Evict Syrup uses in Hindi । Evict Syrup के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Evict Syrup uses in Hindi । Evict Syrup के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
5/5 - (1 vote)

Evict Syrup uses in Hindi । Evict Syrup का उपयोग व फायदे और नुकसान :-

आज के पोस्ट Evict Syrup uses in Hindi आर्टिकल में हम बात करेंगे की Evict Syrup क्या है । Evict Syrup कैसे काम करता है । Evict Syrup का उपयोग क्या है । Evict Syrup का सामान्य dose क्या है । Evict Syrup के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Evict Syrup से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार के कब्ज होता है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट सिरप लिखते है जिसमें से एक है Evict syrup इसका उपयोग कब्ज के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Evict Syrup के बारे में जानकारी । Evict Syrup uses in Hindi :–

Evict डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, यानी की प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है जो सिरप के रूप में उपलब्ध है। कब्ज के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। इस दवाई Evict को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

यह एक ऐसी स्थिति है जब मल त्याग धीमा या बंद हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप मल सख्त हो जाता है और इसे शरीर से बाहर निकालना अधिक कठिन हो जाता है। एविक्ट सिरप बड़ी आंत में पानी खींचता है और मल को नरम करने में मदद करता है जिसके परिणामस्वरूप मल को बाहर निकालना आसान हो जाता है।

  • Evict Syrup का निर्माता (Manufacturer) :– अल्बर्ट डेविड लिमिटेड (Albert David Ltd) द्वारा किया गया है।
  • दवा के प्रकार (Drug Type) :– osmatic laxative

इसे भी पढ़े :- 

Evict Syrup क्या है । What is Evict Syrup in Hindi :–

Evict Syrup एक Osmatic लैक्सेटिव है। इसका उपयोग कब्ज और लीवर की बीमारी जैसे :– हिपेटिक एन्सेफैलोपैथी की जटिलताओं की रोकथाम और उपचार के लिए किया जाता है। साथ ही यह सिरप बड़ी आंत में पानी की मात्रा को बढ़ाकर मल त्याग को बढ़ावा देता है।

इस तरह से अपनी मैथड का उपयोग करके आंत् में पानी को खींचकर और मल को नरम करके ये दवा, व्यक्तियों को कब्ज से छुटकारा दिलाता है। इसे अपनी काम पूरा करने में कम से कम 48 घंटे लगते हैं। इस दवा का उपयोग पोर्टल-प्रणालीगत एन्सेफैलोपैथी (PSE) की रोकथाम और उपचार में सहायक के रूप में भी किया जाता है।

जैसा की ऊपर बताया गया है हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी में उपयोग किया जाता है तो यह पर आपको ये जानना जरूरी है की हिपेटिक एन्सेफैलोपैथी क्या होता है  यह तब होता है जब आपका लीवर रक्त से विषाक्त पदार्थों (toxic substances) को निकालने में विफल रहता है। यह रक्तप्रवाह में विषाक्त पदार्थों के निर्माण का कारण बनता है और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है। एविक्ट सिरप का उपयोग हिपेटिक एन्सेफैलोपैथी के इलाज के लिए किया जा सकता है। यह रक्त से अमोनिया (एक विषैला पदार्थ) को बड़ी आंत में खींचने में मदद करता है और मल के माध्यम से इसे शरीर से निकलने में मदद करता है।

Evict Syrup की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Evict Syrup in Hindi :–

Evict Syrup निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Evict Syrup में मुख्य रूप से Lactulose ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • सामग्री / साल्ट :- Lactulose 10 % v/w

इन घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद एविक्ट सिरप का निर्माण किया जाता है।

Evict Syrup कैसे काम करता है । How Evict Syrup works in Hindi :–

Evict Syrup में उपस्थित घटक हमारी दिनचर्या में उपस्थित समस्या को ठीक करने में सहायक होते हैं।Evict Syrup में मौजूद Lactulose अपना काम करती है। अर्थात् यह बड़ी आंत में पानी की मात्रा को बढ़ाकर काम करता है और मल त्याग को उत्तेजित करता है। यह मल को नरम (soft) करता है और इसकी निकासी को बढ़ावा देता है।

इसे भी पढ़े :- 

Evict Syrup का उपयोग और लाभ । Evict Syrup Uses and benefits in Hindi । Evict Syrup Uses in Hindi :–

Evict Syrup का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Evict Syrup का उपयोग :-

  • कब्ज

अन्य लाभ में Evict Syrup का उपयोग :-

  • हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी
  • गर्भावस्था में कब्ज

इन सभी समस्या के आलावा भी Evict Syrup का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने साथ ही मुख्य रूप से कब्ज की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है।

Evict Syrup के साइड इफेक्ट । Evict Syrup Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Evict Syrup के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे एविक्ट सिरप के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • अतिसंवेदनशीलता
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्कम्फर्ट
  • रक्त में पोटेशियम का स्तर कम होना
  • चयाचपयी अम्लरक्तता
  • वजन कमी होना
  • दुर्बलता
  • भूख की कमी
  • मतली या उलटी
  • पेट दर्द
  • इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

Evict syrup की खुराक क्या है? | Evict syrup doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । एविक्ट सिरप खुराक कुछ इस प्रकार होता है–

  • खाना खाने के बाद 5 – 10 ml सिरप दिन में 1–2 बार लेने की सलाह दी जाती है।
  • हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी के लिए एविक्ट सिरप दिन में 3-4 बार और कब्ज के लिए दिन में 1-2 बार उपयोग करने की सलाह दी जा सकती है। एविक्ट सिरप को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय से ज़्यादा बार नहीं लेना चाहिए।
    अगर आप कब्ज के लिए एविक्ट सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मल त्याग होने में 48 घंटे तक का समय लग सकता है।
  • स्वाद को बेहतर बनाने के लिए आप एविक्ट सिरप को पानी, दूध या फ्रूट जूस के साथ ले सकते हैं।
  • Evict Syrup के लंबे समय तक इस्तेमाल से स्वास्थ्य के प्रति खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, इसे लंबे समय तक उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।
  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए syrup से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :- 

Evict Syrup लेने से जुड़ी सावधानियां । Evict Contraindications in Hindi :–

एविक्ट सिरप का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Evict Syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Evict ले सकते हैं –

  • शुगर
  • एलर्जी
  • गैलेक्टोसिमिया
  • इन सारे बीमारियों में Evict syrup का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Evict Syrup के लिए अन्य विकल्प । Evict Syrup other drugs in Hindi :-

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Evict Syrup कुछ विकल्प है जैसे की अगर Evict Syrup नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Duphalac Bulk Oral Solution Lemon 160ml – ₹355.2
  • Looz Syrup Orange 360ml – ₹356.25
  • Duphalac Syrup 150ml – ₹161.79
  • Cadilose Syrup – ₹99.84
  • Looz Syrup 200ml – ₹217.46
  • Looz Orange 10 Syrup 150ml – ₹158.65
  • Evict Syrup 100ml – ₹114.45
  • Livoluk Oral Solution 100ml – ₹112.35
  • Laxopeg Syrup 200ml – ₹209.0
  • Laxoluz Syrup – ₹151.2
  • Evict Syrup 450ml – ₹340.67
  • Evict Syrup 200ml – ₹157.29
  • Laxday Syrup – ₹205.47
  • Livoluk Kid Oral Solution 60ml – ₹68.6
  • Bowlease Syrup – ₹78.1
  • Dulax Syrup – ₹80.0
  • Evalex Syrup – ₹72.0
  • Lacsan Syrup – ₹54.43
  • Lactulax Syrup – ₹65.0
  • Lactusoft Syrup – ₹158.0
  • इसके आलावा भी Evict syrup के जगह पर अन्य कई सिरप का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Evict Syrup का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Evict Syrup other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ उपयोग न करे–

Bisacodyl :–

  • Gerbisa Tablet
  • Gerbisa Suppository
  • Gerbisa Children Suppository
  • StayHappi Bisacodyl 5 Mg Tablet

Docusate :–

  • Smuth Capsule (10)
  • Docusate Capsule
  • Docusate + Senna Tablet
  • LAXICON SG CAPSULE 10S

Amiodarone :–

  • Amipace 200 Tablet
  • Cordarone X Tablet
  • Cordarone Tablet
  • Tachyra 100 Tablet

Salbutamol :–

  • Salbair I Transcaps
  • Salbair I Transhaler
  • Salbair Resp Solution
  • Asthalin Rotacap (30)
  • Amoxicillin,Omeprazole,Clarithromycin
  • अगर आप जब एविक्ट सिरप का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।

इसे भी पढ़े :- 

Evict Syrup की सावधानियां क्या है । Evict Syrup prevention in Hindi :–
  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
  • डायबिटीज़ रोगी को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • Evict Syrup को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • जिसको लैक्टोस जैसे सामग्री से एलर्जी है उसको इस दवा को अवॉइड करनी चाहिए।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Evict Syrup लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने कब्ज के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Evict Syrup uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Evict Syrup का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • तेज बुखार होने पर एविक्ट सिरप के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो खुराक और सेवन पर डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।
  • ब्रेस्ट फीडिंग मदर को इस दवा को सेवन से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
Evict Syrup की कीमत कितनी होती है।
  • Evict Syrup की कीमत (Price) Rs 230.12 प्रति 200 ml की बोतल मिलती है। इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Evict Syrup को स्टोर कैसे करे।

  • Evict Syrup दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। एविक्ट सिरप को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

एविक्ट सिरप किन रूप में उपलब्ध होता है।

  • ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल, सिरप आदि के रूप में मिलता है।

एविक्ट सिरप का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • एविक्ट सिरप अपने प्रभाव के बाद लगभग 48 घंटे से अधिक समय तक सक्रिय यानी एक्टिव रहता है।

एविक्ट सिरप का असर कब शुरू होता है?

  • एविक्ट सिरप (Evict Syrup uses in Hindi) लेने के बाद 60 मिनट के अंदर कार्य शुरू करता है।

इसे भी पढ़े :- 

FAQ : Evict Syrup से जुड़ी सवाल जवाब?

Q) क्‍या Evict की वजह से डिहाइड्रेशन हो सकता है?
Ans– Evict की वजह से दस्‍त यानी डिहाइड्रेशन हो सकते हैं जिसके परिणामस्‍वरूप शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) हो सकती है। मुंह में सूखापन, धड़कन का तेज होना, चक्‍कर आना, एनर्जी में कमी जैसे डिहाइड्रेशन के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्‍टर से परामर्श करें।

Q) स्‍ट्रोक रोकने के लिए Evict ले सकते हैं।
Ans– देखिए, Evict आंत में जाकर घुल जाती है और इस प्रक्रिया में अधिक मात्रा में हाइड्रोजन का उत्‍पादन होता है जोकि एंटी-ऑक्‍सीडेंट के रूप में कार्य करता है। इस तरह Evict स्‍ट्रोक रोकने का काम करती है।

Q) क्‍या Evict के कारण पेट फूलने की समस्‍या हो सकती है?
Ans– Evict का पेट फूलने और गैस बनने से संबंध होता है। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि Evict बड़ी आंत में जाकर घुलती है जिससे गैस बनती है। अगर Evict लेने के बाद आपको पेट फूलने की समस्‍या ज्‍यादा हो रही है तो डॉक्‍टर से परामर्श कर उचित उपचार लें।

Q) क्या गर्भावस्था के दौरान एविक्ट सिरप का इस्तेमाल सुरक्षित है?
Ans– हाँ, गर्भावस्था के दौरान एविक्ट सिरप का इस्तेमाल करना संभवतः सुरक्षित है। लेकिन आपको इस दवा का उपयोग तब तक नहीं करना चाहिए जब तक कि यह आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित ना की गई हो।

Q) कब्‍ज या हेपेटिक एंसेफलोपैथी के ठीक होने तक Evict ले सकते हैं।
Ans– कब्‍ज के लिए डॉक्‍टर आपको एक सप्‍ताह तक Evict लेने के लिए कह सकते हैं। हेपेटिक एंसेफालोपैथी के लिए डॉक्‍टर कुछ महीनों तक Evict लेने की सलाह दे सकते हैं। डॉक्‍टर द्वारा प्रिस्‍क्राइब किए गए समय तक Evict लेना बहुत जरूरी है।

Q) खुद अपनी मर्जी से Evict खाना और फिर बंद कर देना चहिए।
Ans– सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इससे दोबारा कब्‍ज की समस्‍या हो सकती है। इसलिए डॉक्‍टर द्वारा प्रिस्‍क्राइब करने पर ही Evict लें।

निष्कर्ष – Evict syrup uses in Hindi आर्टिकल में हमने एविक्ट सिरप बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि एविक्ट सिरप के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। आशा करती हूं कि आपको हमारा एविक्ट सिरप आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *