Levoflox 500 MG Tablet Uses In Hindi । लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Levoflox 500 MG Tablet Uses In Hindi । लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
5/5 - (1 vote)

Levoflox 500 MG Tablet uses in Hindi । Levoflox 500 MG टैबलेट के फायदे एवं नुकसान :-

आज के आर्टिकल Levoflox 500 MG Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Levoflox 500 MG टैबलेट क्या है । Levoflox 500 MG Tablet कैसे काम करता है । Levoflox 500 MG Tablet का उपयोग क्या है । Levoflox 500 MG Tablet का सामान्य dose क्या है । Levoflox 500 MG Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है इससे जुड़ी हारेक जानकारी इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Levoflox Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–

जब भी कभी आपको यूरिन इन्फेक्शन, प्रोस्टेटाइटिस, निमोनिया या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Levoflox 500 MG tablet इसका उपयोग यूरिन इन्फेक्शन, प्रोस्टेटाइटिस, निमोनिया के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Levoflox 500 MG टैबलेट के बारे में जानकारी । Levoflox 500 MG Tablet uses in Hindi :–

Levoflox 500 Tablet डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है यानी की प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है, जो मेडिकल स्टोर से टैबलेट के रूप में मिलती है। इस टैबलेट का यूरिन इन्फेक्शन, प्रोस्टेटाइटिस, निमोनिया के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। इस दवाई Levoflox 500 Tablet को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • Levoflox 500 mg Tablet का निर्माता (Manufacturer) :– Cipla Ltd द्वारा इसको बनाया गया है।
  • दवा के प्रकार (Drug Type) :– एंटीबायोटिक है।

Levoflox 500 mg टैबलेट क्या है? | What is Levoflox 500 mg Tablet in Hindi :–

लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी टैबलेट फ्लूरोक्विनोलोन एंटीबायोटिक परिवार का सदस्य है। यानी कहे तो लिवोफ़्लॉक्सासिन फ़्लोरोक्विनोलोन दवा वर्ग का एक कृत्रिम रसायनोपचार एंटीबायोटिक है।और गंभीर या प्राणघातक जीवाणु संक्रमण या अन्य प्रतिजैविकी वर्गों के प्रति प्रतिक्रिया दिखाने में विफल जीवाणु संक्रमणों के इलाज के लिए प्रयुक्त होता है। लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी टैबलेट (Levoflox 500 MG Tablet uses in Hindi) ट्यूबरक्लोसिस, निमोनिया, लैरींगाइटिस यानी गले का इन्फेक्शन, सेल्युलाइटिस, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, एक्यूट या पुरानी ब्रोंकाइटिस, मूत्र पथ के इन्फेक्शन, टॉन्सिलिटिस, एंथ्रेक्स और प्लेग जैसे बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है।

लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी टैबलेट (Levoflox 500 MG Tablet) का उपयोग सीधी त्वचा और त्वचा संरचना इन्फेक्शन (एस ऑरियस या एस पाइोजेन्स के कारण) और जटिल यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के लिए भी किया जा सकता है, जिसमें ग्राम-नेगेटिव एंटरोबैक्टर एसपी होता है, जिसमें तीव्र पाइलोनफ्राइटिस (ई कोलाई के कारण) शामिल है।

यह विभिन्न ब्रांड नाम के तहत बेचा जाता है, जैसे सबसे सामान्य लेवाक्विन और तावानिक नेत्र घोल के रूप में यह ऑफ़्टाक्विक्स, क्विक्सिन और आइक्विक्स के रूप में जाना जाता है।

इसे भी पढ़े :-

Levoflox 500 MG की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Levoflox 500 MG tablet in Hindi :–

Levoflox 500 MG tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Levoflox 500 MG tablet में मुख्य रूप से Levofloxacin ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार से होता है–

  • सामग्री / साल्ट :- Levofloxacin– 500 mg

इन घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Levoflox 500 MG tablet का निर्माण किया जाता है।

Levoflox 500 MG टैबलेट कैसे काम करता है । How Levoflox 500 MG tablet works in Hindi :–

लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी टैबलेट इन्फेक्शन पैदा करने वाले जो भी बैक्टीरिया होती है उसको मारकर अपना काम कंप्लीट करती है। यह डीएनए गाइरेज़ एंजाइम के संश्लेषण को रोककर, बैक्टीरिया के सेल के अंदर सेल रेप्लिकेशन और सेल डिवीज़न की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करती है। और इस एंजाइम अर्थात् प्रक्रिया के बिना, बैक्टीरिया के सेल जीवित या विकसित नहीं हो सकते हैं। जिससे बैक्टीरिया मर जाती है।

लिवोफ़्लॉक्स बैक्टीरिया के खिलाफ लड़ती है जो की बैक्टीरिया ग्राम-पॉजिटिव होने के साथ ग्राम-नेगेटिव भी होता है। यह टैबलेट ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक डीएनए गाइरेज़ नामक एंजाइम के संश्लेषण को रोकने में प्रभावी है, जो की बैक्टीरिया के सेल के रेप्लिकेशन और डिवीज़न की प्रक्रिया के लिए आवश्यक है। और इस प्रकार से लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी टैबलेट (Levoflox 500 MG Tablet) बैक्टीरिया के सेल डिवीज़न को रोकता है, जिससे उनका जीवित रहना असंभव हो जाता है। अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो,

लिवोफ्लोक्स 500 टैबलेट में लिवोफ्लॉक्सासिन डीएनए गाइरेज़ और टोपोइज़ोमेरेज़ IV एंजाइम की कार्रवाई को अवरुद्ध करके बैक्टीरिया को मारता है। ये दो एंजाइम आमतौर पर जीवाणु के डीएनए की प्रतिकृति (replication) और प्रतिलेखन (transcription) के लिए आवश्यक होते हैं।

Levoflox 500 MG टैबलेट का उपयोग और लाभ । Levoflox 500 MG tablet Uses and benefits in Hindi । Levoflox 500 MG tablet Tablet Uses in Hindi :–

Levoflox 500 MG टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Levoflox 500 MG Tablet का उपयोग :-

  • यूरिन इन्फेक्शन
  • प्रोस्टेटाइटिस
  • निमोनिया

अन्य लाभ में Levoflox 500 MG Tablet का उपयोग :-

  • पाइलोनेफ्रिटिस
  • साइनोसाइटिस
  • स्किन इन्फेक्शन
  • क्रोनिक ब्रोंकाइटिस
  • प्लेग
  • कॉर्नियल अल्सर
  • आँख आना
  • लाल बुखार
  • किडनी में सूजन

Levoflox 500 MG Tablet के साइड इफेक्ट । Levoflox 500 MG Tablet Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Levoflox 500 MG tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Levoflox 500 MG tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • सिर दर्द
  • चक्कर आना
  • वाहिकाशोफ
  • साँस लेने की अनुपस्थिति
  • धुंधली दृष्टि
  • कब्ज 
  • उलझन
  • पेट में ऐंठन
  • एडिमा
  • तेज धड़कन
  • पीलिया
  • पेट में सूजन
  • शुष्क मुँह
  • बीमार महसूस करना (मतली)
  • चक्कर आना
  • दस्त
  • गला खराब होना
  • छींकना या अवरुद्ध और बहती नाक
  • सुस्ती (Sleepiness)
  • धुंधली दृष्टि (Blurred Vision)
  • उनींदापन
  • थकान

वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

इसे भी पढ़े :-

Levoflox 500 MG टैबलेट की खुराक क्या है? | Levoflox 500 MG tablet doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Levoflox 500 mg tablet का खुराक –

  • वयस्कों के लिए, Levoflox 500 Tablet आमतौर पर एक टैबलेट दिन में एक बार निर्धारित की जाती है। लेकिन इस दवा की खुराक और अवधि सभी के लिए समान नहीं है और संक्रमण के प्रकार और गंभीरता पर निर्भर करती है। इस दवा की खुराक और अवधि के बारे में आपको हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

Levoflox 500 MG tablet टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Levoflox 500 tablet Contraindications in Hindi :–

Levoflox 500 MG tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Levoflox 500 MG tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Levoflox 500 MG tablet ले सकते हैं –

  • हृदय रोग
  • आंतों में सूजन
  • डायबिटीज
  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज
  • कैल्शियम की कमी
  • पोटेशियम की कमी
  • मायस्थेनिया ग्रेविस
  • लिवर रोग
  • इन बीमारियों में Levoflox 500 MG tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Levoflox 500 MG Tablet के लिए अन्य विकल्प । Levoflox 500 MG tablet other drugs in Hindi :–

Levoflox 500 MG tablet के विकल्प । Levoflox 500 MG tablet Substitute in Hindi–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Levoflox 500 MG tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Levoflox 500 MG नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Levoflox 500 Infusion – ₹163.02
  • Levoquin 500 Mg Infusion – ₹23.28
  • Glevo 500 Mg Infusion – ₹155.8
  • Glevo 750 Mg Infusion – ₹171.0
  • L Cin Infusion – ₹135.8
  • Levoflox 750 Infusion – ₹137.14
  • Levomac Infusion – ₹146.3
  • Loxof Infusion – ₹83.95
  • L Flox Infusion – ₹21.85
  • Lovolkem 500 Infusion 100ml – ₹160.0
  • Nirliv Infusion – ₹27.5
  • Olevo Infusion – ₹98.0
  • Olvo 500 Mg Infusion – ₹85.0
  • Veloxin 500 Infusion – ₹135.5
  • Zevo Infusion – ₹90.6
  • Levobact-500 Infusion 100ml + ₹76.65
  • G Clox Infusion – ₹85.5
  • Lamiwin 500 Infusion – ₹120.0
  • Leon Infusion – ₹73.0
  • Lek 500 Mg Infusion – ₹90.0
  • इसके आलावा भी Levoflox 500 MG Tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Levoflox 500 MG Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Levoflox 500 MG Tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकता है निम्न टैबलेट के साथ Levoflox 500 Tablet को लेने के बाद:

Alfuzosin :–

  • Alfoo Tablet PR
  • Alfusin D Tablet
  • Afdura Tablet
  • Alfusin Tablet

Sotalol :–

  • Sotalar Tablet
  • Sotagard Tablet
  • Solet Tablet
  • Sotalol Tablet

मध्यम साइड इफेक्ट्स हो सकता है निम्न टैबलेट के साथ Levoflox 500 Tablet को लेने के बाद :-

Acarbose :–

  • Glucobay 50 Mg Tablet
  • Glucobay 25 Mg Tablet
  • Glucobay M 25 Tablet
  • Acarex 25 Tablet

Alogliptin :–

  • Alogliptin Tablet

Metformin :–

  • Glycomet 500 Tablet SR (20)
  • Glynase MF Tablet
  • Galvus Met 50 Mg/500 Mg Tablet
  • Glycomet 1gm Tablet SR (15)

अगर आप जब Levoflox 500 MG Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

इसे भी पढ़े :-

Levoflox 500 MG Tablet की सावधानियां क्या है । Levoflox 500 MG Tablet prevention in Hindi :–

Levoflox 500 MG Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Levoflox 500 MG Tablet uses in Hindi)
  • Levoflox 500 MG Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • इस दवा को लेते समय शराब का सेवन बिल्कुल ना करें, नहीं तो इसका परिणाम आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
  • Levoflox 500 MG टैबलेट गर्भावस्था में लेने से पहले डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए।
  • Levoflox 500 MG टैबलेट आदत बनाने वाली दवा बिल्कुल नहीं है।
  • Levoflox 500 MG टैबलेट दवा को गर्भावस्था में नहीं लिया जा सकता। भूल कर भी इस दवा का सवन ना करें।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए, इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Levoflox 500 MG Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Levoflox 500 MG Tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Levoflox 500 MG Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए
  • तेज बुखार होने पर Levoflox 500 MG Tablet के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

Levoflox 500 MG Tablet की कीमत कितनी होती है।

  • Levoflox 500 MG Tablet 160 रुपये मे लगभग 1 स्ट्रिप मिलता है जिसमे 10 गोली होती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Levoflox 500 MG Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Levoflox 500 MG tablet को कैसे स्टोर करना चाहिए?

  • मेफ्टाल स्पास के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। Levoflox 500 MG को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में Levoflox 500 MG के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी Levoflox 500 MG खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • बिना निर्देश के Levoflox 500 MG को टॉयलेट या किसी नाले में न फेंके। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

Levoflox 500 MG किन रूप में उपलब्ध होता है।

  • ये मुख्यतः टैबलेट, सस्पेंशन दवाओं के रूप में मिलती है।

इस दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • यह दवा यूरिन के द्वारा बड़े पैमाने पर उत्सर्जित यानी निष्कासित होती है और प्रभाव 16 से 20 घंटे तक रहता है।

इसका असर कब शुरू होता है?

  • इस दवा का प्रभाव डोज का सेवन करने के 1 से 3 घंटे के भीतर शुरू होना देखा जा सकता है।

Levoflox 500 MG Tablet को कब लेना चाहिए?

  • इस टैबलेट को खाना खाने के बाद ही लेना ज्यादा अच्छा रहेगा । इस टैबलेट को खाने से पहले भी और बाद भी ले सकते हैं।

Levoflox 500 MG Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Levoflox 500 MG Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

निष्कर्ष :- Levoflox 500 mg Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा लिवोफ़्लॉक्स 500 एमजी आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *