Topcort Cream uses in hindi। टॉपकोर्ट क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान?

Topcort Cream uses in hindi। टॉपकोर्ट क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान?
Rate this post

Topcort Cream uses in hindi :

आज के आर्टिकल Topcort Cream uses in hindi में जानेंगे Topcort Cream के बारे में जैसे कि Topcort Cream क्या है Topcort Cream के फायदे, नुकसान, टॉपकोर्ट क्रीम कैसे काम करता है,इसका लाभ क्या है ,डोज, चेतवानी, मूल्य आदि

जब भी किसी प्रकार के एलर्जी या फिर इससे संबंधित कोई परेशानी होता है तो डॉक्टर इससे रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार का टैबलेट, सिरप, ड्रॉप्स,क्रीम लिखते है जिसमे से एक है टॉपकोर्ट क्रीम जो की इन समस्या से निजात दिलाती है जिसके बारे में डिटेल से आगे जानेंगे।

Topcort Cream के बारे में :

टॉपकोर्ट क्रीम सूजन, लालिमा को कम करके एलर्जी, दाने, सोरायसिस, एक्जिमा आदि जैसे त्वचा के संक्रमण को इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। टॉपकोर्ट क्रीम एक मेडियम पावर का एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड है जो, लोशन, क्रीम और मलहम के रूप में उपलब्ध है।टॉपकोर्ट क्रीम 15 ग्राम क्रीम की ट्यूब में आती है। और यह दवा मोमेटासोन (0.1% w/w) से मिलकर बनी होती है। साथ ही शरीर के जिस अंग का ठीक करने के लिया किया जा रहा है, डॉक्टर उस तरह की टॉपकोर्ट क्रीम दवा का रूप निश्चित करेगा।

टॉपकोर्ट का शरीर के कुछ हिस्सों में अवॉइड करे जैसे कि कमर, चेहरे, अंडरआर्म्स या फिर यहां तक ​​कि डायपर से हुए चकत्ते यानी स्किन रैश के लिए उपयोग न करें जब तक डॉक्टर द्वारा एडवाइस नहीं किया जाये।

दावा का नामTopcort Cream
उत्पादक Cipla Ltd
उपयोगदमा
परागज ज्वर यानी रेहनाइटिस
मूल का देशभारत
कीमतलगभग 230 ₹

Topcort Cream क्या है । What is Topcort Cream :

टॉपकोर्ट क्रीम क्या है । What is Topcort Cream in Hindi :-

  • Topcort Cream सिप्ला लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाई गई है। इस दवा का इस्तेमाल स्किन से संबंधित समस्या के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह दवा सेमी लिक्विड के रूप में एविलेबल है।
  • टोपकोर्ट एक स्टेरॉयड क्रीम है जिसका उपयोग मुख्यत त्वचा संबंधी रोगों जैसे कि एक्जिमा, सोरायसिस, डर्मेटाइटिस और स्किन रैश जैसे समस्या के इलाज के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

Topcort Cream के सामग्री या कंपोजिशन | Ingredients of Topcort Cream :

टॉपकोर्ट क्रीम के सामग्री यानी की कंपोजिशन ।Ingredients of Topcort Cream in Hindi

Topcort Cream निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Topcort Cream में मुख्य रूप से मोमेटासोन का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • मोमेटासोन :– 0.1% w/w

अतः इन सभी घटक को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Topcort Cream का निर्माण किया जाता है।

Topcort Cream कैसे काम करता है। How working Topcort Cream :

टॉपकोर्ट क्रीम कैसे काम करता है। How working Topcort Cream in Hindi

चूंकि टोप्कोर्ट क्रीम एक स्टेरॉयड दवा है। तो यह ऐसे केमिकल मैसेंजर यानी कहे तो प्रोस्टाग्लैंडीन के उत्पत्ति अर्थात् निर्माण को रोकता है जो स्किन को लाल, सूजे हुए और खुजलीदार बनाते हैं। और इस प्रकार से टोप्कोर्ट क्रीम स्किन समस्या से निजात दिलाता है।

तो इसमें उपस्थित सभी घटक एक एक करके अपना गुण बिखेरती है और फिर सारे एक साथ मिलकर साफी के रूप में अपना प्रभाव दिखाती है। तो इस प्रकार साफी अपना काम पूरा करती है।

इसे भी पढ़े :

Topcort Cream का उपयोग क्या है । What is Uses of Topcort Cream :

टॉपकोर्ट क्रीम का उपयोग निम्न है:

मुख्य लाभ

  • दमा
  • परागज ज्वर यानी रेहनाइटिस

अन्य लाभ

  • सोरायसिस
  • एक्जिमा यानी खुजली
  • सारकॉइडोसिस
  • लाइकेन प्लेनस
  • पित्ती,एलर्जी
  • सेबोरीक डर्मेटाइटिस
  • डर्मेटाइटिस
  • फोड़ा
  • नाक का मसल्स बढ़ना
  • टॉपकोर्ट क्रीम के उपयोग इन के आलावा और भी होता होगा लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का नहीं ले।

Topcort Cream का लाभ क्या है | What is benefits of Topcort Cream :

टॉपकोर्ट क्रीम के फायदा

  • सूजन और खुजलाहट के साथ स्किन की कंडिशन में
    टोपकोर्ट क्रीम सामयिक कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स नामक मेडिसिन के एक क्लास के अंदर आता है। जो की यह एक्जिमा या दाद, सोरायसिस और डर्मेटाइटिस जैसी सूजन और खारिश वाली चर्म की स्थिति का इलाज करने में प्रभावशाली है।
  • यह शरीर में उन केमिकल्स के फंक्शन को कम करके काम करता है जो स्किन की सूजन का कारण बनते हैं।
  • सोरायसिस के इलाज में, यह पपड़ीदार और खारिश वाले पैच को कम करता है जो की कोहनी, घुटनों, खोपड़ी और शरीर के और भागों पर हो सकते हैं।
  • एक्जिमा या दाद के ट्रीटमेंट में, यह आपकी स्किन की संक्रमण की रिएक्शन के कारण होने वाली लाली, दाने, पीड़ा या खारिश को कम करता है।

Topcort Cream के साइड इफेक्ट । Topcort Cream Side Effects :

टॉपकोर्ट क्रीम के साइड इफेक्ट । Topcort Cream Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Topcort Cream के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। इसका उपयोग करने पर कई लोगों को साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला।

  • मुख का सुखना
  • गले में खराश
  • पेट दर्द
  • नाक बहना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • सिरदर्द
  • ठंड लगना
  • खांसी
  • पेट में ऐंठन
  • हड्डी में दर्द
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

Topcort Cream का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • बच्चों को क्रीम लगाने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।
  • जैसा की यह दवाई केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए है।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक और अवधि के अनुसार लें।
  • उपयोग करने के पहले लेवल की जांच कर लें।
  • जहां संक्रमित है या फिर प्रभावित हिस्से को साफ़ करें और सूखने के बाद वहां क्रीम लगाएं।
  • इस क्रीम को अप्लाय करने के बाद अपने हाथों को धो लें, अगर इफेक्टिव हिस्सा हाथ पर ही हो तो हाथ ना धोएं।
टॉपकोर्ट क्रीम की खुराक । Dosage of Topcort Cream Hindi :

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है टॉपकोर्ट क्रीम का खुराक –

व्यस्क और बुर्जुग में खुराक:–

  • बीमारी – सोरायसिस हो तो
  • दवा का अधिकतम मात्रा – दवा को उप्युक्त मात्रा मे प्रभावित पार्ट्स में लगाएं
  • दवा का प्रकार – क्रीम
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लगाना है – 1 बार
  • दवा लगाने की अवधि– 2 हफ्ते
  1. Missed Dose – यदि आप कोई एक भी खुराक लेना भूल जाते हैं, तो जैसे ही आपको याद आता है, वैसे ही इसे उपयोग कर लें, अगर जब तक कि यह आपकी अगली खुराक के लिए लगभग समय न हो तो ऐसे मामले में, छूटी हुई खुराक को छोड़ दें और अपनी अगली खुराक को सामान्य रूप से उपयोग करें।
  2. Overdose – एक ही समय में दो खुराक कभी नहीं ले।अगर भूल से ले लिया हो और किसी भी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट्स ज्यादा देर तक बनी रहती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। किसी भूले हुए व्यक्ति की भरपाई के लिए कभी भी अतिरिक्त खुराक न लें।

इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो टॉपकोर्ट क्रीम न लें या सावधानी बरतें :

अगर आपको इनमें से कोई भी अवस्था है तो, Topcort Cream का उपयोग न करें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो ऐसी अवस्था होने होने के बावजूद टॉपकोर्ट क्रीम का उपयोग कर सकते हैं –

  • शुगर
  • लिवर रोग
  • ब्रोंकाइटिस
  • ड्रग एलर्जी
  • काला मोतियाबिंद
  • टीबी
  • ऑस्टियोपोरोसिस
  • संक्रमण
  • इन अवस्था में Topcort Cream का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
टॉपकोर्ट क्रीम से सम्बंधित चेतावनी :
  • एक्सपेयरी – Topcort Cream को उपयोग करने से पहले एक्सपेयर डेट से जुड़े दिशा निर्देश को पढ़े।
  • गर्भवती – Topcort Cream प्रेग्नेंट महिला के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। ऐसा आपके साथ कोई समस्या भी हो तो आप Cream का उपयोग नहीं करे और आपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसको फिर से शरू करें।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर टॉपकोर्ट क्रीम के दुष्प्रभाव वैसे तो नही होता है। अगर आप इसके दुष्प्रभावों को महसूस करें तो इसे उपयोग करना तुरंत बंद कर दें और जब डॉक्टर कहें तब ही इसे दोबारा लें।
  • किडनी – टॉपकोर्ट क्रीम से किडनी प्रभावित हो सकती है। आप भी Cream से साइड इफेक्ट महसूस करें तो उपयोग करना तुरंत बंद कर दें। चिकित्सक से सलाह के बाद ही इसे दोबारा लें।
  • ह्रदय – हृदय के लिए टॉपकोर्ट क्रीम के साइड इफेक्ट की जानकारी पूरी तरह से अज्ञात हैं।
  • मानसिक – टॉपकोर्ट क्रीम दिमागी विकारों के इलाज में सक्षम नहीं है।

इसे भी पढ़े :

टॉपकोर्ट क्रीम का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव :

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

BCG (Bacillus calmette-guerin) :

  • Onco Bcg 40 Mg Injection
  • Oncovac Vaccine
  • Tubervac 40 Mg Injection
  • BCG (Bacillus calmette-guerin) Injection

Aspirin :

  • Acetazolamide
  • Diamox Tablet
  • Iopar SR Capsule
  • Acetazolamide 250 Mg Tablet
  • Omicort Injection

Adalimumab :

  • Exemptia 20 Injection
  • Exemptia 40 Injection
  • Adalimumab Injection
  • Plamumab Injection

अगर आप जब टॉपकोर्ट क्रीम का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

टॉपकोर्ट क्रीम के सारे विकल्प । Substitutes for Topcort Cream in Hindi :

जैसा की आप सभी जानते है की हर Cream का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Topcort Cream कुछ विकल्प है जैसे की अगर टॉपकोर्ट क्रीम नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं।

  • Etaze Cream ₹99
  • Momate XL Cream 40gm ₹327
  • Momate Cream 20gm ₹287
  • Momate Cream 15gm ₹287
  • HH Sone 0.1% Cream 10gm ₹156
  • HH Sone 0.1% Cream 30gm ₹303
  • Mfsone Cream ₹153
  • Momesone Cream 25gm ₹160
  • Momate Cream 5gm ₹172
  • Elocon Cream 10gm ₹251
  • MMS Cream 10gm ₹142

इसके आलावा भी टॉपकोर्ट क्रीम के जगह पर अन्य कई Cream का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का Cream के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Topcort Cream का मुल्य क्या है?

  • Topcort Cream की कीमत लगभग 230 ₹ होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि टॉपकोर्ट क्रीम की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Topcort Cream को स्टोर कैसे करे?

  • Topcort Cream को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान में जरूर रखें कि रूम में अधिक गर्मी न हो। और कोशिश करे टेंपरेचर 25 डिग्री से नीचे हो साथ ही दवा को सीधे आने वाली सनलाइट से बचाएं। टॉपकोर्ट क्रीम को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी मेडिसिन को दूर रखें।

Topcort Cream कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Topcort Cream को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ज्यादा अच्छा होगा कि आप इसका उपयोग अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें। आप इस दवा को खाना खाने के बाद ले सकते है।
FAQ : Topcort Cream से जुड़े सवाल और जबाब :

Q) क्या नवजात शिशु को टॉपकोर्ट क्रीम लगा सकते हैं?

Q) बवासीर के लिए टॉपकोर्ट क्रीम इस्‍तेमाल कर सकते हैं?

Q) क्‍या दाद के लिए टॉपकोर्ट क्रीम युज कर सकते हैं?

Q) बच्‍चों में Topcort उपयोग करने का क्‍या dangerous है?

निष्कर्ष :-

Topcort Cream uses in Hindi आर्टिकल में हमने टॉपकोर्ट क्रीम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि टॉपकोर्ट क्रीम के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Topcort Cream Uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *