Ultracet Tablet uses in hindi –
आज के आर्टिकल Ultracet Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Ultracet Tablet क्या है । Ultracet Tablet कैसे काम करता है । Ultracet Tablet का उपयोग क्या है । Ultracet Tablet का सामान्य dose क्या है । Ultracet Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Ultracet Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–
जब भी कभी दर्द होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, सिरप, क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Ultracet Tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Ultracet Tablet के बारे में जानकारी –
Table of Contents
- 1 Ultracet Tablet के बारे में जानकारी –
- 2 Ultracet Tablet क्या है | What is Ultracet Tablet –
- 3 Ultracet Tablet की सामग्री । Ingredients or chemical composition Ultracet Tablet –
- 4 Ultracet Tablet किस प्रकार काम करता है | How does work Ultracet Tablet –
- 5 Ultracet Tablet का उपयोग और लाभ । Ultracet Tablet uses in hindi –
- 6 Ultracet Tablet के साइड इफेक्ट | Ultracet Tablet Side Effects –
- 7 Ultracet Tablet की खुराक | Ultracet Tablet Doses –
- 8 Ultracet Tablet का सेवन कैसे करें | How Ultracet Tablet Uses in Hindi –
- 9 Ultracet Tablet की सावधानियां –
- 10 अल्ट्रासैट टैबलेट के सारे विकल्प । Substitutes for Ultracet Tablet –
- 11 Related
Ultracet प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है यानी डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में मिलती है।
अल्ट्रासैट टैबलेट दर्द दूर करने वाली दवा है यानी की दर्द निवारक दवा है। अल्ट्रासैट टैबलेट में Paracetamol और Tramadol का एक निश्चित कॉम्बिनेशन है। इसलिए इस दवा का उपयोग स्वेलिंग यानी सूजन के लक्षणों से रिलीफ पाने के लिए किया जाता है जिसमें दर्द और सूजन शामिल है।
अल्ट्रासैट टैबलेट में दो सक्रिय तत्व उपस्थित होते हैं जो दोहरी लाभ देते हैं और दर्द और अन्य सूजन के संकेतों को रोकते हैं। यह दर्द या सूजन वाले जगह पर अपना काम करती है। ब्रेन के केंद्र को संकेत देकर वहा से सूजन या दर्द वाली जगह पर इंडिकेशन मिलती है।
Ultracet Tablet Table –
दवा | Ultracet Tablet (अल्ट्रासेट टैबलेट) |
---|---|
उत्पादक | Janssen Pharmaceuticals |
उपयोग | जोड़ों में दर्द , पीठ दर्द , कमर दर्द |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक |
कीमत | टैबलेट्स, जिसकी कीमत 227 रूपए के लगभग |
Ultracet Tablet क्या है | What is Ultracet Tablet –
अल्ट्रासेट क्या है | What is Ultracet Tablet in Hindi –
Ultracet Tablet एक कॉम्बिनेशन दवा है। और अल्ट्रासेट टैबलेट एक मादक दर्द निवारक दवा है। जिसका युज फीवर, माथा दर्द और कई बीमारियों के वजह से होने वाले कम कम दर्द और अधिक से अधिक दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है।
जैसा की अल्ट्रासेट का उपयोग बिल्कुल सावधानी के साथ किया जाना चाहिए, खासकर जब टैबलेट का उपयोग अधिक समय के लिए उपयोग किया जाता है । क्योंकि इसमें व्यसन और हिंसा पैदा करने की एबिलिटी होती है। यहां तक भी जब कम खुराक में लिया जाता है, तो अल्ट्रासेट नशे की लत लग सकती है। इसलिए रोगी को इस दवा को पूरे सावधानी के साथ लेना चाहिए बिना डॉक्टर के परमिशन के भूल कर भी सेवन ना करे।
इसे भी पढ़े –
Ultracet Tablet की सामग्री । Ingredients or chemical composition Ultracet Tablet –
अल्ट्रासेट टैबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Ultracet Tablet in Hindi–
Ultracet Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Ultracet Tablet में मुख्य रूप से पैरासिटामोल और Tramadol का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Tramadol – 37.5 mg
- Paracetamol – 325 mg
अतः ये सभी घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Ultracet Tablet बनाया जाता है।
Ultracet Tablet किस प्रकार काम करता है | How does work Ultracet Tablet –
अल्ट्रासेट टैबलेट कैसे काम करता है | How does work Ultracet Tablet in Hindi –
जब भी एक्साइटेड दर्द का कारण बनती है, दर्द रिसेप्टर्स जो होती है वह सक्रिय हो जाते हैं। इस एक्टिवेट यानी सक्रिय की मध्यस्थता प्रोस्टाग्लैंडीन नामक कुछ केमिकल्स द्वारा की जाती है। तो इन दर्द रसायनों से दर्द इंपल्स का निर्माण होता है और नर्वस के माध्यम से ब्रेन में संचारित होता है, और ब्रेन इन इंपल्स को फील करता है और दर्द को महसूस करता है।
जैसा की अल्ट्रासेट में दो सक्रिय तत्व पैरासिटामोल और ट्रामाडोल मौजूद होते हैं। तो पेरासिटामोल इन दर्द अणुओं के निर्माण को कम करता है और इस प्रकार से दर्द में राहत दिलाता है। वही दूसरी ओर, ट्रामाडोल और अन्य सक्रिय संघटक, मस्तिष्क के रिसेप्टर्स पर कार्य करता है और दर्द की महसूस को कम करता है।
Ultracet Tablet का उपयोग और लाभ । Ultracet Tablet uses in hindi –
Ultracet Tablet Uses in Hindi –
Ultracet Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य उपयोग अल्ट्रासेट टैबलेट का निम्न है:
- मांसपेशियों में ऐंठन वाली दर्द।
- जोड़ों में दर्द ।
- पीठ दर्द ।
- कमर दर्द
अन्य उपयोग अल्ट्रासेट टैबलेट का निम्न है:
- दर्द
- गठिया
- सिरदर्द
- हल्का माइग्रेन
- मांसपेशियों में दर्द
- मासिक धर्म ऐंठन
- कैंसर दर्द
इसे भी पढ़े –
Ultracet Tablet के फायदे | Ultracet Tablet Benefits –
अल्ट्रासेट टैबलेट के फायदे | Ultracet Tablet Benefits in Hindi –
Ultracet Tablet के लाभ जैसा की आपने ऊपर देखा ये टैबलेट लगभग सभी प्रकार के दर्द से राहत दिलाती है तो इस प्रकार से यह टैबलेट दर्द में बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
Ultracet Tablet के साइड इफेक्ट | Ultracet Tablet Side Effects –
अल्ट्रासेट टैबलेट के साइड इफेक्ट | Ultracet Tablet Side Effects in Hindi –
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Ultracet Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। अल्ट्रासेट टैबलेट में कई तरह के औषधि का इस्तेमाल किया गया है । इसका उपयोग करने पर कई लोगों को साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला।
- मुख का सुखना
- पेट में गड़बड़ी
- गैस्ट्रिक
- बेचनी
- हाई ब्लड प्रेशर
- अतिसार
- त्वचा में खुजली
- कमजोरी
- पैर में ऐंठन
- घबराहट
- चिड़चिड़ापन
- मुंह का सूख जाना
- भूख के स्तर में बदलाव
- कब्ज
- चक्कर आना
- यूरिन पास करने में जलन
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
Ultracet Tablet की खुराक | Ultracet Tablet Doses –
अल्ट्रासेट टैबलेट की खुराक | Ultracet Tablet Doses in Hindi –
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Ultracet Tablet का खुराक –
अल्ट्रासेट टैबलेट भोजन के साथ या भोजन के बिना लिया जा सकता है, लेकिन उन्हें हर दिन एक ही समय पर लेना सबसे अच्छा होता है।
- इस दवा से बचना चाहिए – 18 से कम उम्र के बच्चे सांस लेने में दिक्कत वाले रोगी अस्थमा के रोगी स्टूल पास करने में असमर्थता वाले रोगी जो कभी भी पेरासिटामोल या ट्रामाडोल या इस दवा के किसी भी निष्क्रिय घटक से एलर्जी हो।
- ओवरडोज़ की स्थिति में – यदि आपने अधिक मात्रा में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने परामर्श चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर – अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
इसे भी पढ़े –
Ultracet Tablet का सेवन कैसे करें | How Ultracet Tablet Uses in Hindi –
- केवल गंभीर तीव्र दर्द के लिए इस्तेमाल करें लेकिन 1 दिनों से अधिक समय के लिए नहीं।
- नाश्ता के पंद्रह मिनट बाद एक अल्ट्रासैट टैबलेट का उपयोग करना चाहिए।
- अल्ट्रासैट टैबलेट का उपयोग गुनगुने पानी, शुष्क गर्म दूध, जूस या फिर अल्कोहल रहित किसी अन्य लिक्विड के साथ कर सकते हैं। इस दौरान आपको हाइड्रेट रहने की जरूरत होती है। इसलिए खूब पानी पीना चाहिए।
- ये सभी के अलावा पौष्टिक आहार को भी विशेष महत्व देना चाहिए।
- अल्ट्रासेट टैबलेट का उपयोग डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए खुराक के अनुसार ही करे।
- रोगी को दवा की बेहतर समझ रखने के लिए पैकेज के अंदर लीफलेट पढने की सलाह दी जाती है।
Ultracet Tablet से जुड़ी सावधानियां –
अल्ट्रासेट टैबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो अल्ट्रासेट टैबलेट को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद अल्ट्रासैट टैबलेट ले सकते हैं –
- गुर्दे की बीमारी
- कार्डियक अरेस्ट
- मतली और उल्टी
- दौरा
- शराब की लत
- फेनिलकीटोन्यूरिया
- रेस्पिरेटरी डिप्रेशन
- एलर्जी
- जठरांत्र में रक्तस्राव
- लिवर रोग
- इन बीमारियों में Ultracet Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Ultracet Tablet की सावधानियां –
अल्ट्रासेट टैबलेट इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – Ultracet Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- बच्चे – बच्चे में इसका उपयोग सेफ नहीं है ।
- किडनी लीवर रोगी – किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी अल्ट्रासेट टैबलेट का असर पड़ सकता है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
- गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर अल्ट्रासेट टैबलेट का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
- स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर अल्ट्रासेट टैबलेट के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
- पेट – अल्ट्रासेट टैबलेट का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
- अगर आपको डॉक्टर ने अल्ट्रासेट टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Ultracet Tablet uses in Hindi)
- एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। अल्ट्रासेट टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
- लत – Ultracet Tablet को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
- वाहन – अल्ट्रासेट टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
- मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में अल्ट्रासेट टैबलेट इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Ultracet Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
अल्ट्रासेट टैबलेट को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
Fluoxetine–
- Flunil 40 Capsule
- Fludac 20 Capsule
- Fludac 10 Capsule
- Flunil 10 Capsule
Theophylline–
- Deriphyllin Injection 2ml (1)
- Deriphyllin Retard 300 Tablet PR (30)
- Deriphyllin OD 450 Tablet PR (15)
- Deriphyllin OD 300 Tablet PR (15)
Amitriptyline–
- Amitone 75 Tablet
- Eliwel 10 Mg Tablet
- Eliwel 25 Mg Tablet
- Amitone 25 Tablet
Codeine–
- Rexcof DX Syrup
- Grilinctus CD Syrup
- Ascoril C Syrup
- Phensedyl DMR Syrup 100ml
Carbamazepine–
- Mazetol SR 200 Tablet (10)
- Mazetol SR 300 Tablet (10)
- Mazetol 100 Tablet (10)
- Mazetol 200 Tablet (10)
अल्ट्रासैट टैबलेट के सारे विकल्प । Substitutes for Ultracet Tablet –
- Ultracet Tablet (15) ₹227
- Ultracet Semi Tablet (15) ₹116
- Tramacon Plus Tablet ₹52
- Dolospan P fizz Tablet ₹108
- Mavdol TP Tablet ₹73
- Gudril Tablet ₹111
- Trabest Tablet ₹91
- Acuvin Tablet (10) ₹92
- Tramazac P Tablet DT ₹99
- Todol P Tablet ₹46
- Tramspin Tablet ₹52
- Tamadol P Tablet ₹69
- Ultrazac Tablet ₹56
- Esgipyrin T Tablet ₹38
- Calpol T Tablet (15) ₹81
- Calpol T Tablet (10) ₹82
- Urgendol P Tablet ₹125
- Dolram Plus Tablet ₹24
- Dolospan P Tablet ₹38
Ultracet Tablet की कीमत कितनी होती है।
- Ultracet tablet के एक पत्ता जिसमे 15 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत 227 रूपए के लगभग होती है
- जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि अल्ट्रासैट टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Ultracet Tablet को स्टोर कैसे करे।
- Ultracet Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Ultracet Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
अल्ट्रासैट टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- अल्ट्रासैट टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े –
FAQ : अल्ट्रासेट टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?
Q)क्या अल्ट्रासेट नशे की आदत है?
Ans– हां, अल्ट्रासेट में मौजूद ट्रामाडोल में आदत की थोड़ा बहुत संभावना है। इसे अपने चिकित्सक से पर्याप्त परामर्श के बाद ही शुरू किया जाना चाहिए।
Q) अल्ट्रासेट कितने दिनों में लेना चाहिए?
Ans– अल्ट्रासेट को कम समय के दर्द के लिए सलाह दी जाती है, मुख्य रूप से 5 दिनों से कम समय के लिए।
Q) यदि अधिक दर्द हो तो क्या निर्धारित खुराक से अधिक लेना चाहिए?
Ans– नही, अल्ट्रासेट हल्के से मध्यम स्तर के दर्द के लिए उपयोगी है। इसलिए यदि दर्द से राहत नहीं मिलती है, इसलिए दवा की खुराक में वृद्धि न करें।
Q) क्या अल्ट्रासेट एक मजबूत दर्द निवारक दवा है?
Ans– अल्ट्रासेट तो एक मजबूत दर्द से राहत दिलाने वाली दर्द की दवा है जिसमें एक ओपिओइड (मादक) होता है इसलिए इसका उपयोग तीव्र दर्द के कम समय के लिए प्रबंधन के लिए किया जाता है।
Q)अल्ट्रासेट टैबलेट एक स्टेरॉयड है?
Ans– नहीं। अल्ट्रासेट एसिटामिनोफेन और ट्रामाडोल का एक कॉम्बिनेशन है, जो दर्द से राहत के लिए कृत्रिम रूप से निर्मित होता है।
Q) अल्ट्रासेट टैबलेट सुरक्षित है?
Ans– हाँ, अल्ट्रासेट टैबलेट अधिकांश रोगियों के लिए सुरक्षित है। अगर डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे से लेते है तो।
Q) क्या अल्ट्रासेट लीवर को प्रभावित करता है?
Ans– गंभीर लिवर की क्षति हो सकती है क्योंकि एसिटामिनोफेन की अधिक मात्रा होती है।
निष्कर्ष –
Ultracet Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने अल्ट्रासेट टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि अल्ट्रासेट टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Ultracet Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)