज़ और रोगी के आधार पर, Spasmonil टैबलेट की कार्रवाई की शुरुआत अलग-अलग होती है। वैसे इसके असर का समय 6-8 घंटे तक रहता है।

Spasmonil टैबलेट का असर कितने समय मे शुरू होता है?

  • दवा की कार्रवाई की अवधि एक रोगी से दूसरे रोगी में भिन्न होती है। दवाई लेने के 30 मिनट से 1 घंटे के बीच कभी भी इसका असर देखा जा सकता है।

Spasmonil Tablet को कब लेना चाहिए?

  • स्पास्मोनिल की गोलियां डॉक्टर के निर्देश द्वारा रोजाना दिन मे 3 बार भोजन से पहले पानी के साथ ली जाती हैं।

Spasmonil Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Spasmonil Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :-

FAQ : Spasmonil Tablet से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्या Spasmonil को फूड पॉइजनिंग के लिए लिया जा सकता है?
Ans– नहीं, स्पास्मोनिल एक एंटी-स्पस्मोडिक दवा है जो खाद्य विषाक्तता में प्रभावी नहीं है। फ़ूड पॉइज़निंग आमतौर पर बैक्टीरिया, वायरस या पर्यावरण विषाक्त पदार्थों द्वारा दूषित भोजन के सेवन के कारण होता है।

Q) क्या मैं माहवारी के दौरान स्पैस्मोनिल ले सकती हूं?
Ans– हाँ, इसका उपयोग मासिक धर्म के दौरान और पहले ऐंठन और दर्द से राहत के लिए किया जा सकता है।

Q) क्या स्पास्मोनिल का इस्तेमाल सिरदर्द और दांत दर्द के लिए किया जा सकता है?
Ans– नहीं, आपको सिरदर्द या दांत दर्द के लिए इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह ऐसे दर्द में प्रभावी नहीं हो सकता है।

Q) क्या मैं स्पैस्मोनिल के साथ पैंटोप्राज़ोल या एसोमेप्राज़ोल ले सकता हूँ?
Ans– यह आमतौर पर सुरक्षित होता है और इन दो दवाओं के बीच कोई सीधा संपर्क नहीं देखा जाता है। इन दवाओं को एक साथ लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

Q) क्या स्पैस्मोनिल टैबलेट को खाली पेट ले सकते हैं?
Ans– नहीं, पेट की किसी भी परेशानी से बचने के लिए आपको भोजन के साथ या भोजन के बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार यह दवा लेनी चाहिए।

Q) क्या स्पैस्मोनिल एक स्टेरॉयड है?
Ans– नहीं, स्पैस्मोनिल एक स्टेरॉयड नहीं है। इसमें दो दवाओं – पेरासिटामोल और डाइसाइक्लोमाइन का संयोजन होता है, जो गैर-स्टेरायडल विरोधी भड़काऊ दवाओं (एनएसएआईडी) और दवाओं के एंटीस्पास्मोडिक वर्ग से संबंधित है।

Q) क्या साइक्लोपम और स्पास्मोनिल समान हैं?
Ans– हां, साइक्लोपम और स्पैस्मोनिल दोनों एक ही दवाएं हैं जिनमें पैरासिटामोल और डाइसाइक्लोमाइन का संयोजन उनके सक्रिय घटकों के रूप में होता है। केवल ब्रांड नाम अलग है। हालांकि, आपको केवल निर्धारित ब्रांड ही लेना चाहिए।

Q) क्या सिरदर्द के लिए स्पास्मोनिल टैबलेट ले सकते हैं?
Ans– नहीं, आपको सिरदर्द के लिए इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह ऐसे दर्द में प्रभावी नहीं हो सकता है। इसलिए सिरदर्द के इलाज के लिए कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना सबसे अच्छा होगा।

Q) क्या स्पैस्मोनिल एक दर्द निवारक दवा है?
Ans– हाँ, स्पैस्मोनिल टैबलेट दो दवाओं का एक संयोजन है: डायसाइक्लोमाइन और पैरासिटामोल। इसका उपयोग पेट दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है।

Q) क्या दस्त के लिए स्पास्मोनिल टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं?
Ans– नहीं, स्पैस्मोलिन टैबलेट का उपयोग लूज मोशन के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

Q) क्या स्पास्मोनिल टैबलेट का उपयोग बुखार के लिए कर सकते हैं?
Ans– नहीं, स्पास्मोनिल टैबलेट का उपयोग स्पैस्मोडिक दर्द और गुर्दे की शूल, आंतों के शूल, पित्त संबंधी शूल और दर्दनाक माहवारी से जुड़े ऐंठन से राहत के लिए किया जाता है।

Q) क्या बच्चे के लिए स्पैस्मोनिल टैबलेट का उपयोग कर सकता हैं?
Ans–12 साल से कम उम्र के बच्चों में स्पास्मोनिल टैबलेट का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

निष्कर्ष :- Spasmonil Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Spasmonil Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Spasmonil Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Spasmonil Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *