Cetrimide Cream uses in Hindi । सेट्रीमीड क्रीम के फायदे एवं नुकसान :-
आज के आर्टिकल Cetrimide Cream uses in Hindi में हम बात करेंगे की सेट्रीमीड क्रीम क्या है । Cetrimide Cream कैसे काम करता है । सेट्रीमीड क्रीम का उपयोग क्या है । सेट्रीमीड क्रीम का सामान्य dose यानी कितने बार उपयोग करना है । Cetrimide Cream के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Cetrimide Cream से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–
जब भी कभी त्वचा रोगों या उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इससे राहत पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,क्रीम लिखते है जिसमें से एक है Cetrimide Cream जिसका उपयोग एसे समस्या को उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग पूरी जानकारी देखेंगे।
Cetrimide Cream के बारे में जानकारी । Cetrimide Cream Benefits in Hindi :–
Table of Contents
- 1 Cetrimide Cream के बारे में जानकारी । Cetrimide Cream Benefits in Hindi :–
- 2 Cetrimide Cream क्या है? | What is Cetrimide Cream uses in Hindi :–
- 3 Cetrimide Cream की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Cetrimide Cream in Hindi :–
- 4 Cetrimide Cream कैसे काम करता है । How Cetrimide Cream works in Hindi :–
- 5 Cetrimide Cream का उपयोग और लाभ । Cetrimide Cream Uses and benefits in Hindi । Cetrimide Cream Uses in Hindi :–
- 6 Cetrimide Cream के साइड इफेक्ट । Cetrimide Cream Side Effects in Hindi :–
- 7 How to use Cetrimide Cream in Hindi | Cetrimide Cream कैसे उपयोग करे?
- 8 Cetrimide का अधिक मात्रा में सेवन करने पर क्या करें
- 9 Cetrimide Cream की खुराक क्या है? | Cetrimide Cream doses in Hindi :–
- 10 Cetrimide Cream लेने से जुड़ी सावधानियां । Cetrimide Cream Contraindications in Hindi :–
- 11 Cetrimide Cream के लिए अन्य विकल्प । Cetrimide Cream other drugs in Hindi :–
- 12 Cetrimide Cream का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Cetrimide Cream other drugs with interaction in Hindi :–
- 13 Cetrimide Cream की सावधानियां क्या है । Cetrimide Cream prevention in Hindi :–
- 14 Related
Cetrimide Cream डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली सॉल्यूशन है, यानी की प्रिस्क्रिप्शन base सॉल्यूशन है। जो की क्रीम के रूप में उपलब्ध है।
सेटरीमाइड में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। जिससे इसका उपयोग घावों को साफ करने और मामूली जलन, अब्रेशन्स और स्केलड्स के इलाज के लिए और डर्मेटाइटिस के उपचार के लिए किया जाता है।
इस दवा में जीवाणुरोधी, एंटिफंगल और अन्य भी रोगाणुरोधी गुण शामिल हैं। Cetrimide को संक्रमण यानी इन्फेक्शन के प्रोब्लम को कम करने या उससे बचने के लिए त्वचा या श्लेष्म झिल्ली (mucous membrane) पर लगाया जा सकता है। यह सर्जरी या संक्रमण से पहले त्वचा को कीटाणुरहित यानी क्लीन करने और नैप्पी रैश या फंगल संक्रमण के इलाज के लिए भी प्रयोग किया जाता है।
- Cetrimide Cream का निर्माता (Manufacturer) :– Jan Aushadhi
Cetrimide Cream क्या है? | What is Cetrimide Cream uses in Hindi :–
सेट्रीमाइड एक प्रकार की एंटीसेप्टिक क्रीम है जिसे त्वचा रोगों के इलाज में उपयोग किया जाता है। त्वचा के प्रभावित भाग में इसे लगाने से उस जगह पर होने वाली जलन में आराम मिलता है। साथ ही जलने से होने वाले घावों के इलाज में किया जाता है।
जैसे की आपलोग को पता जो लोग किचन में काम करते हैं उनको कभी कभार हाथ बैगरह जल जाते हैं। तो ऐसे में अगर आप के पास सेट्रीमाइड क्रीम है और उसका उपयोग करें तो फफोले नहीं पड़ते हैं और घाव कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है। क्योंकि यह disinfected होता है। जो की घाव को धोने के बाद और स्किन से जुड़े समस्या के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होता है। जैसा की यह एंटीसेप्टिक होता है जिससे घाव में मौजूद बैक्टीरिया को और बढ़ने से रोकने में मदद करता है।
इसे भी पढ़े :-
- एसनेक पी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- Dysfunctional Uterine Bleeding का कारण, लक्षण और इलाज क्या हो सकती है
Cetrimide Cream की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Cetrimide Cream in Hindi :–
Cetrimide Cream निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Cetrimide में मुख्य रूप से Cetrimide ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार से होता है–
- Cetrimide :– 20 mg
इन घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Cetrimide Cream का निर्माण किया जाता है।
Cetrimide Cream कैसे काम करता है । How Cetrimide Cream works in Hindi :–
सेट्रीमीड (Cetrimide) एक तरह का एंटीसेप्टिक है जो तीन तरीकों, अर्थात् प्रोटीन विकृतीकरण (denaturation), झिल्ली क्षति (membrane damage) और एंजाइम निष्क्रियता के माध्यम से कार्य करती है। निम्न स्तर पर, दवा बैक्टीरियोस्टेटिक के रूप में कार्य करती है, जबकि उच्च सांद्रता में यह एक जीवाणुनाशक है। अर्थात्
Cetrimide Cream का उपयोग और लाभ । Cetrimide Cream Uses and benefits in Hindi । Cetrimide Cream Uses in Hindi :–
Cetrimide Cream का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ में Cetrimide Cream का उपयोग :-
- घाव
- घावों के संक्रमण
- खरोंच
- मामूली जलने की चोट
- दंश
- अन्दरूनी चोट
अन्य लाभ में Cetrimide Cream का उपयोग :-
- जलना
- सेबोरीक डर्मेटाइटिस
- रूसी
- संक्रमण
- इन सभी के आलावा भी Cetrimide Cream का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने के लिए किया जाता है।
Cetrimide Cream के साइड इफेक्ट । Cetrimide Cream Side Effects in Hindi :–
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Cetrimide Cream के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Cetrimide Cream के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- जलन या टिंगलिंग सेंसेशन (Burning Or Tingling Sensation)
- त्वचा का सूखना और टूटना (Drying And Cracking Of Skin)
- स्किन पतली होना (Skin Thinning)
- कांटेक्ट डर्मेटाइटिस (Contact Dermatitis)
- स्किन का लाल होना
- स्किन पर उजले रंग का धब्बे पड़ना
- त्वचा शुष्क होना
- त्वचा पर काले धब्बे पड़ जाना
- अत्यधिक बाल विकास
- आंखों में जलन होना
- चिड़चिडापन (Irritation)
- खुजली (Itching)
- लाल होना (Redness)
- त्वचा के लाल चकत्ते
- हड्डी का फ्रैक्चर
- रक्तचाप में वृद्धि
- जरूरी नहीं है की Cetrimide Cream को सेवन के बाद सभी को ये साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो वैसे बहुत कम ही लोगों में देखा गया यानी की नही के बराबर दुष्प्रभाव उत्पन्न होता है अगर साइड इफेक्ट्स होता है और ज्यादा देर तक बना रहता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
How to use Cetrimide Cream in Hindi | Cetrimide Cream कैसे उपयोग करे?
Cetrimide Cream का इस्तेमाल ज्यादातर रात को सोते समय ही करनी चाहिए क्योंकि धूप में इसके साइड इफेक्ट देखे गए हैं।
इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार केवल स्किन पर ही इस्तेमाल करें। इस दवा को प्रिस्क्राइब करने के बाद जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इस्तेमाल करें। इस दवा को इस्तेमाल करने के 8 से 14 घण्टे बाद धो लें।
जली हुई त्वचा या घाव पर इस क्रीम की पतली लेयर लगाएं। इसका प्रयोग तब तक तक करें जब तक लक्षण ठीक ना जाएं।
बेहतर होगा आप अपने चिकित्सक से परामर्श करें । क्योंकि बीमारी की जटिलता के अनुसार क्रीम की मात्रा घटाई और बढ़ाई जा सकती है। लेकिन आपके डॉक्टर जितनी मात्रा में इस क्रीम का इस्तेमाल करने को कहें आप उतनी ही मात्रा में इस क्रीम का इस्तेमाल करें। ज्यादा क्रीम इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधित कोई भी बीमारी जल्दी ठीक नहीं होती है इससे और विषाक्तता सकता बढ़ती है।
Cetrimide का अधिक मात्रा में सेवन करने पर क्या करें
यदि आपने निर्धारित मात्रा से बहुत अधिक प्रयोग किया हो तो यह त्वचा को पतला कर सकता है और चोट लगने पर आसानी से रक्तस्राव हो सकता है। इसलिए बेटनोवेट एन का अधिक प्रयोग करने पर अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
Cetrimide का उपयोग लम्बे समय तक किया जा सकता है
लंबे समय तक Cetrimide का उपयोग करने पर एड्रेनल अपर्याप्तता हो सकता है। Cetrimide का प्रयोग डॉक्टर के निर्देशानुअर ही करें। अगर इलाज के 7 दिनों के बाद आपकी हालत में सुधार नहीं होता है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Cetrimide की Expired दवा का उपयोग करने पर क्या होता है
Cetrimide की एक expired दवा का उपयोग करना उतना हानिकारक नहीं है। परंतु यदि आपने expired दवा का प्रयोग किया है तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें क्यूंकि expired दवा का युज आपके स्वास्थ को नुकसान पंहुचा सकता हैं।
बिना डॉक्टर की सलाह की Cetrimide उपयोग कर सकते हैं
नहीं, Cetrimide का प्रयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें क्यूंकि आपकी खुराक और उसकी अवधि, समय, रूप और अन्य गुण चिकित्सा स्थिति के आधार पर भिन्न हो सकता है। यदि आप बिना डॉक्टर की सलाह के इसका प्रयोग करते हैं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
इसे भी पढ़े :-
- डेक्सोरेंज सिरप के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- बेटनोवेट एन क्रीम के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
Cetrimide Cream की खुराक क्या है? | Cetrimide Cream doses in Hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट या क्रीम के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Cetrimide Cream का खुराक –
Cetrimide Cream का उपयोग धूप से सतर्कता करते हुए एक दिन तीन बार युज करना चाहिए।
Cetrimide Cream लेने से जुड़ी सावधानियां । Cetrimide Cream Contraindications in Hindi :–
Cetrimide Cream का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Cetrimide Cream को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Cetrimide Cream ले सकते हैं –
- एलर्जी
- लिवर रोग
- संक्रमण
- हृदय रोग
- इन बीमारियों में सेट्रीमीड क्रीम का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस Cream को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Cetrimide Cream के लिए अन्य विकल्प । Cetrimide Cream other drugs in Hindi :–
सेट्रीमीड क्रीम के विकल्प । Cetrimide Cream Substitute in Hindi–
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Cetrimide Cream कुछ विकल्प है जैसे की अगर Cetrimide Cream नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- Cetrilak Mild Solution – ₹49.5
- Cetrilak Strong Solution – ₹22.61
- CETRIMIDE SOLUTION 75ML – ₹0.0
- Cetrilak C Solution – ₹22.61
- StayHappi Cetrimide 5% Solution – ₹28.7
- इसके आलावा भी सेट्रीमीड क्रीम के जगह पर अन्य कई Cream का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Cetrimide Cream का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Cetrimide Cream other drugs with interaction in Hindi :–
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो सेट्रीमाइड उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) उन्हें डॉक्टर के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
अगर आप जब सेट्रीमीड क्रीम का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त विधि का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Cetrimide Cream की सावधानियां क्या है । Cetrimide Cream prevention in Hindi :–
Cetrimide Cream इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- तेज धूप से बचना चाहिए इस क्रीम के यूज़ के बाद।
- सेट्रीमीड क्रीम को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- यदि आप अस्थमा से ग्रस्त हैं और आपको त्वचा संबंधित कोई बीमारी है, जैसे एग्जिमा, सोरायसिस इत्यादि तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर के ही इस क्रीम का इस्तेमाल करें।
- इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने infected area को तथा हाथों को अच्छी तरह से धोकर साफ तौलिए से सुखा लें।
- Cetrimide क्रीम का उतना ही मात्रा इस्तेमाल करें जितना आपके चिकित्सक ने आपको सलाह दी हो।
- Cetrimide क्रीम का ज्यादा मात्रा इस्तेमाल करने से विषाक्तता बढ़ सकती है।
- किसी दूसरे का इस्तेमाल किया हुआ क्रीम अपने चेहरे पर इस्तेमाल ना करें।
- अगर आपको डॉक्टर ने सेट्रीमीड क्रीम लगाने की सलाह दी है तो समस्या के सही हो जाने पर तय समय तक क्रीम का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।( Cetrimide Cream Benefits in Hindi)
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। सेट्रीमीड क्रीम का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
- गर्भवती महिलाओं में इस दवा के प्रयोग की डॉक्टर की देखरेख में स्पष्ट रूप से आवश्यक होने पर ही उपयोग करें। (Cetrimide Cream Benefits in Hindi)
- इसे लगाने वाले रोगी की सतर्कता को प्रभावित करती है। चक्कर आने पर वाहन न चलाएं।
इसे भी पढ़े :-
- साइक्लोमिनोल टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- टेलेकास्ट-एल टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
भारत में सेट्रीमीड क्रीम की कीमत कितना है।
भारत में सेट्रीमीड क्रीम की कीमत : सेट्रीमीड क्रीम price. Estimated Price ₹50.0 इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि सेट्रीमीड क्रीम की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Cetrimide Cream को स्टोर कैसे करे।
सेट्रीमीड क्रीम दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। सेट्रीमीड क्रीम को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
सेट्रीमीड क्रीम किन रूप में उपलब्ध होता है।
ये मुख्यतः क्रीम के रूप में मिलता है।
Cetrimide Cream का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
डोज़ और रोगी के आधार पर, सेट्रीमीड क्रीम (Cetrimide Cream uses in Hindi) की कार्रवाई की शुरुआत अलग-अलग होती है।
Cetrimide Cream असर कब शुरू होता है?
कार्रवाई की शुरुआत पूरी तरह से स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करती है। कुछ रोगियों में, इसमें 2 दिन से अधिक लग सकते हैं, लेकिन कुछ के लिए, कार्रवाई की शुरुआत एक दिन के भीतर ही शुरू हो जाती है।
Cetrimide Cream को कब लेना चाहिए?
सेट्रीमीड क्रीम डॉक्टर के निर्देश द्वारा रोजाना सेट्रीमीड क्रीम को अच्छे अवशोषण के लिए रात को सोने के समय उपयोग करना चाहिए।
FAQ : सेट्रीमीड क्रीम से जुड़े सवाल जवाब
Q) क्या सेट्रीमीड (Cetrimide) एक प्रेज़रवेटिव है?
Ans– हाँ, सेट्रीमीड (Cetrimide) एक चतुर्धातुक अमोनियम परिरक्षक (preservative) है और बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद करती है।
Q) क्या सेट्रीमीड (Cetrimide) विषाक्त है?
Ans– सेट्रीमीड (Cetrimide) एक जहरीली दवा नहीं है, हालाँकि, इसे कभी भी मौखिक रूप से नहीं पीना चाहिए।
Q) सेट्रीमीड (Cetrimide) क्रीम / सॉलूशन क्या है?
Ans– सेट्रीमीड (Cetrimide) क्रीम या सॉलूशन इस दवा का एक सामयिक रूप है जिसे उन क्षेत्रों पर लागू किया जा सकता है जिनमें किसी प्रकार का संक्रमण या कट, जलन और घाव हो।
Q) कैसे सेट्रीमीड (Cetrimide) बैक्टीरिया को मारता है?
Ans– सेट्रीमीड (Cetrimide) में एंटीसेप्टिक गुण होता है और यह कीटाणुनाशक का काम करता है। यह ग्राम-पॉजिटिव और ग्राम-नेगेटिव दोनों तरह के बैक्टीरिया पर काम करता है।
निष्कर्ष :- Cetrimide Cream uses in Hindi आर्टिकल में हमने सेट्रीमीड क्रीम बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि सेट्रीमीड क्रीम के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो आशा करती हूं कि आपको हमारा सेट्रीमीड क्रीम आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-
- Revital capsule के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- एल्कासोल सिरप के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
Bsc Nursing ( 2 year Experience)