MCHC Blood Test in Hindi। MCHC Blood टेस्ट के फायदे और नुकसान:–
दोस्तो आज के MCHC Blood Test in Hindi आर्टिकल में यानि MCHC Blood टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी पढेंगे,MCHC Blood Test in Hindi इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि MCHC Blood test क्या होता है? और MCHC Blood Test टेस्ट क्यों करवाया जाता है। MCHC Blood Test टेस्ट की तैयारी किस प्रकार करे MCHC Blood Test टेस्ट में कौन कौन सी टेस्ट होती है, MCHC Blood Test टेस्ट के फायदे (Benefits of MCHC Blood Test in Hindi) क्या है साथ ही MCHC Test किस प्रकार से calculate किया जाता है इसके formule के बारे में। MCHC Blood के full form आदि इसके बारे में भी पढेंगे।
MCHC Blood टेस्ट के बारें में । About MCHC Blood Test in Hindi :–
सभी लोग ज्यादातर लोगो ने कभी न कभी तो एक बार ब्लड टेस्ट तो जरुर करवाया होगा। मेडिकल में MCHC Test का इस्तेमाल अधिकतर किया जाता है लेकिन इस शब्द की जानकारी न केवल मेडिकल के स्टूडेंट को बल्कि हमारे जैसे आप लोगो को भी होनी जरुरी है। क्यूंकि यदि भविष्य में कभी डॉक्टर हमे MCHC Blood Test करवाने को कहते है तो आखिर हमे पता होना चाहिए की हम किस चीज का टेस्ट करवा रहे है।
इस टेस्ट की मदद से विभिन्न प्रकार की एनिमिया की मात्र की जानकरी ली जाती है। एमसीएचसी टेस्ट को तभी किया जाता है जब रोगी के हीमोग्लोबिन और PCV के Value का पता करना होता है।
इसे भी पढ़े :-
- नोरेथिस्टरोन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- O2 टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
MCHC Full Form क्या है । What is MCHC in Hindi :–
Table of Contents
- 1 MCHC Full Form क्या है । What is MCHC in Hindi :–
- 2 MCHC Blood टेस्ट क्या होता है । MCHC Blood टेस्ट क्या होता है?
- 3 MCHC की मात्रा कितनी होनी चाहिए । Normal range MCHC normal range :–
- 4 MCHC ब्लड टेस्ट क्यों किया जाता है । What is the purpose of MCHC blood Test in Hindi :–
- 5 MCHC बढ़ने–घटने पर क्या होता है । What is Increase–decrease MCHC problem in Hindi :–
- 6 MCHC Blood test calculation formula in Hindi। MCHC Blood test का फॉर्मूला क्या है :–
- 7 MCHC ब्लड टेस्ट कैसे करते हैं । How work MCHC Test in Hindi :–
- 8 MCHC Blood test के क्या जोखिम यानी की दुष्प्रभाव होते हैं? | side effects MCHC Blood test in Hindi :–
- 9 MCHC की कमी को कैसे रोका जाए । How treat MCHC problems in Hindi :–
- 10 MCHC Blood के लिए क्या तैयारी करनी चाहिए? | How to prepare for MCHC Blood Test in Hindi :-
- 11 MCHC test की कीमत कितनी होती है | MCHC test price in Hindi :–
- 12 FAQ : MCHC blood test से जुड़े सवाल जवाब :–
- 13 Q) MCHC Test क्या है? (MCHC ब्लड टेस्ट क्या होता हैं?)
- 14 Q) आयरन की कमी होने से कैसे बचे?
- 15 Q) MCHC कितनी होनी चाहिए?
- 16 Related
वैसे जब भी कोई शब्द बहुत बड़ा होता है तो उसका शोर्ट फॉर्म कर लिया जाता है ताकि बोलने और समझने में आसानी हो। इसी तरह MCHC एक शॉर्ट शब्द है तो इसलिए MCHC Full Form के बारे में भी जानकारी होना जरुरी है।
MCHC Full Form in Hindi :-
- M :– Mean
- C :– Corpuscular
- H :– Hemoglobin
- C :– Concentration
तो जैसा की देख रहें हैं Mean Corpuscula Hemoglobin Concentration बहुत ही बड़े हो जाते है। इसलिए इसे शॉर्ट में एमसीएचसी लिखा जाता है।
- हिंदी में इन शब्दों का अर्थ होता है :– कणिका माध्य हीमोग्लोबिन सांद्रता होता है।
MCHC Blood टेस्ट क्या होता है । MCHC Blood टेस्ट क्या होता है?
MCHC Blood Test एक calculative टेस्ट होता है और यह CBC प्रोफ़ाइल का एक भाग होता है। इसे calculate करके आसानी से MCHC निकाला जा सकता है एमसीएचसी ( MCHC ) एक ब्लड टेस्ट होता है। MCHC टेस्ट से एक सिंगल रेड ब्लड सेल में मौजूद हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा का माप है। अर्थात,
यह सिंगल रेड ब्लड सेल में मौजूद हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा का माप यानी की मेजरमेंट हैं । हीमोग्लोबिन red blood cells में मौजूद एक प्रोटिन होता हैं जो tissue में ऑक्सिजन पहुँचाने का काम करता हैं । MCHC ब्लड टेस्ट , CBC ब्लड टेस्ट का एक हिस्सा होता हैं । और MCHC की वेल्यू एक स्वास्थ्य आदमी में 32-36 g/dl हैं।
MCHC की मात्रा कितनी होनी चाहिए । Normal range MCHC normal range :–
शरीर के अन्दर MCHC Blood Test की औसतन मात्रा 32 से 36 g/dl के बीच में होना चाहिए। MCHC test से यह भी पता लगाया जाता है की एक डेसीलीटर ब्लड में कितने ग्राम हिमोग्लोबिन की मात्रा है इसका भी पता लगाया जाता है। एमसीएचसी की मात्रा को unit ग्राम प्रति डेसिलीटर में मापा जाता है।
यदि एमसीएचसी की मात्रा शरीर में कम या ज्यादा होती है तो इससे कई प्रोब्लम हो सकती है इसलिए एमसीएचसी नार्मल होना जरुरी होता है।
इसे भी पढ़े :-
- Primolut N 10 टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- सुप्राडिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
MCHC ब्लड टेस्ट क्यों किया जाता है । What is the purpose of MCHC blood Test in Hindi :–
MCHC ब्लड टेस्ट किन परिस्थितियों में करवाना चाहिए?
MCHC Blood Test को करने से MCHC रोगी का हीमोग्लोबिन और PCV का प्रमाण का पता लगता हैं और आप MCHC का टेस्ट करके इस बात को आसानी से निकाल सकते हैं।
MCHC होने के कारण । Causes of MCHC in Hindi :–
आपके शरीर MCHC 32 से कम हैं, तो इसके कम होने के कई सारे कारण होते हैं। आपके शरीर में अगर आयरन की कमी हैं, तो इसके कम होने का प्रमाण बढ़ जाता हैं। आपके दैनिक आहार मे अगर nutrition की कमी होती हैं, तो भी आपको यह समस्या हो सकता हैं। आपका शरीर बहुत ही कमजोर हैं, तो भी यह समस्या हो सकता हैं।
तो चलिए आगे अब हम जानते हैं की MCHC की मात्रा कम या ज्यादा होने से कौन से लक्षण दिखाई देते हैं, क्या समस्याएं होती है तो,
MCHC बढ़ने–घटने पर क्या होता है । What is Increase–decrease MCHC problem in Hindi :–
MCHC की कमी से शरीर में होने वाले लक्षण :–
- यदि Mean Corpuscular Hemoglobin Concentration शॉर्ट फॉर्म में कहें तो MCHC की मात्रा 36 ग्राम डेसीलीटर से ज्यादा हो जाये तो इसका मतलब है एमसीएचसी नार्मल ज्यादा हो गया है। MCHC के बढने के कई कारण है :-
- Auto immune hemolytic anemia बीमारी MCHC की बढ़ने के कारण ही होता है इस बीमारी के होने से शरीर में कुछ ऐसे एंटीबॉडीज का निर्माण होने लगता है जो लाल रक्त कोशिक पर हमला करने लगते है इससे धीरे- धीरे बॉडी का इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है और शरीर में विभिन्न लक्षण दिखाई देते हैं जैसे:-
- अत्यधिक थकान
- सिरदर्द
- शरीर का पीला पर जाना यानी पीलिया
- सीने में दर्द
- बुखार और चक्कर आना
इसे भी पढ़े :-
- एल्कासोल सिरप के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- Ofloxacin Tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
MCHC की कमी से शरीर में होने वाले लक्षण :–
- यदि mchc की मात्रा 32 g/dl से कम हो जाता है तो इसका मतलब है की बॉडी MCHC की कमी से जुझ रहा है। शरीर मे आयरन की कमी के कारण mchc की मात्रा कम होने लगती है MCHC की कमी का दूसरा कारण है। थैलेसीमिया, थैलेसीमिया के प्रकार की अनुवांशिक बीमारी होती है इससे शरीर के अन्दर लाल रक्त कोशिका और हीमोग्लोबिन की कमी होने लगती है इससे पीड़ित रोगी को खून भी चढ़ाना पड़ जाता है। MCHC की कमी से शरीर में कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं:-
- लगातार थकान महसूस होना
- कमजोरी होना
- चक्कर आना
- सिर दर्द करना
- त्वचा का पीला होना
- साँस का फूलना
- चोट लगने पर जल्दी ठीक न होना
MCHC Blood test calculation formula in Hindi। MCHC Blood test का फॉर्मूला क्या है :–
- MCHC Calculation Formula = HB * 100/ PCV (HCt)
- किसी भी आम इंसान के लिए यह फार्मूला समझना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन इसी फोर्मुले के मदद से MCHC की कैलकुलेशन की जाती है। इसमे hemoglobin को 100 से गुणा करके PCV (HCt) से भाग कर दिया जाता है।
MCHC ब्लड टेस्ट कैसे करते हैं । How work MCHC Test in Hindi :–
MCHC ब्लड टेस्ट के दौरान क्या होता है। What happens during a MCHC ब्लड test in Hindi–
MCHC ब्लड test के दौरान, डॉक्टर द्वारा सबसे पहले आपके ब्लड का सैंपल (Blood sample) लिया जाता हैं। जिसके लिए आइए देखते है क्या क्या करना होता है–
- सबसे पहले बॉडी से ब्लड निकालने के लिए ब्लड फ्लो (Blood flow) को रोकने के लिए सबसे पहले हाथ में बैंड लगाया जाता है, जिससे नसें साफ-साफ दिखाई देने लगती हैं।
- उसके बाद रूई में एल्कोहॉल लगाकर डॉक्टर नसों को साफ करते हैं, जिससे सूई लगाने में आसानी होती है।
- इसके बाद डॉक्टर आपकी नस में सूई लगाते हैं।
- सूई से डॉक्टर खून निकालते हैं और फिर उसे एक सिरिंच में डाल देते हैं।
- फिर बैंड को हटा देते हैं।
- इसके बाद नसों पर रूई लगाते हैं।
- फिर एक बैंडेज को चिपका देते हैं।
- सुई अंदर या बाहर जाने पर आपको थोड़ा सा डंक लग सकता है। इसमें आमतौर पर पांच मिनट से भी कम समय लगता है।
- ऊपर बताई गई प्रक्रिया जो है MCHC ब्लड के दौरान की जाती है।
इसे भी पढ़े :-
- ऐलोसोन एचटी क्रीम के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- मेफ्टाल स्पास टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
MCHC Blood test के क्या जोखिम यानी की दुष्प्रभाव होते हैं? | side effects MCHC Blood test in Hindi :–
MCHC Blood टेस्ट होने का जोखिम बहुत कम होता है। जहां सुई लगाई गई थी, वहां आपको हल्का दर्द या चोट लग सकती है, लेकिन ज्यादातर लक्षण जल्दी दूर हो जाते हैं। या फिर थोड़ा बहुत कॉमन साइड इफेक्ट्स दिख सकता है जो की निम्न है–
- अत्याधिक खून बहना,
- बेहोश होना या सिर घूमना,
- हेमाटोमा (त्वचा के अंदर खून जमना),
- संक्रमण (सुई के छेद में संक्रमण होने के कुछ मामूली जोखिम)
- दस्त (Diarrhoea)
- कब्ज (constipation)
- बुखार (Fever)
- नींद आना (sleeping)
- चक्कर आना (dizziness)
- जोड़ो में दर्द (Joint Pain)
- मत्तली और उल्टी (Nausea Or Vomiting)
- आक्षेप (Convulsions)
- भोजन के स्वाद में बदलाव (Altered Sense Of Taste
- त्वचा का पीला पड़ना (Skin Yellowing)
- ये सभी ऐसे लक्षण है जो symptoms उत्पन्न होने के बाद तुरंत अपने आप ठीक हो जाता है अगर लक्षण गंभीर दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
MCHC की कमी को कैसे रोका जाए । How treat MCHC problems in Hindi :–
MCHC की कमी का मुख्य कारण आयरन की कमी है इसलिए एमसीएचसी की मात्रा को बढाने ने लिए जितना अधिक हो सकते आयरन और विटामिन से भरपूर फल सब्जियां को खाना चाहिए जैसे:-
- सोयाबीन
- पालक
- राजमा
- हरे मटर
- चिकन
- शकरकंद और केले
उपरोक्त चीजो में से सबसे ज्यादा आयरन और विटामिन B-6 की मात्रा शकरकंद, केले और पालक यदि में होता है । यदि आपको MCHC की कमी है या फिर आप चाहते है की आपको कभी भी MCHC की कमी ना हो तो रोजाना आयरन और विटामिन युक्त भोजन का सेवन करे।
MCHC Blood के लिए क्या तैयारी करनी चाहिए? | How to prepare for MCHC Blood Test in Hindi :-
वैसे तो MCHC Blood के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं होती है, लेकिन अगर आप कुछ दवाओं का सेवन कर रहे हैं,या अन्य एक्टिविटी तो अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें। जैसा की आपको पता है आम तौर पर MCHC Blood test के लिए किसी विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं है। यदि आपके डॉक्टर ने और भी ब्लड टेस्ट कराने का आदेश दिया है, तो आपको टेस्ट से पहले कई घंटों तक खाली पेट की आवश्यकता हो सकती है।
आपके डॉक्टर को आपके MCHC Blood test की तैयारी के लिए सटीक निर्देश देना चाहिए। आपको कुछ दवाओं को लेना बंद करने के लिए कहा जा सकता है जो परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए अपने चिकित्सक को उन सभी दवाओं और पूरक आहारों के बारे में सूचित करें।
MCHC test की कीमत कितनी होती है | MCHC test price in Hindi :–
सामान्यत: अपने भारत की बात करे तो MCHC टेस्ट CBC test के साथ किया जाता है जिसकी कीमत लगभग 450 से 600 रूपये के बीच में होता है।
इसे भी पढ़े :-
- Benadryl Syrup uses in Hindi । बेनाड्रिल सिरप का उपयोग, फायदे और नुकसान सम्पूर्ण जानकारी?
- RDW टेस्ट क्या है? और क्यों किया जाता है? इसका सामान्य स्तर क्या है?
FAQ : MCHC blood test से जुड़े सवाल जवाब :–
Q) MCHC Test क्या है? (MCHC ब्लड टेस्ट क्या होता हैं?)
Ans– MCHC यह टेस्ट एक calculative टेस्ट होता है और यह CBC प्रोफ़ाइल का एक भाग होता है। इसे calculate करके आसानी से MCHC निकाला जा सकता है। MCHC यह ब्लड टेस्ट एक लाल रक्त कोशिका में मौजूद हिमोग्लिबिन् का औसत माप है। इस टेस्ट से विभिन्न प्रकार की एनिमिया की कमी को जाना जाता है।
Q) आयरन की कमी होने से कैसे बचे?
Ans– शरीर मे आयरन बराबर मात्रा मे होना बहुत ही जरूरी हैं। आयरन की कमी से शरीर मे रोगों का भी निर्माण हो सकता हैं। हमे आयरन की कमी होने से हमेशा बचना चाहिए और आयरन को योग्य मात्रा मे शरीर को पहुंचाना चाहिए। आपको अगर आयरन की कमी से बचना हैं, तो आपको आयरन और विटामिन से भरपूर खाद्य को अपने आहार मे शामिल करना चाहिए।
हरे मटर, पालक, राजमा, केला, चिकन, सोयाबिन इन सभी सब्जी से आपको भारी मात्रा में आयरन मिलता हैं। आपको ज्यादा से ज्यादा फल, सब्जी और dry fruits को खाने का प्रयास करना चाहिए। आप अगर इन चीजो का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन मे करते हैं, तो आपको कभी आयरन की कमी नही आयेगी और आपका MCHC नियंत्रित रहता है।
Q) MCHC बढ़ने से क्या होता है या फिर कौन सी बीमारी हो सकती है।
Ans– शरीर मे किसी भी चीज का ज्यादा होना हानिकारक होता हैं। आपके शरीर में MCHC बढ़ जाता हैं, तो इसे आपको कही सारी बीमारिया हो सकती हैं। हर इंसान के शरीर मे MCHC की मात्रा 36 ग्राम प्रति लीटर होनी चाहिए, अगर आपके शरीर मे MCHC की मात्रा 36 ग्राम प्रति लिटर से ज्यादा हैं, तो आपका MCHC बढ़ जाता हैं। इसके बढ़ने के कई सारे कारण होते हैं। जैसे आपके शरीर मे खून की कमी या किसी और कमी के कारण भी यह कम हो जाता हैं।
Q) MCHC कितनी होनी चाहिए?
Ans– किसी भी चीज को शरीर में normal होना जरूरी है। MCHC की मात्रा की बात करे, तो यह normally 32-36 g/dl इतना होता है। इस टेस्ट को करने से यह पता लगता हैं, की आपके शरीर में 1 डेसीलिटर खुन में कितना ग्राम हीमोग्लोबिन है। इंसान को 1-2 साल में 1 बार तो अपना MCHC Test करवाना चाहिए।
निष्कर्ष :– दोस्तो आशा करती हूं की आपको हमारा MCHC blood Test in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। और इससे जुड़ी हरेक जानकारी मिली होगी। जो की आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपको ऊपर बताए गए कोई लक्षण नजर आते हैं तो आपका डॉक्टर आपको यह जांच कराने की सलाह दे सकता है। MCHC blood Test in Hindi से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। या फिर डॉक्टर से सलाह ले सकते है।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)