Pepto-bismol Tablet uses in Hindi। Pepto-bismol (Bismuth) टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Pepto-bismol Tablet uses in Hindi। Pepto-bismol (Bismuth) टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
5/5 - (1 vote)

Pepto-bismol (Bismuth) Tablet uses in Hindi । Pepto-bismol (Bismuth) टैबलेट के फायदे एवं नुकसान :-

आज के आर्टिकल Pepto-bismol (Bismuth) Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Pepto-bismol (Bismuth) टैबलेट क्या है । Pepto-bismol (Bismuth) Tablet कैसे काम करता है । Pepto-bismol (Bismuth) Tablet का उपयोग क्या है । Pepto-bismol (Bismuth) Tablet का सामान्य dose क्या है । Pepto-bismol (Bismuth) Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Pepto-bismol (Bismuth) Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–

जब भी कभी किसी तरह का सीने में जलन, अपच, और दस्त या उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Pepto-bismol Tablet इसका उपयोग सीने में जलन,अपच, और दस्त आदि से संबंधित उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Pepto-bismol टैबलेट के बारे में जानकारी । Pepto-bismol Tablet uses in Hindi :–

Pepto-bismol डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से टैबलेट, कैप्सूल आदि के रूप में मिलती है। इस दवाई यानी Pepto-bismol टैबलेट को सीने में जलन अपच, और दस्त के साथ साथ अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • Pepto-bismol Tablet का निर्माता (Manufacturer) :– gamble कंपनी Alkem Laboratories Ltd है।
  • दवा का प्रकार :– एंटासिड

Pepto-bismol टैबलेट क्या है । What is Pepto-bismol Tablet in Hindi :–

पेप्टो बिस्मोल एक एंटासिड क्लास का दवा है। यह कई रूपों में उपलब्ध है, जिसमें कैप्सूल और तरल पदार्थ शामिल हैं। पेप्टो बिस्मोल एक आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली (ओटीसी) दवा है, यह तब ली जाती है जब किसी व्यक्ति को अपच, और दस्त जैसी समस्या उत्पन्न होती है।

बिस्मथ सबसालिसिलेट पेप्टो बिस्मोल में मुख्य संघटक है। और साथ ही एंटासिड दवा होने के कारण पाचन तंत्र में जलन को कम करने में मदद करती है।

इसे भी पढ़े :-

Pepto-bismol टैबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Pepto-bismol tablet in Hindi :–

Pepto-bismol tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Pepto-bismol tablet में मुख्य रूप से बिस्मथ सबसालिसिलेट ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Bismuth Subsalicylate :- 262Mg

इन घटकों को एक उचित अमाउंट में मिलाकर Pepto-bismol टैबलेट का निर्माण किया जाता है।

Pepto-bismol tablet का उपयोग और लाभ । Pepto-bismol tablet Uses and benefits in Hindi । Pepto-bismol tablet Uses in Hindi :–

Pepto-bismol tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Pepto-bismol tablet का उपयोग :-

  • सीने में जलन
  • जी मिचलाना
  • खट्टी डकार
  • पेट की खराबी

अन्य लाभ में Pepto-bismol tablet का उपयोग :-

  • पेट में इन्फेक्शन
  • दस्त
  • पेट बहुत भरा हुआ लगना
  • कुछ मामलों में, बैक्टीरिया एच पाइलोरी के कारण संक्रमण और उनसे उत्पन्न होने वाले लक्षणों के उपचार करने के लिए ।
  • कभी-कभी डॉक्टर इसे गंभीर पाचन डिसऑर्डर के लक्षणों के उपचार के लिए भी सुझाव दे सकता है।
  • ट्रैवेलर्स डायरिया
  • अमिबायसिस
  • इन सभी समस्या के आलावा भी Pepto-bismol tablet का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने साथ ही मुख्य रूप से अपच की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।

Pepto-bismol tablet के साइड इफेक्ट । Pepto-bismol tablet Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Pepto-bismol tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Pepto-bismol tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • सिरदर्द (Headache)
  • काला मल
  • फड़कन (Palpitations)
  • उनींदापन (Drowsiness)
  • जीभ में कालीपन
  • डिप्रेशन
  • लीवर / किडनी ख़राब होना
  • एलर्जी
  • चक्कर आना (Dizziness)
  • मत्तली (Nausea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • जी मिचलाना
  • दस्त
  • कब्ज़
  • पेट में जलन
  • झुनझुनी, गुदगुदी, चुभन, सुन्नता या जलन।
  • इस दवा के इस्तेमाल से उपरोक्त साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

Pepto-bismol tablet की खुराक क्या है? | Pepto-bismol tablet doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । Pepto-bismol tablet खुराक कुछ इस प्रकार होता है कि–

  • तरल पेप्टो बिस्मोल में 30 मिली लीटर (एमएल) कप शामिल है, जो एक खुराक है, जोकि बिस्मथ सबसालिसिलेट के 525 मिलीग्राम (मिलीग्राम) पहुंचाता है।
  • पेट खराब, मतली, सीने में जलन, और अपच के लिए आवश्यकतानुसार हर 30 मिनट में 30 मिलीलीटर तक की खुराक लेना चाहिए।
  • दस्त या यात्रा के दौरान दस्त लगी हो उनके लिए़ हर 30 मिनट में एक 30 मिली की खुराक या दो खुराक हर घंटे लेना चाहिए।
  • साथ ही 24 घंटे में आठ खुराक से अधिक नहीं लेने की चेतावनी भी देता है। चबाने योग्य गोलियों का उपयोग करते समय, एक खुराक दो गोलियां होती हैं। खुराक लेनी की यह सलाह दी जाती है।
  • दस्त के लिए हर 30 मिनट में दो गोलियां या हर घंटे चार गोलियां।
  • पेट खराब, मतली, दिल में जलन और अपच के लिए हर 30 मिनट में दो गोलियां इसी तरह, 24 घंटे में आठ खुराक (16 गोलियां) से अधिक न लें।
  • 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए, पेप्टो बिस्मोल का उपयोग करने से पहले बच्चों के समान दवाइयों का उपयोग करें या डॉक्टर से बात करें।
  • निर्देशित से अधिक पेप्टो बिस्मोल न लें, भले ही लक्षण स्पष्ट न हों। अधिक गंभीर समस्याओं के इलाज के लिए पेप्टो बिस्मोल या इसी तरह की दवाओं का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति, जैसे संक्रमण, को अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं, तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :-

  1. नोर-टीजेड टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
  2. सेट्रीमीड क्रीम के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Pepto-bismol tablet लेने से जुड़ी सावधानियां । Pepto-bismol tablet Contraindications in Hindi :–

Pepto-bismol tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Pepto-bismol tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Pepto-bismol tablet ले सकते हैं –

  • गुर्दे की बीमारी
  • अल्सर या ब्लीडिंग
  • एस्पिरिन या अन्य सैलिसिलेट्स से एलर्जी
  • अतिसंवेदनशीलता
  • शराब की लत
  • जो बच्चे या किशोर चिकनपॉक्स या फ्लू से उबर रहे हैं,
  • इन सारे बीमारियों में Pepto-bismol tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Pepto-bismol tablet के लिए अन्य विकल्प । Pepto-bismol tablet other drugs in Hindi :–

Pepto-bismol tablet के विकल्प । Pepto-bismol Substitute in Hindi–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Pepto-bismol tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Pepto-bismol tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Other bismuth subsalicylate brands include :- Bismarex, Bismatrol, Bismatrol Maximum Strength, Childrens Kaopectate, Kaopectate, Kola-Pectin DS, Maalox Total Relief, Peptic Relief।

इसके आलावा भी Pepto-bismol tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Pepto-bismol tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Pepto-bismol tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

एंजियोटेनसिन-परिवर्तित एंजाइम (एसीई) अवरोधक जैसे :–

  • बेनाजिप्रिल,
  • कैप्टोप्रिल,
  • एनालाप्रिल,
  • फॉसिनोप्रिल,
  • लिसिनोप्रिल ,
  • और ट्रैंडोलैप्रिल

मधुमेह के लिए दवाएं जैसे :-

  • इंसुलिन,
  • मेटफॉर्मिन,
  • सल्फोनीलुरियास,

अन्य सैलिसिलेट :–

  • एस्पिरिन,
  • नेप्रोक्सन,
  • इबुप्रोफेन,
  • मेलॉक्सिकैम,
  • इंडोमेथेसिन और
  • डाइक्लोफेनाक ।
  • अगर आप जब Pepto-bismol का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।

इसे भी पढ़े :-

Pepto-bismol tablet की सावधानियां क्या है । Pepto-bismol tablet prevention in Hindi :–
  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
  • Pepto-bismol tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे ।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Pepto-bismol tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने दर्द के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Pepto-bismol tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Pepto-bismol tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • तेज बुखार होने पर Pepto-bismol tablet के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो खुराक और सेवन पर डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।
  • जो बच्चे या किशोर चिकनपॉक्स या फ्लू से उबर रहे हैं, उनको ये दवाई सेवन नहीं करना चाहिए।

Pepto-bismol tablet की कीमत कितनी होती है।

  • Pepto-bismol tablet का कीमत लगभग 13 से 14 रुपए में 30 टैबलेट मिलती है। इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन इसे खरीद सकते है।

Pepto-bismol tablet को स्टोर कैसे करे।

  • Pepto-bismol tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Pepto-bismol tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Pepto-bismol टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • Pepto-bismol टैबलेट दवा का सेवन भोजन के साथ किया जाता है। टैबलेट को तोड़े या कुचले नहीं, इसे सीधा निगल जायें। टैबलेट को अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ ले सकते हैं। दवा के डोज को लेते समय ध्यान रखिए कि डोज न कम और न ही ज्यादा हो। वहीं टैबलेट का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह से बंद भी ना करें। दवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए इसे एक ही निर्धारित समय पर लें।

Pepto-bismol किन किन रूप में उपलब्ध होता है।

  • ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, सिरप आदि के रूप में मिलता है।

Pepto-bismol Tablet दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • Pepto-bismol Tablet के प्रभाव की अवधि प्रशासन के लगभग 9 से 12 घंटे तक देखी जाती है।

निष्कर्ष :– Pepto-bismol tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Pepto-bismol tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Pepto-bismol tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Pepto-bismol tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *