Duralast 30 tablet uses in hindi :
आज के आर्टिकल Duralast 30 tablet uses in hindi में जानेंगे Duralast 30 tablet के बारे में जैसे कि Duralast 30 tablet क्या है Duralast 30 tablet के फायदे, नुकसान, Duralast 30 tablet कैसे काम करता है,इसका लाभ क्या है ,डोज, चेतवानी, मूल्य आदि
जब भी किसी मेल में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन संबंधित कोई परेशानी होता है तो डॉक्टर इससे रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार का टैबलेट, सिरप, ड्रॉप्स लिखते है जिसमे से एक है Duralast 30 tablet जो की इन समस्या से निजात दिलाती है जिसके बारे में डिटेल से आगे जानेंगे।
Duralast 30 के बारे में :
Table of Contents
- 1 Duralast 30 के बारे में :
- 2 Duralast 30 tablet क्या है । What is Duralast 30 tablet :
- 3 Duralast 30 tablet के सामग्री या कंपोजिशन | Ingredients of Duralast 30 tablet :
- 4 Duralast 30 tablet कैसे काम करता है | How working Duralast 30 tablet :
- 5 Duralast 30 tablet का उपयोग क्या है | What is Uses of Duralast 30 tablet :
- 6 Duralast 30 tablet का लाभ क्या है | What is benefits of Duralast 30 tablet :
- 7 ड्यूरालास्ट 30 tablet की खुराक | Dosage of Duralast 30 tablet :
- 8 Duralast 30 tablet के दुष्प्रभाव या नुकसान क्या है? | What is Side effects of Duralast 30 tablet :
- 9 Duralast 30 tablet से सम्बंधित चेतावनी | Warnings :
- 10 Duralast 30 tablet की प्रतिक्रिया | Interaction :
- 11 Duralast 30 tablet के अन्य विकल्प । Alternatives :
- 12 FAQ : ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट से जुड़े सवाल और जबाब ?
- 13 Related
Duralast 30 Tablet प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन यानी डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में मिलती है। ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट जो है उसका उपयोग पुरुषों में शीघ्रपतन यानी एजुकलेशन का इलाज करने के लिए किया जाता है। शीघ्रपतन का इलाज करके यह दवा स्खलन में लगने वाले समय को बढ़ाती है और स्खलन पर कंट्रोल करती है।
इसके अलावा यह डिप्रेशन से दूर करने के दवा के रूप में भी काम करता है। दवा की प्रभाव तुरंत दिखाई नहीं देती है। लेकिन इसका पॉजिटिव परिणाम महीनों तक की अवधि में धीरे-धीरे देखे जा सकते हैं।
उत्पादक | सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड |
एक्सपायर डेट | निर्माण के 24 मंथ लगभग |
Price | 4 टैबलेट 1 पत्ते ₹179 |
Duralast 30 tablet क्या है । What is Duralast 30 tablet :
Duralast 30 tablet क्या है । What is Duralast 30 tablet in Hindi
ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट SSRI यानी सेलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इनहिबिटर्स (एसएसआरआई) के नाम से जानी जाने वाली दवाओं के एक वर्ग से संबंधित होती है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से पुरूषों में होने वाली शीघ्रपतन की समस्या के इलाज में उपयोग किया जाता है।
यह सेरोटोनिन ट्रांसपोर्टर को रुकावट करके काम करता है।और यह जल्दी से इजेक्यूलेशन के बारे में स्ट्रेस या निराशा से आराम दिलाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़े :
Duralast 30 tablet के सामग्री या कंपोजिशन | Ingredients of Duralast 30 tablet :
Duralast 30 tablet के सामग्री यानी की कंपोजिशन | Ingredients of Duralast 30 tablet in Hindi
Duralast 30 tablet में निम्न कंपोजीशन होता है,
- Dapoxetine – 30 mg
उपरोक्त घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Duralast 30 tablet को तैयार किया जाता है।
Duralast 30 tablet कैसे काम करता है | How working Duralast 30 tablet :
Duralast 30 tablet कैसे काम करता है | How working Duralast 30 tablet in Hindi
Duralast टैबलेट ब्रेन में केमिकल मैसेंजर सेरोटोनिन के कार्य को बढ़ा देती है। जो की सेरोटोनिन केमिकल शीघ्रपतन की स्थिति से रिलेटेड होता है। वैसे, Duralast के काम करने के क्लियर तरीके के बारे में अब तक जानकारी नहीं चल पाया है। अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो,
ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट ब्रेन में उपस्थित सेरोटोनिन केमिकल के स्तर को बढ़ाकर काम करता है। जिससे स्खलन में लगने वाला समय बढ़ जाता है और स्खलन पर बेहतर कंट्रोल प्राप्त होता है। इसके आलावा बात करे तो यह आपके जल्दी से इजेक्यूलेशन होने का कारण बनने वाली किसी भी डिप्रेशन या चिंता को कम करने में मदद करता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है।
Duralast 30 tablet का उपयोग क्या है | What is Uses of Duralast 30 tablet :
Duralast 30 tablet का उपयोग क्या है। What is Uses of Duralast 30 tablet
लाभ के रूप में Duralast 30 tablet का उपयोग है:
- पुरूषों में होने वाली शीघ्रपतन की रोग।
Duralast 30 tablet के उपयोग इन के आलावा और भी होता है लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का नहीं ले।
Duralast 30 tablet का लाभ क्या है | What is benefits of Duralast 30 tablet :
Duralast 30 tablet का लाभ क्या है। What is benefits of Duralast 30 tablet in Hindi
शीघ्रपतन को दूर करने में यह टैबलेट बहुत ही लाभदायक होता है– Duralast 30 टैबलेट एक पुरूषों में युज होने वाली दवा है । जो की कोई पुरुष जब अपने पार्टनर के साथ रिलेशन बनाना चाहता है लेकिन रिलेशन बनाने से पहले स्खलन हो जाता है वैसे व्यक्ति के लिए यह दावा बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकता है । भले ही इसका रिजल्ट तुरंत नहीं मिलकर एक महीने के बाद ही देखने को मिले।
Duralast 30 tablet का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इस दवा की खुराक और दवा लेने की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट को खाने के साथ या भूखे पेट कैसे भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक निश्चित समय पर लें।
- अच्छे परिणामों के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में ड्यूरालास्ट 30 बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक टैबलेट लेना) लिया जाना ।
- यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो इस ड्यूरालास्ट 30 को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
- ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।
इसे भी पढ़े :
ड्यूरालास्ट 30 tablet की खुराक | Dosage of Duralast 30 tablet :
ड्यूरालास्ट 30 tablet की खुराक । Dosage of Duralast 30 tablet in Hindi :-
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Duralast 30 tablet का खुराक
व्यस्क के लिए :
- खाने के बाद या पहले कभी भी दवा ले सकते हैं
- अधिकतम मात्रा 60 mg
- आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है) तो केवल एक बार।
- साथ ही रिलेशन बनाने से एक घंटा पहले इस टैबलेट का सेवन करे।
Duralast 30 tablet के दुष्प्रभाव या नुकसान क्या है? | What is Side effects of Duralast 30 tablet :
Duralast 30 tablet के दुष्प्रभाव यानी नुकसान क्या है? | What is Side effects of Duralast 30 tablet in Hindi
Duralast 30 tablet एक अच्छी और कारगर दवाई है वैसे तो इसके बहुत कम दुष्प्रभाव होते है परंतु कई मामलों में आपको थोड़ा बहुत कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जैसे कि–
- सिरदर्द
- मत्तली
- चक्कर आना
- अनिद्रा
- धुंधली दृष्टि
- ड्राई माउथ
- त्वचा पर लाल लाल चकत्ते
- एलर्जी
- ऐसा नही है की ऊपर दिए गए साइड इफेक्ट्स सभी व्यक्ति के नजर में आता है। कुछ लोगो में Duralast 30 के सेवन के बाद किसी भी प्रकार का समस्या आ सकती है अगर यह समस्या ज्यादा देर तक बने रहे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
इसे भी पढ़े :
इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Duralast 30 tablet न लें या सावधानी बरतें :
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Duralast 30 tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Duralast 30 tablet ले सकते हैं –
- लिवर रोग
- हृदय रोग
- गुर्दे की बीमारी
- डिप्रेशन
- ड्रग एलर्जी
- अगर उपरोक्त में से कोई समस्या है तो Duralast 30 का उपयोग नहीं करे।
Duralast 30 tablet से सम्बंधित चेतावनी | Warnings :
एक्सपेयरी – Duralast 30 को लेने से पहले एक्सपेयर डेट से जुड़े दिशा निर्देश को पढ़े।
गर्भवती – ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट से प्रेग्नेंट महिला के शरीर पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसा आपके साथ भी हो तो आप दवा ना लें और आपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसको फिर से शरू करें।
स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Duralast 30 tablet के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अगर आप इसके दुष्प्रभावों को महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें और जब डॉक्टर कहें तब ही इसे दोबारा लें।
किडनी – ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट से किडनी प्रभावित हो सकती है। आप भी दवा से साइड इफेक्ट महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें। चिकित्सक से सलाह के बाद ही इसे दोबारा लें।
लिवर – ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट का बुरा प्रभाव आप आपने लीवर पर अनुभव कर सकते हैं, ऐसा होने पर दवा को तुरंत बंद कर दें और चिकित्सक से परामर्श के बाद ही दोबारा शुरू करें।
ह्रदय – हृदय के लिए Duralast 30 tablet के साइड इफेक्ट की जानकारी पूरी तरह से अज्ञात हैं।
आदत – ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट लेने से कोई लत नहीं पड़ती। फिर भी, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह पर ही Duralast 30 का इस्तेमाल करें।
मशीनरी – ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट को लेने के बाद आपको चक्कर या नींद नहीं आती है, तो आप वाहन को चलाने व मशीन पर काम करने का काम भी कर सकते हैं।
मानसिक – ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट दिमागी विकारों के इलाज में सक्षम नहीं है।
शराब – शराब के साथ ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट लेने से आपकी सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़
Duralast 30 tablet की प्रतिक्रिया | Interaction :
ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट की प्रतिक्रिया । Interaction of Duralast 30 tablet in Hindi
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–
Thioridazine :
- Thioril 10 Tablet
- Thioril 50 Tablet
- Thioril 25 Tablet
- Multizine 25 Tablet
Ketoconazole–
- Ketostar Anti Dandruff Lotion
- Kenz Lotion
- K2 Zole Soap
- Ketostar Cream
Moclobemide :
- Rimarex 150 Mg Capsule
- Rimarex 300 Mg Capsule
- Trima 150 Tablet
- Trima 300 Tablet
Lithium–
- Intalith 300 Tablet
- Intalith CR 450 Tablet
- Licab Tablet
- Licab 400 XL Tablet
Tramadol–
- Zerodol PT Tablet
- Contramal SR Tablet
- Acuvin Tablet (10)
- Contramal DT Tablet
Fluconazole–
- AF 400 Tablet
- AF 150 Tablet DT
- AF 200 Tablet
- AF 300 Tablet
इसे भी पढ़े :
Duralast 30 tablet के अन्य विकल्प । Alternatives :
ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट के अन्य विकल्प । Alternatives of Duralast 30 tablet in Hindi
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट कुछ विकल्प है जैसे की अगर ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं
अगर आपको ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट का उपयोग करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है या फिर आप इस दवाई का उपयोग नहीं करना चाहते तो आप इस दवाई के अन्य विकल्पों का भी उपयोग कर सकते हैं जो निम्नलिखित हैं–
- Dejac 30 Tablet ₹170
- Bold Care 30 Tablet ₹140
- Duralast 30 Tablet ₹192
- D Lay 30 Tablet ₹75
- Dapoxy 60 Tablet ₹144
- Dapnex Tablet ₹117
- ED Fort 5 Tablet ₹269
- Actinex 30 Mg Tablet ₹200
- Sensape 30 Tablet ₹85
- Ristor Tablet ₹299
- Ristor 60 Mg Tablet ₹143
- Ristor 30 Mg Tablet ₹98
- Justinex Tablet ₹162
- Asenven 30 Tablet ₹96
- Viglast 30 Tablet ₹99
- इसके आलावा भी ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, but किसी भी प्रकार का दवाई के उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट को स्टोर कैसे करे।
ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान में जरूर रखें कि रूम में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे आने वाली सनलाइट से बचाएं। ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी मेडिसिन को दूर रखें।
ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
Duralast 30 tablet दवा का प्रभाव 4 से 6 घंटे की औसत अवधि के लिए रहता है।
ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
Duralast 30 tablet टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ज्यादा अच्छा होगा कि आप इसका उपयोग अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें। आप इस दवा को खाना खाने के बाद ले सकते है।
Duralast 30 टैबलेट का उपयोग कब करना चाहिए?
ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट को खाने के साथ या भूखे पेट कैसे भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक निश्चित समय पर लें। साथ ही पार्टनर के साथ रिलेशन बनाने से एक घंटा पहले सेवन कर सकते है।
इसे भी पढ़े :
FAQ : ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट से जुड़े सवाल और जबाब ?
Q) क्या Duralast के कारण इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो सकता है?
Ans– कुछ मामलों में Duralast के कारण इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो सकता है। वैसे, Duralast के कारण इरेक्टाइल डिस्फंक्शन होने की exact वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।
Q) क्या अपनी मर्जी से डॉक्टर की सलाह के बिना Duralast लेना बंद कर सकते हैं?
Ans– अपनी मर्जी से Duralast खानी बंद नहीं करनी चाहिए। Duralast लेनी बंद करने से पहले हमेशा डॉक्टर से एडवाइस ले।
Q) क्या Duralast का इस्तेमाल सुरक्षित है?
Ans– डॉक्टर द्वारा पनिर्धारित की गई मात्रा में और निश्चित समय तक Duralast खाना सुरक्षित है। वैसे, Duralast की रेगुलर खुराक लेने के समय में कुछ साइड इफेक्ट्स भी सामने आए हैं अगर कोई भी साइड इफेक्ट दिखे तो तुरंत डॉक्टर से बात करें।
Q) क्या डुरालास्ट 30एमजी टैबलेट शीघ्रपतन को ठीक करता है?
Ans– हां, 18 से 64 वर्ष की आयु के पुरुषों में शीघ्रपतन को ठीक करने के लिए डुरालास्ट 30एमजी टैबलेट का युज किया जाता है।
Q) क्या सिल्डेनाफिल के साथ डुरालास्ट 30एमजी टैबलेट लिया जा सकता है?
Ans – डुरालास्ट 30एमजी टैबलेट जब सिल्डेनाफिल जैसी दवा के साथ कॉम्बिनेशन में ली जाती है तो किसी किसी व्यक्ति का बीपी कम हो सकता है।
Q) क्या Duralast के कारण मन में आत्महत्या और नकारात्मक विचार आ सकते हैं?
Ans– Duralast के कारण मरीज़ के मन में आत्महत्या, खुद को नुकसान पहुंचाने जैसे निगेटिविटी विचार आने के मामले सामने आए है
निष्कर्ष :-
Duralast 30 tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि ड्यूरालास्ट 30 टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Duralast 30 tablet Uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Bsc Nursing ( 2 year Experience)