Livogen tablet uses in hindi। लिवोजेन टैबलेट का उपयोग करने के तरीके, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Livogen tablet uses in hindi। लिवोजेन टैबलेट का उपयोग करने के तरीके, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
4/5 - (1 vote)

Livogen tablet uses in hindi :-

आज के आर्टिकल Livogen tablet uses in hindi में जानेंगे लिवोजेन टैबलेट के बारे में जैसे कि लिवोजेन टैबलेट क्या है Livogen tablet के फायदे, नुकसान, Livogen tablet कैसे काम करता है,इसका लाभ क्या है ,डोज, चेतवानी, मूल्य आदि

जब भी किसी प्रकार के एनीमिया या फिर इससे संबंधित कोई परेशानी होता है तो डॉक्टर इससे रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार का टैबलेट, सिरप, ड्रॉप्स लिखते है जिसमे से एक है Livogen tablet जो की इन समस्या से निजात दिलाती है जिसके बारे में डिटेल से आगे जानेंगे।

Livogen tablet के बारे में :

डॉक्टर के द्वारा प्रिस्क्राइब की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से आसानी से टैबलेट दवाओं के रूप में मिलती है।

वैसे इस दवा का उपयोग विशेष रूप से आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया का इलाज करने के लिए किया जाता है। और कुछ अन्य स्थितियों के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।

दावा का नामLivogen tablet
उत्पादक Merck Ltd.
उपयोगबांझपन
पोषण की कमी
खून की कमी
एक्सपायरी—-
कीमत30 tablet की कीमत लगभग 76.10 ₹

लिवोजेन टैबलेट क्या है । What is Livogen tablet in Hindi :

Livogen tablet uses in hindi एक तरह का पोषक पूरक तत्व है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से आयरन और फोलिक एसिड की कमियां को दूर करने के लिए किया जाता है।

लिवोजेन टैबलेट में उपस्थित आयरन और फोलिक एसिड लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर को बढ़ावा देता है। जिससे थकान, तनाव और डिप्रेशन के लक्षणों सही करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़े :

लिवोजेन टैबलेट के सामग्री या कंपोजिशन । Ingredients of Livogen tablet :

लिवोजेन टैबलेट के सामग्री यानी की कंपोजिशन । Ingredients of Livogen tablet in Hindi

Livogen tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो लिवोजेन टैबलेट में मुख्य रूप से एलिमेंटल आयरन, फोलिक एसिड का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • एलिमेंटल आयरन – 152 mg
  • फोलिक एसिड – 1.5 mg

अतः इन सभी घटक को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद लिवोजेन टैबलेट निर्माण किया जाता है।

Livogen tablet कैसे काम करता है | How working Livogen tablet :

लिवोजेन टैबलेट कैसे काम करता है | How working Livogen tablet in Hindi :

लिवोजेन टैबलेट्स में आयरन की मात्रा पाया जाता है जो लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। और जो टैबलेट में फोलिक एसिड पाया जाता है वो आयरन के अवशोषण में भी मदद करता है। ये दवा इसलिए भी बहुत उपयोगी होता है क्योंकि फोलिक एसिड की कमी से जन्मजात शिशुओं में मेगालोब्लास्टिक एनीमिया और न्यूरल ट्यूब जैसे विकार हो सकते हैं।

तो इसमें उपस्थित सभी घटक एक एक करके अपना गुण बिखेरती है और फिर सारे एक साथ मिलकर साफी के रूप में अपना प्रभाव दिखाती है। तो इस प्रकार साफी अपना काम पूरा करती है।

इसे भी पढ़े :

Livogen tablet का उपयोग | Livogen tablet uses in hindi :-

Livogen tablet का उपयोग निम्न है:

  • बांझपन
  • पोषण की कमी
  • खून की कमी
  • रक्ताल्पता / एनीमिया
  • ग्लोसिटिस यानी गले का इन्फेक्शन
  • फोलिक एसिड की कमी में
  • सीलिएक रोग
  • क्रोहन रोग
  • एनीमिया
  • गर्भावस्था
  • Livogen tablet के उपयोग इन के आलावा और भी होता होगा लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का नहीं ले।

Livogen tablet का लाभ | What is benefits of Livogen tablet :-

लिवोजेन टैबलेट का लाभ क्या है। What is benefits of Livogen tablet in Hindi :-

लिवोजेन टैबलेट के फायदा निम्नलिखित है:

  • लिवोजेन टैबलेट लाल रक्त कोशिका के निर्माण को बढ़ाता है।
  • लिवोजेन टैबलेट स्तनपान के समय पर, बचपन की अवस्था में, गर्भावस्था के दौरान आयरन और फोलिक एसिड की कमी को पूरा करता है।
  • लिवोजेन टैबलेट सीलिएक जैसे रोग के इलाज में भी मदद करता है।
  • लिवोजेन टैबलेट आयरन और फोलिक एसिड की हो रही कमी को पूरा करने में सहायता करता है।
  • मानसिक तनाव यानी स्ट्रेस को कम करने में सहायता करता है

Livogen tablet के साइड इफेक्ट | Livogen tablet Side Effects :-

लिवोजेन टैबलेट के साइड इफेक्ट | Livogen tablet Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो लिवोजेन टैबलेट के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। Livogen tablet में कई तरह के औषधि का इस्तेमाल किया गया है । इसका उपयोग करने पर कई लोगों को साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला।

  • मुख का सुखना
  • पेट में गड़बड़ी
  • गैस्ट्रिक
  • बेचनी
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • अतिसार
  • त्वचा में खुजली
  • कमजोरी
  • पैर में ऐंठन
  • घबराहट
  • चिड़चिड़ापन
  • मुंह का सूख जाना
  • भूख के स्तर में बदलाव
  • कब्ज
  • चक्कर आना
  • यूरिन पास करने में जलन
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

Livogen tablet का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
  • इस दवा की खुराक और दवा लेने की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • लिवोजेन एक टैबलेट आधारित दवा है।
  • लिवोजेन की खुराक डॉक्टर के बताए अनुसार ही लेनी चाहिए।
  • बच्चों को दवा देने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।
  • लिवोजेन टैबलेट को पानी के साथ लिया जा सकता है और भोजन के एक या दो घंटे बाद लिया जाना चाहिए।
  • टैबलेट को पूरी तरह से पानी के साथ लिया जाना चाहिए और इसे कुचला, तड़का या चबाया नहीं जाना चाहिए।
  • अच्छे परिणामों के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में Livogen tablet बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक बार नहीं लें ) लिया जाना ।
  • यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो इस लिवोजेन टैबलेट को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
Livogen tablet की खुराक | Dosage of Livogen tablet :-

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Livogen tablet का खुराक –

व्यस्क में इसका खुराक –

  • खाने के दो घंटे बाद इस दवा ले सकते हैं
  • दवा की आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है) है तो दिन में एक बार।
  1. Missed Dose – यदि आप कोई एक भी खुराक लेना भूल जाते हैं, तो जैसे ही आपको याद आता है, वैसे ही इसे ले लें, अगर जब तक कि यह आपकी अगली खुराक के लिए लगभग समय न हो तो ऐसे मामले में, छूटी हुई खुराक को छोड़ दें और अपनी अगली खुराक को सामान्य रूप से लें।
  2. Overdose – एक ही समय में दो खुराक कभी नहीं ले।अगर भूल से ले लिया हो और किसी भी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट्स ज्यादा देर तक बनी रहती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। किसी भूले हुए व्यक्ति की भरपाई के लिए कभी भी अतिरिक्त खुराक न लें।

इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो लिवोजेन टैबलेट न लें या सावधानी बरतें । Livogen tablet Contraindications in Hindi :–

अगर आपको इनमें से कोई भी अवस्था है तो, Livogen tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो ऐसी अवस्था होने होने के बावजूद Livogen tablet का उपयोग कर सकते हैं –

  • एलर्जी
  • पेट में अल्सर
  • पर्निसियस एनीमिया
  • गुर्दे की बीमारी
  • ड्रग एलर्जी
  • गुर्दे की बीमारी
  • इन अवस्था में लिवोजेन टैबलेट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

इसे भी पढ़े :

लिवोजेन टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी | Livogen tablet Related Warnings in Hindi :-
  • एक्सपेयरी – Livogen tablet को लेने से पहले एक्सपेयर डेट से जुड़े दिशा निर्देश को पढ़े।
  • गर्भवती – लिवोजेन टैबलेट से प्रेग्नेंट महिला के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। ऐसा आपके साथ कोई समस्या भी हो तो आप दवा ना लें और आपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसको फिर से शरू करें।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर लिवोजेन टैबलेट के दुष्प्रभाव वैसे तो नही होता है। अगर आप इसके दुष्प्रभावों को महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें और जब डॉक्टर कहें तब ही इसे दोबारा लें।
  • किडनी – लिवोजेन टैबलेट से किडनी प्रभावित हो सकती है। आप भी दवा से साइड इफेक्ट महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें। चिकित्सक से सलाह के बाद ही इसे दोबारा लें।
  • लिवर – लिवोजेन टैबलेट का बुरा प्रभाव आप आपने लीवर पर अनुभव कर सकते हैं, ऐसा होने पर दवा को तुरंत बंद कर दें और चिकित्सक से परामर्श के बाद ही दोबारा शुरू करें।
  • ह्रदय – हृदय के लिए लिवोजेन टैबलेट के साइड इफेक्ट की जानकारी पूरी तरह से अज्ञात हैं।
  • आदत – लिवोजेन टैबलेट लेने से कोई लत नहीं पड़ती। फिर भी, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह पर ही लिवोजेन टैबलेट का इस्तेमाल करें।
  • मशीनरी – लिवोजेन टैबलेट को लेने के बाद आपको चक्कर या नींद नहीं आती है, तो आप वाहन को चलाने व मशीन पर काम करने का काम भी कर सकते हैं।
  • मानसिक – लिवोजेन टैबलेट दिमागी विकारों के इलाज में सक्षम नहीं है।
  • शराब – शराब के साथ लिवोजेन टैबलेट लेने से आपकी सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है।

Livogen tablet का मुल्य क्या है?

  • 30 tablet की कीमत लगभग 76.10 ₹ होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि लिवोजेन टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Livogen tablet को स्टोर कैसे करे।

  • लिवोजेन टैबलेट को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान में जरूर रखें कि रूम में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे आने वाली सनलाइट से बचाएं। लिवोजेन टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी मेडिसिन को दूर रखें।

लिवोजेन टैबलेट दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • लिवोजेन टैबलेट का प्रभाव कितने घंटे की औसत अवधि के लिए रहता है ये हरेक व्यक्ति को अलग डिपेंड करता है।

लिवोजेन टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • लिवोजेन टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ज्यादा अच्छा होगा कि आप इसका उपयोग अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें। आप इस दवा को खाना खाने के बाद ले सकते है।

इसे भी पढ़े :

FAQ : लिवोजेन टैबलेट से जुड़े सवाल और जबाब

Q) क्या ब्लड में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए लिवोजेन टैबलेट उपयोगी है?

Ans– जी हां, लिवोजेन में उपस्थित आयरन खून में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में सहायक होता है।

Q) क्या लिवोजेन टैबलेट लेना सुरक्षित है?

Q) क्या लिवोजेन टैबलेट खाने से पहले या बाद में खाना चाहिए?

Q) क्या Livogen Tablet का उपयोग गर्भवती महिला के लिए सेफ है?

Q) क्या Livogen tablet का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए सेफ है?

Q) कितने दिनों तक लिवोजेन टैबलेट लेनी चाहिए?

निष्कर्ष :-

Livogen tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने लिवोजेन टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि लिवोजेन टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Livogen tablet Uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *