Safi syrup uses in hindi –
आज के आर्टिकल Safi syrup uses in hindi में जानेंगे साफी सिरप के बारे में जैसे कि Safi syrup क्या है साफी सिरप के फायदे, नुकसान, साफी सिरप कैसे काम करता है, इसका लाभ क्या है ,डोज, चेतवानी, मूल्य आदि
जब भी किसी प्रकार के skin एलर्जी या फिर इससे संबंधित कोई परेशानी होता है तो डॉक्टर इससे रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार का टैबलेट, सिरप, ड्रॉप्स लिखते है जिसमे से एक है साफी सिरप जो की आयुर्वेद जो की इन समस्या से निजात दिलाती है जिसके बारे में डिटेल से आगे जानेंगे।
साफी सिरप के बारे में –
Table of Contents
- 1 साफी सिरप के बारे में –
- 2 Safi Syrup क्या है । What is Safi Syrup –
- 3 Safi Syrup के सामग्री या कंपोजिशन | Ingredients of Safi Syrup –
- 4 Safi Syrup कैसे काम करता है | How working Safi Syrup –
- 5 Safi Syrup का उपयोग क्या है | Uses of Safi Syrup in Hindi –
- 6 Safi Syrup का लाभ क्या है | What is benefits of Safi Syrup tablet
- 7 Safi Syrup का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- 8 साफी सिरप की खुराक । Dosage of Safi Syrup –
- 9 साफी सिरप से सम्बंधित चेतावनी । Safi Syrup Related Warnings :
- 10 FAQ : साफी सिरप से जुड़े सवाल और जबाब :-
- 11 Related
साफी सिरप जो है एक यूनानी दवा है । जो शरीर को स्वस्थ रखने के लिए चमत्कारी लाभों के लिए प्रसिद्ध है। साफी गहरे भूरे रंग की होती है और स्वाद में कड़वा होता है। यह ‘हमदर्द’ का एक आयुर्वेदिक टॉनिक यानी सिरप है । जिसका उपयोग मुख्य रूप से ब्लड प्यूरीफाय के रूप में करते हैं यानी कहे तो ब्लड को साफ करने में काम आता है। इसमें कोई रसायन नहीं होता है यह तुलसी, नीम, चिराता जैसे नेचुरल तत्वों से निर्मित होता है। यह पाचन के साथ साथ मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है और पाचन तंत्र को हेल्दी बनाए रखता है।
इस सिरप की लोकप्रियता का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब कभी रक्त शोधन, कील, मुहांसे, फुंसी, खारिश आदि की बात आती है तो घर के बड़े-बुजुर्ग के साथ साथ विशेषज्ञ साफी को पीने की सलाह देते हैं।
दावा का नाम | Safi syrup |
---|---|
उत्पादक | Hamdard laboratories India |
उपयोग | चर्म रोग पाचन संबंधित समस्या |
एक्सपायरी | —- |
कीमत | 95 रूपए में 200 मि.ली. है। 180 रूपए 500 मि.ली. है। |
Safi Syrup क्या है । What is Safi Syrup –
साफी सिरप क्या है । What is Safi Syrup in Hindi –
Safi Syrup बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा भी मिलने वाली आयुर्वेदिक दवा है, यानी आप इसे ओवर द काउंटर भी ले सकते हो। जो मुख्यतः चर्म रोग के ट्रीटमेंट के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें मुख्य घटक हैं ब्राह्मी, गिलोय, नीम, तुलसी, चिरायता, सनाय, चोपचीनी है।
साफी सिरप स्किन समस्या के साथ साथ पाचन से सम्बन्धित समस्याओं को ठीक करती है जैसे कि कब्ज,सूजन,घाव और पेट के अन्य इन्फेक्शन से बचाती है। यह शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालती है और मेटाबोलिज्म में आराम दिलाती है। वैसे संतुलित भोजन मेटाबोलिज्म और वजन को कम करने की key है। इस syrup को भोजन से 30 मिनट पहले एक चम्मच ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
Safi Syrup के सामग्री या कंपोजिशन | Ingredients of Safi Syrup –
साफी सिरप के सामग्री यानी की कंपोजिशन | Ingredients of Safi Syrup in Hindi –
साफी सिरप निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो साफी सिरप में मुख्य रूप से आयुर्वेद का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है
इसमें मुख्य घटक हैं
- ब्राह्मी,
- गिलोय,
- नीम,
- तुलसी,
- चिरायता,
- सनाय,
- चोपचीनी है।
- उपरोक्त घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद साफी सिरप को तैयार किया जाता है।
Safi Syrup कैसे काम करता है | How working Safi Syrup –
साफी सिरप कैसे काम करता है। How working Safi Syrup in Hindi –
- साफी सिरप में उपस्थित सामग्री कुछ इस प्रकार से काम करती है:
- ब्राह्मी– ये तत्व बालों के अच्छे विकास को बढ़ावा देते हैं।
- गिलोय– ये एजेंट मुक्त कणों को साफ करके ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में सहायता करते हैं।
- नीम – एलर्जी के लक्षणों से राहत दिलाने के लिए हेल्पफुल तत्व है।
- तुलसी– पाचन क्रिया को मजबूत करने वाले तत्व।
- चिरायता – चोट लगे हुए जगह पर सूजन को कम करने वाली तत्व है।
- सनाय– वो तत्व जो वालेंटरी यानी ऐच्छिक (जो मांसपेशियां हमारे नियंत्रण में हैं) और इनवालेंटरी (जो मांसपेशियां हमारे नियंत्रण में नहीं हैं) मांसपेशियों की ऐंठन व दर्द के ठीक करने में उपयोगी होती है।
- चोपचीनी– सूक्ष्म जीवों को नष्ट करने और उन्हें वृद्धि से रोकने वाले तत्व है।
तो इसमें उपस्थित सभी घटक एक एक करके अपना गुण बिखेरती है और फिर सारे एक साथ मिलकर साफी के रूप में अपना प्रभाव दिखाती है। तो इस प्रकार साफी अपना काम पूरा करती है।
Safi Syrup का उपयोग क्या है | Uses of Safi Syrup in Hindi –
साफी सिरप का उपयोग क्या है | Uses of Safi Syrup in Hindi –
साफी सिरप का उपयोग निम्न है:
- चर्म रोग
- पाचन संबंधित समस्या
अन्य उपयोग :
- कब्ज
- सूजन
- घाव और
- पेट के अन्य इन्फेक्शन आदि
- साफी सिरप के उपयोग इन के आलावा और भी होता होगा लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का नहीं ले।
Safi Syrup का लाभ क्या है | What is benefits of Safi Syrup tablet
साफी सिरप का लाभ क्या है | What is benefits of Safi Syrup tablet in Hindi –
- वजन घटाने में हेल्पफुल है जो ये साफी के लाभ है।
- यह सिरप किसी प्रकार के घाव को होने से बचाता है।
- मेटाबोलिज्म में सुधार करता है।
- पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है।
- स्किन में किसी प्रकार के एलर्जी होने से बचाता है।
- साफी डाइजेस्टिव सिस्टम को बेस्ट बनाने में हेल्प करती है और साथ ही पाचक क्रिया सही रखता है क्योंकि यह शरीर से बेकार यानी टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालता है। इसलिए पाचन को उत्तेजित करने के लिए सुबह खाली पेट में 1 बड़ा चम्मच साफी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
Safi Syrup का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इस दवा की खुराक और दवा लेने की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- साफी सिरप को खाने के साथ या भूखे पेट कैसे भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक निश्चित समय पर लें।
- अच्छे परिणामों के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में साफी सिरप बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक बार नहीं लें ) लिया जाना ।
- यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो इस साफी सिरप को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
- साफी को गुनगुने पानी के साथ दो छोटे चम्मच ले।
साफी सिरप की खुराक । Dosage of Safi Syrup –
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है साफी सिरप का खुराक
व्यस्क में इसका खुराक–
- खाने के बाद या पहले कभी भी इस दवा ले सकते हैं
- अधिकतम मात्रा 2 छोटी चम्मच ही।
- लेने का तरीका है गुनगुना पानी के साथ।
- दवा की आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है) है तो दिन में एक बार
- दवा लेने की अवधि यानी समय है 3 महीने।
इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो साफी सिरप न लें या सावधानी बरतें –
अगर आपको इनमें से कोई भी अवस्था है तो, साफी सिरप को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो ऐसी अवस्था होने होने के बावजूद साफी सिरप का उपयोग कर सकते हैं –
- प्रेग्नेंसी
इन अवस्था में साफी सिरप का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
इसे भी पढ़े :
साफी सिरप से सम्बंधित चेतावनी । Safi Syrup Related Warnings :
- एक्सपेयरी – साफी सिरप को लेने से पहले एक्सपेयर डेट से जुड़े दिशा निर्देश को पढ़े।
- गर्भवती – Safi Syrup से प्रेग्नेंट महिला के शरीर पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसा आपके साथ भी हो तो आप दवा ना लें और आपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसको फिर से शरू करें।
- स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर साफी सिरप के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अगर आप इसके दुष्प्रभावों को महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें और जब डॉक्टर कहें तब ही इसे दोबारा लें।
- किडनी – साफी सिरप से किडनी प्रभावित हो सकती है। आप भी दवा से साइड इफेक्ट महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें। चिकित्सक से सलाह के बाद ही इसे दोबारा लें।
- लिवर – साफी सिरप का बुरा प्रभाव आप आपने लीवर पर अनुभव कर सकते हैं, ऐसा होने पर दवा को तुरंत बंद कर दें और चिकित्सक से परामर्श के बाद ही दोबारा शुरू करें।
- ह्रदय – हृदय के लिए साफी सिरप के साइड इफेक्ट की जानकारी पूरी तरह से अज्ञात हैं।
- आदत – साफी सिरप लेने से कोई लत नहीं पड़ती। फिर भी, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह पर ही साफी सिरप का इस्तेमाल करें।
- मशीनरी – साफी सिरप को लेने के बाद आपको चक्कर या नींद नहीं आती है, तो आप वाहन को चलाने व मशीन पर काम करने का काम भी कर सकते हैं।
- मानसिक – साफी सिरप दिमागी विकारों के इलाज में सक्षम नहीं है।
- शराब– शराब के साथ साफी सिरप लेने से आपकी सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है।
साफी सिरप का मुल्य क्या है?
- साफी ब्लड प्यूरीफायर सिरप की कीमत– 95 रूपए में 200 मि.ली. है।
- साफी ब्लड प्यूरीफायर सिरप की कीमत – 180 रूपए 500 मि.ली. है।
साफी सिरप को स्टोर कैसे करे।
- साफी सिरप को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान में जरूर रखें कि रूम में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे आने वाली सनलाइट से बचाएं। साफी सिरप को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी मेडिसिन को दूर रखें।
साफी सिरप कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- साफी सिरप को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ज्यादा अच्छा होगा कि आप इसका उपयोग अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें। आप इस दवा को खाना खाने के बाद ले सकते है।
Safi Syrup का उपयोग कब करना चाहिए।
- साफी सिरप को खाने के साथ या भूखे पेट कैसे भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक निश्चित समय पर लें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : साफी सिरप से जुड़े सवाल और जबाब :-
Q) यदि साफी जैसी जड़ी-बूटियों का उपयोग करें तो क्या वजन कम हो सकता है?
Ans– साफी वजन घटाने के लिए एक अच्छी और प्रभावी आयुर्वेदिक उपचार है साफी में उपस्थित सभी हर्बल संरचना होती है जो बॉडी को बहुत लाभ देती है। और कुछ ऐसे तत्व भी है जो मूत्रवर्धक के रूप में काम करते हैं और शरीर से विषाक्त यानी टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालते हैं और शरीर के वजन को कम करने में सहायता करता है।
Q)वजन कम करने के लिए साफी कितने दिनों तक लेनी चाहिए?
Ans– साफी एक हर्बल दवा है और आयुर्वेद से बना होता है इसलिए इसके प्रभाव दिखने में समय लगता है। इसलिए लगभग 1 महीने से 3 महीने तक का समय लगता है।
Q)क्या साफी काले धब्बे साफ करती है?
Ans– जैसा की साफी एक प्रकार का हर्बल टॉनिक है जो त्वचा की कई समस्याओं जैसे मुंहासे, फुंसी, काले धब्बे, त्वचा पर चकत्ते, पित्ती आदि को ठीक करने में सहायता करती है।
Q) क्या मुँहासे के निशान को हटाने लिए साफी का उपयोग कर सकते हैं?
Ans– साफी मुँहासे के इलाज़ और मुँहासे के निशान कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह दवा मुंहासों, मुंह के दाग, धब्बे, त्वचा पर चकत्ते, काले धब्बे और किसी त्वचा संबंधी रोगों के इलाज में लाभदायक साबित होती है।
निष्कर्ष :-
Safi Syrup uses in Hindi आर्टिकल में हमने Safi Syrup के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Safi Syrup के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Safi Syrup Uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Bsc Nursing ( 2 year Experience)