Ecosprin 75 Tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान ?

Ecosprin 75 Tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान ?
3/5 - (2 votes)

Ecosprin 75 Tablet uses in hindi

आज के आर्टिकल Ecosprin 75 Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Ecosprin 75 Tablet क्या है । इकोस्प्रिन 75 टैबलेट कैसे काम करता है । Ecosprin 75 Tablet का उपयोग क्या है । इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का सामान्य dose क्या है । इकोस्प्रिन 75 टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको इकोस्प्रिन 75 टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–

जब भी कभी किसी प्रकार की हार्ट अटैक, सीने में दर्द, जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, सिरप, क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Ecosprin 75 Tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Ecosprin 75 Tablet के बारे में जानकारी

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट एक प्रकार का एंटीप्लेटलेट दवा है। जिसका उपयोग हार्ट अटैक, स्ट्रोक और एनजाइना के खतरे को कम करने के लिए किया जाता है। यह उन रोगियों के लिए भी फायदेमंद है जिनमें एंजियोप्लास्टी हुई है और इसमें खून के थक्के हो जाते हैं जिस के कारण शरीर के जरूरी अंगों तक खून सर्कुलेट नहीं हो पाता है, जिसके कारण हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा होने की संभावना हो जाता है। एनजाइना एक प्रकार से सीने में दर्द का लक्षण है। ऐसा लक्षण हार्ट तक पर्याप्त मात्रा में खून न पहुंच पाने के कारण यह कंडिशन आती है। हार्ट अटैक एक ऐसी अवस्था है जिसमें हार्ट तक खून की सप्लाई पूरी तरह से रुक जाती है जो मुख्य रूप से ब्लड क्लॉट के कारण होता है। ठीक इसी प्रकार स्ट्रोक तब होता है जब हमारे ब्रेन को खून की सप्लाई करने वाली ब्लड वेसल्स ब्लॉक हो जाती हैं, या कट फट जाती हैं और लीक होने लग जाती हैं । जैसा की इकोस्प्रिन 75 टैबलेट में सक्रिय घटक के रूप में एस्प्रिन उपस्थित होती है जो यह प्लेटलेट्स को आपस में चिपकने से रोककर खून के थक्के जमने की प्रोसेस को धीमा करती है। यह टैबलेट रक्त वाहिकाओं के भीतर खून के थक्कों के बनने से कम करने में मदद करती है जिससे एनजाइना, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का समस्या कम हो जाता है।

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट

दावा का नामEcosprin 75 Tablet
उत्पादकUsv Ltd
उपयोगबुखार, दर्द, दिल का दौरा, एनजाइना, स्ट्रोक
कीमतलगभग 5 ₹
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट क्या है | What is Ecosprin 75 Tablet in Hindi

Ecosprin 75 Tablet prescription base medicine है यानी डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में मिलती है। इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से बुखार, दिल का दौरा, एनजाइना पेक्टोरेसिस का ट्रीटमेंट करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, Ecosprin 75 Tablet के कुछ अन्य भी उपयोग है, जिसके बारें में आगे डिटेल से बताया गया है।

यह दवा एसिटिसालिसिलिक एसिड यानी ASA जो एनाल्जेसिक, antipyretic, सूजन कम करता है और प्लेटलेट एकत्रीकरण अवरोधक (एंटीक्लॉटिंग एजेंट) नामक दवाओं के ग्रुप से संबंधित है। यह शरीर में यौगिकों के निर्माण में इंटरैक्ट करके काम करता है जो दर्द, बुखार, सूजन, और रक्त के थक्के का कारण बनता है।

इसे भी पढ़े :

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट की सामग्री । Chemical Composition Of Ecosprin 75 Tablet in Hindi

Ecosprin 75 Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो इकोस्प्रिन 75 टैबलेट में मुख्य रूप से Aspirin का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर इकोस्प्रिन 75 टैबलेट बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Aspirin(ASA) – 75 mg

अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Ecosprin 75 Tablet बनाया जाता है।

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट किस प्रकार काम करता है । How does work Ecosprin 75 Tablet in Hindi

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट कैसे काम करती है?

जैसे की अपने ऊपर ही जाना इकोस्प्रिन 75 एक प्रकार का एंटीप्लेटलेट दवा है। जो की इकोस्प्रिन एक एंजाइम की क्रिया को रोकती है, जो प्लेटलेट्स को एक साथ जामा करके खून का थक्का जमाने के लिए जिम्मेदार होता है। और जैसे ही जब ब्लड वेसल्स में खून का थक्का जम जाता है तो वहां से खून का बहाव रुक जाता है। और यह हार्ट अटैक के मामलों में यह बहुत ज्यादा खतरनाक होता है, साथ ही इससे स्ट्रोक और सीने में दर्द भी हो सकता है। तभी इस दवा में उपस्थित कम मात्रा में एस्प्रिन इन प्लेटलेट्स को आपस में जमने से रोकती है, जिसके कारण खून का थक्का नहीं जम पाता है और धमनियों (आर्टरी) में खून बिना किसी रुकावट के बहता रहता है।

और इस प्रकार से यह टेबलेट अपना काम पूरा करती है।

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का उपयोग । Ecosprin 75 Tablet uses in hindi

Ecosprin 75 Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का निम्न है:

  • बुखार
  • दर्द
  • दिल का दौरा
  • एनजाइना
  • स्ट्रोक

अन्य उपयोग इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का निम्न है:

  • जोड़ों में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • हार्ट फेल होना
  • प्रीक्लेम्पसिया और एक्लेम्पसिया
  • खून का थक्का जमने से संबंधित विकार
  • कावासाकी रोग
  • टांगों में दर्द
  • माइग्रेन
  • सिरदर्द
  • इनके अलावा भी इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट के फायदे । Ecosprin 75 Tablet Benefits in Hindi

  • हार्ट अटैक, खून थक्के के कारण हो सकने वाले स्ट्रोक (इस्केमिक), स्टेबल या अनस्टेबल एनजाइना जैसी हार्ट की समस्याओं की आराम पहुंचाने के लिए लाभदायक होता है।
  • Ecosprin 75 का उपयोग जोड़ों में सूजन और दर्द को दूर करने के लिए लाभदायक होता है।
  • इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का उपयोग मांसपेशियों और हड्डियों को जोड़ने वाले ऊतक से जुड़े दर्द और सूजन को राहत देने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
  • इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का उपयोग रूमेटाइड अर्थराइटिस से जुड़े जोड़ों की सूजन, दर्द और कठोरता जैसे समस्याओ के इलाज के लिए हेल्पफुल है।
  • इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का उपयोग ऑस्टियोअर्थराइटिस के कारण होने वाले दर्दनाक जोड़ों के इलाज के लिए लाभदायक होता है।
  • अन्य लाभ इस टैबलेट के उपयोग में बताया गया है।

इसे भी पढ़े :

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट के साइड इफेक्ट | Ecosprin 75 Tablet Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Ecosprin 75 Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। Ecosprin 75 Tablet में कई तरह के औषधि का इस्तेमाल किया गया है । इसका उपयोग करने पर कई लोगों को साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला।

  • ब्रोन्कोस्पासम
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्कम्फर्ट
  • पेट में सूजन
  • रक्त के प्लेटलेट में कमी
  • आंत्र अल्सर
  • एसिड रीफ्लक्स
  • मुख का सुखना
  • पेट में गड़बड़ी
  • गैस्ट्रिक
  • बेचनी
  • Headche
  • डिप्रेशन
  • घबराहट
  • कमर दर्द
  • अपच,बदहजमी
  • बेचैनी
  • स्तन का दर्द
  • वजन बढ़ना
  • पेट दर्द
  • पेट की गैस
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इकोस्प्रिन 75 टैबलेट की खुराक क्या है? | Ecosprin 75 Tablet doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Ecosprin 75 Tablet का खुराक –

किशोरावस्था, व्यस्क, बुजुर्ग सभी के लिए

  • बीमारी– अगर गाउट है तो,
  • खाने के बाद या पहले– खाने के बाद
  • अधिकतम मात्रा– 1 टैबलेट
  • अन्य निर्देश में – डॉक्टर से सलाह लें।
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में इकोस्प्रिन 75 टैबलेट लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने परामर्श चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर इकोस्प्रिन 75 टैबलेट की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

Ecosprin 75 Tablet का सेवन कैसे करें

  • इकोस्प्रिन 75 टैबलेट की खुराक की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • इसे सीधे पानी के साथ निगल लें।
  • इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नही।
  • इकोस्प्रिन 75 टैबलेट को खाना खाने के बाद लेना ज्यादा बेहतर होता है।
  • रोगी को दवा की बेहतर समझ रखने के लिए पैकेज के अंदर लीफलेट पढने की सलाह दी जाती है।
Ecosprin 75 Tablet से जुड़ी सावधानियां

Ecosprin 75 Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो इकोस्प्रिन 75 टैबलेट को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद इकोस्प्रिन 75 टैबलेट ले सकते हैं

  • एलर्जी
  • रक्तस्राव
  • रेये सिंड्रोम
  • पेट में अल्सर
  • दमा
  • गाउट।
  • इन बीमारियों में Ecosprin 75 Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
इकोस्प्रिन 75 टैबलेट की सावधानियां क्या है

Ecosprin 75 Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – इकोस्प्रिन 75 टैबलेट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में इसका उपयोग सेफ नहीं है ।
  • किडनी लीवर रोगी – किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी Ecosprin 75 Tablet का असर पड़ सकता है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
  • गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Ecosprin 75 Tablet के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
  • पेट – Ecosprin 75 Tablet का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
  • अगर आपको डॉक्टर ने इकोस्प्रिन 75 टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Ecosprin 75 Tablet uses in Hindi)
  • एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत – Ecosprin 75 Tablet को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन – इकोस्प्रिन 75 टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में Ecosprin 75 Tablet इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

Ecosprin 75 Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव

Fenak Plus 50mg Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

Diclofenac–

  • Flexabenz ER Capsule
  • Dicloran 50 Tablet
  • Flexabenz Tablet
  • Flexabenz Gel

Acetazolamide–

  • Diamox Tablet
  • Iopar SR Capsule
  • Acetazolamide 250 Mg Tablet
  • Omicort Injection

Methotrexate–

  • Folitrax 10 Mg Tablet
  • Folitrax 15 Mg Injection
  • Folitrax 15 Mg Tablet
  • Folitrax 2.5 Mg Tablet

Apixaban–

  • Eliquis 2.5 Mg Tablet
  • Eliquis 5 Mg Tablet
  • Apixaban Tablet
  • Apiquis 2.5 Tablet

Celecoxib–

  • Zycel 200 Capsule
  • Zycel 100 Capsule
  • Colcibra Tablet
  • J Flex 100 Capsule

अगर आप जब Ecosprin 75 Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का उपयोग न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट के सारे विकल्प । Substitutes for Ecosprin 75 Tablet in Hindi

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Ecosprin 75 Tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Ecosprin 75 Tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Ecosprin 325 Tablet ₹11
  • Ecosprin 75 Tablet ₹5
  • Disprin Tablet ₹12
  • Asprin DT Tablet ₹159
  • Ecosprin 150 Tablet ₹9

इसके आलावा भी Ecosprin 75 Tablet के जगह पर अन्य कई इंजेक्शन का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट की कीमत कितनी होती है।

  • Ecosprin 75 Tablet के एक पत्ता जिसमे 14 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत 5 ₹ के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि इकोस्प्रिन 75 टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Ecosprin 75 Tablet को स्टोर कैसे करे।

  • Ecosprin 75 Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Ecosprin 75 Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

इकोस्प्रिन 75 टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • इकोस्प्रिन 75 टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : इकोस्प्रिन 75 टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्‍या डेंगू में इकोस्प्रिन 75 टैबलेट दे सकते हैं?

Ans– वैसे डेंगू का पता चलने के बाद रोगी को इकोस्प्रिन 75 टैबलेट नहीं देनी चाहिए। इकोस्प्रिन 75 के कारण शरीर में अंदरूनी ब्‍लीडिंग की खतरा बढ़ सकती है जो की डेंगू के दौरान बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है।

डेंगू के रोगी में बुखार को कम करने के लिए पैरासिटामोल के साथ तरल पदार्थ जैसे कि सूप, जूस और पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही डेंगू बुखार को नज़रअंदाज़ ना करें क्‍योंकि इसमें प्‍लेटलेट संख्या कम हो जाता है ।

Q) इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें?

Ans– हल्‍के खाना खाने के बाद इकोस्प्रिन 75 टैबलेट खा सकते हैं।

Q) इकोस्प्रिन 75 टैबलेट के कारण नींद आती है?

Ans– नहीं, इकोस्प्रिन 75 टैबलेट का केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है इसीलिए इकोस्प्रिन 75 के कारण नींद नहीं आती है। लेकिन ओवरडोज़ की वजह से दिलबके दौरे पड़ने, अतिरिक्‍त फ्लूइड के कारण मस्तिष्‍क में सूजन (सेरेब्रल ए‍डेमा), कोमा, चक्‍कर आने की समस्‍या हो सकती है।

Q) सिरदर्द के इलाज के लिए इकोस्प्रिन 75 टैबलेट ले सकते हैं?

Ans– हां, सिरदर्द के इलाज के लिए इकोस्प्रिन 75 टैबलेट खा सकते हैं।

Q) क्या अपनी मर्जी से डॉक्टर की सलाह के बिना इकोस्प्रिन 75 टैबलेट लेना बंद कर सकते हैं?

Ans– अपने अपनी मर्जी से इकोस्प्रिन 75 टैबलेट लेनी बंद करने पर आपको हानिकारक प्रभाव देखना पड़ सकते हैं। इसलिए Ecosprin छोड़ने से पहले हमेशा डॉक्‍टर से परामर्श करना चाहिए।

निष्कर्ष –

Ecosprin 75 Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने इकोस्प्रिन 75 टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि इकोस्प्रिन 75 टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Ecosprin 75 Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *