Ofloxacin Tablet Uses in Hindi । ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Ofloxacin Tablet Uses in Hindi । Ofloxacin Tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
5/5 - (1 vote)

Ofloxacin Tablet Uses in Hindi :

हैलो दोस्तों आज के आर्टिकल Ofloxacin Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Ofloxacin टैबलेट क्या है । Ofloxacin Tablet कैसे काम करता है । Ofloxacin Tablet का उपयोग क्या है । Ofloxacin Tablet का सामान्य dose क्या है । Ofloxacin Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Ofloxacin Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी आपको किसी प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Ofloxacin tablet इसका उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट के बारे में जानकारी । Ofloxacin Tablet uses in Hindi :

Ofloxacin Tablet डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है। यूरिन इन्फेक्शन, कान में संक्रमण, बैक्टीरियल संक्रमण के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा, Ofloxacin के कुछ अन्य प्रयोग भी हैं, जिनके बारें में आगे बताया गया है।

यह अधिक प्रभावशील क्विनोलों है डीएनए गायरेज एंजाइम के माध्यम से कार्य करता है। यह ग्राम निगेटिव जीवाणुओं पर तो प्रभावकारी है ही साथ ही ग्राम पॉजिटिव जिवाणुओ पर सिप्रोफ्लैक्ससिन की अपेक्षा अधिक प्रभावशील है। यह क्लैमाइडिया, टी बी वा मैकोप्लाजमा पर भी प्रभावकारी जीवाणुनाशक है।

Ofloxacin Tablet का निर्माता Jan Aushadhi
Ofloxacin Tablet Price252.4 ₹ मे लगभग 1 स्ट्रिप

ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट क्या है? | What is Ofloxacin Tablet in Hindi :

Ofloxacin Tablet एक एंटीबायोटिक दवा है जो बैक्टीरियल इन्फेक्शन से लड़ती है और उनके वृद्धि और विकास में बाधा डालती है। इस टैबलेट का उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमणों के उपचार में किया जाता है, जैसे कि संक्रामक दस्त, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, ट्यूबरक्लोसिस, गोनोरिया, क्लैमाइडिया, एंथ्रेक्स और प्लेग जैसे बीमारी को ट्रीट करता है।

ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) टैबलेट या कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है जो मौखिक रूप से लिया जाता है, आई या इयर ड्रॉप्स के रूप में उपलब्ध है, और इंजेक्शन में भी उपलब्ध है। यह सलाह दी जाती है कि इस दवा को केवल अपने चिकित्सक के निर्देशों के अनुसार ही लें।

इसे भी पढ़े  :- 

ओफ़्लॉक्सासिन की सामग्री । Chemical composition Ofloxacin tablet in Hindi :

ओफ़्लॉक्सासिन tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो ओफ़्लॉक्सासिन में मुख्य रूप से ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार से होता है–

  • सामग्री / साल्ट:- Ofloxacin (200 mg)

ओफ्लोक्सासिन घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद ओफ्लोक्सासिन tablet का निर्माण किया जाता है।

ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) कैसे काम करती है?

ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) वर्ग फ्लोरोक्विनोलोन से संबंधित है। यह बैक्टीरियल डीएनए गाइरेस एंजाइम को बाधित करके एक जीवाणुनाशक के रूप में काम करता है, जो डीएनए प्रतिकृति, प्रतिलेखन, मरम्मत और पुनर्संयोजन के लिए आवश्यक है। यह बैक्टीरिया के डीएनए के विस्तार और अस्थिरता की ओर जाता है और कोशिका मृत्यु का कारण बनता है। अर्थात,

ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) ग्राम-निगेटिव और ग्राम-पॉजिटिव बैक्टीरिया दोनों से लड़ती है। यह डबल स्ट्रेन्डेड बैक्टीरियल डीएनए को नुकसान पहुंचाती है और डीएनए के रिलैक्सेशन में बाधा डालती है, इस प्रकार बैक्टीरिया डीएनए के संश्लेषण को रोकती है। इस तरह, ओफ्लोक्सासिन बैक्टीरिया के डीएनए के लिए सेल डिवीज़न की प्रक्रिया को रोक देती है, जो आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन से छुटकारा पाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़े  :- 

ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट का उपयोग और लाभ । Ofloxacin tablet Uses and benefits :

Ofloxacin टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Ofloxacin Tablet का उपयोग :-

  • यूरिन इन्फेक्शन
  • श्वसन संक्रमण
  • कान में संक्रमण
  • बैक्टीरियल संक्रमण
  • आंख का संक्रमण

अन्य लाभ में Ofloxacin Tablet का उपयोग :-

Ofloxacin Tablet के साइड इफेक्ट। Ofloxacin Tablet Side Effects :

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Ofloxacin tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Ofloxacin tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं

  • चक्कर आना 
  • वाहिकाशोफ
  • साँस लेने की अनुपस्थिति
  • धुंधली दृष्टि
  • कब्ज 
  • उलझन
  • पेट में ऐंठन
  • एडिमा
  • तेज धड़कन
  • पीलिया
  • पेट में सूजन
  • शुष्क मुँह
  • बीमार महसूस करना
  • चक्कर आना
  • दस्त
  • गला खराब होना
  • छींकना या अवरुद्ध और बहती नाक
  • सुस्ती (Sleepiness)
  • धुंधली दृष्टि (Blurred Vision)
  • उनींदापन
  • थकान

वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

इसे भी पढ़े  :- 

Ofloxacin टैबलेट की खुराक क्या है? | Ofloxacin tablet Doses :

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Ofloxacin tablet का खुराक

  • इसे आम तौर पर 3 दिनों से 6 सप्ताह तक दिन में दो बार भोजन के साथ या बिना भोजन के लिया जाता है। उपचार की लंबाई इलाज के संक्रमण के प्रकार पर निर्भर करती है।
  • व्यस्क वा 12 वर्ष से बड़े बच्चे विषम ज्वर, मूत्र मार्ग संक्रमण वा श्वसन मार्ग संक्रमण में :– 100 से 400 mg दो बार नित्य ।
  • सूजाक में 400 mg सिर्फ एक बार एक खुराक।
  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Ofloxacin tablet टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां :

Ofloxacin tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Ofloxacin tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Ofloxacin tablet ले सकते हैं –

  • एट्रियल फाइब्रिलेशन
  • हार्ट फेल होना
  • कैल्शियम की कमी
  • गुर्दे की बीमारी
  • शुगर
  • पोटेशियम की कमी
  • थायराइड
  • मायस्थेनिया ग्रेविस
  • इन बीमारियों में Ofloxacin tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Ofloxacin Tablet के लिए अन्य विकल्प। Ofloxacin tablet other drugs in Hindi :

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Ofloxacin tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Ofloxacin नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Oflox 400 Mg Tablet ₹252.4
  • Zanocin 200 Tablet  ₹76.95
  • ZO 200 Tablet  ₹60.8
  • Zenflox 200 Mg Tablet  ₹50.9
  • Zenflox 400 Mg Tablet  ₹116.7
  • Oflomac 100 Tablet (10)  ₹43.7
  • Oflox DT 100 Mg Tablet  ₹42.77
  • Oflox 200 Mg Tablet  ₹69.5
  • Oflomac 300 Tablet (10)  ₹115.0
  • Oflomac OD 400 Tablet (5)  ₹50.02
  • Festive 200 Tablet  ₹52.8
  • Oflotas 200 Tablet  ₹57.6
  • Oflotas 400 Tablet  ₹19.2
  • Olox 200 Mg Tablet  ₹63.89
  • Onoff 200 Mg Tablet  ₹59.71
  • Zanocin 100 Tablet  ₹47.5
  • इसके आलावा भी Ofloxacin Tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

इसे भी पढ़े  :- 

Ofloxacin Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक रिएक्शन:

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

Tizanidine :–

  • Zerodol MR Tablet
  • Tizan 2 Mg Tablet
  • Meftal MR Tablet
  • Sirdalud Tablet

Selegiline :–

  • Selgin Tablet
  • Selgin 10 Tablet
  • Selegiline Tablet
  • Eldepryl Tablet

Disopyramide :–

  • Norpace 100 Mg Capsule
  • Disopyramide Capsule

Warfarin :–

  • Warf 5 Tablet
  • Uniwarfin 1 Tablet
  • Warf 2 Tablet

Iron :–

  • Hepatoglobine Liquid 300ml
  • Nexiron LP Plus Tablet
  • Haem UP Gems Capsule
  • Hepatoglobine Liquid 450ml

Cinacalcet :–

  • PTH 30 Tablet
  • LDD Bioscience LD 46 Worms Drop
  • PTH 60 Tablet
  • Cinacalcet Tablet

Probenecid :–

  • Dax LA 500 Tablet
  • Bencid 500 Mg Tablet
  • Probenecid Tablet
  • Dax LA 250 Tablet
  • AI & Mg युक्त एंटासिड्स के साथ इस दवा को लेने पर इसका अवशोषण कम हो जाता है।
  • लौह युक्त दवा इसके काम को प्रभावित करता है।
  • यह दवा वारफेरिन के प्रभाव को बढ़ाती है।
  • अगर आप जब Ofloxacin Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Ofloxacin Tablet की सावधानियां क्या है :

Ofloxacin Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Ofloxacin Tablet uses in Hindi)
  • तेज धूप से बचना चाहिए इस मेडिसिन के यूज़ के बाद।
  • Ofloxacin Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • इस दवा को लेते समय शराब का सेवन बिल्कुल ना करें, नहीं तो इसका परिणाम आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
  • Ofloxacin टैबलेट दवा को गर्भावस्था में नहीं लिया जा सकता। भूल कर भी इस दवा का सवन ना करें।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए, इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Ofloxacin Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Ofloxacin Tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Ofloxacin Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए
  • तेज बुखार होने पर Ofloxacin Tablet के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • गर्भवती महिलाओं में इस दवा के प्रयोग की सिफारिश नहीं की जाती है। डॉक्टर की देखरेख में स्पष्ट रूप से आवश्यक होने पर ही उपयोग करें।
  • इसकी आदत बनाने की प्रवृत्ति की सूचना नहीं मिली है।
  • गर्भवती महिलाओं में इस दवा के प्रयोग की सिफारिश नहीं की जाती है। डॉक्टर की देखरेख में स्पष्ट रूप से आवश्यक होने पर ही उपयोग करें।
  • यह दवा इसे लेने वाले रोगी की सतर्कता को प्रभावित करती है। चक्कर आने पर वाहन न चलाएं।
Ofloxacin Tablet की कीमत कितनी होती है।
  • Ofloxacin Tablet 252.4 ₹ मे लगभग 1 स्ट्रिप मिलता है जिसमे 10 गोली होती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Ofloxacin Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Ofloxacin Tablet को स्टोर कैसे करे।

Ofloxacin Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Ofloxacin Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Ofloxacin Tablet किन रूप में उपलब्ध होता है।

  • ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, सिरप, ड्रॉप के रूप में मिलता है।

Ofloxacin Tablet का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • इस दवा के प्रभाव को खुराक के लेने के 15 से 20 घंटे तक जा सकता है।

Ofloxacin टैबलेट का असर कितने समय मे शुरू होता है?

  • इस दवा के प्रभाव को खुराक के लेने के 1 से 2 घंटे के भीतर देखा जा सकता है।

Ofloxacin Tablet को कब लेना चाहिए?

  • इस टैबलेट को खाना खाने के बाद ही लेना ज्यादा अच्छा रहेगा । इस टैबलेट को खाने से पहले भी और बाद भी ले सकते हैं।

Ofloxacin Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Ofloxacin Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े  :- 

FAQ : Ofloxacin Tablet से जुड़े सवाल जवाब?

Q)ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) क्या है?

Ans:– ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) anti-bacterial class की दवा है। यह मुख्य रूप से निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, पायलोनेफ्राइटिस, सिस्टिटिस, प्रोस्टेटाइटिस, संयुक्त संक्रमण, आदि जैसे बैक्टीरिया के संक्रमण का इलाज करने के लिए निर्धारित है।

Q) हालत में सुधार देखने से पहले कितने समय तक ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) का उपयोग करने की आवश्यकता होती है?

Q) क्या खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) का उपयोग करना चाहिए?

Q) क्‍या दूध के साथ Ofloxacin ले सकते हैं?

Q) क्‍या टाइफाइड बुखार के लिए Ofloxacin का इस्‍तेमाल कर सकते हैं?

Q) क्‍या Ofloxacin के साथ मेटफोर्मिन ले सकते हैं?

Q) क्या ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) सर्दी और फ्लू के इलाज के लिए काम करेगी?

Q) क्या ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) के इस्तेमाल से डायरिया हो सकता है?

निष्कर्ष :- 

Ofloxacin Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Ofloxacin Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Ofloxacin के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Ofloxacin Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *