Aceclofenac tablet use in Hindi
Table of Contents
Aceclofenac tablet मेडिसिन बहुत ही लाभदायक होता है और इसका साइड इफैक्ट भी बहुत कम होता है!
यह एक NSAID ( non steroid anti inflammatory drugs) क्लास का मेडिसिन है । NSAID का मतलब non steroid anti inflammatory drug। स्पेनिश कंपनी अल्मिरॉल-प्रोडेसफार्मा (अब अल्मिरॉल एसए) द्वारा आमवाती विकारों के उपचार के लिए विकसित किया गया है।ऐसक्लोफेनाक, डाइक्लोफेनाक का एक एस्टर, एक मुख्य रूप से सक्रिय गैर-स्टेरायडल विरोधी दवा है।
Anti inflammatory :- inflammation को रोकने के लिए जो मेडिसिन उपयोग होगा उसको एंटी इंफ्लेमेशन कहेंगे।
नॉन steroid :- इसका मतलब इसके अंतर्गत कोई स्टीरॉयड अणु मौजूद नही है और वो उपयोग होता है as a analgesic । Analgesic मतलब remove दर्द।
Aceclofenac tablet का उपयोग :-
- osteoarthritis
- रीमोटॉयड आर्थराइटिस
- ankylosing
- स्पॉन्डिलाइटिस
- ज्वाइंट दर्द
- दांत दर्द
- कान दर्द
- वायरल बुखार
- headache
- बॉडी दर्द इसके अलावा ये अलग अलग medicine condition जिसके अंतर्गत manly हम देखे तो दर्द और दर्द के साथ जब इंफ्लेमेशन हो तो दोनो कंडिशन को ट्रीट करने के लिए ये मेडिसिन काफी इफेक्टिव proof होता है । Aceclofenac मेडिसिन जेनरिक chemical नाम है। मार्केट में इसके अलग अलग ब्रांड नाम से आता है जैसा की : A –NICLO D, A – NICLO so, A– ZESIC लेकिन काम सभी का एक ही होता है।
Aceclofenac tablet+ पैरासिटामोल दोनों का काम लगभग एक ही है यहां पैरासिटामोल non steroid anti inflammation के अंतर्गत आता है । जो की बहुत अच्छे तरीके से अपना काम करके हाई temperature को कम कर fever को समाप्त करती है । इसी प्रकार, Aceclofance दर्द और जकड़न किसी भी प्रकार के सूजन को समाप्त करती है। ये दोनो प्रकार के दवाई का combination जब मिल जाती है तो रोगी के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है।
Aceclofenac tablet side effects। Aceclofenac tablet का दुष्प्रभाव :-
Aceclofenac tablet का साइड इफेक्ट्स निम्न है–
- नॉसिया
- vomiting
- चक्कर आना
- भूख नही लगना
- बदहजमी
- सीने में जलन
- अनैफिलैक्टिक रिएक्शन
- स्टीवन-जॉनसन सिंड्रोम
- मेनिनजाइटिस
- पेट में जलन ये सब कुछ common साइड इफेक्ट होता है इसके अलावा कुछ गंभीर कंडीशन होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।
इन्हें भी पढ़ें:– डोलो 650 के लाभ, उपयोग, फायदा, साइड इफ़ेक्ट, कीमत क्या है?
Aceclofenac tablet का उपयोग किन किन परिस्थितियों में नही करना चाहिए :-
गर्भावस्था में Aceclofenac tablet का उपयोग निम्म परिस्थितियों में नही करना चाहिए ब्रेस्ट feeding mother’s को इसका उपयोग नही करना चाहिए क्योंकि ऐसी अवस्था में इस medicine का इफेक्ट्स गंभीर होता है।
इन सब के वाबजूद अगर पहले से कुछ बीमारियां जैसे :-
- दमा
- ह्रदय रोग
- किडनी में सूजन
- लिवर रोग
- खून का थक्का होना। कुछ इस तरह के रोगों में Aceclofenac tablet टेबलेट को उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Aceclofenac tablet की मुख्य विशेषताएं :–
1)इस दवा का प्रभाव 12 से 16 घंटो की समय तक रहती है , उसके बाद यह दवा मूत्र के द्वारा बाहर आ जाती है !
2) Aceclofenac दवा का असर 1.5 से 3 घंटो में शुरू होता है और इसका प्रभाव दिखता है !
3) गर्भावस्था में Aceclofenac tablet दवा का सलाह नहीं दी जाती है !
4) स्तनपान कराने वाली महीला के लिए Aceclofenac दवा का सिफारिश नहीं की जाती है!
5) Aceclofenac tablet दवा की आदत बनने कि सूचना नहीं मिली है !
6) Aceclofenac tablet दवा लिवर को प्रभावित कर सकती है और यहां तक कि लिवर विफलता भी हो सकती हैं इसलिए डॉक्टर इस दवाई को छोटी खुराक और छोटे समय के लिए निर्धारित करते है !
7) इस दवा से किडनी के कार्य पर प्रभाव पड़ सकता है इसलिए पहले से अगर किडनी से संबधित समस्या हो तो दवा लेने से पहले डॉक्टर को सूचित कर देना चाहिए !
Aceclofenac tablet का इंटरेक्शन :–
शराब के साथ इंटरेक्शन :–
शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए । पेट में दर्द , खांसी या दस्त में ब्लड जैसी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर को सूचित किया जाना चाहिए !
दवाओं के साथ interaction :–
यह दवा लिथियम मेथोट्रेक्सेट , एंटी कॉगुलेंट आदि के साथ interaction करती है !
रोग के साथ interaction :–
यह दवा दिल और लिवर की बीमारियों अस्थमा और गैस्ट्रो आंत्र विकारों के साथ प्रतिक्रिया कर सकती है !
Aceclofenac tablet कैसे काम करती है :–
यह नॉन स्टेरॉयडल सूजन दवा के क्लास से संबंधित है जो pain relief करने में मदद करती है सूजन , जलन , बुखार और prostaglandins दर्द के लिए जिम्मेदार होता है ! यह दवा ब्रेन में cyclooxygenase की क्रिया को रोकता है जो prostaglandins के उत्पादन में शामिल है !
Aceclofanc tablets की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका । aceclofenac dose and use :-
यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली aceclofanc tablet की खुराक है याद रखें की हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है, इसलिए रोग, दवाई देने का तरीके रोगी की आयु , रोगी की हिस्ट्री और अन्य कारकों के आधार पर aceclofanc tablet खुराक अलग हो सकता है! Aceclofanc tablet adult को दिन में एक बार लेने से 6 से 12 hours प्रभावशाली होता है!
Route of tablet:– ओरल
दिन में 2 बार ले सकते हैं ! Aceclofanc मेडिसिन अलग अलग प्रकार से आता है! जैसा की : liquid, cream, gel ,solid.
आवस्था | खुराक (Dose) |
बुजुर्ग आवस्था |
|
वियास्क आवस्था |
|
Note :– यहां दी गई जानकारी दवा की नमक सामग्री पर आधारित है। इसका इंपैक्ट हरेक व्यक्ति में अलग अलग हो सकता है इसलिए इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी जाती है।
QNA: अक्सर पूछे जाने Aceclofenac tablet से जुड़े कुछ प्रश्न
1) क्या pregnancy में aceclofenac tablet लेना सही है?
Ans: pregnancy me aceclofanc tablet नही लेना चाहिए बिना डॉक्टर के परामर्श की क्योंकि ये प्रेगनेंसी में घातक साबित हो सकता है!
2) क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओ के लिए aceclofenac tablet सही है?
Ans: इस अवस्था में भी महिलाओ को बिना डॉक्टर के आदेश का नही लेना चाहिए!
3)क्या मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति के लिए aceclofanc medicine उपयोगी है?
Ans: नही किसी भी मेंटल रोग के लिए ये मेडिसिन उपयोगी नही है!
4) क्या aceclofanc मेडिसिन लेकर गाड़ी चलाना सुरक्षित है?
Ans: हां सुरक्षित है!
इन्हें भी पढ़ें:– Azithromycin उपयोग,लाभ, खुराक, साइड इफेक्ट्स,के बारे में?
Hello I am the author and founder of Self Care. I have been blogging since 2020. I am a pharmacist. I have good knowledge related to medicine, so I can give information about medicine to people like:- Use of medicine, benefits, side effects, how it works, and what is the normal dosage. I share all this. If you have any questions or suggestions, you can connect with us through the Contact Us page.