Dynapar Tablet Uses in Hindi । डायनापार टैबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान

Dynapar Tablet Uses in Hindi । डायनापार टैबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान
5/5 - (1 vote)

Dynapar Tablet Uses in Hindi :

आज के आर्टिकल Dynapar Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Dynapar Tablet क्या है । डायनापार टैबलेट कैसे काम करता है । डायनापार टैबलेट का उपयोग क्या है । डायनापार टैबलेट का सामान्य dose क्या है । डायनापार टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे ताकि आपको डायनापार टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी प्राप्त हो सके–

जब भी कभी किसी प्रकार के दर्द,गठिया दर्द होता है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट इंजेक्शन लिखते है जिसमें से एक है Dynapar Tablet इसका उपयोग गठिया, दर्द के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Dynapar Tablet के बारे में जानकारी :

  • डायनापार टैबलेट दर्द निवारक दवा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के माने तो डाइक्लोफेनाक द्वारा बनी दवा को डायनापार Tablet कहा जाता है। Tablet में डाइक्लोफेनेक के साथ पेरासिटामोल भी होता है। जो शरीर को कही प्रकार की दर्द से राहत दिलाती है।
  • इसका का उपयोग विशेष रूप से मांसपेशियों में दर्द, दांत दर्द, गठिया संबंधी दर्द का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से डाइक्लोफेनाक नामक तत्व पाया जाता है।
  • यह एनाल्जेसिक और एंटी पायरेटिक वर्ग की दवाई है। यदि सही समय पर और सही तरीके से Tablet का इस्तेमाल किया जाये तो यह बहुत ही लाभदायक होता है।

Dynapar Tablet Tablet

दावा का नामDynapar Tablet
उत्पादकTroikaa Pharmaceuticals Ltd
उपयोगमांसपेशियों में दर्द
दांत में दर्द
गठिया संबंधी दर्द
कीमतलगभग ₹ 101 से ₹106
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

Dynapar Tablet क्या है? | What is Dynapar Tablet in Hindi

Dynapar Tablet डॉक्टर के लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवा है। यह दवाई Tablet में मिलती है। यह इंजेक्शन दवा, जेल, सिरप और के रूप में भी उपलब्ध है। लेकिन यह दवा मुख्य रूप से मांसपेशियों में दर्द, दांत में दर्द, गठिया संबंधी दर्द के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा Dynapar Tablet का उपयोग और भी कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।

Dynapar Tablet एक नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इन्फ्लेमेशन (एनएसएआईडी) दवा है, जो की यह एनाल्जेसिक और एंटी पायरेटिक वर्ग की दवाई है। डॉक्टर की पर्ची द्वारा मिलने वाले दर्द निवारक दवा Tablet को डायनापार कहा जाता है। इसमें मुख्य तत्व डाइक्लोफेनाक असरकारक रूप से अपना कार्य करता है।

Dynapar Tablet की सामग्री । What is chemical composition Dynapar Tablet in Hindi :

Dynapar Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Dynapar Tablet में मुख्य रूप से डाइक्लोफेनेक ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार से होता है–

  • Diclofenac – 50 mg
  • Paracetamol – 325 mg

अतः इस घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Dynapar Tablet का निर्माण किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

Dynapar Tablet कैसे काम करती है? | How work Dynapar Tablet in Hindi :

जैसा की आपने पहले ही जाने Dynapar Tablet एनाल्जेसिक और एंटी पायरेटिक क्लास की दवाई है।और इसमें उपस्थित डायक्लोफेनाक एक एंटी-स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेटरी दवा (एनएसएआईडी) है।जो खास कर सूजन और दर्द निवारक के रूप में अच्छी तरह कार्य कर यह दवा साइक्लोऑक्सीजिनेज (सीओएक्स) एंजाइम के प्रभाव को अवरुद्ध करके काम करती है। यह फैटी एसिड द्वारा संश्लेषित प्रोस्टाग्लैंडीन के बहाव को कम करने में मददगार है।प्रोस्टाग्लैंडिंस इंफ्लेमेटरी के लक्षणों के लिए ज़िम्मेदार होता है। द्रव्य में मौजूद पेरासिटामोल, मस्तिष्क के सीओएक्स एंजाइमों के स्वास्थ्य को अच्छा रखने में सहायक होता है। अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो,

Dynapar Tablet साइक्लोक्सीजेनेस नामक एंजाइम को रोकता है जो प्रोस्टाग्लैंडिन के गठन के लिए ज़िम्मेदार है। प्रोस्टाग्लैंडिन शरीर में सूजन और दर्द संवेदना की प्रक्रिया में एक प्रमुख योगदानकर्ता है।इस तरह से यह टेबलेट अपना प्रभाव दिखाती है।

Dynapar Tablet का उपयोग और लाभ । Dynapar Tablet Uses and benefits in Hindi :

डायनापार टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में डायनापार टैबलेट का उपयोग :-

  • मांसपेशियों में दर्द
  • दांत में दर्द
  • गठिया संबंधी दर्द
  • अन्य दर्द

अन्य लाभ में डायनापार टैबलेट का उपयोग :-

  • सिरदर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस
  • एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस
  • गाउट
  • माइग्रेन
  • बदन दर्द
  • साइटिका
  • पैरों में दर्द
  • कंधे में दर्द
  • दाढ़ में दर्द
  • मांसपेशियों में खिंचाव
  • जबड़े में दर्द
  • मोच
  • एड़ी में दर्द
  • कलाई में दर्द
  • आंखों की सूजन
  • आंखों में जलन
  • वैरीकोसेल
  • वृषण में दर्द
  • जोड़ों में अकड़न
  • पैर में फ्रैक्चर
  • मधुमक्खी का काटना
  • जांघ में दर्द

डायनापार के फायदे । Benefits Of Dynapar Tablet in Hindi :

अनेक फायदों से भरपूर डायनापार को सही तरह से उपयोग कर आप लाभ प्राप्त कर सकते है। मुख्य तौर पर यह Tablet बेहतरीन दर्द निवारक दवा के रूप में काम करता है। साथ ही कुछ अन्य स्वास्थ्य समस्याओ को ठीक करने में भी मदद करता है।

  • शरीर में हो रहे दर्द में आराम दिलाती है :– यदि शरीर में लगातार दर्द महसूस हो रहा है। तो ऐसी परिस्थति में Dynapar Tablet लगवाना उपचार समान है। क्योंकि शारीरिक दर्द का सबसे बड़ा कारण है अधिक तनाव और शारीरिक मेहनत होना। यदि आप शारीरक दर्द की समस्या से गुजर रहे है तो इस Tablet का उपयोग करना आपके लिए बिलकुल फायदेमंद रहेगा।
  • गठिया रोग इलाज में हेल्पफुल होता है :– मेडिकल भाषा में रूमेटाइड अर्थराइटिस रोग से प्रचलित गठिया एक गंभीर रोग है। जिसका सीधा असर हमारे शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली पर पड़ता है। इसके कारण जोड़ों में सूजन, अकड़न और दर्द भी होता है। इसलिए गठिया रोग के उपचार में डायनापार Tablet सेवन करना लाभकारी है। इस Tablet के कारण गठिया रोग में आराम मिलता है। बच्चो से लेकर वृद्धो के लिए भी यह Tablet लेना फायदेकारक है।
  • सूजन कम करने में सहायक :– जब शरीर के किसी हिस्से में संक्रमण या चोट लगे तो उस जगह पर सूजन लग सकती है। इसके कारण त्वचा में गर्मी, प्रभावित हिस्से का फैलना, दर्द जैसे लक्षण महसूस हो सकते है। सूजन शरीर के अंदरूनी और बाहरी दोनों हिस्सों में हो सकती है। सूजन का योग्य उपाय करने में Dynapar Tablet मुख्य रूप से सहायक बनता है। अगर आपको सूजन की समस्या है, तो Dynapar Tablet को लगा सकते है। इससे दोनों प्रकार की सूजन में राहत मिल जाती है।
  • बर्साइटिस के दौरान :– आमतौर पर बर्साइटिस कंधे, कोहनी, टखने, घुटने, नितंब, कूल्हों, जांघो, जैसी जगह पर होने वाला रोग है। इस बीमारी में सूजन और दर्द की समस्या होती है। बर्साइटिस में जोड़ो पे अधिक तनाव महसूस होता है।बर्साइटिस रोग के दौरान Dynapar Tablet लगवाना अधिक फायदेमंद है। डायनापार टैबलेट के कारण बर्साइटिस से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्याए ख़तम होती है। एक बेहतरीन एंटी बायोटिक के रूप में Tablet बर्साइटिस दूर करने में अच्छा है।
  • दांतो के दर्द में लाभदायी :– अक्सर दांत की जड़ और आसपास की नसों पर समस्या उत्पन्न होती है। अधिक ठंडा, गरम, मिर्च-मसाले वाला खुराक लेने पर भी दांतो में दर्द हो सकता है। इसके अलावा दांतो में गंदकी और सड़न होने पर भी दर्द होता है।दांतो में दर्द हो तो Dynapar Tablet लेना फायदेमंद है। जिस तरह इंजेक्शन शरीर के तमाम दर्द को दूर करने की क्षमता रखता है। उसी तरह यह दांत दर्द को दूर करने में भी सहायक भूमिका निभाता है।
  • पीरियड्स का दर्द दूर करे :– मासिक धर्म के दौरान महिलाए अनेक प्रकार की शारीरिक परेशानी से गुजरती है। पीरियड्स में होने वाले दर्द की वजह से गर्भाशय का सिकुड़ना, सूजन, दर्द और कमजोरी जैसी अनेक समस्याए खड़ी होती है। पीरियड्स के दर्द से छुटकारा दिलाने में Dynapar Tablet मददगार है। डायनापार टैबलेट का मुख्य तत्व डाइक्लोफेनाक शरीर में जा कर प्रभावी रूप से अपना कार्य करता है। जिस कारण मासिक के दिनों में भी यह डायनापार टैबलेटt लेना लाभदायक है।
  • माइग्रेन की स्थिति में लाभकारी :– माइग्रेन एक प्रकार का मष्तिष्क सम्बंधित विकार है, जो विभिन्न कारणों से हो सकता है। आज-कल लोग बहुत जल्दी ही माइग्रेन की परिस्थिति का शिकार बन जाते है। माइग्रेन की स्थिति से बाहर आने में भी ज़्यादा वक्त लगता है। मष्तिष्क सम्बंधित माइग्रेन विकार में राहत पाने के लिए आप डायनापार टैबलेट का उपयोग करे। यह दिमागी स्वास्थ्य के लिए गुणकारी दवाई है। जो बहुत ही कम समय में मष्तिष्क स्वास्थ्य में बढ़ोतरी कर के माइग्रेन से राहत दिलाती है।
  • एंकिलोसिंग :- स्पॉन्डिलाइटिस में अक्सर लोग पीठ दर्द की परेशानी को बहुत आम बात समझते है। मगर यह ज़्यादा होने पर एंकिलोसिंग-स्पॉन्डिलाइटिस नाम का एक विकार हो सकता है। हालांकि, यह एक इंफ्लेमेटरी स्थिति है जो रीढ़ के जोइंट्स को प्रभावित करती है।
  • एंकिलोसिंग :- स्पॉन्डिलाइटिस नामक रोग से पीड़ित लोग बिना हिचकिचाहट Dynapar Tablet का उपयोग कर सकते है। Dynapar Tablet के कारण जॉइंट्स का लचीलापन भी बरकरार रहता है। साथ ही पीठ दर्द की परेशानी में भी आराम मिलता है।
  • त्वचाकीय रोग में असरकारक :– आज-कल फैले धूल मिट्टी और प्रदुषण का सीधा असर हमारे त्वचा स्वास्थ्य पर पड़ता है। त्वचा रोग होने पर स्किन परतदार, पपड़ीदार, लाल और धब्बे के कारण सफेद हो सकती है।चमड़ी के रोगो का असरकारक रूप से इलाज करने में Dynapar Tablet सहायक है। यदि आप त्वचा विकार की समस्या से जूझ रहे है। तो डॉक्टरी सलाह के अनुसार Dynapar Tablet सेवन करना चाहिए।
  • टेंडोनाइटिस की समस्या में :– मांसपेशियों और टेंडनो में अधिक कैल्शियम जमा होने पर टेंडोनाइटिस की समस्या होती है। अधिकतर लोगो में टेंडोनाइटिस के दौरान कंधो में दर्द होने लगता है। टेंडोनाइटिस के इलाज में आप Dynapar Tablet ले सकते है। टेंडोनाइटिस के कारण होने वाली सभी प्रकार की समस्या डायनापार टैबलेट से कम होती है।

Dynapar Tablet के नुकसान । Dynapar Tablet Side Effects in Hindi :

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Dynapar Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं रिसर्च के आधार पे डायनापार टैबलेट के कुछ निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

Dynapar Tablet से गंभीर साइड इफेक्ट्स :–

  • अग्नाशयी सूजन
  • लिवर की समस्या
  • हृदय की परेशानियाँ
  • नेफ्रोटॉक्सिक
  • कब्ज
  • दस्त
  • दृश्य गड़बड़ी
  • टेकीकार्डिया

डायनापार टैबलेट मध्यम साइड इफेक्ट्स :–

  • द्रव प्रतिधारण
  • पेट दर्द
  • पेट में जलन

डायनापार टैबलेट से हल्का यानी कॉमन साइड इफेक्ट्स :–

  • अपच
  • फ्लशिंग
  • त्वचा पर चकते होना
  • मतली या उलटी
  • नाक बंद
  • सिरदर्द
  • दस्त
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

इसे भी पढ़े :

Dynapar Tablet की खुराक क्या है? | Dynapar Tablet doses in Hindi :

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट या इंजेक्शन के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Dynapar Tablet का खुराक –

डायनापार टैबलेट की dose ठीक उसी तरह लें जैसे आपको निर्धारित की गई है। इस दवा का उपयोग करने से पहले इसके निर्देशों का पालन करें।

व्यस्क, बुजुर्ग:–

  • बीमारी– अगर सिरदर्द
  • खाने के बाद या पहले– तो खाने के बाद लेनी है
  • अधिकतम मात्रा– 50 mg की dose।
  • आवृत्ति या दवा कितनी बार लेनी है– 3 बार लेनी है
  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं, तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Dynapar Tablet को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए । How use Dynapar Tablet in Hindi :

दवा के पैकेट में मौजूद पीआईएल को ध्यान से पढ़ें। अगर आपको किसी भी तरह का सवाल है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से एक बार जरूर बात करें।

ध्यान रहे जिस भी प्रकार के उत्पाद का आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं जैसे डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह से दी गयी दवा या, बिना पर्चे की दवा और हर्बल उत्पाद।

Dynapar Tablet लेने से जुड़ी सावधानियां । Dynapar Tablet Contraindications in Hindi :

डायनापार टैबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Dynapar Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dynapar Tablet ले सकते हैं

  • एडिमा
  • जठरांत्र में रक्तस्राव
  • गुर्दे की बीमारी
  • त्वचा पर चकत्ते
  • दिल का दौरा
  • स्ट्रोक
  • पेट में किसी प्रकार के इन्फेक्शन
  • दमा
  • एनीमिया
  • हार्ट फेल होना
  • लिवर रोग
  • पेट में अल्सर
  • इन बीमारियों में Dynapar Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

डायनापार टैबलेट लिए अन्य विकल्प । Dynapar Tablet other drugs

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Dynapar Tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Dynapar Tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Voveran Emulgel 30gm ₹131
  • NAC Nano Gel ₹62
  • Oxalgin Nano Gel 30gm ₹138
  • Reactin Gel 30gm ₹10
  • Muscodac Gel ₹128
  • NAC Gel ₹52
  • Nanofast Gel ₹137
  • Fenak Gel ₹11
  • Voveran Thermagel 30gm ₹83
  • Powergesic Plus Gel ₹114
  • Relaxyl Gel ₹81
  • Ark Gel 30gm ₹115
  • Dynapar Gel ₹108
  • Voveran Max Gel 30gm ₹151
  • Voveran TPM Gel 30gm ₹150
  • Oxalgin Nano Gel 10gm ₹25
  • Diclonac Gel ₹109
  • Dicnac Gel ₹89
  • Nexonac Gel ₹80
  • Dinac Gel ₹60

इसके आलावा भी Dynapar Tablet के जगह पर अन्य कई इंजेक्शन का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Dynapar Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन :

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

गंभीर साइड इफेक्ट्स निम्न दवाओं के साथ लेने से हो सकता है :–

Methotrexate–

Folitrax 10 Mg Tablet
Folitrax 15 Mg Injection
Folitrax 15 Mg Tablet
Folitrax 2.5 Mg Tablet

Ketorolac–

  • Ketoflam SR Tablet
  • Dentaforce DT Tablet
  • Ketanov Tablet
  • Ketorol DT Tablet (15)

Apixaban–

  • Eliquis 2.5 Mg Tablet
  • Eliquis 5 Mg Tablet
  • Apixaban Tablet
  • Apiquis 2.5 Tablet

Altretamine–

  • Cantret Capsule
  • Altretamine Capsule

मध्यम साइड इफेक्ट्स निम्न दवाओं के साथ लेने से हो सकता है:–

Ramipril–

  • Cardace 2.5 Tablet (15)
  • Cardace 1.25 Tablet (15)
  • Cardace 1.25 tablet (10)
  • Cardace 10 Tablet (10)

Adefovir–

  • Azirab DSR Capsule
  • Adfovir Tablet
  • Adesera Tablet
  • Adheb Tablet

अगर आप जब डायनापार टैबलेट का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का उपयोग न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

इसे भी पढ़े :

Dynapar Tablet की सावधानियां क्या है । Dynapar Tablet prevention :

डायनापार टैबलेट इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Dynapar Tablet uses in Hindi)
  • तेज धूप से बचना चाहिए इस मेडिसिन के यूज़ के बाद।
  • Dynapar Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • इस दवा को लेते समय शराब का सेवन बिल्कुल ना करें, नहीं तो इसका परिणाम आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
  • अगर आपको डॉक्टर ने डायनापार टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Dynapar Tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। डायनापार टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • तेज बुखार होने पर डायनापार टैबलेट के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • इसकी आदत बनाने की प्रवृत्ति की सूचना मिली है।
    इसे लेने वाले रोगी की सतर्कता को प्रभावित करती है। चक्कर आने पर वाहन न चलाएं।

Dynapar Tablet की कीमत कितनी होती है।

  • अनगिनत फायदों से भरपूर Dynapar Tablet को डॉक्टर की पर्ची द्वारा किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है। इंजेक्शन गुणकारी होने के साथ बिलकुल बजट फ्रेंडली भी है। एक पत्ते में 10 टैबलेट ₹ 101 से ₹106 तक लगभग मिल जाती है क्यूंकि डायनापार टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

डायनापार टैबलेट को स्टोर कैसे करे।

  • Dynapar Tablet को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। डायनापार टैबलेट बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

डायनापार टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Dynapar Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : Dynapar Tablet से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्‍या डायनापार टैबलेट खून को पतला कर सकती है?

ANS– जी हां, डायनापार टैबलेट खून को पतला कर सकती है।इसलिए डाक्टर द्वारा बताएं अनुसार ही सेवन करे।

Q) डायनापार टैबलेट का इस्‍तेमाल कैसे करें?

Ans– डायनापार टैबलेट हमेशा हल्‍के भोजन के साथ लेनी चाहिए। खाली पेट Dynapar Tablet बिलकुल ना खाएं।

Q) क्या गर्भावस्था के दौरान डायनापार टैबलेट लिया जा सकता है?

Ans– गर्भावस्था के दौरान Dynapar Tablet का उपयोग करने पर महिला के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए प्रेगनेंसी में यह डायनापार टैबलेट नहीं लेना चाहिए।

Q) स्तनपान कराने वाली महिलाओ के लिए डायनापार टैबलेट लेना सुरक्षित है?

Ans– नहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओ को डायनापार टैबलेट नहीं लेना चाहिए। इस इंजेक्शन के कारण माता एवं शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। यदि किसी परिस्थिति में इंजेक्शन की जरूरत हो तो पहले डॉक्टरी सलाह जरूर ले।

Q) क्‍या पेट दर्द के लिए डायनापार टैबलेट ले सकते हैं?

Ans– पेट दर्द के लिए डायनापार टैबलेट नहीं खा सकते हैं क्‍योंकि Dynapar Tablet गैस्‍ट्रो-इंटेस्‍टाइनल संबंधित समस्‍याओं जैसे कि पेट दर्द, कब्‍ज, दस्‍त, डिस्‍पेपसिया(पेट के ऊपरी हिस्‍से में दर्द), फ्लैटुलेंस(पेट और आंतों में गैस), सीने में जलन, जी मिचलाना, गैस्ट्रिक अल्‍सर, उल्‍टी और ब्‍लीडिंग पर हानिकारक असर डाल सकती है।

Q) क्‍या डायनापार टैबलेट के कारण वजन बढ़ सकता है?

ANS– डायनापार टैबलेट खाने की वजह से वजन नहीं बढ़ता है। अगर डायनापार टैबलेट खाने के बाद वजन बढ़ रहा है तो तुरंत अपने डॉक्‍टर से बात करें।

निष्कर्ष :-

Dynapar Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने डायनापार टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Dynapar के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Dynapar Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *