Flexon Tablet Uses in Hindi । फ्लेक्सोन टैबलेट का उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Flexon Tablet Uses in Hindi । फ्लेक्सोन टैबलेट का उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
5/5 - (1 vote)

Flexon Tablet Uses in Hindi । फ्लेक्सोन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान :-

हैलो दोस्तों आज के आर्टिकल Flexon Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Flexon Tablet क्या है । Flexon Tablet कैसे काम करता है । Flexon Tablet का उपयोग क्या है । Flexon Tablet का सामान्य dose क्या है । Flexon Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Flexon Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी आपको किसी प्रकार के दर्द या बुखार होता है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Flexon tablet इसका उपयोग दर्द के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

फ्लेक्सोन टैबलेट के बारे में जानकारी । Flexon Tablet uses in Hindi :–

Flexon Tablet डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से टैबलेट दवाओं के रूप में मिलती है। Flexon Tablet का उपयोग कुछ अन्य स्थितियों के लिए भी किया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे डिटेल में बताया गया है।

  • Flexon Tablet का निर्माता जो है (Manufacturer) :– अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd)
  • दवा के प्रकार (Drug Type) :– nonopioid analgesic है।

फ्लेक्सोन टैबलेट क्या है? | What is Flexon tablet in Hindi :–

फ्लेक्सोन टैबलेट एक नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी (एनएसएआईडी) क्लास की दवा है। फ्लेक्सोन टैबलेट एनाल्जेसिक के रूप में भी कार्य करता है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर तेज बुखार, दर्द और दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। शरीर में हार्मोन को नियंत्रित करती है जो दर्द और सूजन का कारण बनता है। फ्लेक्सन टैबलेट गठिया, सिरदर्द, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द, दांत दर्द, और कई अन्य दर्द और दर्द जैसी विभिन्न स्थितियों के उपचार और रोकथाम में भी सहायक है। इसका उपयोग मासिक धर्म में ऐंठन और मासिक धर्म के दर्द के उपचार और रोकथाम के लिए भी किया जाता है।

इसे भी पढ़े :- 

फ्लेक्सोन की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Flexon tablet in Hindi :–

Flexon tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Flexon tablet में मुख्य रूप से Dicyclomine, Mefenamic Acid ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार से होता है–

सामग्री / साल्ट :-

  • Ibuprofen – 400 mg
  • Paracetamol – 325 mg

इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Flexon tablet का निर्माण किया जाता है। अर्थात,

जैसे की Flexon Tablet दो अलग-अलग एनाल्जेसिक दवाओं की एक संयोजन यानी मिलावट दवा है जिसमें पैरासिटामोल और इबुप्रोफेन मुख्य और सक्रिय घटक के रूप में होते हैं। फ्लेक्सन टैबलेट के सभी प्रमुख और छोटे घटक हैं –

  • पेरासिटामोल :– इसे एसिटामिनोफेन के रूप में भी जाना जाता है और इसका उपयोग दर्द और बुखार के इलाज के लिए किया जाता है। यह एक एनाल्जेसिक दवा है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के दर्द और दर्द जैसे दांत दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और पीठ दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। यह गठिया और माइग्रेन के उपचार में भी सहायक है।
  • इबुप्रोफेन :– इबुप्रोफेन एक गैर-स्टेरायडल विरोधी दवा है जिसका उपयोग आमतौर पर सिरदर्द, दांत दर्द, मांसपेशियों में दर्द और पीठ दर्द जैसे विभिन्न दर्द से राहत के लिए किया जाता है। इसका उपयोग बुखार, फ्लू, गठिया और मांसपेशियों में ऐंठन के उपचार में भी किया जाता है।

इसे भी पढ़े :- 

फ्लेक्सोन टैबलेट कैसे काम करता है । How Flexon tablet works in Hindi :–

जैसा की यह दवा एक नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है जो एंजाइम साइक्लो-ऑक्सीजेनेज़ फर्स्ट और सेकंड को रोक कर काम करती है। यह प्रोस्टाग्लैंडिंस के संश्लेषण में कमी करती है जो बुखार, इन्फ्लेमेंशन, दर्द और सूजन को नियंत्रित करता है। कैफीन एक उत्तेजक है जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है।

और सबसे आम साइकोएक्टिव दवाओं में से एक है।जब दवा का सेवन किया जाता है तो एडेनोसाइन रिसेप्टर्स निष्क्रिय हो जाते हैं और ऊर्जा में वृद्धि होती है।

दवा एक दर्द निवारक दवा है जो चुनिंदा रूप से मस्तिष्क में एंजाइम फ़ंक्शन को रोकती है जो इसे दर्द और बुखार का इलाज करने की अनुमति देती है। यह मस्तिष्क में कुछ रिसेप्टर्स को सक्रिय करती है जो दर्द संकेतों को रोकता है।

फ्लेक्सोन टैबलेट का उपयोग और लाभ । Flexon tablet Uses and benefits in Hindi । Flexon Tablet Uses in Hindi :–

Flexon टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Flexon Tablet का उपयोग :-

  • बुखार
  • सिरदर्द
  • शरीर में दर्द
  • घाव का दर्द
  • चोट का दर्द

अन्य लाभ में Flexon tablet का उपयोग :-

  • गाउट यानी गठिया
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • दांत में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • घुटनों में दर्द
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस आदि।

इसे भी पढ़े :- 

फ्लेक्सोन टैबलेट के साइड इफेक्ट। Flexon Tablet Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Flexon tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Flexon tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • पेट में एसिड (Acid Or Sour Stomach)
  • हार्टबर्न (Heartburn)
  • मत्तली और उल्टी (Nausea Or Vomiting)
  • पेट की असहजता (Abdominal Discomfort)
  • कब्ज़ (Constipation)
  • अपच (Indigestion)
  • बेचैनी (Restlessness)
  • हार्ट रेट बढ़ना (Increased Heart Rate) आदि।
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

फ्लेक्सोन टैबलेट की खुराक क्या है? | Flexon Tablet doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Flexon Tablet का खुराक –

  • आमतौर पर एक वयस्क को इस दवा का सेवन दिन में दो बार करने की सलाह दी जाती है। विस्तृत जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
  • Flexon Tablet का सेवन केवल भोजन के साथ या उसके बाद ही करना चाहिए। फ्लेक्सोन टैबलेट को कुचला या चबाया नहीं जाना चाहिए, इसे सीधे पानी के साथ निगल लिया जाना चाहिए।
  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :- 

फ्लेक्सोन टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Flexon tablet Contraindications in Hindi :–

Flexon tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Flexon tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Flexon tablet ले सकते हैं –

  • मतली और उल्टी
  • एलर्जी
  • जठरांत्र में रक्तस्राव
  • गुर्दे की बीमारी
  • कार्डियक अरेस्ट
  • लिवर रोग
  • इन बीमारियों में Flexon tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Flexon tablet के लिए अन्य विकल्प। Flexon tablet other drugs in Hindi :–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Flexon tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Flexon नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Fevago DS Suspension  ₹38.3
  • Macfast 250 Oral Suspension  ₹38.3
  • Macfast 125 Oral Suspension  ₹21.5
  • P 500 Suspension  ₹40.9
  • Dolopar-250 Suspension  ₹27.76
  • Pyrigesic DS Suspension  ₹37.7
  • Paracip 250 MG Suspension 60ml  ₹38.3
  • Pacimol DS 250 Mg Suspension 60ml  ₹36.69
  • Calpol Pead 120 Suspension  ₹33.32
  • P 120 Suspension  ₹33.8
  • Dolopar 125 Oral Suspension  ₹21.71
  • Crocin 120 Suspension Strawberry  ₹33.83
  • Babygesic 125 Oral Suspension  ₹21.3
  • Fevago Suspension  ₹33.83
  • Pacimol 125 Mg Suspension 60ml  ₹34.2
  • P 250 Suspension  ₹38.3
  • Calpol 250 Peadiatric Oral Suspension  ₹38.06
  • P U C 125 Suspension  ₹21.06
  • Brufen Junior Suspension  ₹13.73
  • Ibugesic Suspension Orange 100Ml  ₹20.22

इसके आलावा भी Flexon Tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

इसे भी पढ़े :- 

Flexon Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Flexon Tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

Methotrexate :–

  • Mext 7.5 F Combipack
  • Folitrax 7.5 Mg Tablet
  • Folitrax 15 Mg Tablet
  • Folitrax 10 Mg Tablet

Mifepristone :–

  • Mifty Kit
  • Unwanted Tablet
  • Fibroease 10 Mg Tablet
  • Fibroease 25 Mg Tablet

Probenecid :–

  • Dax LA 500 Tablet
  • Bencid 500 Mg Tablet
  • Probenecid Tablet
  • Dax LA 250 Tablet

Ciprofloxacin :–

  • Ciplox Eye/Ear Drop
  • Cifran 250 Mg Tablet
  • Cifran Eye/Ear Drop
  • Zoxan D Eye/Ear Drops
  • अगर आप जब Flexon Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

Flexon Tablet की सावधानियां क्या है। Flexon Tablet prevention in Hindi :–

Flexon Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Flexon Tablet uses in Hindi)
  • तेज धूप से बचना चाहिए इस मेडिसिन के यूज़ के बाद।
  • Flexon Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • इस दवा को लेते समय शराब का सेवन बिल्कुल ना करें, नहीं तो इसका परिणाम आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Flexon Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Flexon Tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Flexon Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • गर्भवती महिलाओं में इस दवा के प्रयोग की सिफारिश नहीं की जाती है। डॉक्टर की देखरेख में स्पष्ट रूप से आवश्यक होने पर ही उपयोग करें।
  • इसकी आदत बनाने की प्रवृत्ति की सूचना नहीं मिली है।
  • यह दवा इसे लेने वाले रोगी की सतर्कता को प्रभावित करती है। चक्कर आने पर वाहन न चलाएं।
Flexon Tablet की कीमत कितनी होती है।
  • Flexon टैबलेट Price Rs. 22.00 की 15 टेबलेट जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि फ्लेक्सोन टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Flexon Tablet को स्टोर कैसे करे।

  • Flexon Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं।फ्लेक्सोन टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Flexon Tablet किन रूप में उपलब्ध होता है।

  • ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल के रूप में मिलता है।

Flexon Tablet का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • इस दवा का प्रभाव 4 से 6 घंटे की औसत अवधि के लिए रहता है।

Flexon टैबलेट का असर कितने समय मे शुरू होता है?

  • इस दवा का प्रभाव 30 से 60 मिनट में देखा जा सकता है।

Flexon Tablet को कब लेना चाहिए?

  • इस टैबलेट को खाना खाने के बाद ही लेना ज्यादा अच्छा रहेगा । इस टैबलेट को खाने से पहले भी और बाद भी ले सकते हैं।

Flexon Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Flexon Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :- 

FAQ : Flexon Tablet से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्या Flexon के कारण चक्कर आते हैं?
Ans– हांं, Flexon के ओवरडोज़ के कारण चक्कर आ सकते हैं। इसलिए अगर आपको Flexon लेने के बाद चक्कर महसूस हो रहे हैं तो कोई काम न करें। आराम करें और अगर आधे घंटे तक चक्कर बंद ना हों तो डॉक्टर से संपर्क करें।

Q) Flexon का इस्तेमाल कैसे करें?
Ans– Flexon Tablet और सिरप के रूप में आती है। अ‍र्थराइटिस और दर्द में प्रिस्‍क्रिप्‍शन Flexon को हर 4 से 6 घंटे में ले सकते हैं। वयस्‍क और 12 साल से अधिक उम्र के बच्‍चे बिना प्रिस्‍क्रिप्‍शन के हर 4 से 6 घंटे में Flexon ले सकते हैं। 12 साल से कम उम्र के बच्‍चों और शिशु को हर 6 से 8 घंटे में Flexon दी जा सकती है। Flexon को खाने या दूध के साथ ही लेना चाहिए, इससे पेट खराब नहीं होता।

Q) कितने समय तक Flexon Tablet खा सकते हैं?
Ans– डॉक्‍टर के प्रिस्‍क्राइब किए गए समय तक ही Flexon का इस्‍तेमाल करना चाहिए। लंबे समय तक Flexon खाने के कारण पेट खराब, किडनी को नुकसान और ह्रदय रोग जैसे हानिकारक प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। इनमें से कोई भी दुष्‍प्रभाव नज़र आने पर Flexon खानी बंद कर दें।

Q) क्‍या Flexon में मांसपेशियों को आराम देने वाले गुण होते हैं?
Ans– Flexon से मांसपेशियों को आराम नहीं मिलता है। Flexon एंटी-इनफ्लामेट्री दवा है जिसका इस्‍तेमाल ऐंठन, खिंचाव और मोच के कारण हुए दर्द और सूजन से राहत पाने के लिए किया जाता है।

Q) क्या खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद फ्लेक्सन टैबलेट (Flexon Tablet) का इस्तेमाल करना चाहिए?
Ans– इस दवा को मौखिक रूप से सेवन करने की सलाह दी जाती है। इस दवा में शामिल लवण भोजन के बाद लेने पर ठीक से प्रतिक्रिया करते हैं। यदि आप इसे खाली पेट लेते हैं, तो यह पेट को परेशान कर सकता है। उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर करें।

निष्कर्ष :–  Flexon Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने फ्लेक्सोन टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि फ्लेक्सोन टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि।तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Flexon Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *