Eclonac Sp tablet के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है?

Eclonac Sp tablet के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है?
Rate this post

Eclonac Sp tablet uses in hindi

आज के आर्टिकल Eclonac Sp tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की एक्लोनक एसपी टैबलेट क्या है । एक्लोनक एसपी टैबलेट कैसे काम करता है । एक्लोनक एसपी टैबलेट का उपयोग क्या है । एक्लोनक एसपी टैबलेट का सामान्य dose क्या है । एक्लोनक एसपी टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Eclonac Sp tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–

जब भी कभी किसी प्रकार की जोड़ों में दर्द या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Eclonac Sp इसका उपयोग विशेष रूप से निम्न सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

एक्लोनक एसपी टैबलेट के बारे में जानकारी । Eclonac Sp Tablet in Hindi

डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली ऐक्लोनैक एसपी टैबलेट एक नॉन स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेटरी दवा (NSAID) है, जो पुराने से पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, रयूमेटायड अर्थराइटिस और एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस जैसे पीड़ा फुल गठिया रोग सम्बन्धित वाले लोगों के लिए निर्धारित है। इसके अलावा Eclonac Sp का उपयोग कुछ अन्य समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।

अब बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही Eclonac Sp की खुराक आधारित होती है।

Eclonac Sp दवा को लेने से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी उत्पन्न हो सकते हैं। जैसे की पेट के निचले हिस्से में दर्द, उल्टी, एलर्जी और हाई बीपी है। इसके आलावा भी और साइड इफेक्ट्स है जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया गया है।

बात करे गर्भवती महिलाओं के लिए तो गर्भवती महिलाओ पर Eclonac Sp दवा का प्रभाव होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस दवा का प्रभाव है।इसके अलावा अगर बात करे एक्लोनक एसपी टैबलेट से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी और अन्य बीमारियां पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।

Eclonac Sp table

दवा के नामEclonac Sp table
कीमत10 टैबलेट ₹ 73
निर्माताJagsonpal Pharmaceuticals Ltd
उपयोगजोड़ों में दर्द
मांसपेशियों में दर्द
कमर दर्द
सामग्री / साल्टएसिक्लोफिनेक, पेरासिटामोल, सेर्राटीओपेप्टिडेस आदि।
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

Eclonac Sp tablet क्या है | What is Eclonac Sp tablet in Hindi

Table of Contents

एक्लोनक एसपी टैबलेट एक मिलावट यानी मिश्रित वाली दवा है जिसका उपयोग मसल्स में दर्द, जोड़ों के दर्द और ऑपरेशन के बाद होने वाली दर्द जैसी अलग अलग स्थितियों में दर्द और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है । जिससे, यह रूमेटॉइड अर्थराइटिस, एंकिलोज़िंग स्पोंडिलाइटिस, और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी प्रॉब्लम्स में दर्द और सूजन को मजबूत ढंग से कम करता है।

इसे भी पढ़े :

एक्लोनक एसपी टैबलेट की सामग्री यानी घटक। Ingredients or, chemical composition Eclonac Sp tablet

Eclonac Sp tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Eclonac Sp Tablet में मुख्य रूप से Aceclofenac, पैरासिटामोल,Serratiopeptidase के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर एक्लोनक एसपी टैबलेट बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

एसिक्लोफिनेक (Aceclofenac), पेरासिटामोल (Paracetamol), सेर्राटीओपेप्टिडेस (Serratiopeptidase) आदि।

अतः ये सारे कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Eclonac Sp tablet बनाया जाता है।

एक्लोनक एसपी टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Eclonac Sp tablet in Hindi

Eclonac Sp Tablet साइक्लोnऑक्सीजनेज़ (COX ) एंजाइमों के प्रभाव को अवरुद्ध करके काम करता है जो चोट या क्षति, दर्द, सूजन और संक्रमण के जगहों पर रासायनिक प्रोस्टाग्लैंडीन बनाते है। और यह दर्द और सूजन को कम करता है।

अर्थात्, दूसरे शब्दों में कहें तो, एक्लोनक एसपी टैबलेट तीन दवाओं का मिश्रण है तो,एसेक्लोफेनाक, पैरासिटामोल और सेरेटियोपेप्टिडेज और इसमें एसेक्लोफेनाक एक नॉन स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (NSAID) है और पेरासिटामोल एक एंटीपायरेटिक यानी बुखार कम करने की दवा है। और सब यह उन विशेष केमिकल मैसेंजर को ब्रेन में निकलने से रोकती है जिनकी वजह से दर्द या बुखार होता है। सेरीटियोपेप्टिडेज़ एक एंजाइम है जो इन्फ्लेमेशन वाली जगह पर असामान्य प्रोटीन को अलग करके उसमें सुधार करता है।

इस प्रकार से यह Eclonac Sp tablet अपना काम पूरा करती है।

Eclonac Sp tablet उपयोग । Eclonac Sp tablet Uses and Benefits

Eclonac Sp tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग एक्लोनक एसपी टैबलेट का निम्न है:

  • जोड़ों में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • कमर दर्द
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस

अन्य उपयोग एक्लोनक एसपी टैबलेट का निम्न है:

  • एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस
  • गठिया संबंधी दर्द
  • बुखार
  • दर्द
  • इनके अलावा भी एक्लोनक एसपी टैबलेट का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :-

एक्लोनक एसपी टैबलेट के फायदे या लाभ । Eclonac Sp tablet Benefits in Hindi

Eclonac Sp tablet से निम्नलिखित फायदे होते है।

  • दर्द निवारक करने में लाभदायक है एक्लोनक एसपी टैबलेट।
  • एक्लोनक-एसपी टैबलेट ज्वाइंट और मांसपेशियों को इफेक्टिव करने वाली स्थितियों में दर्द, सूजन और सूजन से आराम के लिए उपयोग की जाने वाली एक मिश्रण मेडिसिन है ।
  • यह रूमेटॉयड आर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी समस्या में दर्द को दूर करने में मददगार साबित हो सकती है।
  • दर्द निवारक दवाओं के साथ, इस दवा में सेराशियोपेप्टिडेज नामक एक एक्टिव इनिग्रिडियंट भी होता है , यह एक विशेष एंजाइम है जो ठीक होने की प्रोसेस हाई करता है और जल्दी सुधार लाता है।
  • अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।

Eclonac Sp tablet के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Eclonac Sp tablet Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे Eclonac Sp tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Eclonac Sp tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे एक्लोनक एसपी टैबलेट की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • Nausea
  • वोमेटिंग
  • सिरदर्द
  • चिड़चिड़ापन
  • दुर्बलता
  • फोटोफोबिआ
  • चक्कर आना आदि
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

Eclonac Sp tablet की खुराक क्या है? | Eclonac Sp tablet doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,

व्यस्क,बुजुर्ग के लिए खुराक

बीमारी अगर – कमर दर्द यानी पीठ दर्द है तो।
खाने के बाद या पहले – इसे खाने के बाद ले।
अधिकतम मात्रा – 1 टैबलेट है
दवा लेने का माध्यम यानी रूट है – मुँह द्वारा
आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो 1 बार

  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Eclonac Sp tablet लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर एक्लोनक एसपी टैबलेट की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Eclonac Sp tablet का इस्तेमाल कैसे करे | Eclonac Sp tablet How to Use in Hindi
  • बताई गई दैनिक खुराक से अधिक Eclonac Sp की खुराक का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • Eclonac Sp के बेहतर अवशोषण के लिए भोजन के बाद इस पूरक का सेवन करें।
  • इसे चबाएं,कुचले तोड़े नही पानी के साथ इसे निगल ले।
  • हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Eclonac Sp tablet को सेवन करे।
  • Eclonac Sp tablet लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Eclonac Sp tablet से जुड़ी सावधानियां । Eclonac Sp tablet Contraindications in Hindi

Eclonac Sp tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Eclonac Sp tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद एक्लोनक एसपी टैबलेट ले सकते हैं –

  • गुर्दे की बीमारी
  • दमा
  • दिल का दौरा
  • इन बीमारियों में Eclonac Sp tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
एक्लोनक एसपी टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Eclonac Sp tablet Related Warnings in Hindi

Eclonac Sp tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Eclonac Sp tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – Eclonac Sp tablet गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती भी है या नही भी। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी एक्लोनक एसपी टैबलेट को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए एक्लोनक एसपी टैबलेट नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
  • जिगर (लिवर) – एक्लोनक एसपी टैबलेट लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को एक्लोनक एसपी टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – Eclonac Sp tablet की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि एक्लोनक एसपी टैबलेट सेवन के बाद आलस आने लगती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
  • अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Eclonac Sp tablet का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Eclonac Sp tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

इसे भी पढ़े :

Eclonac Sp tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव

Eclonac Sp tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की

Methotrexate–

  • Folitrax 10 Mg Tablet
  • Folitrax 15 Mg Injection
  • Folitrax 15 Mg Tablet
  • Folitrax 2.5 Mg Tablet

Ketorolac–

  • Ketoflam SR Tablet
  • Dentaforce DT Tablet
  • Ketanov Tablet
  • Ketorol DT Tablet

Adefovir–

  • Adesera Tablet
  • Adheb Tablet
  • Azirab DSR Capsule
  • Adfovir Tablet

Ramipril–

  • Cardace 2.5 Tablet
  • Cardace 10 Tablet
  • Cardace 1.25 Tablet
  • Cardace 1.25 tablet

उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Eclonac Sp tablet के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

Eclonac Sp tablet के अन्य विकल्प

अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Eclonac Sp tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Eclonac Sp tablet उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–

  • Zerodol SP Tablet ₹113
  • Acerac SP Tablet ₹90
  • Gamaflam SP Tablet ₹73
  • Ibugesic ASP Tablet ₹64
  • Unifen 100 Mg/500 Mg/15 Mg Tablet ₹66
  • Acnac SP Tablet ₹24
  • Acenova FH Tablet ₹72
  • Acenip Plus Tablet ₹65
  • Acenext SP Tablet ₹84
  • Acemol S Tablet ₹49
  • Aceflam S Tablet ₹21
  • Ace Proxyvon SP Tablet ₹99
  • Aceclo Sera Tablet ₹103
  • Dolowin Forte Tablet ₹145
  • Flozen AA Tablet ₹88
  • Signoflam Tablet ₹119
  • Hifenac D Tablet ₹112
  • StayHappi Aceclofenac 100 Mg + Paracetamol 325 Mg + Serratiopeptidase 15 Mg Tablet ₹36
  • Trioflam Tablet ₹89
  • Movexx SP Tablet ₹102

लेकिन फिर भी याद रखें कि Eclonac Sp tablet का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।

एक्लोनक एसपी टैबलेट की कीमत कितनी होती है।

  • Eclonac Sp tablet की एक पत्ता जिसमे 10 टैबलेट होती है जिसकी कीमत ₹ 73 होता है। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि एक्लोनक एसपी टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

एक्लोनक एसपी टैबलेट को स्टोर कैसे करे।

  • Eclonac Sp tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Eclonac Sp tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

एक्लोनक एसपी टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Eclonac Sp tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : एक्लोनक एसपी टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?

Q)Eclonac SP क्या है?

Ans– Eclonac SP, डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलनेवाली एसिक्लोफेनाक का ब्रांड है। जो कि नॉन-स्‍टेरॉएडल एंटी-इंफ्लामेट्री दवाओं के ग्रुप से संबंधित है। Eclonac SP का रूमेटाइड अर्थराइटिस, ऑस्टियोअर्थराइटिस और आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस के रोगी को दर्द से राहत दिलाने के लिए किया जाता है। Eclonac SP fever को भी कम करती है।

Q)क्‍या Eclonac SP के साथ एस्प्रिन खा सकते हैं?

Ans– Eclonac SP के साथ एस्प्रिन बिलकुल भी नहीं ले सकते हैं। क्योंकि Eclonac SP के साथ एस्प्रिन लेने पर इसके हानिकारक प्रभावों का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए Eclonac SP के साथ एस्प्रिन लेने से पहले एक बार डॉक्‍टर से परामर्श करना जरूरी है।

Q) क्‍या सिरदर्द के इलाज में Eclonac SP ले सकते हैं?

Ans – जी हां, माथा दर्द के सिम्पटम्स से आराम पाने के लिए Eclonac SP ले सकते हैं। लेकिन लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ ले।

Q)क्‍या Eclonac SP के कारण सुस्‍ती आ सकती है?

Ans– बहुत कम ही Eclonac SP के कारण सुस्‍ती आती है। वैसे, अगर आपको Eclonac SP लेने के बाद सुस्‍ती आ रही है तो भारी उपकरण या गाड़ी ना चलाएं।

Q)क्‍या Eclonac SP के साथ एंटी-हिस्‍टामाइन दवा लिया जा सकता है?

Ans – बता दे Eclonac SP के साथ बहुत कम असर वाली एंटी-हिस्‍टामाइन दवा जैसे कि सिट्रीजाइन और लोरैटाडाइन का उपयोग सेफ है।

निष्कर्ष –

Eclonac SP tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Eclonac SP tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Eclonac SP tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Eclonac SP tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *