Metronidazole Tablet uses in Hindi । मेट्रोनिडाजोल टैबलेट के फायदे एवं नुकसान :-
आज के आर्टिकल Metronidazole Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की मेट्रोनिडाजोल टैबलेट क्या है । Metronidazole Tablet कैसे काम करता है । Metronidazole Tablet का उपयोग क्या है । Metronidazole Tablet का सामान्य dose क्या है । Metronidazole Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Metronidazole Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–
जब भी कभी आपको पैरासिटिक इन्फेक्शन हो है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Metronidazole tablet इसका उपयोग बैक्टीरिया और पैरासिटिक इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
मेट्रोनिडाजोल टैबलेट के बारे में जानकारी । Metronidazole Tablet uses in Hindi :–
Table of Contents
- 1 मेट्रोनिडाजोल टैबलेट के बारे में जानकारी । Metronidazole Tablet uses in Hindi :–
- 2 मेट्रोनिडाजोल टैबलेट क्या है । What is Metronidazole Tablet in Hindi :–
- 3 मेट्रोनिडाजोल टैबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Metronidazole tablet in Hindi :–
- 4 मेट्रोनिडाजोल टैबलेट कैसे काम करता है । How does work Metronidazole tablet in Hindi :–
- 5 मेट्रोनिडाजोल टैबलेट का उपयोग और लाभ । Metronidazole Tablet Uses and benefits in Hindi । Metronidazole Tablet Uses in Hindi :–
- 6 Metronidazole Tablet के साइड इफेक्ट । Metronidazole Tablet Side Effects in Hindi :–
- 7 मेट्रोनिडाजोल टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Metronidazole tablet Contraindications in Hindi :–
- 8 Metronidazole Tablet के लिए अन्य विकल्प । Metronidazole Tablet other drugs in Hindi :–
- 9 Metronidazole Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Metronidazole Tablet other drugs with interaction in Hindi :–
- 10 Metronidazole Tablet की सावधानियां क्या है । Metronidazole Tablet prevention in Hindi :–
- 11 FAQ : Metronidazole Tablet से जुड़े सवाल जवाब?
- 12 Related
Metronidazole डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, यानी की यह प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है जो टैबलेट, सिरप, इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है। यह दवा मुख्य रूप से रोगी में बैक्टीरिया और पैरासिटिक इन्फेक्शन के इलाज के लिए निर्धारित की जाती है। इसमें सक्रिय दवा के रूप में मेट्रोनिडाजोल होता है। और यह दवाई खासतौर से बैक्टीरियल संक्रमण, पेट में इन्फेक्शन, अमिबायसिस के उपचार के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा Metronidazole का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। इनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
- Metronidazole Tablet का निर्माता (Manufacturer) :– कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) है।
- दवा के प्रकार (Drug Type) :– एंटीबायोटिक है।
इसे भी पढ़े :-
- प्रोलैक्टिन टेस्ट क्या है?, क्यों किया जाता है? और इसका सामान्य स्तर क्या है सम्पूर्ण जानकारी?
- Pepto-bismol (Bismuth) टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
मेट्रोनिडाजोल टैबलेट क्या है । What is Metronidazole Tablet in Hindi :–
मेट्रोनिडाज़ोल टैबलेट एंटीबायोटिक नाइट्रोमाइडाजोल दवाइयों के समूह से संबंधित है। यह उन बैक्टीरिया और परजीवी को मारने का काम करता है जो शरीर में संक्रमण का कारण होते हैं। साथ ही मैट्रोनिडाज़ोल एक एंटी-प्रोटोजोअल भी है। जिसके कारण पेट और जननांग क्षेत्रों में इन्फेक्शन के उपचार में संयोजन में किया जाता है। दवा अमीबियासिस, ट्राइकोमोनिएसिस, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, बैक्टीरियल इन्फेक्शन और सर्जिकल प्रोफिलैक्सिस के उपचार में भी निर्धारित है। इसके आलावा बात करे तो,
मैट्रोनिडाज़ोल टैबलेट का उपयोग मसूड़ों के अल्सर, अन्य दांतों के इन्फेक्शन, संक्रमित पैर के अल्सर और दबाव वाले घावों के इलाज के लिए भी निर्धारित है।
मेट्रोनिडाजोल टैबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Metronidazole tablet in Hindi :–
Metronidazole tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Metronidazole tablet में मुख्य रूप से एंटी एंटीबायोटिक का कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- सामग्री / साल्ट :- Metronidazole
अतः इसको एक उचित अनुपात में मिलाकर Metronidazole tablet बनाया जाता है।
मेट्रोनिडाजोल टैबलेट कैसे काम करता है । How does work Metronidazole tablet in Hindi :–
Metronidazole tablet कुछ इस प्रकार से अपना काम करती है जैसा की,
जो मेट्रोनिडाजोल टैबलेट है वो हमारे जो बैक्टिरियल डीएनए है उसके अंदर एंटर करता है और जो फेराडोक्सिन प्रोडक्ट है वो बैक्टरियल डीएनए के साथ इंटरैक्ट करता है और उसके अंदर एंटर करके नाइट्रोडेडिकल्स फॉर्म करता है जिसकी वजह से जो डीएनए स्ट्रेन है बैक्टेरिया का वो ब्रेकडाउन हो जाता है। फ़ॉरदर प्रोटीन सिंथेसिस स्टॉप हो जाता है। जिसकी वजह से बैक्टारिया की ग्रोथ रुक जाती है और बैक्टेरिया kill हो जाती है । अर्थात्,
यह दवा एक ऐसे उत्पाद में प्रवेश करके काम करती है जो डीएनए के साथ इंटरैक्ट करता है जिससे हेलिकल डीएनए स्ट्रक्चर का नुकसान होता है और स्ट्रैंड टूट जाता है जिसके परिणामस्वरूप अतिसंवेदनशील जीव में प्रोटीन सिंथेसिस और सेल कि मृत्यु का निषेध होता है।
यह बैक्टीरिया और परजीवी में ऊर्जा के उत्पादन को रोककर डीएनए को नुकसान पहुंचाता है।
मेट्रोनिडाजोल टैबलेट का उपयोग और लाभ । Metronidazole Tablet Uses and benefits in Hindi । Metronidazole Tablet Uses in Hindi :–
Metronidazole Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ में मेट्रोनिडाजोल टैबलेट का उपयोग निम्न है :-
- बैक्टीरियल संक्रमण
- पेट में इन्फेक्शन
- अमिबायसिस
- जिआर्डिएसिस
- दस्त
- परजीवी संक्रमण
अन्य लाभ में मेट्रोनिडाजोल टैबलेट का उपयोग निम्न है :-
- मस्तिष्क संक्रमण
- स्किन इन्फेक्शन
- प्रजनन प्रणाली संक्रमण
- पेट में अल्सर
- चेहरा लाल होने
- अन्तर्हृद्शोथ (endocarditis)
- ल्यूकोरिया
- मल में खून आना
- दांत में दर्द
- मसूड़ों से खून आना
- पेचिश
- बैक्टीरियल वेजिनोसिस
- ट्राइकोमोनिएसिस
- पेरिटोनाइटिस
- निमोनिया
- एच पाइलोरी
- पेट के कीड़े
Metronidazole Tablet के साइड इफेक्ट । Metronidazole Tablet Side Effects in Hindi :–
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Metronidazole tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Metronidazole tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- त्वचा का लाल होना
- त्वचा का जलन
- धुंधली दृष्टि
- बुखार
- कब्ज
- भूख कम लगना
- ऐंठन
- योनि जलन
- एरिथमा (चमड़ी पर लाल-लाल दाने)
- कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
- डिप्रेशन
- मुंह सूखना
- पेट दर्द
- चक्कर आना
- मतली या उलटी
- सिरदर्द
वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इसे भी पढ़े :-
- लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- नोर-टीजेड टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
मेट्रोनिडाजोल टैबलेट की खुराक क्या है? | Metronidazole tablet doses in Hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Metronidazole tablet का खुराक –
आपको या आपके बच्चे को Metronidazole निर्धारित किया गया है, तो इसे कैसे और कब लेना है, इसके बारे में अपने डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें। अगर यह किसी फार्मेसी या दुकान से है, तो पैकेट के साथ आने वाले निर्देशों का पालन करें।
वयस्कों के लिए खुराक :–
- वयस्कों में जीवाणु संक्रमण का इलाज करने के लिए शुरूआती खुराक 800 मि.ग्रा. है। 8 घंटे के बाद 400 मि.ग्रा. की एक खुराक और लें और इसे हर 8 घंटे पर दोहराएं।
बच्चे के लिए खुराक :–
किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष) –
- अधिकतम मात्रा: 750 mg ।
- आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है): 8 हर घंटे ।
- दवा लेने की अवधि: 10 दिन ।
बच्चे (2 से 12 वर्ष) :–
- अधिकतम मात्रा: 750 mg।
- आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है): 8 हर घंटे।
- दवा लेने की अवधि10 दिन।
नवजात शिशु(0 से 1 महीने) :–
- अधिकतम मात्रा: 7.5 mg/kg।
- आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है): 8 हर घंटे।
- दवा लेने की अवधि10 दिन।
ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
मेट्रोनिडाजोल टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Metronidazole tablet Contraindications in Hindi :–
Metronidazole tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Metronidazole tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Metronidazole tablet ले सकते हैं –
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- हृदय रोग
- शुगर
- न्यूरोपैथी
- कैल्शियम की कमी
- पोटेशियम की कमी
- कोरोनरी आर्टरी डिजीज
- इन बीमारियों में Metronidazole Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Metronidazole Tablet के लिए अन्य विकल्प । Metronidazole Tablet other drugs in Hindi :–
Metronidazole के विकल्प । Metronidazole Substitute in Hindi–
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Metronidazole Tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Metronidazole नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- Metrogyl 400 Tablet ₹20.43
- Metrogyl 200 Tablet ₹11.05
- Flagyl 400 Tablet ₹22.51
- Metron 400 Mg Tablet ₹8.18
- Flagyl 200 Tablet ₹11.0
- Metrogyl Tablet ER ₹52.19
- Metropen Tablet ₹7.4
- Metrozee 400 Tablet ₹12.0
- Metronidazole 200 mg Tablet ₹2.0
- Metron Forte 400 Tablet ₹8.0
- Metro 200 Tablet ₹35.0
- Unimegyl 400 Tablet ₹6.25
- Aristogyl 400 Tablet ₹9.3
- Aristogyl 200 Tablet ₹4.24
- Metgyl 200 Tablet ₹46.2
- Metgyl 400 Tablet ₹75.0
- Metron 200 Tablet ₹4.0
- Aldezol 200 Mg Tablet ₹14.93
- Aldezol 400 Mg Tablet ₹9.45
- Balgyl 400 Tablet ₹139.43
इसके आलावा भी Metronidazole Tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Metronidazole Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Metronidazole Tablet other drugs with interaction in Hindi :–
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–
जानलेवा रिएक्शन निम्न मेडिसिन से हो सकता है:–
Disulfiram :–
- Dizone 250 Tablet
- Disulfiram 250 Tablet
- Deadict 500 Tablet
- Esperal TabletQ
गंभीर रिएक्शन निम्न मेडिसिन से हो सकता है :–
Phenobarbital :–
- Garoin Tablet
- Phenytal 50 Tablet
- Phenytal 30 Tablet
- Gardenal 60 Tablet (30)
Alfuzosin :–
- Alfoo Tablet PR
- Alfusin D Tablet
- Afdura Tablet
- Alfusin Tablet
Amiodarone :–
- Cordarone X Tablet
- Cordarone Tablet
- Amipace 200 Tablet
- Tachyra 100 Tablet
Amoxicillin :–
- Moxikind CV 625 Tablet (10)
- Augmentin Duo Oral Suspension
- Mox 500 Mg Capsule
- Clavam 625 Tablet
अगर आप जब Metronidazole Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Metronidazole Tablet की सावधानियां क्या है । Metronidazole Tablet prevention in Hindi :–
Metronidazole Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Metronidazole Tablet uses in Hindi)
- Metronidazole Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
- स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
- यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे । बिना डॉक्टर से पूछे न लें।
- अगर आपको डॉक्टर ने Metronidazole Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Metronidazole Tablet uses in Hindi)
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Metronidazole Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
- Metronidazole को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
- Metronidazole को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित नहीं है । इसलिए मेडिसिन लेने के कुछ समय बाद ये सब काम करे।
- मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज में Metronidazole इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- मस्तिष्क विकारों के लिए Metronidazole को लेने से कोई फायदा नहीं हो पाता।
- Metronidazole को खाने के साथ लेना सुरक्षित है।
- यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो पहले डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।
Metronidazole Tablet की कीमत कितनी होती है।
- 6.30 रुपये में 200 मि.ग्रा. की 15 गोलियों की स्ट्रिप मिलता है जिसमे 15 गोली होती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Metronidazole Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Metronidazole Tablet को स्टोर कैसे करे।
- Metronidazole Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Metronidazole Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Metronidazole किन रूप में उपलब्ध होता है।
- ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, सिरप आदि के रूप में मिलता है।
Metronidazole दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
- इस दवा का असर लगभग 24 घंटे तक रहता है।
Metronidazole असर कब शुरू होता है?
- इस दवा का शीर्ष प्रभाव आमतौर पर प्रशासन के 1 से 2 घंटे के भीतर देखा जाता है।
Metronidazole Tablet को कब लेना चाहिए?
- इस टैबलेट को खाना खाने के बाद ही लेना ज्यादा अच्छा रहेगा । क्योंकी खाने के साथ इस टैबलेट का अवशोषण ज्यादा अच्छे से होता है।
Metronidazole Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Metronidazole Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :-
- डेक्सोरेंज सिरप के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- बेटनोवेट एन क्रीम के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
FAQ : Metronidazole Tablet से जुड़े सवाल जवाब?
Q) क्या Metronidazole के कारण कब्ज हो सकती है?
Ans– Metronidazole के कारण कब्ज हो सकती है और इसके पेट से संबंधित अन्य हानिकारक प्रभाव जैसे कि जी मिचलाना, पेट में ऐंठन और पेट में असहजता महसूस हो सकती है। कब्ज और पेट से संबंधित अन्य समस्याओं से बचने के लिए कम मसालेदार हल्का भोजन लें और फाइबरयुक्त फल खाएं। अगर कब्ज बहुत ज्यादा हो गई है तो तुरंत डॉक्टर से मिले।
Q) Metronidazole क्या है?
Ans– Metronidazole, मेट्रॉनिडेज़ॉल का ब्रांड है। ये एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है जोकि निटरोइमिडाज़ोल नामक दवाओं के समूह से संबधित है। Metronidazole में एंटी-अमीबिक और एंटी-प्रोटोज़ोएल यौगिक मौजूद हैं।
Q) क्या Metronidazole से मूत्र मार्ग में संक्रमण का इलाज हो सकता है?
Ans– मूत्र मार्ग में संक्रमण के इलाज में Metronidazole असरकारी तो होती है लेकिन इसके मरीज़ Metronidazole को झेल नहीं पाते हैं जिस वजह से मूत्र मार्ग में संक्रमण के इलाज में Metronidazole का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
Q) क्या Metronidazole के साथ ओफ़्लॉक्सासिन ले सकते हैं?
Ans– जी हां, Metronidazole के साथ ओफ़्लॉक्सासिन ले सकते हैं। Metronidazole के साथ ओफ़्लॉक्सासिन लेने का कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया है।
Q) क्या Metronidazole के कारण पेट से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं?
Ans– Metronidazole के कारण पेट खराब होना, पेट में ऐंठन, कब्ज और जी मिचलाने जैसी परेशानियां हो सकती हैं। अगर Metronidazole लेने के बाद इनमें से कोई भी लक्षण नज़र आ रहा है और जायदा देर तक बना रहता है तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
निष्कर्ष :– Metronidazole Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Metronidazole Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Metronidazole के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Metronidazole Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)