Dexorange Syrup uses in Hindi । डेक्सोरेंज सिरप के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Dexorange Syrup uses in Hindi । डेक्सोरेंज सिरप के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
5/5 - (1 vote)

Dexorange Syrup uses in Hindi । डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग व फायदे और नुकसान :-

आज के पोस्ट Dexorange Syrup uses in Hindi आर्टिकल में हम जानेंगे की Dexorange Syrup क्या है । Dexorange Syrup कैसे काम करता है । Dexorange Syrup का उपयोग क्या है । Dexorange Syrup का सामान्य dose क्या है । Dexorange Syrup के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Dexorange Syrup से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–

जब भी कभी किसी प्रकार के एनीमिया, आयरन की कमी होता है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट सिरप लिखते है जिसमें से एक है Dexorange syrup इसका उपयोग एनीमिया, आयरन के कमी के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

डेक्सोरेंज सिरप के बारे में जानकारी । Dexorange Syrup uses in Hindi :–

Table of Contents

Dexorange Syrup डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, यानी की प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है जो सिरप के रूप में उपलब्ध है। एनीमिया के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। इस दवाई Dexorange को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है। और साथ ही,

डेक्सोरेंज सिरप विटामिन और एसिड का निर्माण है। यह मुख्य रूप से एनीमिया, आयरन और विटामिन की कमी को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है और मनुष्यों में रक्त की कमी के इलाज के लिए बहुत उपयोगी है।

  • डेक्सोरेंज सिरप का निर्माता (Manufacturer) :– Franco Indian Pharmaceuticals Pvt Ltd द्वारा किया गया है।
  • दवा के प्रकार (Drug Type) :– multivitamin, मल्टीमिनरल

डेक्सोरेंज सिरप क्या है । What is Dexorange Syrup in Hindi :–

डेक्सोरेंज सिरप एक हेमटिनिक एजेंट है, यह रक्त कोशिकाओं के निर्माण का समर्थन करता है। इसका उपयोग (Dexorange Syrup Uses in Hindi) एनीमिया के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है।

साथ ही यह एक आहार पूरक है यानी की मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल है जो की फोलिक एसिड, आयरन और विटामिन बी 12 के कम स्तर को भरने में मदद करता है। फोलिक एसिड, विटामिन बी 12 और आयरन रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए आवश्यक पोषक तत्व हैं । आपको अपने डॉक्टर से सलाह के अनुसार डेक्सोरेंज सिरप लेना चाहिए।

इसे भी पढ़े :-

डेक्सोरेंज सिरप की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Dexorange Syrup in Hindi :–

Dexorange Syrup निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Dexorange सिरप में मुख्य रूप से फेरिक अमोनियम साइट्रेट, Cyanocobalamin,फोलिक एसिड ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • फेरिक अमोनियम साइट्रेट :– 160 MG
  • Cyanocobalamin :– 7.5 MCG
  • एल्कोहॉल :– 0.87 एमएल
  • फोलिक एसिड :– 0.5 MG

इन घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Dexorange सिरप का निर्माण किया जाता है।

डेक्सोरेंज सिरप कैसे काम करता है । How Dexorange Syrup works in Hindi :–

Dexorange Syrup में उपस्थित घटक हमारी दिनचर्या में उपस्थित समस्या को ठीक करने में सहायक होते हैं।Dexorange सिरप में मौजूद फेरिक अमोनियम साइट्रेट, Cyanocobalamin,फोलिक एसिड अपना काम करती है। अर्थात् फेरिक अमोनियम साइट्रेट (160 MG)– फेरिक अमोनियम एक पानी में घुलनशील साइट्रेट है। इसका उपयोग अम्लता नियामक के रूप में किया जाता है।

  • Cyanocobalamin (7.5 MCG) :– यह विटामिन B12 का एक निर्मित रूप है और इसका उपयोग विटामिन B12 की कमी के इलाज के लिए किया जाता है। इसका उपयोग मुंह से, मांसपेशियों में इंजेक्शन द्वारा, या नाक स्प्रे के रूप में किया जाता है।
  • फोलिक एसिड (0.5 MG) :– इसे विटामिन बी9 और फोलासीन के नाम से भी जाना जाता है। जो की शरीर के लिए डीएनए और आरएनए बनाना और अमीनो एसिड का चयापचय करना आवश्यक है, जो कोशिका विभाजन के लिए आवश्यक हैं।

इस प्रकार से Dexorange Syrup में उपस्थित सामग्री जैसे फेरिक अमोनियम सिट्रेट, साइनोकोबालामीन, एल्कोहॉल, फोलिक एसिड अपना काम करती है।

डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग और लाभ । Dexorange Syrup Uses and benefits in Hindi । Dexorange Syrup Uses in Hindi :–

डेक्सोरेंज Syrup का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग :-

  • एनीमिया में।

अन्य लाभ में डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग :-

  • विटामिन बी 12 की कमी में
  • थकान
  • कमजोरी
  • भूख की कमी
  • सर्जरी के बाद पोषक तत्व के पूर्ति के लिए

इन सभी समस्या के आलावा भी डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने साथ ही मुख्य रूप से एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है।

डेक्सोरेंज सिरप के लाभ । Dexorange Syrup benefits in Hindi :–

  • शरीर को ऊर्जावान और स्वस्थ बनाने में भी मदद करती है।
  • डेक्सोरेंज सिरप का इस्तेमाल इम्युनिटी को बढ़ाने,
  • एनीमिया (आयरन की कमी),
  • भूख न लगना,
  • विटामिन बी 12 की कमी,
  • विटामिन बी 12 का अवशोषण न हो पाना,
  • गर्भावस्था और प्रसव के बाद खून की कमी,
  • सर्जरी के बाद खून की कमी या कमजोरी,
  • लाल रक्त कोशिकाओं की कमी और सामान्य कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़े :-

डेक्सोरेंज सिरप के साइड इफेक्ट । Dexorange Syrup Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Dexorange Syrup के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Dexorange Syrup के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • अतिसंवेदनशीलता
  • पेट दर्द
  • झटके या ठंड लगना
  • काला मल
  • पेट की गैस
  • जी मचलना
  • खुजली
  • खट्टी डकार
  • पेट फूलना
  • डायरिया या कब्ज
  • Dexorange दवा के इस्तेमाल से उपरोक्त साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

डेक्सोरेंज सिरप की खुराक क्या है? | Dexorange syrup doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । Dexorange syrup खुराक कुछ इस प्रकार होता है–

  • खाना खाने के बाद 5 – 10 ml सिरप दिन में 1–2 बार लेने की सलाह दी जाती है।
  • स्वाद को बेहतर बनाने के लिए आप Dexorange सिरप को पानी, दूध या फ्रूट जूस के साथ ले सकते हैं। वैसे खाना खाने के बाद इसका सेवन करना चाहिए।
  • Dexorange Syrup के लंबे समय तक इस्तेमाल से स्वास्थ्य के प्रति खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, इसे लंबे समय तक उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।
  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए syrup से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
डेक्सोरेंज सिरप लेने से जुड़ी सावधानियां । Dexorange syrup Contraindications in Hindi :–

Dexorange syrup का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Dexorange Syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dexorange ले सकते हैं –

  • लिवर रोग
  • अतिसंवेदनशीलता
  • मौजूदा पदार्थ से एलर्जी
  • किडनी की समस्या
  • शराब की लत
  • गैलेक्टोसिमिया
  • इन सारे बीमारियों में Dexorange syrup का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Dexorange Syrup का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Dexorange Syrup other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ उपयोग न करे–

  • एपोटिन (Epoetin)
  • कोलेस्टीरामिन (Cholestyramine)
  • क्लोरैम्फेनिकोल (Chloramphenicol)
  • कोलकाइसिन (Colchicine)
  • मिथोट्रेक्सेट (Methotrexate)
  • नियोमायसीन (Neomycin)
  • ग्लूकोस (Glucose)
  • हेपरिन (Heparin)
  • अगर आप जब Dexorange Syrup का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
Dexorange Syrup की सावधानियां क्या है । Dexorange Syrup prevention in Hindi :–
  • Alcohol को सिरप के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
  • Dexorange Syrup को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • जिसको लैक्टोस जैसे सामग्री से एलर्जी है उसको इस दवा को अवॉइड करनी चाहिए।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Dexorange Syrup लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने एनीमिया के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Dexorange Syrup uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Dexorange Syrup का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • तेज बुखार होने पर Dexorange Syrup के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो खुराक और सेवन पर डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।
  • ब्रेस्ट फीडिंग मदर को इस दवा को सेवन से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :-

Dexorange Syrup की कीमत कितनी होती है।
  • Dexorange सिरप की कीमत (Price) Rs 115 के लगभग मिलती है। इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Dexorange Syrup को स्टोर कैसे करे।

  • Dexorange Syrup दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Dexorange Syrup को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Dexorange किन किन रूप में उपलब्ध होता है।

  • ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल, सिरप आदि के रूप में मिलता है।

Dexorange Syrup का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • Dexorange Syrup अपने प्रभाव के बाद लगभग 48 घंटे से अधिक समय तक सक्रिय यानी एक्टिव रहता है।

Dexorange Syrup का असर कब शुरू होता है?

  • Dexorange Syrup (Dexorange Syrup uses in Hindi) लेने के बाद 60 मिनट के अंदर कार्य शुरू करता है।
FAQ : Dexorange Syrup से जुड़ी सवाल जवाब?

Q) कौन सा भोजन फोलिक एसिड, आयरन और विटामिन बी12 से भरपूर है?
Ans– मांस, समुद्री भोजन, हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, नट्स, बीन्स, मटर, संतरा, रेजिन आदि फोलिक एसिड और आयरन से भरपूर होते हैं। विटामिन बी12 प्राकृतिक रूप से पशु उत्पादों जैसे मछली, मांस, मुर्गी पालन, अंडे, दूध और दूध उत्पादों में पाया जाता है।

Q) क्या वजन बढ़ाने के लिए डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग किया जाता है?
Ans– नहीं, डेक्सोरेंज सिरप वजन बढ़ाने के लिए नहीं है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Q) क्या डेक्सोरेंज सिरप शुगर-फ्री है?
Ams– नहीं, डेक्सोरेंज सिरप शुगर-फ्री नहीं है। मधुमेह रोगियों को इस पूरक को लेने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।

Q) क्या डेक्सोरेंज सिरप को भोजन से पहले या बाद में लेना चाहिए?
Ans– आपको डॉक्टर द्वारा निर्देशित डेक्सोरेंज सिरप लेना चाहिए। वैसे खाने के बाद इसका सेवन करना चाहिए।

Q) क्या बच्चे रोगी को डेक्सोरेंज सिरप दे सकता हूं?
Ans– बाल रोग विशेषज्ञ के पर्चे के बिना बच्चे को कोई दवा नहीं दी जानी चाहिए। बच्चे अपने सभी लक्षणों को समझना सक्षम नहीं हैं, इसलिए माता-पिता को निदान की कल्पना नहीं करनी चाहिए।

Q) डेक्सोरेंज लेने का सही समय क्या है?
Ans– डेक्सोरेंज को दिन में किसी भी समय, भोजन के बाद या पहले या चिकित्सक द्वारा सलाह के अनुसार ले सकते हैं। लेकिन सर्वोत्तम परिणामों के लिए इसे नियमित रूप से लेने की सलाह दी जाती है।

Q) क्या डेक्सोरेंज पीरियड्स के लिए अच्छा है?
Ans– डेक्सोरेंज सिरप शरीर में रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। इसलिए पीरियड्स के दौरान इस सप्लीमेंट का नियमित उपयोग शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखने में कारगर हो सकता है। हालांकि, इसे डॉक्टर की सलाह पर ही लेने की सलाह दी जाती है।

Q) क्या डेक्सोरेंज बालों के लिए अच्छा है?
Ans– चुकी डेक्सोरेंज एक हेमेटिनिक दवा है। इसमें फोलिक एसिड (विटामिन बी 9), साइनोकोबालामिन (विटामिन बी 12) और आयरन (फेरिक अमोनियम साइट्रेट) होता है। ये तत्व बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-

निष्कर्ष :- Dexorange syrup uses in Hindi आर्टिकल में हमने Dexorange syrup बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Dexorange syrup के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि।आशा करती हूं कि आपको हमारा Dexorange syrup uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *