HCT Test in Hindi। जानें क्या है हिमाटोक्रिट टेस्ट?, क्यों किया जाता है? और इसका सामान्य स्तर क्या है?

HCT Test in Hindi। जानें क्या है हिमाटोक्रिट टेस्ट?, क्यों किया जाता है? और इसका सामान्य स्तर क्या है?
5/5 - (1 vote)

HCT Test in Hindi। HCT Test के फायदे और नुकसान :–

Table of Contents

आज के HCT Test in Hindi आर्टिकल में यानि HCT टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी पढेंगे,HCT test in Hindi इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि HCT test क्या होता है? और HCT Test टेस्ट क्यों करवाया जाता है। HCT टेस्ट की तैयारी किस प्रकार करे HCT Test में कौन कौन सी टेस्ट होती है, HCT Test टेस्ट के फायदे (Benefits of HCT Test in Hindi) क्या है । साथ ही HCT Test किस प्रकार से calculate किया जाता है। इसके formule के बारे में। HCT के full form क्या है आदि इसके बारे में भी पढेंगे।

HCT टेस्ट के बारें में । About HCT Test in Hindi :–

आपलोग के घर में या आसपास में कभी न कभी तो एक बार ब्लड टेस्ट तो जरुर करवाया होगा। और मेडिकल में HCT Test का इस्तेमाल अधिकतर किया जाता है लेकिन इस शब्द की जानकारी न केवल मेडिकल के स्टूडेंट को बल्कि हमारे जैसे आप लोगो को भी होनी जरुरी है। क्यूंकि यदि भविष्य में कभी डॉक्टर हमे HCT Test करवाने को कहते है तो आखिर हमे पता होना चाहिए की हम किस चीज का टेस्ट करवा रहे है।

इस टेस्ट की मदद से विभिन्न प्रकार की समस्याओं की जानकरी ली जाती है। HCT टेस्ट को तभी किया जाता है जब एनीमिया, पैक्ड-सेल वॉल्यूमरोगी जैसे बीमारी का पता करना होता है।

इसे भी पढ़े :-

HCT Full Form क्या है । What is HCT full form in Hindi :–

वैसे जब भी कोई शब्द बहुत बड़ा होता है तो उसका शोर्ट फॉर्म कर लिया जाता है ताकि बोलने और समझने में आसानी हो। इसी तरह HCT एक शॉर्ट शब्द है तो इसलिए HCT Full Form के बारे में भी जानकारी होना जरुरी है।

  • HCT Full Form in Hindi :– हिमाटोक्रिट
  • HCT Full Form in English :– Hematocrit

तो जैसा की देख रहें हैं Hematocrit बहुत ही बड़े हो जाते है। इसलिए इसे शॉर्ट में HCT लिखा जाता है।

HCT टेस्ट क्या होता है । HCT टेस्ट परिभाषा । What is HCT test in Hindi | Defination HCT test :-

हिमाटोक्रिट टेस्ट रक्त की कुल मात्रा में उपस्थित रेड ब्लड सेल्स का प्रतिशत मापता है। रेड ब्लड सेल्स सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि यह ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को शरीर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाता है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए शरीर में रेड ब्लड सेल्स सही अनुपात में होना चाहिए।

यदि आपके शरीर में रेड ब्लड सेल्स बहुत कम या अधिक है तो डॉक्टर हिमाटोक्रिट टेस्ट या HCT के लिए कह सकता है ।

HCT की सामान्य मात्रा कितनी होनी चाहिए । Normal range HCT test in Hindi :–

  • मुख्यतः एक सामान्य श्रेणी मानी जाती है पुरुषों के लिए HCT 38.3 से 48.6 प्रतिशत।
  • महिलाओं के लिए सामान्य सीमा HCT 35.5 से 44.9 प्रतिशत।
  • नवजात शिशु: 55% -68%
  • आयु का एक (1) सप्ताह: 47% -65%
  • उम्र का एक (1) महीना: 37% -49%
  • तीन (3) महीने की उम्र: 30% -36%
  • एक (1) वर्ष की आयु: 29% -41%
  • दस (10) वर्ष की आयु: 36% -40%
  • तो इस प्रकार से अलग अलग जगह, उम्र, लिंग आदि पर निर्भर करता है।

HCT टेस्ट क्यों किया जाता है । What is the purpose of HCT Test in Hindi :–

HCT टेस्ट किन परिस्थितियों में करवाना चाहिए?

इस टेस्ट को कई कारणों से आदेश दिया जा सकता है, लेकिन इसका सबसे अधिक बार उपयोग किया जाता है, रक्ताल्पता, लेकिमिया, निर्जलीकरण, आहार की कमी यदि आपका डॉक्टर पूर्ण रक्त गणना (CBC) परीक्षण का आदेश देता है, तो Hematocrit परीक्षण भी उसी में शामिल होता है। एक CBC में अन्य परीक्षण एक हीमोग्लोबिन और रेटिकुलोसाइट गिनती हैं। आपका डॉक्टर आपके लाल रक्त कोशिका की गिनती की समझ हासिल करने के लिए आपके संपूर्ण रक्त परीक्षण परिणामों को देखेगा।

HCT कम होने के कारण । Causes of HCT in Hindi :–

कम HCT होने का कारण है कि लाल Blood cells का प्रतिशत उस व्यक्ति की उम्र, लिंग या विशिष्ट स्थिति (उदाहरण के लिए, गर्भावस्था या उच्च ऊंचाई वाले रहने) की सामान्य सीमा से कम है।

कम हेमटोक्रिट के लिए एक और रीजन Anemia है।

तो चलिए आगे अब हम जानते हैं की HCT की मात्रा कम या ज्यादा होने से कौन से लक्षण दिखाई देते हैं, क्या समस्याएं होती है तो,

इसे भी पढ़े :-

HCT बढ़ने-घटने पर क्या होता है । What is Increase – decrease HCT problem in Hindi :–

हेमटोक्रिट का स्तर जब सामान्य से कम होता है, तब कुछ लक्षण हो सकता है जैसा कि–

शरीर में पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाएं (एनीमिया) नहीं होता है। जो कई प्रकार के एनीमिया हैं जो विभिन्न चिकित्सा स्थितियों के कारण हो सकते हैं।

शरीर बहुत अधिक श्वेत रक्त कोशिकाओं का निर्माण कर रहा है, जिसके निम्न कारण हो सकते हैं।

अस्थि मज्जा रोग , ल्यूकेमिया, लिम्फोमा या मल्टीपल मायलोमा सहित कुछ कैंसर जो शरीर के अन्य भागों से अस्थि मज्जा में फैलते हैं। इसके लक्षण–

सामान्य से अधिक हेमटोक्रिट का स्तर होने पर क्या लक्षण होता है । Hct test high in Hindi :–

  • हेमटोक्रिट स्तर जो सामान्य से अधिक होता है,तब एक संकेत हो सकता है
  • शरीर बहुत अधिक लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कर रहा है, जिसके निम्न कारण हो सकते हैं जैसे कि–
  • फेफड़ों की बीमारी
  • जन्मजात हृदय रोग
  • दिल की धड़कन रुकना
  • पॉलीसिथेमिया
  • यदि आपका रक्त प्लाज्मा स्तर बहुत कम है, जिसके कारण हो सकते हैं–
  • निर्जलीकरण उच्च हेमटोक्रिट जो का सबसे आम कारण झटका
  • यदि परिणाम नॉर्मल रेंज में नहीं होता हैं, तो हमेशा इसका यह मतलब नहीं होता है की ऐसी स्थिति है जिसके लिए उपचार की आवश्यकता है। अधिक ऊंचाई पर रहने से जहां हवा में कम ऑक्सीजन होती है, उच्च हेमेटोक्रिट का कारण हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपका शरीर अधिक लाल रक्त कोशिकाओं को बनाकर ऑक्सीजन के निम्न स्तर पर प्रतिक्रिया करता है ताकि आपको आवश्यक ऑक्सीजन मिल सके।
  • यदि एचसीटी की मात्रा शरीर में कम या ज्यादा होती है तो इससे कई प्रोब्लम हो सकती है इसलिए HCT नार्मल होना जरुरी होता है।

HCT कम और अधिक होने पर ऐसे कुछ कॉमन लक्षण हो सकते है जैसे की :–

  • लगातार थकान महसूस होना
  • कमजोरी होना
  • चक्कर आना
  • सिर दर्द करना
  • त्वचा का पीला होना
  • साँस का फूलना
  • चोट लगने पर जल्दी ठीक न होना

कम या उच्च हेमेटोक्रिट का इलाज कैसे किया जाता है :–

उच्च या निम्न Hematocrit का उपचार अंतर्निहित कारण पर निर्भर करता है, Hematocrit स्तर और व्यक्ति की समग्र स्वास्थ्य स्थिति ज्यादातर लोगों को दवाओं या प्रक्रियाओं के साथ इलाज नहीं किया जाता है यदि Hematocrit सामान्य स्तर से थोड़ा बहुत ऊपर या नीचे है।

बहुत कम हेमटोक्रिट्स वाले कुछ रोगियों को अस्थि मज्जा द्वारा लाल कोशिकाओं के उत्पादन को उत्तेजित करने के लिए अंतःशिरा लोहा, आधान या दवाओं की आवश्यकता हो सकती है।

Polycythemia रूरा वेरा जैसी बीमारियों के कारण बहुत अधिक हेमटोक्रिट्स वाले कुछ रोगियों को रक्त देने (रक्त निकालने) की आवश्यकता हो सकती है। मरीज का डॉक्टर यह तय करेगा कि प्रत्येक विशेष व्यक्ति के लिए दवा या प्रक्रिया कब आवश्यक है।सामान्य तौर पर, असामान्य Hematocrit मान नियमित रक्त परीक्षण के साथ डॉक्टरों द्वारा निगरानी की जाती है।

HCT टेस्ट कैसे करते हैं । How work HCT Test in Hindi :–

HCT टेस्ट दो तरीकों से किया जाता है लेकिन आजकल CBC एनालाइजर के द्वारा CBC test के साथ साथ HCT टेस्ट भी आसानी से हो जाता है। Analyzer के द्वारा टेस्ट करना तो बहुत आसान हो गया लेकिन कई लैबों में यह उपलब्ध नही होता है। इसलिए आज हम मैनुअली टेस्ट करना जानेंगे–

  1. Witrobes tubes method
  2. Capillary method

Witrobes tubes के द्वारा HCT की टेस्ट कैसे करेंगे?
Witrobes tubes 10 cm लंबा होता है और इसका डायमीटर 0.5 mm होता है और इसका साइड से ओपन होता है।

Requirement :–

  • Witrobes tube
  • EDTA blood
  • Centrifuge

Procedure for HCT test in Hindi :–

  1. सबसे पहले एक साफ और ड्राइ witrobes ट्यूब ले।
  2. अब इस witrobes ट्यूब में 10 marks तक EDTA युक्त ब्लड ले ( syring या micro pipette की सहायता से EDTA blood को ट्यूब में 10 marks तक भर ले )
  3. फिर इस ट्यूब को centrifuge में अच्छे से balance करके रख दे । लगभग 20 से 30 मिनट centrifuge करें।
  4. Centrifuge से निकाल कर इस ट्यूब में देखे की कितना RBC नीचे बैठा है।
  5. फिर ऊपर से देखे की कितना RBC नीचे बैठा है और उसे 100 में से घटा दे ( ट्यूब में 10 marks रहता है जिसमे 1mark = 10 माने और यदि 6 marks तक नीचे बैठा है तो इसका मतलब 6*10=60 को 100 में से घटा दे तो 40 HCT निकल जायेगा।
  6. या फिर नीचे से ऊपर तक देखे की कितना marks तक RBC है वहां तक गिन कर 10 से गुना करके HCT निकल जायेगा। जैसा की नीचे से ऊपर 5 marks और 2 प्वाइंट तक RBC है तो 5 को 10 से गुणा करेंगे 50 होगा और 2 प्वाइंट को जोड़ देंगे तो HCT होगा 50+2=52%

इसे भी पढ़े :-

HCT टेस्ट के दौरान क्या होता है । What happens during a HCT test in Hindi :–
  • HCT test के दौरान, डॉक्टर द्वारा सबसे पहले आपके ब्लड का सैंपल (Blood sample) लिया जाता हैं। जिसके लिए आइए देखते है क्या क्या करना होता है–
  • सबसे पहले बॉडी से ब्लड निकालने के लिए ब्लड फ्लो (Blood flow) को रोकने के लिए सबसे पहले हाथ में बैंड लगाया जाता है, जिससे नसें साफ-साफ दिखाई देने लगती हैं।
  • उसके बाद रूई में एल्कोहॉल लगाकर डॉक्टर नसों को साफ करते हैं, जिससे सूई लगाने में आसानी होती है।
  • इसके बाद डॉक्टर आपकी नस में सूई लगाते हैं।
  • सूई से डॉक्टर खून निकालते हैं और फिर उसे एक सिरिंच में डाल देते हैं।
  • फिर बैंड को हटा देते हैं।
  • इसके बाद नसों पर रूई लगाते हैं।
  • फिर एक बैंडेज को चिपका देते हैं।
  • सुई अंदर या बाहर जाने पर आपको थोड़ा सा डंक लग सकता है। इसमें आमतौर पर पांच मिनट से भी कम समय लगता है।
  • ऊपर बताई गई प्रक्रिया जो है HCT टेस्ट के दौरान की जाती है।
HCT test के क्या जोखिम यानी की दुष्प्रभाव होते हैं? | side effects HCT test in Hindi :–

HCT टेस्ट होने का जोखिम बहुत कम होता है। जहां सुई लगाई गई थी, वहां आपको हल्का दर्द या चोट लग सकती है, लेकिन ज्यादातर लक्षण जल्दी दूर हो जाते हैं। या फिर थोड़ा बहुत कॉमन साइड इफेक्ट्स दिख सकता है जो की निम्न है–

  • अत्याधिक खून बहना,
  • बेहोश होना या सिर घूमना,
  • हेमाटोमा (त्वचा के अंदर खून जमना),
  • संक्रमण (सुई के छेद में संक्रमण होने के कुछ मामूली जोखिम)
  • दस्त (Diarrhea)
  • कब्ज (constipation)
  • बुखार (Fever)
  • नींद आना (sleeping)
  • चक्कर आना (dizziness)
  • जोड़ो में दर्द (Joint Pain)
  • मत्तली और उल्टी (Nausea Or Vomiting)
  • आक्षेप (Convulsions)
  • भोजन के स्वाद में बदलाव (Altered Sense Of Taste
  • त्वचा का पीला पड़ना (Skin Yellowing)
  • ये सभी ऐसे लक्षण है जो symptoms उत्पन्न होने के बाद तुरंत अपने आप ठीक हो जाता है अगर लक्षण गंभीर दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
HCT की कमी को कैसे रोका जाए । How treat HCT problems in Hindi :–

HCT की कमी का मुख्य कारण एनीमिया बैगरह है तो इसलिए HCT की मात्रा को बढाने ने लिए जितना अधिक हो सकते आयरन और विटामिन से भरपूर फल सब्जियां को खाना चाहिए जैसे:-

  • सोयाबीन
  • पालक
  • राजमा
  • हरे मटर
  • चिकन
  • शकरकंद और केले

उपरोक्त चीजो में से सबसे ज्यादा आयरन और विटामिन B-6 की मात्रा शकरकंद, केले और पालक यदि में होता है । यदि आपको HCT की कमी है या फिर आप चाहते है की आपको कभी भी HCT की कमी ना हो तो रोजाना आयरन और विटामिन युक्त भोजन का सेवन करे।

इसे भी पढ़े :-

HCT टेस्ट के लिए पहले क्या तैयारी करनी चाहिए? | How to prepare for HCT Test in Hindi :-

वैसे तो HCT के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं होती है, लेकिन अगर आप कुछ दवाओं का सेवन कर रहे हैं,या अन्य एक्टिविटी तो अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें। जैसा की आपको पता है आम तौर पर HCT test के लिए किसी विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं है। यदि आपके डॉक्टर ने और भी ब्लड टेस्ट कराने का आदेश दिया है, तो आपको टेस्ट से पहले कई घंटों तक खाली पेट की आवश्यकता हो सकती है।

आपके डॉक्टर को आपके HCT test की तैयारी के लिए सटीक निर्देश देना चाहिए। आपको कुछ दवाओं को लेना बंद करने के लिए कहा जा सकता है जो परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए अपने चिकित्सक को उन सभी दवाओं और पूरक आहारों के बारे में सूचित करें।

हेमटोक्रिट क्या है? | What is HCT in Hindi :–

Hematocrit कुल रक्त की मात्रा में Red blood cells का प्रतिशत है। लाल रक्त कोशिकाएं शरीर में विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन और पोषक तत्वों का परिवहन करता है। स्वस्थ रहने के लिए, आपके शरीर को Red blood cells का सही अनुपात होना चाहिए। डॉक्टर एक हेमटोक्रिट, या एचसीटी का परीक्षण कर सकता है, अगर उन्हें लगता है कि आपके पास बहुत कम या बहुत अधिक लाल रक्त कोशिकाएं हैं।

HCT test की कीमत कितनी होती है | HCT test price in Hindi :–

सामान्यत: अपने भारत की बात करे तो HCT टेस्ट CBC test के साथ किया जाता है जिसकी कीमत लगभग 450 से 600 रूपये के बीच में होता है। इस टेस्ट को CBC test profile के साथ किया जाता है CBC profile में निम्न टेस्ट होता है–

  • HB ( hemoglobin )
  • HCT test
  • TLC test
  • DLC test
  • RBC count
  • Platelet count
  • RDW blood test
  • RBCs index ( MCV, MCH, MCHC )
  • इसके साथ ESR test भी कराने की सलाह दी जाती है CBC test के साथ ESR सम्मलित test को हिमोग्राम टेस्ट कहा जाता है।

इसे भी पढ़े :-

निष्कर्ष :– आशा करती हूं की आपको हमारा HCT test in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। और इससे जुड़ी हरेक जानकारी मिली होगी। जो की आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपको ऊपर बताए गए कोई लक्षण नजर आते हैं तो आपका डॉक्टर आपको यह जांच कराने की सलाह दे सकता है। HCT test in Hindi से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। या फिर डॉक्टर से सलाह ले सकते है।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *