Dydroboon Tablet uses in hindi | डाइड्रोबून टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है

Dydroboon Tablet uses in hindi | डाइड्रोबून टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है
3/5 - (1 vote)

Dydroboon Tablet uses in hindi :

आज के आर्टिकल Dydroboon Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Dydroboon Tablet क्या है । Dydroboon Tablet कैसे काम करता है । Dydroboon Tablet का उपयोग क्या है ।डाइड्रोबून टैबलेट का सामान्य dose क्या है । डाइड्रोबून टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको डाइड्रोबून टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–

जब भी कभी किसी प्रकार की महिला बांझपन की समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,सिरप,क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Dydroboon Tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Dydroboon Tablet के बारे में जानकारी

Dydroboon Tablet डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है,यानी डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली मेडिसिन है जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। यह दवाई मुख्य रूप से एंडोमेट्रिओसिस, महिला बांझपन, पीरियड्स में दर्द के इलाज के लिए उपयोग की जाती है।

डाइड्रोबून टैबलेटt का उपयोग महिलाओं के लिए गर्भावस्था में की जाती है एवं बांझपन जैसे समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा भी और कई समस्या में किया जाता है जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

इसे भी पढ़े :

Dydroboon Tablet Table

दावा का नामDydroboon Tablet
उत्पादकLifestar Pharma Pvt Ltd
कीमतलगभग 300 से 400
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।
उपयोगएंडोमेट्रियोसिस, महिला बांझपन, पीरियड्स में होने वाली दर्द

Dydroboon Tablet क्या है | What is Dydroboon Tablet

डाइड्रोबून टैबलेट क्या है | What is Dydroboon Tablet in Hindi

Dydroboon Tablet प्रोजेस्‍टेरोन जैसी बराबर संरचना रखने वाला सिंथेटिक स्‍टेरॉएड है।जैसा की डाइड्रोबून टैबलेट को डायड्रोजेस्ट्रोन के नाम से भी जाना जाता है। और यह प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का सिंथेटिक यानी कृत्रिम रूप है, जिसे शरीर में प्रोजेस्ट्रोन की कमी को पूरा करने के लिए काफी फायदेमंद होता है इसलिए इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

डाइड्रोबून टैबलेट महिला बांझपन का इलाज करता है, अधिक व असामान्य मासिक ब्लीडिंग या दर्द, इरेगुलर पीरियड्स, प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम और एंडोमेट्रिओसिस जैसी कई मासिक समस्याओं से आराम दिलाती है। इसके अलावा यदि पीरियड्स मेनोपॉज उम्र तक पहुंचने से पहले बंद हो जाता है तो यह टैबलेट सामान्य मासिक धर्म चक्र को फिर से शुरू करता है।

इसे भी पढ़े :

Dydroboon Tablet की सामग्री | chemical composition Dydroboon Tablet

डाइड्रोबून टैबलेट की सामग्री । Chemical Composition Dydroboon Tablet in Hindi

Dydroboon Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Dydroboon Tablet में मुख्य रूप से Dydrogesterone का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Dydrogesterone tablet IP 10mg

अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Dydroboon Tablet बनाया जाता है।

Dydroboon Tablet किस प्रकार काम करता है | How does work Dydroboon Tablet

डाइड्रोबून टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Dydroboon Tablet in Hindi

  • जैसा की डाइड्रोबून टैबलेट में प्रोजेस्टिन हार्मोन जो की महिलाओं में पाए जाने वाला हार्मोन होता है जो महिलाओं में होने वाली पीरियड्स को कंट्रोल करने में प्रमुख रोल निभाता है। यह नियमित डेवलपमेंट को बनाए रखता है और साथ ही गर्भ के स्तर को बहा देता है। और यह टैबलेट प्रोजेस्टेरोन की कमी के कारण मासिक धर्म की अनियमितताओं वाली महिलाओं में पीरियड को नियमित करने में मदद करता है। अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो,
  • Dydroboon एक प्रकार का orally active प्रोजेस्टिन है जो कि गर्भाशय में कार्य करती है और Dydroboon एंडोमेट्रियम को स्रावित करने में मदद करती है।
  • तो इस प्रकार से Dydroboon tablet अपना काम पूरा करता है।

इसे भी पढ़े :

Dydroboon Tablet का उपयोग और लाभ । Dydroboon Tablet uses

डाइड्रोबून टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग Dydroboon Tablet का निम्न है:

  • एंडोमेट्रियोसिस
  • महिला बांझपन
  • पीरियड्स में होने वाली दर्द

अन्य उपयोग Dydroboon Tablet का निम्न है:

  • रजोनिवृत्ति के बाद होने वाला ऑस्टियोपोरोसिस डिजीज
  • मिसकैरेज की समस्या
  • मासिक धर्म का न आना किसी वजह से
  • इनके अलावा भी इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

Dydroboon Tablet के फायदे | Dydroboon Tablet Benefits

डाइड्रोबून टैबलेट के फायदे । Dydroboon Tablet Benefits in Hindi

प्रेगनेंसी में डाइड्रोबून टैबलेट के लाभ निम्नलिखित है–

  • डाइड्रोबून टैबलेट को मेनली रूप से प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है ताकि इस हार्मोन की कमी के कारण होने वाली प्राकृतिक गर्भपात की समस्या न हो सके। इसके अतिरिक्त, यह प्रेग्नेंसी में निम्न समस्याओं में भी लाभकारी हो सकती है, जो कुछ कुछ निम्न प्रकार से हैं
  • गर्भाशय की भीतरी परत यानी एंडोमेट्रोसिस के हटने की सामान्य प्रक्रिया को कंट्रोल करना।
  • प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के कुछ लक्षणों (जैसे :- भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक बदलाव) को कम करने में फायदेमंद है।
  • एंडोमेट्रिओसिस यानी गर्भाशय की भीतरी परत का बाहर की ओर विकसित होने से बचाव करने में मदद करता है।
  • महिला बांझपन जैसी समस्या का ट्रीटमेंट करता है यह टैबलेट।
  • डाइड्रोबून टैबलेट प्रेग्नेंसी के लिए गर्भ लाइनिंग रेडी करके बांझपन समस्या को दूर करने में सहायता करता है।
  • यह पीरियड को रेगुलर करता है और बार-बार होने वाले गर्भपात की रोकने में भी सहायता करता है।
  • डाइड्रोबून टैबलेट उन महिलाओं में सबसे सफल गर्भधारण की संभावना बढ़ा सकता है जिनका पहले कई बार गर्भपात जैसी समस्या हो चुका है।
  • पीरियड में होने वाला दर्द का ट्रीटमेंट करता है।डाइड्रोबून टैबलेट पीरियड्स के दौरान होने वाली पेट दर्द और पेट ऐंठन से आराम दिलाता है।

इसे भी पढ़े :

Dydroboon Tablet के साइड इफेक्ट | Dydroboon Tablet Side Effects

डाइड्रोबून टैबलेट के साइड इफेक्ट। Dydroboon Tablet Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Dydroboon Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। Dydroboon Tablet में कई तरह के औषधि का इस्तेमाल किया गया है । इसका उपयोग करने पर कई लोगों को साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला।

  • मुख का सुखना
  • पेट में गड़बड़ी
  • गैस्ट्रिक
  • बेचनी
  • डिप्रेशन
  • घबराहट
  • बेचैनी
  • स्तन का दर्द
  • वजन बढ़ना
  • पेट दर्द
  • पेट की गैस
  • कमर दर्द
  • अपच,बदहजमी
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
Dydroboon Tablet की खुराक | Dydroboon Tablet Doses

डाइड्रोबून टैबलेट की खुराक क्या है? | Dydroboon Tablet doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Dydroboon Tablet का खुराक

डाइड्रोबून टैबलेट भोजन के साथ या भोजन के बिना लिया जा सकता है, लेकिन उन्हें हर दिन एक ही समय पर लेना सबसे अच्छा होता है।

व्यस्क(महिला) :

  • बीमारी – अगर एंडोमेट्रियोसिस की समस्या हो तो,
  • खाने के बाद या पहले– इस टैबलेट कभी भी दवा ले सकते हैं एक निश्चित समय अंतराल में।
  • अधिकतम मात्रा– अधिक से अधिक 10 mg
  • आवृत्ति या दवा कितनी बार लेनी है– तो दवा 3 बार लेनी है।
  • दवा लेने की समयावधि– 2 सप्ताह होती है।
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में : यदि आपने अधिक मात्रा में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने परामर्श चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

Dydroboon Tablet का सेवन कैसे करें

प्रेगनेंसी में डाइड्रोबून टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें?

  • शुरुआत के समय में त्वरित 40 मिलीग्राम की खुराक डॉक्टर द्वारा दी जा सकती है। उसके बाद गर्भावस्था में लगभग एक सप्ताह तक 10 मिलीग्राम डायड्रोबून की टैबलेट दिन में दो या तीन बार लेने की सलाह दी जा सकती है।
  • जैसा की आपने ऊपर में देखा Dydroboon की 10 मि.ग्रा टैबलेट avilable है। इसलिए पीरियड्स को नियमित करने के लिए मासिक चक्र के 11वें से 25वें दिन तक डेली एक टैबलेट खानी चाहिए।
  • बांझपन के ट्रीटमेंट के लिए – पीरियड्स के 14वें दिन से 25वें दिन तक Dydroboon लेनी चाहिए।
  • डिस्‍मेनोरिआ यानी दर्दभरी माहवारी के ट्रीटमेंट के लिए – मासिक चक्र के 5वें दिन से 25वें दिन तक Dydroboon की 1 या 2 गोली सेवन करनी चाहिए।
  • वैसे कोई भी गायनेकोलॉजिस्‍ट आपकी Dydroboon की खुराक और समयावधि में बदलाव कर सकती हैं। ये आपकी स्थिति और अनियमित मासिक चक्र की गंभीरता पर निर्भर करता है। इसलिए डॉक्टर द्वारा बताए प्गए तरीके से ही Dydroboon खाएं।
  • वहीं, डॉक्टर इसे खाली पेट लेना अधिक लाभकारी बताते हैं। लेकिन आप इसे खाने के बाद भी ले सकते है ।हालांकि, इसे लेने से पहले इस संबंध में डॉक्टर से संपर्क कर लेना आवश्यक है।
  • डाइड्रोबून टैबलेट का उपयोग डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए खुराक के अनुसार ही करे।
  • रोगी को दवा की बेहतर समझ रखने के लिए पैकेज के अंदर लीफलेट पढने की सलाह दी जाती है।

Dydroboon Tablet से जुड़ी सावधानियां

डाइड्रोबून टैबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Dydroboon टैबलेट को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dydroboon Tablet ले सकते हैं –

  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज
  • लिवर रोग
  • मिसकैरेज
  • ब्रेस्ट कैंसर
  • ड्रग एलर्जी
  • इन बीमारियों में Dydroboon Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Dydroboon Tablet की सावधानियां क्या है

डाइड्रोबून टैबलेट इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Dydroboon Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में इसका उपयोग सेफ नहीं है ।
  • किडनी लीवर रोगी – किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी Dydroboon Tablet का असर पड़ सकता है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
  • गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर Dydroboon Tablet का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Dydroboon Tablet के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
  • पेट – Dydroboon Tablet का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Dydroboon Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Dydroboon Tablet uses in Hindi)
  • एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। डाइड्रोबून टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत – डाइड्रोबून टैबलेट को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन – डाइड्रोबून टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में डाइड्रोबून टैबलेट इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Dydroboon Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव

डाइड्रोबून टैबलेट को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

Phenobarbital –

  • Gardenal Syrup 100ml
  • Phenytal 30 Tablet
  • Phenytal 50 Tablet
  • Gardenal 30 Tablet (20)

Rifampicin –

  • Akt 2 Tablet
  • Akurit Kid Tablet
  • Akurit 4 Tablet
  • R Cin 450 Capsule

Carbamazepine –

  • Zen Retard 400 Tablet
  • Zen Retard 200 Tablet
  • Zen Retard 300 Tablet
  • Tegrital 200 Tablet

Phenytoin –

  • Eptoin Suspension 200ml
  • Dilantin Oral Suspension
  • Epsolin 100 Tablet
  • Epsolin ER 200 Tablet

Dydroboon के सारे विकल्प । Substitutes for Dydroboon

डाइड्रोबून टैबलेट के सारे विकल्प । Substitutes for Dydroboon in Hindi

  • Dydroboon Tablet ₹350
  • Dydrogesterone Tablet ₹739
  • Duphaston Tablet ₹705
  • Jigest Tablet ₹226

Dydroboon Tablet की कीमत कितनी होती है।

  • Dydroboon tablet के एक पत्ता जिसमे 10 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत 300 से 400 रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि डाइड्रोबून टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Dydroboon Tablet को स्टोर कैसे करे।

  • Dydroboon Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। डाइड्रोबून टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Dydroboon Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • डाइड्रोबून टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : डाइड्रोबून टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्‍या प्रेग्‍नेंसी में डाइड्रोबून टैबलेट लेना सुरक्षित है?

Ans– हां, स्टार्ट गर्भावस्‍था में डाइड्रोबून टैबलेट लेना सुरक्षित है। यहां तक कि जिन महिलाओं का बार-बार प्राकृतिक रूप से अपने आप ही गर्भपात हो जाता है, उनमें डाइड्रोबून टैबलेट गर्भपात होने से रोकने में मदद करती है। साथ ही ये एक प्रिस्‍क्राइब हार्मोन है इसलिए खुद अपनी मर्जी से डाइड्रोबून टैबलेट ना खाएं।

Q) डाइड्रोबून टैबलेट क्‍या है?

Q) क्‍या डाइड्रोबून स्‍टेरॉएड है?

निष्कर्ष :

Dydroboon Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Dydroboon Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Dydroboon Capsule के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Dydroboon Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *