Zolpidem in Hindi | जोल्पिडेम के उपयोग और फायदे?

Zolpidem in Hindi | जोल्पिडेम के उपयोग और फायदे?
Rate this post

Zolpidem in Hindi :

आज के आर्टिकल Zolpidem in Hindi में हम बात करेंगे की Zolpidem क्या है । Zolpidem कैसे काम करता है । Zolpidem का उपयोग क्या है । Zolpidem का सामान्य dose क्या है। Zolpidem के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Zolpidem से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

जब भी कभी अनिंद्रा या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की कैप्सूल, टैबलेट, मल्टीविटामिन, टैबलेट,सिरप,ड्रॉप्स लिखते है जिसमें से एक है Zolpidem इसका उपयोग इन सभी समस्याओं को दूर करने के इलाज में उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Zolpidem के बारे में जानकारी :

जोल्पिडेम डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। यह दवाई मुख्य रूप से अनिद्रा के उपचार के लिए उपयोग की जाती है।

Zolpidem एक शामक के रूप में काम करता है और नींद नहीं होने के अल्पकालिक उपचार के रूप में कार्यरत है। Zolpidem को एक आर्टिफिशियल निद्रावस्था के रूप में भी जाना जाता है। यह वैसे पेशेंट्स में मस्तिष्क के असंतुलित केमिकल्स पर काम करता है जो यानी नींद न आने की समस्या।

दावा का नामZolpidem
उत्पादकJan Aushadhi
दवा के प्रकारSedative-hypnotics
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।
उपयोगइनसोम्निया या नींद नहीं आना (अनिंद्र)।

Zolpidem क्या है | What is Zolpidem in Hindi :

जोल्पिडेम (Zolpidem) एक प्रकार का सेडेटिव- हिप्नोटिक्स (Sedative-hypnotics) क्लास के अंतर्गत आने वाला ड्रगस है। जो की नींद नहीं होने की समस्या का उपचार करता है।

इसे भी पढ़े :

Zolpidem की सामग्री | Chemical Composition of Zolpidem :

जोल्पिडेम की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition of Zolpidem in Hindi

Zolpidem निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Zolpidem में मुख्य रूप से Zolpidem का ही मिलावट होता है जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • जोल्पिडेम टार्ट्रेट (Zolpidem tartrate)

अतः इन सभी सामाग्री को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Zolpidem बनाया जाता है।

Zolpidem कैसे काम करता है | How does work Zolpidem :

जोल्पिडेम कैसे काम करता है | How does work Zolpidem in Hindi :

  • Zolpidem में उपस्थित सभी सामाग्री अपना अपना काम कंप्लीट करती है।
  • जैसा की ज़ोल्पिडेम (Zolpidem) शामक और सम्मोहन से रिलेटेड है। तो यह ओमेगा -1 प्रकार के जीएबीए रिसेप्टर्स को अवरुद्ध यानी रोक करके काम करता है। जिसके कारण क्लोराइड चालन में बढ़ोतरी होती है और हाइपरपोलाइजेशन का कारण बनता है। तो यह प्रभाव क्रिया क्षमता को रोक देगा और सेल्स की उत्तेजना को कम करेगा और नींद का कारण बनता है। है और उत्तेजना को बढ़ाती है।
  • अतः इस प्रकार से यह अपना काम करती है।

Zolpidem का उपयोग | Zolpidem Uses :

जोल्पिडेम का उपयोग | Zolpidem Uses in Hindi :

Zolpidem का उपयोग निम्न समस्याओं के इलाज में किया जाता है –

  • इनसोम्निया यानी नींद नहीं आना (अनिंद्र)।
  • Zolpidem आमतौर पर नींद नहीं आने वाली बीमारियों या लक्षणों के उपचार या रोकथाम में लाभदायक होती है।

इसे भी पढ़े :

Zolpidem के साइड इफेक्ट | Zolpidem Side Effects :

जोल्पिडेम के साइड इफेक्ट | Zolpidem Side Effects in Hindi :

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Zolpidem के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। तो कुछ साइड इफेक्ट्स जैसे–

  • याददाश्त से संबंधित किसी भी प्रकार के समस्याएं
  • मतिभ्रम
  • डिप्रेशन
  • चिंता
  • सिरदर्द में दर्द
  • अशांति
  • दस्त
  • मतली या उलटी
  • चक्कर आना
  • मुंह सूखना
  • नींद जैसा हमेशा महसूस होना
  • कमर दर्द
  • थकान
  • ऊर्जा की कमी
  • लेकिन नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

Zolpidem की खुराक क्या है? | Zolpidem doses :

जोल्पिडेम की खुराक क्या है? | Zolpidem doses in Hindi :

कोई भी दवा दिए जाता है तो डोज 3 चीज पर ही डिपेंड करता है।

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    इसलिए दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Zolpidem का खुराक –
  • जोल्पिडेम कैप्सूल dose जानने के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :

अधिकतर मामलों में देने वाली खुराक :

व्यस्क(पुरुष), व्यस्क(महिला), बुजुर्ग के लिए खुराक :

  • अगर नींद नहीं आने की समस्या है तो,
  • खाने के बाद या पहले – खाने के बाद
  • अधिक से अधिक मात्रा– 10 mg
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – 1 बार
  • ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Zolpidem कैसे लें?
  • हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई Zolpidem की खुराक लेनी चाहिए।
  • खाना खाने के 1 घंटे के बाद एक गिलास पानी के साथ जोल्पिडेम का इस्तेमाल करें ।
  • डॉक्टर की सहमति के बिना इस खुराक या लंबे समय तक कभी भी अधिक उपयोग न करें।
  • लक्षणों में सुधार या हालत खराब होने के मामले में तुरंत चिकित्सा पर ध्यान दें।
  • जल्द result के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में जोल्पिडेम बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल समय पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक टैबलेट लेना) लिया जाना ।
  • यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो जोल्पिडेम को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
  • जोल्पिडेम को चबाएं, कुचलें या तोड़ें फोड़े नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।

Zolpidem लेने से जुड़ी सावधानियां । Zolpidem Contraindications :

जोल्पिडेम का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

नीचे दिए गए में से अगर कोई बीमारी हो तो Zolpidem को न लें क्योंकि इससे स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Zolpidem ले सकते हैं –

  • डिप्रेशन
  • वाहिकाशोफ
  • आत्महत्या
  • COPD ( chronic obstructive pulmonary disease )
  • इन बीमारियों में Zolpidem का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

इसे भी पढ़े :

जोल्पिडेम की सावधानियां क्या है :

Zolpidem इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Zolpidem को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में इसका उपयोग बिल्कुल नहीं करे।
  • किडनी लीवर रोगी – किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी Zolpidem का असर पड़ सकता है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
  • गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर Zolpidem का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Zolpidem के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
  • पेट – Zolpidem का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Zolpidem लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Zolpidem in Hindi)
  • एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Zolpidem का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत – Zolpidem को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन – Zolpidem को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में Zolpidem इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • Zolpidem को खाने के बाद लेना सुरक्षित है।

जोल्पिडेम के लिए अन्य विकल्प | Zolpidem other drugs in Hindi :

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Zolpidem कुछ विकल्प है जैसे की अगर Zolpidem नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं।

Zolpidem के अन्य विकल्प निम्न है –

  • Zolpid 10 Tablet ₹89
  • Nitrest 10 Mg Tablet ₹83
  • Zolfresh 10 Tablet ₹134
  • Nitrest 5 Mg Tablet ₹56
  • Sleep Well 10 Mg Tablet ₹76
  • Zolpid 6.25 Tablet ER ₹93
  • Stilnoct 6.25 Mg Tablet ₹136
  • Lexa H Tablet ₹48
  • Sove IT 12.5 Mg Tablet ₹177
  • इसके आलावा भी Zolpidem के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Zolpidem का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन :

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

Dextromethorphan–

  • Solvin OD Tablet SR
  • Solvin Vapocaps
  • Solvin Nasal Spray
  • Solvin Cough Syrup Sugar Free
  • Paracetamol

Phenytoin–

  • Dilantin 100 Capsule
  • Epsolin 100 Tablet
  • Epsolin 300 Tablet
  • Dilantin Oral Suspension

Chloramphenicol–

  • Otocin Ear Drop
  • Paraxin Suspension 100ml
  • Paraxin 500 Capsule (10)
  • Paraxin 250 Capsule (10)

Codeine–

  • Rexcof DX Syrup
  • Grilinctus CD Syrup
  • Ascoril C Syrup
  • Phensedyl DMR Syrup 100ml

Tramadol–

  • Zerodol PT Tablet
  • Contramal SR Tablet
  • Acuvin Tablet (10)
  • Contramal DT Tablet

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे। इसलिए अगर आप जब जोल्पिडेम का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

जोल्पिडेम कीमत कितने है?

  • एक पैक की कीमत जिसमें 10 टैबलेट होती है 89 रुपये है। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि जोल्पिडेम की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

जोल्पिडेम को स्टोर कैसे करे।

  • जोल्पिडेम को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। जोल्पिडेम को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

जोल्पिडेम कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • जोल्पिडेम को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।आप इस दवा को खाली ले सकते है।
FAQ : जोल्पिडेम से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्या जोल्पिडेम से नशा महसूस होता है?

Ans– ज़ोल्पिडेम ब्रेन पर शांत प्रभाव पैदा करती है और नींद को प्रेरित करती है। जोल्पिडेम का अधिक समय तक उपयोग करते रहने से, ज़ोल्पिडेम एक व्यक्ति पर निर्भर बना सकता है जैसे कि वे इसे लेने के बिना सामान्य रूप से नींद या कार्य करने में सक्षम नहीं होते हैं।

Q) क्या ज़ोल्पिडेम में पेरासिटामोल (एसिटामिनोफेन) या एस्पिरिन का मिश्रण है?

Q) क्या Zolpidem) को प्रेडनिसोन के साथ ले सकतें हैं?

Q) क्या Zolpidem स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है?

Q) Zolpidem लेते समय क्या करना चाहिए?

Q) Zolpidem किन लोगो को नहीं लेना चाहिए?

Q) इंसोमनिया(अनिद्रा) क्या है?

Q) इंसोमनिया के कारण क्या हैं?

निष्कर्ष :

Zolpidem in Hindi आर्टिकल में हमने जोल्पिडेम बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि जोल्पिडेम के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Zolpidem in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *