Limcee Tablet uses in Hindi । लिमसी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें?

Limcee Tablet uses in Hindi । लिमसी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें?
5/5 - (1 vote)

Limcee Tablet uses in Hindi । लिमसी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान :–

आज के आर्टिकल Limcee Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की लिमसी टैबलेट क्या है । Limcee Tablet कैसे काम करता है । Limcee Tablet का उपयोग क्या है । Limcee Tablet का सामान्य dose क्या है । Limcee Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Limcee Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–

जब भी कभी आपको विटामिन सी की कमी हो है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Limcee tablet इसका उपयोग विशेष रूप से विटामिन सी की कमी का इलाज करने के लिए किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

लिमसी टैबलेट के बारे में जानकारी । Limcee Tablet uses in Hindi :–

Table of Contents

Limcee डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। इस दवा का उपयोग विशेष रूप से विटामिन सी की कमी का इलाज करने के लिए किया जाता है। जो की टैबलेट को चबाकर खाने की सलाह दी जाती है। लिम्सी टैबलेट में Ascorbic acid की मात्रा मिली हुई है। जो शरीर में विटामिन C की कमी को पूरा करता है।

विटामिन सी की कमी के लक्षण :–

वयस्कों में, विटामिन सी की कमी के लक्षण :– विटामिन सी की कमी के हफ्तों से महीनों के बाद विकसित होते हैं। आलस्य, कमजोरी, चिड़चिड़ापन, वजन घटना विकसित हो सकते हैं।

शिशुओं के लक्षणों में शामिल है :– चिड़चिड़ापन, पेट में दर्द, एनोरेक्सिया और धीमी वृद्धि शामिल है। शिशुओं और बच्चों में, हड्डी का विकास बिगड़ा हुआ है, और रक्तस्राव और एनीमिया हो सकता है।

लिम्सी टैबलेट शरीर में एंटी ऑक्सीडेंट का काम करता है। जो हमारे शरीर के सामान्य ग्रोथ को बरकरार रखता है और हमारे शरीर को विकसित करता है। लिम्सी टैबलेट हमारे शरीर के संयोजी ऊतक यानी की Connective tissue को बनाए रखने में मदद करता है, साथ ही संक्रमण से दूर और आयरन के अवशोषण में मदद करता है।

एंटीऑक्सिडेंट ऐसे पदार्थ होते हैं जो मुक्त कणों, अस्थिर अणुओं के कारण कोशिकाओं को होने वाले नुकसान को रोक सकते हैं या धीमा कर सकते हैं जो शरीर के पर्यावरण और अन्य दबावों की प्रतिक्रिया के रूप में पैदा करता है।

एंटीऑक्सीडेंट के स्रोत प्राकृतिक या कृत्रिम हो सकते हैं, कुछ पौधों पर आधारित खाद्य पदार्थों को एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर माना जाता है। प्लांट-आधारित एंटीऑक्सिडेंट एक प्रकार का फाइटोन्यूट्रिएंट या पौधे-आधारित पोषक तत्व हैं।

शरीर भी कुछ एंटीऑक्सिडेंट भी पैदा करता है, जिन्हें अंतर्जात एंटीऑक्सिडेंट के नाम से जाना जाता है। शरीर के बाहर से आने वाले एंटीऑक्सीडेंट को एक्सोजेनस कहा जाता है।

एंटीऑक्सिडेंट कोशिका क्षति से बचा सकते हैं जो मुक्त कणों का कारण बनती है, जिसे ऑक्सीडेटिव तनाव के रूप में जाना जाता है।

  • Limcee Tablet का निर्माता (Manufacturer) :– Abbott India Ltd है।
  • दवा के प्रकार (Drug Type) :– Vitamin C Supplement है।

इसे भी पढ़े :-

लिमसी टैबलेट क्या है । What is Limcee Tablet in Hindi :–

लिम्सी टैबलेट एक एंटीऑक्सीडेंट है जो शरीर के नए उतकों को बनने में मदद करता है। जिसके कारण शरीर के ऊपरी त्वचा स्वस्थ बनी रहती है। लिमसी च्यूएबल टैबलेट एक पोषण पूरक है जिसमें विटामिन सी होता है जिसे एस्कॉर्बिक एसिड भी कहा जाता है। फ्री रेडिकल्स उतको को नुकसान पहुंचाता है लिम्सी टैबलेट फ्री रेडिकल्स को भी खत्म करता है। और हमारी त्वचा पर चमक को बरकरार रखता है और उसे बढ़ाता है।

यह एक powerful antioxidant है जो Human system को मजबूत बनाता है अगर आपका human system मजबूत रहता है तो आपको कोई बीमारी या इंफेक्शन आसानी से अटैक नहीं कर पाता है।

लिमसी टैबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Limcee tablet in Hindi :–

Limcee tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Limcee tablet में मुख्य रूप से Vitamin C का कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Vitamin C (Ascorbic Acid)
  • अतः इसको एक उचित अनुपात में मिलाकर Limcee tablet बनाया जाता है।

लिमसी टैबलेट कैसे काम करता है । How does work Limcee tablet in Hindi :–

Limcee Tablet हड्डियों को मजबूत रखने का कार्य उचित ढंग से करती है। यह दवा विटामिन सी की कमी के कारण हो रहे फ्रेक्चर के इलाज में सहायक है।
Limcee Tablet क्षतिग्रस्त त्वचा का इलाज कर त्वचा की कोमलता तथा सुंदरता का ख्याल रखने में भी कारगर है साथ ही,

स्कर्वी, जिसमें सामान्य कमजोरी, एनिमिया, मसूड़ो में सूजन और रक्त निकलने जैसी स्थितियां उजागर होती है। यह दवा जरूरतमंद विटामिन सी की आपूर्ति कर स्कर्वी पर पूरी तरह रोक लगाने में उपयोगी साबित हो सकती है।
इसके अतिरिक्त यह दवा शारीरिक संक्रमणों पर वार कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने का कार्य करती है। अर्थात्

दवा मुक्त कणों की गतिविधियों के कारण होने वाले किसी भी नुकसान को रोकती है और यह घावों को भरने में मदद करती है और उन लोगों में विटामिन सी के निम्न स्तर को बढ़ाती है जिन्हें अपने आहार से पर्याप्त विटामिन नहीं मिल रहा है।

एस्कॉर्बिक एसिड मूल रूप से एक कोफ़ेक्टर और एंटीऑक्सिडेंट के रूप में काम करता है, और सेलुलर श्वसन के अलावा, ऊतक की मरम्मत और कोलेजन के गठन में भी सहायता करता है।

लिमसी टैबलेट का उपयोग और लाभ । Limcee Tablet Uses and benefits in Hindi । Limcee Tablet Uses in Hindi :–

Limcee Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में लिमसी टैबलेट का उपयोग निम्न है :-

  • विटामिन सी की कमी

अन्य लाभ में लिमसी टैबलेट का उपयोग निम्न है :-

  • पोषण की कमी
  • इम्युनिटी बूस्टर
  • एंटीऑक्सीडेंट
  • मधुमेह से बचाव
  • कैंसर से बचाव
  • स्वस्थ त्वचा
  • ट्रॉमा
  • हाइपरथायरायडिज्म
  • जलना
  • स्कर्वी

Limcee Tablet के साइड इफेक्ट । Limcee Tablet Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Limcee tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Limcee tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • मतली या उलटी
  • दस्त
  • सिरदर्द
  • फ्लशिंग (चेहरे, कान और गर्दन में गर्मी की भावना)
  • पेट में ऐंठन
  • पेट खराब
  • धुंधली दृष्टि
  • बुखार
  • कब्ज
  • डिप्रेशन
  • मुंह सूखना
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

लिमसी टैबलेट की खुराक क्या है? | Limcee tablet doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Limcee tablet का खुराक –

आपको या आपके बच्चे को Limcee निर्धारित किया गया है, तो इसे कैसे और कब लेना है, इसके बारे में अपने डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें। अगर यह किसी फार्मेसी या दुकान से है, तो पैकेट के साथ आने वाले निर्देशों का पालन करें।

व्यस्को और बुजुर्गो के लिए खुराक :–

  • दिन में एक बार दो सप्ताह तक 500 mg खाना खाने के बाद या पहले कभी भी लेना है।

किशोरावस्था 13 से 18 वर्ष और बच्चे 2 से 12 वर्ष वालो के लिए खुराक :–

दिन में एक बार दो सप्ताह तक 300 mg खाना खाने के बाद या पहले कभी भी लेना है।

  • Birth to 6 month 40mg
  • Infants 7-12 month 50mg
  • children 1-3years 15mg
  • Children 4-8years 25mg
  • Children 9-13years 45 mg
  • Teen14-18 years(boys) 75mg
  • Teen 14 – 18 years(girls) 65mg
  • Adults (men) 90mg
  • Adults (women) 75mg
  • pregnant women 85mg
  • Breast feeding women 120mg

ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।

खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :-

लिमसी टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Limcee tablet Contraindications in Hindi :–

Limcee tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Limcee tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Limcee tablet ले सकते हैं –

  • लिवर रोग
  • गुर्दे की बीमारी
  • गुर्दे की पथरी

इन बीमारियों में Limcee Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Limcee Tablet के लिए अन्य विकल्प । Limcee Tablet other drugs in Hindi :–

Limcee के विकल्प । Limcee Substitute in Hindi–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Limcee Tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Limcee नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Limcee Plus Tablet Orange ₹21
  • New Celin 500 Tablet ₹37
  • New Celin Chewable Tablet ₹29
  • HealthVit KID C Tablet ₹150
  • Limcee Chewable Tablet Orange ₹16
  • Sucee Tablet ₹56
  • Emmufast Tablet ₹32
  • Peelife Vitamin C Tablet ₹77
  • Sukcee Tablet ₹11
  • Vitamin C 500 Mg Chewable Tablet ₹16
  • Enerc Tablet ₹358
  • Vcnex Tablet ₹252

इसके आलावा भी Limcee Tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Limcee Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Limcee Tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

जानलेवा रिएक्शन निम्न मेडिसिन से हो सकता है:–

Doxepin :–

  • Spectra 10 Mg Capsule
  • Spectra 25 Mg Capsule
  • Spectra 75 Mg Capsule
  • Noctaderm Cream

Imipramine :–

  • Depsol Forte Tablet
  • Tancodep 2 Mg/25 Mg Tablet
  • Depsol 25 Tablet
  • Depsonil Tablet

Amitriptyline :–

  • Maxgalip AT Tablet
  • Neugatrip Tablet
  • Amitone 25 Tablet
  • Amitone 75 Tablet

हल्का रिएक्शन निम्न मेडिसिन से हो सकता है:–

Warfarin :–

  • Warf 5 Tablet
  • Warf 1 Tablet
  • Uniwarfin 1 Tablet
  • Warf 2 Tablet

अगर आप जब Limcee Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

इसे भी पढ़े :-

Limcee Tablet की सावधानियां क्या है । Limcee Tablet prevention in Hindi :–

Limcee Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Limcee Tablet uses in Hindi)
  • Limcee Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे । बिना डॉक्टर से पूछे न लें।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Limcee Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Limcee Tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Limcee Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • Limcee को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • Limcee को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है ।
  • मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज में Limcee इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • मस्तिष्क विकारों के लिए Limcee को लेने से कोई फायदा नहीं हो पाता।
  • Limcee को खाने के साथ लेना सुरक्षित है।
  • यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो पहले डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।

Limcee Tablet की कीमत कितनी होती है।

  • Limcee Plus Tablet Orange ₹21 से ₹22 में 15 गोलियों की स्ट्रिप मिलता है जिसमे 15 गोली होती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Limcee Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Limcee Tablet को स्टोर कैसे करे।

  • Limcee Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Limcee Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Limcee किन रूप में उपलब्ध होता है।

  • ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, सिरप आदि के रूप में मिलता है।

Limcee Tablet को कब लेना चाहिए?

  • इस टैबलेट को खाना खाने के बाद ही लेना ज्यादा अच्छा रहेगा । क्योंकी खाने के साथ इस टैबलेट का अवशोषण ज्यादा अच्छे से होता है।

Limcee Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Limcee Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
FAQ : Limcee Tablet से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्या Limcee Tablet मासिक धर्म में देरी कर सकती है?
Ans – नहीं, यह दवा मासिक धर्म में देरी नहीं करती है, क्योंकि यह मासिक धर्म चक्र को बिना प्रभावित किए अपना सक्रिय कार्य करती है।

Q) क्या Limcee Tablet गुर्दे की पथरी के इलाज में सहायक है?
Ans– नहीं, यह दवा गुर्दे की पथरी के इलाज में सहायक नहीं है।

Q) क्या Limcee Tablet पाचन तंत्र प्रभावित करती है?
Ans– पाचन तंत्र के मौजूदा हालात में, यह दवा किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं करती है।

Q) क्या Limcee Tablet भूख रोकने के रूप में कार्य कर सकती है?
Ans – जैसा की यह दवा एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है, जो केवल संक्रमणों के इलाज और पोषक तत्वों की आपूर्ति में सहायक है। Limcee Tablet द्वारा भूख में बढ़ोतरी नहीं होती है।

Q) क्या Limcee Tablet सौंदर्य निखारक है?
Ans– हाँ, यह दवा त्वचा को जवां और सुंदर बनाने में उपयोगी है। कोमल और पोषण युक्त त्वचा के कारण सौंदर्य रूप निखरने लगता है।

Q ) क्या इस टेबलेट की लत लग सकती हैं?
Ans– नहीं, यह विटामिन सी की एक टेबलेट है बहुत कम ऐसे दवाइयां होती है जिसकी लत लगती है।

Q) क्या गर्भावस्था में limcee टेबलेट सुरक्षित है?
Ans– गर्भावस्था में लिम्सी टैबलेट का इस्तेमाल बिना किसी डॉक्टर सलाह के नहीं करना चाहिए।

Q) कितने दिनों में limcee टेबलेट उपयोगी साबित होता है?
Ans– लिम्सी टैबलेट का इस्तेमाल लगभग 1 महीने तक करने के बाद उसका उपयोग शरीर में दिखना शुरू हो जाता है।

Q) क्या Limcee Tablet यौन रोगों के इलाज में सहायक हो सकती है?
Ans– नहीं, यह दवा यौन रोगों के इलाज हेतु बिल्कुल सहायक नहीं है।

Q) क्या Limcee Tablet भारत में लीगल है?
Ans– हाँ, यह दवा भारत में पूर्णतया लीगल है और आसानी से हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है।

निष्कर्ष :- Limcee Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Limcee Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Limcee के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Limcee Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *