क्लोबेनेट जीएम क्रीम का उपयोग, फायदे और नुकसान | Clobenate GM cream uses in Hindi

क्लोबेनेट जीएम क्रीम का उपयोग, फायदे और नुकसान | Clobenate GM cream uses in Hindi
5/5 - (1 vote)

Clobenate GM cream uses in Hindi । Clobenate GM cream के फायदे एवं नुकसान :

आज के आर्टिकल Clobenate GM cream uses in Hindi में हम बात करेंगे की Clobenate GM cream क्या है । Clobenate GM cream कैसे काम करता है । Clobenate GM cream का उपयोग क्या है । Clobenate GM cream का सामान्य dose क्या है । Clobenate GM cream के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Clobenate GM cream से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–

जब भी कभी स्किन इन्फेक्शन होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,सिरप,क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Clobenate GM cream इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Clobenate GM के बारे में जानकारी । Clobenate GM uses in Hindi :

Clobenate GM डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो क्रीम के रूप में उपलब्ध है। Clobenate का इस्तेमाल मुख्य रूप से त्वचा संक्रमण के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा Clobenate GM का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। इनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।

  • दवा का प्रकार ( drugs type ) : antimicrobial cream
  • Clavam 625 Tablet का निर्माता (Manufacturer) : Ind Swift Laboratories Ltd
  • मूल्य : कीमत (Price) 69.85 रुपये प्रति 10 gm क्रीम।
  • एक्सपायरी : निर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

क्लोबेनेट जीएम क्रीम क्या है । What is Clobenate GM Cream in Hindi :

Clobenate GM Cream एक Corticosteroid group की मेडिसिन है। जो की Antifungal दवा है इसका इस्तेमाल त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। इसमें रोगाणुरोधी (Antimicrobial) गुण भी होते हैं जो त्वचा संक्रमण के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया और कवक से लड़ने में मदद करते हैं।

यह लालिमा, सूजन, और खुजली जैसे सूजन के लक्षणों को कम करता है। यह संक्रमण पैदा करने वाले micro organism की वृद्धि को भी रोकता है और संक्रमण को तेजी से ठीक करने में मदद करता है।

क्लोबेनेट जीएम क्रीम का उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण, फंगल इन्फेक्शन, डर्मेटाइटिस, सेबोरीक डर्मेटाइटिस, कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस, कैंडिडिआसिस, सेलुलाइटिस जैसे रोगों के इलाज के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़े : 

Clobenate GM Cream की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Clobenate GM Cream in Hindi :

Clobenate GM Cream निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Clobenate GM में मुख्य रूप से Clobetasol, Gentamicin और Miconazole का कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Clobetasol – 0.05% w/w
  • Gentamicin – 0.1% w/w
  • Miconazole – 2% w/w

अतः ये सभी घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर Clobenate GM Cream बनाया जाता है।

Clobenate GM Cream कैसे काम करती है । How does work Clobenate GM Cream in Hindi :

Clobenate GM Cream में जैसा की आपने ऊपर देखा 3 जरूरी घटकों का संयोजन है, जो त्वचा के संक्रमण के इलाज में मदद करता है। यह बैक्टीरिया और फंगस जैसी माइक्रोआर्गेनिज्म को बढ़ने से रोकता है और इंफेक्शन को कम करता है।

  1. Clobetasol : यह एक बहुत मजबूत कॉर्टिकोस्टेरॉइड है और इसका उपयोग त्वचा की समस्याओं जैसे एक्जिमा, सोरायसिस, डर्मेटाइटिस, एलर्जी, रैश के इलाज के लिए किया जाता है। क्लोबेटासोल इस प्रकार की स्थितियों में होने वाली खुजली, सूजन और लालिमा को भी कम करता है।
  2. Gentamicin : इस का उपयोग मामूली त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। यह कुछ बैक्टीरिया के विकास को रोककर काम करता है।
  3. Miconazole : माइकोनाजोल का उपयोग एथलीट फुट, जॉक खुजली, दाद, और अन्य फंगल त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।

Clobenate GM Cream का उपयोग और लाभ । Clobenate GM Cream Uses and benefits in Hindi :

Clobenate GM Cream का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Clobenate GM Cream का उपयोग निम्न है:

  • त्वचा संक्रमण।

अन्य लाभ Clobenate GM Cream का उपयोग निम्न है:

  • सेबोरीक डर्मेटाइटिस।
  • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस।
  • फंगल इन्फेक्शन।
  • कैंडिडिआसिस।
  • सेलुलाइटिस।
  • डर्मेटाइटिस।
  • बैक्टीरियल संक्रमण।

Clobenate GM cream के साइड इफेक्ट । Clobenate GM cream Side Effects in Hindi :

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Clobenate GM cream के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Clobenate GM cream के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • उल्टी
  • डायरिया (दस्त)
  • बहुत ज्यादा लार बनना
  • थकान
  • सिर दर्द
  • चक्कर आना
  • रैश
  • हाथ पैर सुन्न पड़ना
  • मिचली आना
  • ह्रदय गति बढ़ना
  • पेट में परेशानी
  • दिल की धड़कन बढ़ जाना
  • झटके लगना
  • मांसपेशियों में क्रैम्प
  • फ्लशिंग (चेहरे, कान और गर्दन में गर्मी की भावना)
  • पेट में ऐंठन
  • पेट खराब
  • कब्ज
  • मुंह सूखना
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

Clobenate GM की खुराक क्या है? | Clobenate GM doses in Hindi :

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Clobenate GM का खुराक –

किशोरावस्था or 13 से 18 वर्ष or वयस्क or बुजुर्ग सभी के लिए।

  • बीमारी सेबोरीक डर्मेटाइटिस में
  • दवा दिन में दो बार लगाना चाहिए।
  • दवा को कम से कम 2 हफ्ते उपयोग करे।

ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिये गए क्रीम खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।

खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े : 

Clobenate GM का उपयोग कैसे करें? | How to apply Clobenate GM Cream :

क्लोबेनेट जीएम क्रीम का उपयोग डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया गया जाता है और यह केवल बाहरी उपयोग के लिए है।

  • क्लोबेनेट जीएम क्रीम को हमेशा साफ और सूखे हाथों से प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • क्लोबेनेट जीएम क्रीम लगाने के बाद हमेशा अपने हाथों को अच्छे से धोएं।
  • कॉस्वेट जीएम क्रीम को बाहरी त्वचा पर दिन में 1 से 2 बार और डॉक्टर के बताए अनुपात में ही लगाना चाहिए।
  • यदि आप डॉक्टर द्वारा निर्धारित समय पर क्लोबेनेट जीएम क्रीम का उपयोग नहीं करते हैं, तो आपको बचे परिणाम प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
  • किसी भी अन्य क्रीम के साथ क्लोबेनेट जीएम क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें, क्योंकि यह अन्य दवाओं के साथ परस्पर क्रिया कर सकता है।
  • लंबे समय तक क्लोबेनेट जीएम क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा की सेहत पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई Clobenate GM की खुराक में उपयोग करना चाहिए।
  • रोगी को दवा की बेहतर समझ रखने के लिए पैकेज के अंदर लीफलेट पढने की सलाह दी जाती है।
Clobenate GM लेने से जुड़ी सावधानियां । Clobenate GM Contraindications in Hindi :

Clobenate GM का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Clobenate GM को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Clobenate GM ले सकते हैं –

  • लिवर रोग
  • कुशिंग सिंड्रोम
  • संक्रमण
  • आंतों में सूजन
  • पेट में सूजन
  • पार्किंसन रोग
  • गुर्दे की बीमारी
  • निर्जलीकरण
  • हाई कोलेस्ट्रॉल
  • दौरा
  • शुगर
  • ड्रग एलर्जी
  • इन बीमारियों में Clobenate GM का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Clobenate GM के लिए अन्य विकल्प । Clobenate GM other drugs in Hindi :

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Clobenate GM कुछ विकल्प है जैसे की अगर Clobenate GM नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

Clobenate GM के सारे विकल्प देखें

  • Lobate GM Neo Cream ₹83
  • Clop MG Cream ₹41
  • Etan GM Cream ₹12
  • Zincoderm GM Neo Cream ₹44
  • Clobenate GM Cream 10gm ₹40
  • StayHappi Clobetasol Propionate 0.05% + Gentamicin Sulphate 0.5% + Miconazole Nitrate Cream ₹24
  • Lobate GM Cream ₹68
  • Zincoderm GM Cream ₹12
  • Lozee GM Cream ₹48
  • Mixderm G M Cream ₹21
  • Clobetasol + Gentamicin + Miconazole Cream ₹60
  • Clovate Gm Cream ₹74
  • Clobenate GM Cream 20gm ₹40
  • Dermac GM Cream ₹44
  • Cosvate GM Cream 25gm ₹29
  • Cosvate Gm Cream 20gm ₹18
  • इसके आलावा भी Clobenate GM के जगह पर अन्य कई टैबलेट,क्रीम का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई या क्रीम के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Clobenate GM का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Clobenate GM other drugs with interaction in Hindi :

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

गंभीर साइड इफेक्ट्स निम्न दवाइयों के साथ लेने से हो सकता है

Tacrolimu :

  • Tacroz Ointment 20gm
  • Tacroz Forte Ointment 10gm
  • Tacroz Forte XL Ointment 40gm
  • Tacroz Ointment 10gm

Bacitracin :

  • Neosporin Dusting Powder
  • Neosporin Ointment 5gm
  • Neosporin Skin Ointment 20gm
  • Nebasulf Sprinkling Powder

Capreomycin

  • Kapocin 1000 Injection
  • Capreotec Injection
  • Capreo 500 Mg Injection
  • Kapocin 500 Injection

मध्यम साइड इफेक्ट्स निम्न दवाइयों के साथ लेने से हो सकता है

Deferasirox :

  • Asunra 400 Mg Tablet
  • Desirox 500 Mg Tablet
  • Asunra 100 Mg Tablet
  • Desirox 250 Mg Tablet

Aspirin(ASA)

  • Ecosprin 325 Tablet
  • Delisprin 75 Tablet
  • Ecosprin 75 Tablet
  • Ecosprin 150 Tablet

Ergotamine :

  • Vasograin Tablet
  • Ergacap 2 Capsule
  • NT Grain Tablet
  • Migranil EC Tablet

हल्का साइड इफेक्ट्स निम्न दवाइयों के साथ लेने से हो सकता है :

Acarbose :

  • Glucobay M 50 Tablet
  • Glucobay 25 Mg Tablet
  • Glucobay 50 Mg Tablet
  • Glucobay M 25 Tablet

अगर आप जब Clobenate GM का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

Clobenate GM cream की सावधानियां क्या है
  • गर्भवती स्त्रियों पर Clobenate GM के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। गर्भवती महिलाएं Clobenate GM के दुष्प्रभाव महसूस करें, तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर से पूछने के बाद ही लें।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाएं Clobenate GM का सेवन कर सकती है।
  • Clobenate GM के इस्तेमाल से किडनी को किसी प्रकार से हानि नहीं होती है।
  • Clobenate GM को लेने से लीवर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं।
  • Clobenate GM हृदय के लिए पूरी तरह से अनुकूल है।
  • Clobenate GM को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • Clobenate GM लेने से कोई लत लग सकती है। फिर भी, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह पर ही
  • अगर आपको डॉक्टर ने Clobenate GM cream उपयोग की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Clobenate GM cream uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Clobenate GM cream सिरप का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज मे Clobenate GM cream इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Clobenate GM cream की कीमत कितनी होती है।

Clobenate GM cream ₹कीमत (Price) 69.85 रुपये प्रति 10 gm क्रीम मिलती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Clobenate GM cream की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Clobenate GM cream को स्टोर कैसे करे।

Clobenate GM cream दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Clobenate GM cream को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Clobenate GM cream असर कब शुरू होता है?

इस दवा की कार्रवाई की शुरुआत रोग की स्थिति और साथ ही साथ डोज की स्थिति पर निर्भर करती है। यदि आप सकारात्मक परिणाम का अनुभव नहीं कर रहे हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए

Clobenate GM cream कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

Clobenate GM cream को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

FAQ : Clobenate GM cream से जुड़े सवाल जवाब 

Q) क्या Clobenate GM Cream का उपयोग करना सुरक्षित है?
Ans– हाँ, क्लोबेनेट जीएम क्रीम त्वचा के संक्रमण के उपचार में उपयोग करने के लिए बिल्कुल सुरक्षित है।

Q) क्या Clobenate GM Cream को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय से अधिक बार लगाना सुरक्षित है?
Ans– नहीं, क्लोबेनेट जीएम क्रीम को डॉक्टर द्वारा निर्धारित से अधिक बार लगाने से विभिन्न दुष्प्रभावों का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए हमेशा डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल करें।

Q) अगर स्थिति में सुधार होता है तो क्या मैं Clobenate GM Cream का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए?
Ans– नहीं, बीच में क्लोबेनेट जीएम क्रीम का उपयोग बंद करना पूरी तरह से उस स्थिति को ठीक नहीं कर सकता है जिसके लिए डॉक्टर ने इसे आपके लिए निर्धारित किया है। इसलिए, इस दवा को अचानक बंद करने या बदलने से पहले एक डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए, भले ही आपको अपनी स्थिति में सुधार का अनुभव हो।

निष्कर्ष : Clobenate GM cream uses in Hindi आर्टिकल में हमने Clobenate GM cream बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Clobenate GM cream के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Clobenate GM cream uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *