Dolofresh Tablet Uses in Hindi । डोलोफ्रेश टैबलेट 325/100mg के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Dolofresh Tablet Uses in Hindi । डोलोफ्रेश टैबलेट 325/100mg के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
5/5 - (1 vote)

Dolofresh Tablet Uses in Hindi :

आज के आर्टिकल Dolofresh Tablet uses in Hindi में हम जानेंगे की Dolofresh Tablet क्या है । Dolofresh Tablet कैसे काम करता है । Dolofresh Tablet का उपयोग क्या है । Dolofresh Tablet का सामान्य dose क्या है । Dolofresh Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Dolofresh Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

जब भी कभी दर्द जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की कैप्सूल, टैबलेट, मल्टीविटामिन, टैबलेट,सिरप,ड्रॉप्स लिखते है जिसमें से एक है Dolofresh Tablet इसका उपयोग इन सभी समस्याओं को दूर करने के इलाज में उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Dolofresh Tablet के बारे में जानकारी :

डोलोफ्रेश टैबलेट डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली मेडिसिन है जो की टैबलेट के रूप में उपलब्ध है और जैसा की डोलोफ्रेश टैबलेट एक प्रकार का दर्द निवारक दवा है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से रूमेटॉइड आर्थराइटिस, एंकीलोजिंग स्पोंडिलाइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी स्थितियों में हो रहे दर्द और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। साथ ही इसका उपयोग मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, दांत दर्द या कान और गले में दर्द से राहत देने के आलावा और भी कई कंडिशन में किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दिया गया है।

Dolofresh Tablet के उत्पादक स्मार्ट लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड
Dolofresh दवा के प्रकार आयरन सप्लीमेंट
एक्सपायरी निर्माण की तारीख से 24 महीने तक
Dolofresh tablet की कीमत 40 से 50 रूपय

dolofresh tablet uses क्या है | Dolofresh tablet uses in hindi :

Dolofresh Tablet मुख्य रूप से तीन दवाओं का एक संयोजन है जो की Aceclofenac, Paracetamol और Chlorzoxazone है। जो की यह दवा दर्द वाली मसल्स को आराम देकर मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में मदद करती है। यह मांसपेशियों में ऐंठन (मसल्स क्रैंप) या चोट के कारण होने वाले दर्द से आराम देता है। साथ ही यह टैबलेट शरीर से कुछ विषाक्त पदार्थों को भी कम करता है जो दर्द का कारण बनते हैं।

इसे भी पढ़े :

Dolofresh tablet की सामग्री । Chemical composition Dolofresh :

Dolofresh tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Dolofresh tablet में मुख्य रूप से एसिक्लोफेनाक, पैरासिटामोल / एसिटामिनोफेन का ही कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है

  • एसिक्लोफेनाक– 100.0 मिलीग्राम mg
  • पैरासिटामोल / एसिटामिनोफेन – 325.0 मिलीग्राम mg

अतः इन सभी सामाग्री को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Dolofresh tablet बनाया जाता है।

Dolofresh tablet कैसे काम करती है । How working Dolofresh tablet :

जैसा की हमने ऊपर सामग्री में जाना डोलोफ्रेश टैबलेट दो दवाओं का मिश्रण से बना है जो की एसेक्लोफेनाक और पैरासिटामोल है तो ये मिश्रण क्या करती है तो ये दवाएं दर्द, बुखार और सूजन करने वाले प्रोस्टाग्लैंडीन केमिकल मैसेंजर की क्रिया को बाधित कर अपना काम पूरा करती हैं।

तो इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम पूरा करती है।

Dolofresh tablet का उपयोग :

डोलोफ्रेश टैबलेट का उपयोग । Dolofresh tablet Uses in Hindi :

कोर 3 टैबलेट का उपयोग निम्न बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और छुटकारा पाने के लिए किया जाता है–

मुख्य लाभ:

  1. मांसपेशियों में दर्द (Muscle Pain)
  2. ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis)
  3. रूमेटाइड आर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis)
  4. दर्द (Pain)
  5. नस पर नस चढ़ना (Vein Graft)
  6. इन सभी बीमारियां में इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

Dolofresh tablet का लाभ | Dolofresh tablet benefits :

Dolofresh tablet benefits in hindi । डोलोफ्रेश टैबलेट का लाभ :

Dolofresh tablet के ज्यादा लाभ तो है ही, लेकिन कुछ लाभ है जैसे –

  • डोलोफ्रेश tablet आमवात, स्पॉन्डिलाइटिस, पीठ और रीढ़ की हड्डियों के निम्न हिस्से में दर्द जैसी कंडीशन में अस्थियों और जॉइंट्स से जुड़े दर्द और सूजन से आराम दिलाने में हेल्पफुल है।
  • यह टैबलेट स्त्री बीमारी से संबंधित दर्द, दांत पीड़ा, सरदर्द, कान, नाक और ग्रासनी में सूजन कम करने में भी सहायक है।

Dolofresh tablet के साइड इफेक्ट | Dolofresh tablet Side Effects :

डोलोफ्रेश टैबलेट के साइड इफेक्ट | Dolofresh tablet Side Effects in Hindi :

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Dolofresh tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे डोलोफ्रेश टैबलेट के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • सिरदर्द
  • त्वचा में खुजली
  • यूरिन पास करने में जलन
  • भूख के स्तर में बदलाव
  • कब्ज
  • चक्कर आना
  • चिड़चिड़ापन
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

Dolofresh tablet की खुराक | Dolofresh tablet doses :

डोलोफ्रेश टैबलेट की खुराक क्या है? | Dolofresh tablet doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है।

प्रोब्लम यानी समस्या
आयु (age)
शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है डोलोफ्रेश टैबलेट का खुराक –

सामान्यत एक दिन में वयस्को एक टैबलेट लेना चाहिए।

  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :

Dolofresh tablet कैसे लें?

How to Take Dolofresh tablet in Hindi । डोलोफ्रेश टैबलेट कैसे लें?

  • हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई Dolofresh टैबलेट की खुराक लेनी चाहिए।
  • डोलोफ्रेश टैबलेट आम तौर पर मुंह से ली जाती हैं और भोजन के बाद खाना चाहिए।
  • अच्छे परिणामों के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में दवा बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक टैबलेट लेना) लिया जाना ।
  • यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो इस दवा को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
  • टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।
Dolofresh लेने से जुड़ी सावधानियां :

Dolofresh लेने से जुड़ी सावधानियां | Dolofresh Contraindications in Hindi :–

Dolofresh का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Dolofresh को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद डोलोफ्रेश टैबलेट ले सकते हैं –

  • ड्रग एलर्जी
  • अतिसंवेदनशीलता

इन बीमारियों में डोलोफ्रेश टैबलेट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Dolofresh tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन :

डोलोफ्रेश टैबलेट का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Dolofresh tablet other drugs with interaction in Hindi :–

  • गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–
  • डिगॉक्सिन
  • सिक्लोस्पोरिन
  • टैक्रोलिमस
  • स्टेरॉयड
  • वार्फरिन
  • लेवोफ़्लॉक्सासिन,
  • सिप्रोफ्लोक्सासिन
  • अगर आप जब डोलोफ्रेश टैबलेट का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Dolofresh tablet की सावधानियां क्या है

डोलोफ्रेश टैबलेट की सावधानियां क्या है । Dolofresh tablet prevention in Hindi :–

डोलोफ्रेश टैबलेट इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • अल्कोहल : Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Dolofresh tablet Uses in Hindi)
  • एक्सपेयरी : डोलोफ्रेश टैबलेट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी लीवर रोगी : किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • स्तनपान : स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • किडनी : यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे । बिना डॉक्टर से पूछे न लें।
  • अगर आपको डॉक्टर ने डोलोफ्रेश टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Dolofresh tablet in Hindi)
  • एलर्जी : अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। डोलोफ्रेश टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत : डोलोफ्रेश टैबलेटको लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन : डोलोफ्रेश टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार : मानसिक समस्याओं के इलाज में डोलोफ्रेश टैबलेट इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • डोलोफ्रेश टैबलेट को खाने के साथ लेना सुरक्षित है।
  • गर्भावस्था : यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो पहले डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले। वैसे तो प्रेगनेंट महिला के लिए सेफ है।

Dolofresh tablet की कीमत कितनी होती है।

  • Dolofresh tablet एक पत्ता जिसमे 10 टैबलेट होती है जिसकी कीमत 40 से 50 रूपय के आस पास होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि डोलोफ्रेश टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Dolofresh tablet को स्टोर कैसे करे।

  • डोलोफ्रेश टैबलेट दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। डोलोफ्रेश टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Dolofresh tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • डोलोफ्रेश टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : डोलोफ्रेश टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्या Dolofresh MR के इस्तेमाल से लीवर को नुकसान हो सकता है?

Ans– Dolofresh MR में Paracetamol और Chlorzoxazone होता है, ये दोनों दवाएं लीवर को नुकसान पहुंचाती हैं।

Q) Dolofresh MR को कार्रवाई करने में कितना समय लगता है?

निष्कर्ष :

तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Dolofresh tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *