Azithromycin Tablet के उपयोग, फायदे और नुकसान ?

Azithromycin Tablet के उपयोग, फायदे और नुकसान ?
5/5 - (1 vote)

Azithromycin Tablet uses in Hindi

आज के आर्टिकल Azithromycin Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Azithromycin Tablet क्या है । एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट कैसे काम करता है । Azithromycin Tablet का उपयोग क्या है । एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का सामान्य dose क्या है । एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Azithromycin Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–

जब भी कभी किसी प्रकार की बैक्टरियल इन्फेक्शन जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,सिरप,क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Azithromycin Tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Azithromycin Tablet के बारे में जानकारी

Table of Contents

Azithromycin के बारे में जानकारी । Azithromycin in Hindi

  • Azithromycin Tablet एंटीबायोटिक है इसलिए इसका उपयोग जीवाणुओं के कारण होने वाले अलग अलग प्रकार के संक्रमणों के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। लेकिन सामान्य वायरल इन्फेक्शन्स जैसे जुकाम या फ्लू आदि के लिए Azithromycin को उपयोग में नहीं लाया जा सकता है।
  • जैसा की Azithromycin एक मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक है जिसका उपयोग बैक्टीरिया के विकास को रोकने एवं नष्ट करने के लिए किया जाता है। इसे बैक्टीरियल इंफेक्शन की मेडिसिन कहते हैं। इसका उपयोग मध्य कर्ण इंफेक्शन, निमोनिया, यात्री दस्त (ट्रेवलर्स डायरिया) जैसे जीवाणु के कारण होने वाले कई संक्रमण के इलाज के लिए उपयोगी है। अगर बीमारी के लक्षण समाप्त हो जाता है तो उसके बाद भी डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा की डोज पूरा लेना जरूरी है। ऐसा ना करने पर संक्रमण के वापस फैलने का समस्या बना रहता है।
  • यह दवा कम से कम समस्या से लेकर मध्यम स्तर की समस्या के ऊपरी और निचले श्वसन पथ के संक्रमण, त्वचा और त्वचा की संरचना के संक्रमण के उपचार के लिए लाभदायक है। दवा कई प्रकार के आंतों के संक्रमण और गोनोरिया और क्लैमिडिया सहित यौन संचारित संक्रमणों के इलाज में भी मदद करती है।

Azithromycin Tablet

दावा का नामAzithromycin Tablet
उत्पादक——–
उपयोगकान में इन्फेक्शन
ब्रोंकाइटिस
ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण
मध्य कर्ण शोध
टॉन्सिलाइटिस
बैक्टीरियल संक्रमण
कीमतलगभग 85 ₹
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट क्या है | What is Azithromycin Tablet in Hindi

एजीथ्रोमाइसिन एक प्रकार का ऐसा एंटीबायोटिक है जो मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स की वर्ग से संबंधित है। यह बैक्टीरिया में आवश्यक प्रोटीन के संश्लेषण में रुकावट करके जीवाणु के विकास को पूरी तरह समाप्त कर देता है।

Azithromycin 500 mg Tablet डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो कि मेडिकल स्टोर से टैबलेट के रूप में मिलती है। और यह दवाई मुख्य रूप से कान में संक्रमण, टॉन्सिल, निमोनिया के ट्रीटमेट के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस दवाई Azithromycin 500 mg Tablet को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे डिटेल बताया गया है।

इसे भी पढ़े :

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट की सामग्री । What is ingredients Of Azithromycin Tablet in Hindi

Azithromycin Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Azithromycin में मुख्य रूप से Azithromycin का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Azithromycin – 500mg

अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Azithromycin Tablet बनाया जाता है।

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Azithromycin Tablet in Hindi

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट कैसे काम करती है?

जैसा की एज़िथ्रोमायसिन एक बैक्टीरियोस्टेटिक दवा है। जो सक्रिय सूक्ष्म जीव के 50S राइबोसोमल सबयूनिट्स से स्वयं को बांधकर प्रोटीन संश्लेषण को रोकता है। यह ट्रांसपेप्टिडेशन और ट्रांसलोकेशन के साथ बाधा करता है और इस प्रकार प्रोटीन संश्लेषण और सेल के विकास को रोकता है। जब प्रोटीन संश्लेषण और सेल का विकास रुक जाता है तब बैक्टरिया की भी ग्रोथ रुक जाता है जिससे जीवाणु नष्ट होना शुरू हो जाती है ।

और इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम पूरा करती है।

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का उपयोग । Azithromycin Tablet uses in hindi

Azithromycin Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का निम्न है:

  • कान में इन्फेक्शन
  • ब्रोंकाइटिस
  • ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण
  • मध्य कर्ण शोध
  • टॉन्सिलाइटिस
  • बैक्टीरियल संक्रमण

अन्य लाभ यानी उपयोग एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का निम्न है:

  • साइनोसाइटिस

इनके अलावा भी Azithromycin का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट के फायदे । Azithromycin Tablet Benefits in Hindi

  • ब्रोंकाइटिस को ठीक करने में फायदेमंद होती है।
  • साइनसाइटिस जैसी समस्या को ठीक करती है यह टैबलेट।
  • ग्रसनीशोथ यानी गले में हो रहे इन्फेक्शन के इलाज में इस टैबलेट का उपयोग करने से राहत मिलती है।
  • उपरी श्वसन पथ का संक्रमण (Upper Respiratory Tract Infection) के इलाज में लाभदायक होता है।
  • लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Lower Respiratory Tract Infection) में भी इस टैबलेट का युज करना फायदेमंद साबित होता है।
  • त्वचा संक्रमण (Skin Infection) में भी यह टैबलेट लाभदायक सिद्ध होता है।
  • बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infections) को ट्रीट में यह काफी हेल्पफुल होता है।

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट के साइड इफेक्ट | Azithromycin Tablet Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Azithromycin Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। Azithromycin Tablet में कई तरह के औषधि का इस्तेमाल किया गया है । इसका उपयोग करने पर कई लोगों को साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला।

  • दिल की धड़कन
  • बुखार
  • गहरे रंग का मूत्र
  • मिट्टी के रंग का मल
  • पीलिया
  • खुजली
  • पैर की सूजन
  • बेहद थकावट
  • असामान्य मांसपेशियों की कमजोरी
  • मांसपेशियों के नियंत्रण में कठिनाई
  • पेट में सूजन
  • मुख का सुखना
  • पेट में गड़बड़ी
  • गैस्ट्रिक
  • बेचनी
  • डिप्रेशन
  • घबराहट
  • कमर दर्द
  • अपच,बदहजमी
  • बेचैनी
  • स्तन का दर्द
  • वजन बढ़ना
  • पेट दर्द
  • पेट की गैस
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट की खुराक क्या है? | Azithromycin Tablet doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Azithromycin Tablet का खुराक –

किशोरावस्था, व्यस्क, बुजुर्ग सभी के लिए

  • बीमारी– कान में इन्फेक्शन यानी ओटाइटिस मीडिया
  • खाने के बाद या पहले– तो खाने के बाद
  • अधिकतम मात्रा– 1 टैबलेट
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है– तो 1 बार
  • दवा लेने की अवधि– 3 दिन तक होती है।
  • अन्य निर्देश में – डॉक्टर से सलाह लें।
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Azithromycin लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने परामर्श चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर Azithromycin की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का सेवन कैसे करें | How Azithromycin Tablet Uses in Hindi
  • Azithromycin की खुराक की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट को सीधे पानी के साथ निगल लें।
  • इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नही।
  • एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट को खाना खाने के बाद लेना ज्यादा बेहतर होता है।
  • रोगी को दवा की बेहतर समझ रखने के लिए पैकेज के अंदर लीफलेट पढने की सलाह दी जाती है।
एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Azithromycin Tablet Contraindications in Hindi

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Azithromycin Tablet ले सकते हैं –

  • एलर्जी
  • लिवर रोग
  • पीलिया
  • हृदय रोग
  • आंतों में सूजन
  • इन बीमारियों में Azithromycin Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Azithromycin Tablet की सावधानियां क्या है

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Azithromycin Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में इसका उपयोग सेफ नहीं है । इसलिए डॉक्टर से संपर्क किए बिना उपयोग नहीं करे।
  • किडनी लीवर रोगी – किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का असर पड़ सकता है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
  • गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
  • पेट – Azithromycin Tablet का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
  • अगर आपको डॉक्टर ने एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Azithromycin Tablet uses in Hindi)
  • एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत – Azithromycin Tablet को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन – एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव

Azithromycin Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

Alfuzosin–

  • Flotral D Tablet
  • Alfusin D Tablet
  • Alfusin Tablet
  • Flotral Tablet

Amiodarone–

  • Tachyra 100 Tablet
  • Cordarone X Tablet
  • Cordarone Tablet
  • Amipace 200 Tablet

Rizatriptan–

  • Rizanet 10 Oral Disintegrating Strip
  • Rizact 5 Tablet
  • Rizact 10 Tablet
  • Rizact 10 MD Tablet

Sumatriptan–

  • Suminat 100 Mg Tablet
  • Headset Tablet
  • Suminat 25 Mg Tablet
  • Snapit Tablet

Amitriptyline–

  • Amitone 75 Tablet
  • Eliwel 10 Mg Tablet
  • Eliwel 25 Mg Tablet
  • Amitone 25 Tablet

अगर आप जब Azithromycin Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का उपयोग न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट के सारे विकल्प । Substitutes for Azithromycin Tablet

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Azithromycin Tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Azithromycin Tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Azilide 250 Tablet ₹113
  • Azithral Kid Tablet (5) ₹41
  • Zithrox 500 Tablet (5) ₹114
  • Azithromycin 500 mg Tablet ₹85
  • Azilide 500 Tablet ₹113
  • Azithromycin 250 mg Tablet ₹115
  • Azithral Pulse Tablet (15) ₹334
  • Azithral SI 500 Tablet (5) ₹123
  • Azithral Tablet (3) ₹116
  • Azithral 500 Tablet (5) ₹114
  • Azithromycin 100 Mg DT Tablet ₹26
  • ATM XL 250 Tablet (10) ₹69
  • Azile 250 Mg Tablet ₹61

इसके आलावा भी Azithromycin Tablet के जगह पर अन्य कई मेडिसिन का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Azithromycin Tablet की कीमत कितनी होती है।

  • Azithromycin Tablet के एक पत्ता जिसमे 3 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत 85 ₹ ,रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Azithromycin Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Azithromycin Tablet को स्टोर कैसे करे।

  • Azithromycin Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Azithromycin Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Azithromycin Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Azithromycin Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्‍या एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट की वजह से डायरिया हो सकता है?

Ans– जी हां, Azithromycin की वजह से डायरिया लग सकते हैं। वैसे एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट के सामान्‍य साइड इफेक्‍ट्स में डायरिया भी शामिल है। अगर इस दवा को लेने के बाद आपको डायरिया हो जाता है तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क।

Q) एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट क्‍या है?

Ans– एजिथ्रोमाइसिन का ब्रांड है जो मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक नामक दवा के समूह से संबंधित एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट एक पर्चे द्वारा दवा है। एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट का उपयोग बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन जैसे गले, श्‍वसन तंत्र या कान में इंफेक्‍शन और कुछ यौन संक्रमित रोगों को इलाज करने में किया जाता है।

Q) सूजाक (गोनोरिया) और क्लैमाइडिया का इलाज एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट से हो सकता है ?

Ans– हां, एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट दवा से गोनोरिया और क्‍लाइमैडिया का ट्रीटमेंट किया जा सकता है।

Q) क्‍या एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट से फोड़े फुंसी का इलाज किया जा सकता है?

Ans– फोड़े फुंसी के उपचार के लिए एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट नहीं दी जाती है।

Q) क्‍या एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट दवा लेने के दौरान शराब पी सकते हैं?

Ans– एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट और शराब का उपयोग एक साथ करने से शरीर पर इसका वैसे कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है और शराब पीने से एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट दवा का असर भी कम नहीं पड़ता है। वैसे तो कुछ लोगों में एज़िथ्रोमायसिन टैबलेट और शराब एक साथ लेने से लिवर को नुकसान और शरीर में पानी की कमी की संभावना हो सकती है और साइड इफेक्‍ट्स भी बढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

Azithromycin Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Azithromycin Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Azithromycin Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Azithromycin Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *