Cholecalciferol tablet के उपयोग, फायदे और नुकसान संपूर्ण जानकारी?

Cholecalciferol tablet के उपयोग, फायदे और नुकसान संपूर्ण जानकारी?
5/5 - (1 vote)

Cholecalciferol tablet uses in Hindi

आज के आर्टिकल Cholecalciferol tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट क्या है । कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट कैसे काम करता है । कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट का उपयोग क्या है । Cholecalciferol tablet का सामान्य dose क्या है । कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Cholecalciferol tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की विटामिन डी की कमी, या पोषक तत्व की कमी की समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Cholecalciferol tablet इसका उपयोग विशेष रूप से निम्न सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Cholecalciferol Tablet की जानकारी

Table of Contents

Cholecalciferol tablet डॉक्टर के लिखे गए पर्चे द्वारा मिलने वाली मेडिसिन और यह दवाई ग्रैन्युल्स में मिलती है। इस मेडिसिन का उपयोग मुख्य रूप से पोषण की कमी, विटामिन डी की कमी का ट्रीटमेंट करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट का उपयोग कुछ अन्य समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।

अब बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट की खुराक आधारित होती है।

Cholecalciferol दवा को लेने से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी उत्पन्न हो सकते हैं। जैसे की पेट के निचले हिस्से में दर्द, उल्टी, एलर्जी और हाई बीपी है। यदि डॉक्टर द्वारा निर्धारित और देख रेख में नियमित खुराक में इस दवा का सेवन किया जाता है, तो यह दवा तीन माह तक की गर्भावस्था से भी बचा जा सकती है।

बात करे गर्भवती महिलाओं के लिए तो गर्भवती महिलाओ पर कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट दवा का प्रभाव होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस दवा का प्रभाव है।इसके अलावा अगर बात करे कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी और अन्य बीमारियां पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।

Cholecalciferol tablet

दवा के नामCholecalciferol tablet
कीमत ₹8
निर्माताJan Aushadhi
उपयोगलर्जी
आंखों की बीमारी
गठिया etc..
सामग्री / साल्टVitamin D3
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट क्या है | What is Cholecalciferol tablet in Hindi

विटामिन डी3 को कोलेक्लसिफेरोल भी कहा जाता है, यह एक पूरक है जो शरीर को कैल्शियम को अब्जोर्वेशन करने में हेल्प करता है। यह मुख्य रूप से उन लोगों के ट्रीटमेंट के लिए युज किया जाता है जिनके पास विटामिन डी की कमी या उससे संबंधित बीमारी है, जैसे रिकेट्स या ऑस्टियोमलेशिया।

कैल्सिरोल ब्लड में कैल्शियम और फॉस्फेट के उचित अवशोषण और मेटाबॉलिज्म के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों की स्थिति से संबंधित सभी स्थितियों के लिए महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़े :

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Ingredients or, chemical composition Cholecalciferol tablet

Cholecalciferol tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Cholecalciferol Tablet में मुख्य रूप से Vitamin D3 के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Cholecalciferol tablet बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • विटामिन डी3 (Vitamin D3)

अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Cholecalciferol tablet बनाया जाता है।

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Cholecalciferol tablet in Hindi

Cholecalciferol tablet कैसे काम करता है।

यह एक प्रोविटामिन है जो बॉडी में कैल्सीट्रियोल में बदलाव हो जाता है और आंत, किडनी से कैल्शियम और फॉस्फेट के अवशोषण को स्टोमुलेट करता है और हड्डियों से रक्त तक कैल्शियम की स्वतंत्रता को भी कंट्रोल करता है।

इस प्रकार से यह Cholecalciferol tablet अपना काम पूरा करती है।

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट उपयोग । Cholecalciferol tablet Uses

Cholecalciferol tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट का निम्न है:

  • पोषण की कमी
  • विटामिन डी की कमी

अन्य उपयोग उपयोग Cholecalciferol tablet का निम्न है:

  • सूखा रोग
  • ऑस्टियोपीनिया
  • इनके अलावा भी Cholecalciferol tablet का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :-

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट के फायदे या लाभ । Cholecalciferol tablet Benefits in Hindi

Cholecalciferol tablet से निम्नलिखित फायदे होते है।

  • अगर किसी व्यक्ति के शरीर में विटामिन डी की कमी हो गई है तो उसे बाहर से विटामिन डी यानी इस मेडिसिन के द्वारा पूरा किया जाता है।
  • सुखा रोग में इस मेडिसिन का उपयोग बहुत ही लाभदायक होता है।
  • जब व्यक्ति शरीर से ज्यादा दुबला पतला कमजोर होने लगता है तो इस टैबलेट का उपयोग पोषक तत्व के रूप में फायदेमंद हो सकता है।
  • इनके आलावा भी और कई सारे लाभ हो सकते है लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का उपयोग नहीं करे।

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Cholecalciferol tablet Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे Cholecalciferol tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Cholecalciferol tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • Nausea
  • वोमेटिंग
  • सिरदर्द
  • चिड़चिड़ापन
  • दुर्बलता
  • फोटोफोबिआ
  • चक्कर आना आदि
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट की खुराक | Cholecalciferol tablet doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,

व्यस्क,बुजुर्ग के लिए खुराक

  • बीमारी – अगर विटामिन डी की कमी
  • खाने के बाद या पहले – तो इसे खाने के बाद सेवन करना है।
  • अधिकतम मात्रा – 60000 iu
  • दवा का प्रकार है – ग्रैन्युल्स
  • दवा लेने का माध्यम – मुँह द्वारा सेवन किया जाता है।
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो इसे 1 हर सप्ताह तक लेनी है
  • दवा लेने की अवधि – 8 हफ्ते
  • अन्य निर्देश या जानकर –डॉक्टर के निर्देशानुसार
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Cholecalciferol tablet लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर Cholecalciferol tablet की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे | Cholecalciferol tablet How to Use in Hindi
  • बताई गई दैनिक खुराक से अधिक विटामिन की खुराक का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • विटामिन डी के बेहतर अवशोषण के लिए भोजन के बाद इस पूरक का सेवन करें।
  • यह टैबलेट विटामिन डी की हाई खुराक है और इसका रोजाना सेवन नहीं करना चाहिए।
  • वैसे डॉक्टर आपको इसे सीमित हफ्तों तक लेने की सलाह देगा।
  • रात को एक गिलास दूध के साथ सेवन करना ज्यादा अच्छा होता है।
  • इसे चबाएं,कुचले तोड़े नही पानी के साथ इसे निगल ले।
  • हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Cholecalciferol tablet को सेवन करे।
  • Cholecalciferol tablet लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Cholecalciferol tablet Contraindications in Hindi

Cholecalciferol tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Cholecalciferol tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट ले सकते हैं –

  • अनियमित दिल की धड़कन
  • निर्जलीकरण
  • गुर्दे की बीमारी
  • लिवर रोग
  • इन बीमारियों में Cholecalciferol tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

इसे भी पढ़े :

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Cholecalciferol tablet Related Warnings in Hindi

Cholecalciferol tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – Cholecalciferol tablet गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती भी है या नही भी। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
  • जिगर (लिवर) – कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – Cholecalciferol tablet की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट सेवन के बाद आलस आने लगती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
  • अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Cholecalciferol tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

Cholecalciferol tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव

Cholecalciferol tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की

Furosemide–

  • Fruselac DS Tablet
  • Lasix 40 Tablet
  • Fruselac Tablet
  • Lasix 4 ml Injection

Cholestyramine–

  • Choltran 5 Gm Sachet
  • Baksons B32 Lax-N-Liv Drop
  • Choltran 5 Mg Tablet
  • Cholestyramine Oral Suspension

Caffeine–

  • Imol Plus Tablet
  • Saridon Tablet
  • Capnea Oral Solution
  • Vasograin Tablet

उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Cholecalciferol tablet के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

Cholecalciferol tablet के अन्य विकल्प

अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Cholecalciferol tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–

  • Calcirol Sachet ₹53
  • Calcitas Granules ₹38
  • Calcimay D3 Sachet ₹22
  • Elape D3 Granules ₹40
  • StayHappi Cholecalciferol Granules ₹6
  • Celol D3 Granules ₹18
  • D Rise Granules ₹38
  • D-360 Sachet ₹37
  • Shellwel Sachet ₹23
  • Vitaneo D3 Granules ₹29
  • Vitamin D Cholecalciferol 60000 Iu Granules ₹8
  • Calshine 60K Sachet Sugar Free ₹223

लेकिन फिर भी याद रखें कि कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट की कीमत कितनी होती है?

  • Vitamin D Cholecalciferol 60000 Iu Granules ₹8 होता है।इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Cholecalciferol tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट को स्टोर कैसे करे?

  • Cholecalciferol tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Cholecalciferol tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?

Q) अगर गर्भवती है तो क्या Vitomin D3 Granules ले सकते हैं?

Ans– गर्भवती महिला को डॉक्टर के देखरेख में Vitomin D3 Granules लिया जाना चाहिए। गर्भावस्था में विटामिन डी की हाई डोज नहीं लेनी चाहिए।

Q) विटामिन डी की कमी क्यों होती है?

Ans – विटामिन डी सूर्य के प्रकाश के सीमित संपर्क, विटामिन डी को एक्टिव रूप में चेंजेज करने में किडनी की अक्षमता और आंत से अपशिष्ट पदार्थ अवशोषण के कारण हो सकता है। यह दुग्ध से बने पदार्थ से एलर्जी, लैक्टोज असहिष्णु और कुछ विशिष्ट आहार जैसे ओवो शाकाहार और शाकाहार का पालन करने वाले व्यक्तियों में भी आम है।

निष्कर्ष –

Cholecalciferol tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि कोलेक्लसिफेरोल टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Cholecalciferol tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *