Looz Syrup uses in Hindi । लूज सिरप के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें?

Looz Syrup uses in Hindi । लूज सिरप के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें?
5/5 - (1 vote)

Looz Syrup uses in Hindi । Looz Syrup का उपयोग व फायदे और नुकसान :-

आज के पोस्ट Looz Syrup uses in Hindi आर्टिकल में हम जानेंगे की Looz Syrup क्या है । Looz Syrup कैसे काम करता है । Looz Syrup का उपयोग क्या है । Looz Syrup का सामान्य dose क्या है । Looz Syrup के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Looz Syrup से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार के कब्ज,या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, सिरप लिखते है जिसमें से एक है Looz syrup इसका उपयोग कब्ज के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Looz सिरप के बारे में जानकारी । Looz Syrup uses in Hindi :–

Looz syrup uses in Hindi डॉक्टर के पर्चे और बिना द्वारा भी मिलने वाली दवा है, यानी की प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है जो सिरप के रूप में उपलब्ध है। कब्ज के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। इस दवाई Looz को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है। और साथ ही,

लूज सिरप का उपयोग कब्ज के उपचार के लिए जाता है ! इसके सेवन से मल ढ़ीला होकर हल्के एसिड में टूट जाता है । यह ऑस्मोसिस के माध्यम से शरीर से पानी खींचता है और बड़ी आंत में छोड़ता है । जो मल को तोड़ता है और बाहर करने के लिए आसान बनाता है ।

साथ ही इसका उपयोग यकृत एन्सेफैलोपैथी के इलाज के लिए भी किया जाता है । इसका उपयोग मस्तिष्क की कुछ विपरीत स्थितियों को भी रोकता है जो यकृत की विफलता के कारण उत्पन्न होती हैं । जिससे भ्रम, समस्याएं, झटके, व्यवहार में बदलाव, चिड़चिड़ापन, समन्वय की हानि, नींद की समस्याएं और चेतना की हानि इत्यादि ।

  • लूज की संरचना :– लैक्टुलोज 10 ग्रा. / 15 मि.ली.।
  • प्रिस्क्रिप्शन :– जरूरी नहीं है क्योंकि यह ओटीसी के रूप में मिलता है।
  • प्रपत्र :– सिरप और पाउडर
  • मूल्य :– 540.75 रुपये में 500 मि.लि. का 1 पैक।
  • Looz सिरप का निर्माता (Manufacturer) :– Intas Pharmaceuticals Ltd द्वारा किया गया है।
  • Looz दवा के प्रकार (Drug Type) :– लेक्सेटिव + रोगजनक।
  • एक्सपायरी :– बनने की तारीख से 36 महीने तक

इसे भी पढ़े :- 

Looz सिरप क्या है । What is Looz Syrup in Hindi :–

Looz syrup पुरानी कब्ज के इलाज के लिए एक प्रभावी औषधि है। इसका उपयोग ब्लड से कुछ विषैले रसायनों को हटाकर दिमाग पर लिवर की विफलता के प्रभाव को रोकने के लिए भी किया जाता है। इसमें सक्रिय अव्यव के रूप में लैक्टुलोज होता है। लूज़ सोल्यूशन बड़ी आंत में दबाव बढ़ाकर काम करता है।

Looz डिसैकाराइड यानी कहे तो एक तरह का शुगर है जोकि फ्रूक्‍टोज़ और गैलेक्‍टोज़ से संश्‍लेषित है। प्रमुख तौर पर Looz का इस्‍तेमाल कब्‍ज से राहत पाने के लिए किया जाता है। यानी,

यह मुख्य रूप से अपने लेक्सेटिव गुणों के कारण कब्ज के मामलों में एक मल सॉफ्टनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।लूज़ सोल्यूशन या सिरप (LOOZ syrup uses in Hindi) एक सिंथेटिक शुगर होने के कारण यह कोलोन में हल्के एसिड में टूट जाता है, जो शरीर से पानी खींच लेता है और इसे कोलोन में छोड़ देता है।

Looz सिरप की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Looz Syrup in Hindi :–

Looz Syrup निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Looz सिरप में मुख्य रूप से Lactulose होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Lactulose:– 10 gm

इन घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Looz सिरप का निर्माण किया जाता है।

Looz सिरप कैसे काम करता है । How Looz Syrup works in Hindi :–

इस सिरप में मुख्य रूप से सिंथेटिक चीनी शामिल होती है इससे जल्द समय में कब्ज के लक्षणों को कम किया जा सकता है ।

लूज़ में मुख्य सक्रिय तत्व लैक्टुलोज (सिंथेटिक चीनी) मुख्य रूप में होता है। जो बड़ी आंत क्षेत्र में पानी की सामग्री को बेहतर बनाने में मदद करता है । क्योंकि यह मल में पानी की मात्रा को प्रभावी रूप से बढ़ाता है । जो की कोलोन में लैक्टुलोज हल्के एसिड में टूट जाता है और शरीर से पानी को अवशोषित करके और कोलोन में पानी जारी करके काम करता है। जिससे कोलोन में पानी मल को चिकनाई करने में मदद करता है और आसान मल मार्ग में मदद करता है।

लूज़ खून में मौजूद अमोनिया को भी अवशोषित करता है जिससे यह खून में अमोनिया की ज्यादा मात्रा को कम करने में मदद करता है। यह मस्तिष्क की शिथिलता से उत्पन्न होने वाली जिगर की समस्याओं का इलाज करते समय भी बहुत प्रभावी है । अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो,

शरीर में Looz का पाचन नहीं हो पाता है इसलिए ये बड़ी आंत से होकर गुज़रती है जहां बैक्‍टीरिया होता है जोकि उसे लैक्टिक एसिड, एसेटिक एसिड और फॉर्मिक एसिड में बदल देता है। इससे मल में फ्लूइड आ जाता है जिससे वह मुलायम हो जाती है और आसानी से मल त्‍याग किया हो पाता है। और इस प्रकार से लूज सिरप अपना काम पूरा करती है।

Looz सिरप का उपयोग । Looz Syrup Uses in Hindi । Looz Syrup Uses in Hindi :–

लूज सिरप का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Looz सिरप का उपयोग :-

अन्य लाभ में Looz सिरप का उपयोग :-

  • हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथिक
  • गर्भावस्था में कब्ज
  • बवासीर
  • बैक्टीरियल ग्रोथ

इन सभी समस्या के आलावा भी Looz सिरप का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने साथ ही मुख्य रूप से कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।

Looz सिरप के फायदा । Looz Syrup benefits in Hindi :–

  1. कब्ज (constipation):– यह कब्ज के उपचार में बहुत प्रभावी है और आप जल्द परिणाम देख सकते हैं । यह सिरप मल में पानी की मात्रा को बढ़ाता है और जिससे रोगियों को मल को बाहर करने में आसानी होती है ।
  2. लीवर (Hepatic encephalopathy):- लिवर हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को हटाने के लिए जिम्मेदार है । और मस्तिष्क की शिथिलता होने पर यह कार्य प्रभावित यानी हो सकता है जिससे लिवर सही संकेत नहीं भेजता है । अधिक समय यह समस्या रहने पर यह लिवर की पूर्ण विफलता का कारण बन सकता है । जो की इस तरह की स्थितियों का इलाज करने के लिए यह दवा भी बहुत प्रभावी होता है।

Looz सिरप के साइड इफेक्ट । Looz Syrup Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Looz Syrup के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Looz Syrup के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • अतिसंवेदनशीलता
  • रक्त में पोटेशियम का स्तर कम होना
  • चयाचपयी अम्लरक्तता
  • पेट की गैस
  • पेट दर्द
  • झटके या ठंड लगना
  • काला मल
  • जी मचलना
  • खुजली
  • खट्टी डकार
  • पेट फूलना
  • डायरिया

Looz दवा के इस्तेमाल से उपरोक्त साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें

इसे भी पढ़े :- 

Looz सिरप की खुराक क्या है? | Looz syrup doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । Looz syrup खुराक कुछ इस प्रकार होता है–

व्यस्क अथवा बुजुर्ग के लिए डोज:–

  • जब बीमारी हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी–एन्सेफ्लोपैथी हो तब,खाने के बाद या पहले कभी भी दवा ले सकते हैं
  • अधिकतम मात्रा–30 ml लेनी है।
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है– तो दिन में 3 बार ले सकते है। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
  • जब बीमारी कब्ज–कब्ज हो तब,खाने के बाद या पहले: कभी भी दवा ले सकते हैं
  • अधिकतम मात्रा–15 ml
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है,– तो दिन में 1 बार ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष)के लिए डोज:–

  • जब बीमारी कब्ज–कब्ज हो तब,खाने के बाद या पहले: कभी भी दवा ले सकते हैं
  • अधिकतम मात्रा–5 ml
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है,– तो दिन में 1 बार ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए syrup के डोज से अधिक लेने पर साइड इफेक्ट उत्पन्न हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले और ज्यादा देर तक बने रहे तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।

खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

Looz सिरप लेने से जुड़ी सावधानियां । Looz Contraindications in Hindi :–

Looz syrup का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Looz Syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Looz ले सकते हैं –

  • लिवर रोग
  • अतिसंवेदनशीलता
  • मौजूदा पदार्थ से एलर्जी
  • किडनी की समस्या
  • शुगर
  • शराब की लत
  • गैलेक्टोसिमिया

इन सारे बीमारियों में Looz syrup का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Looz Syrup के लिए अन्य विकल्प । Looz Syrup other drugs in Hindi :–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Looz Syrup कुछ विकल्प है जैसे की अगर Looz Syrup नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • DexLuz Oral Solution 160ml ₹351
  • Lactolix Solution ₹90
  • Looz Enema 20% Liquid 275ml ₹320
  • Duphalac Liquid 200ml ₹199
  • Cadilose Enema Liquid 250ml ₹218
  • Duphalac Liquid 60ml ₹189
  • Safex Liquid ₹81
  • Smulax Liquid 170ml ₹119
  • Smulax Liquid 100ml ₹114
  • Freelax Liquid ₹57

इसके आलावा भी Looz syrup के जगह पर अन्य कई सिरप का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Looz Syrup का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Looz Syrup other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ उपयोग न करे–

Bisacodyl–

  • Gerbisa Suppository
  • Dulcoflex 5 mg Suppository
  • Gerbisa Children Suppository
  • Dulcoflex 5 mg Tablet

Amiodarone–

  • Tachyra 100 Tablet
  • Cordarone X Tablet
  • Cordarone Tablet
  • Amipace 200 Tablet

Salbutamol–

  • Asthalin Rotacap (60)
  • Asthalin Respirator Solution 15ml
  • Salbair Resp Solution
  • Asthalin 2 Tablet (30)
  • Amoxicillin, Omeprazole, Clarithromycin

Docusate–

  • Smuth Capsule (10)
  • LAXICON SG CAPSULE 10S
  • Laxicon Tablet
  • Docusate Capsule
  • Olmesartan, Amlodipine, Hydrochlorothiazie

अगर आप जब Looz Syrup का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।

Looz Syrup की सावधानियां क्या है । Looz Syrup prevention in Hindi :–
  • Alcohol को सिरप के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
  • Looz Syrup को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था:– Looz किसी भी प्रेंग्नेंट महिला के लिए सुरक्षित होती है। वैसे डॉक्टर से एक बार सलाह मशवरा जरूर लें।
  • स्तनपान:– स्तनपाान कराने वाली मुहिलाओं पर Looz का दुष्प्रभाव बेहद ही कम होता है। फिर भी डॉक्टर से एक बार सलाह मशवरा जरूर लें।
  • किडनी:– Looz सिरप किडनी के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है।
  • लिवर:– Looz का सेवन आप बिना डॉक्टर कि सलाह के भी कर सकते हैं और ये दवा आपके लीवर की सेहत को हानि नहीं पहुंचाएगी।
  • मशीनरी और वाहन :– आप Looz Syrup को लेने के बाद वाहन चलाने या उद्योग में मशीन के पास भी काम कर सकते हैं। क्योंकी इस दवा को लेने के बाद चक्कर नहीं आती है अगर चक्कर आती है तो कही भी जाने से या कोई भी काम करने से बचे।
  • मानसिक :– Looz Syrup 200ml किसी भी तरह के दिमागी विकार का इलाज नहीं कर पाती है।
  • hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Looz Syrup लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने एनीमिया के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Looz Syrup uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Looz Syrup का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।

Looz Syrup की कीमत कितनी होती है।

  • लूज सिरप 540.75 रुपये में 500 मि.लि. का 1 पैक मिलती है। इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

लूज सिरप को स्टोर कैसे करे।

  • Looz Syrup दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Looz Syrup को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

FAQ : Looz syrup uses in Hindi से जुड़ी सवाल जवाब?

Q) क्या लूज़ को खाली पेट लेना चाहिए?
Ans– लूज़ को खाली पेट या भोजन के बाद और बहुत सारे तरल पदार्थों के साथ लिया जा सकता है|

Q) लूज़ की खुराक लेने के बीच क्या समय अंतराल होना चाहिए?
Ans– लूज़ की दो खुराकों के बीच कम से कम 6 से 8 घंटे का अंतराल होना चाहिए।

Q) क्या लूज़ मासिक धर्म चक्र को प्रभावित करता है?
Ans– नहीं, यह मुख्य रूप से मासिक धर्म चक्र को प्रभावित नहीं करता लेकिन इस दवा का सेवन करने से पहले मौजूदा मासिक धर्म की समस्याओं के मामले में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

Q) क्या लूज़ बच्चों के लिए सुरक्षित है?
Ans– बच्चों को लूज़ देने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से उचित सलाह लेना जरूरी है।

Q) क्या भारत में लूज़ कानूनी है?
Ans– हां, यह भारत में कानूनी है।

Q) क्या खुद अपनी मर्जी से Looz लेना बंद कर सकते हैं?
Ans– खुद अपनी मर्जी से Looz खाना और फिर बंद कर देना आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इससे दोबारा कब्‍ज की समस्‍या हो सकती है। इसलिए डॉक्‍टर द्वारा प्रिस्‍क्राइब करने पर ही Looz लें।

Q) क्‍या Looz स्‍ट्रोक को रोक सकती है?
Ans– स्‍ट्रोक रोकने के लिए Looz ले सकते हैं। Looz आंत में जाकर घुल जाती है और इस प्रक्रिया में अधिक मात्रा में हाइड्रोजन का उत्‍पादन होता है जो कि एंटी-ऑक्‍सीडेंट के रूप में कार्य करता है। इस तरह Looz स्‍ट्रोक रोकने का काम करती है।

Q) क्‍या Looz डायबिटीज़ मरीज़ों के लिए सुरक्षित होती है?
Ans– डायबिटीज़ के मरीज़ों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं में से कब्‍ज सबसे सामान्य है। कब्‍ज के लक्षणों से राहत पाने और आसानी से मल त्‍याग के लिए Looz का इस्‍तेमाल किया जाता है। Looz सबसे ज्‍यादा प्रिस्‍क्राइब की गई लैक्‍सेटिव दवा (जुलाब की दवा) है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों में Looz का इस्‍तेमाल सुरक्षित है।

निष्कर्ष :–  Looz syrup uses in Hindi आर्टिकल में हमने Looz syrup बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Looz syrup के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। आशा करती हूं कि आपको हमारा Looz syrup uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *