Primolut N 10 tablet uses in Hindi । Primolut N 10 टैबलेट के फायदे एवं नुकसान :-
हैलो दोस्तों आज के आर्टिकल Primolut N 10 tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Primolut N 10 tablet टैबलेट क्या है । Primolut N 10 tablet कैसे काम करता है । Primolut N 10 tablet का उपयोग क्या है । Primolut N 10 tablet का सामान्य dose क्या है । Primolut N 10 tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Primolut N 10 tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार के महिलाओं में असामान्य योनि रक्तस्राव और अन्य मासिक धर्म संबंधी विकारों होता है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Primolut N 10 tablet इसका उपयोग दर्द के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Primolut N 10 टैबलेट के बारे में जानकारी । Primolut N 10 tablet Tablet uses in Hindi :–
Primolut N डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। इस दवाई Primolut N को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
Primolut N 10 tablet डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से टैबलेट दवाओं के रूप में मिलती है। इस दवा का उपयोग विशेष रूप से एंडोमेट्रिओसिस, पीरियड्स में दर्द, एब्नार्मल यूटराइन ब्लीडिंग का इलाज करने के लिए किया जाता है।Primolut N 10 tablet का उपयोग महिलाओं में असामान्य योनि रक्तस्राव और अन्य मासिक धर्म संबंधी विकारों के इलाज में भी प्रभावी है। कुछ अन्य स्थितियों के लिए भी इस टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे डिटेल में बताया गया है।
- Primolut N 10 tablet का निर्माता (Manufacturer) :– ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)
- दवा के प्रकार (Drug Type) :– hormonal contraceptive है।
इसे भी पढ़े :-
- फ्लेक्सोन टैबलेट का उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- Ofloxacin Tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
Primolut N 10 tablet क्या है? | What is Primolut N 10 tablet in Hindi :–
Table of Contents
- 1 Primolut N 10 tablet क्या है? | What is Primolut N 10 tablet in Hindi :–
- 2 प्रिमोलट एन 10 टैबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Primolut N 10 tablet in Hindi :–
- 3 Primolut N 10 टैबलेट कैसे काम करता है । How Primolut N 10 tablet works in Hindi :–
- 4 Primolut N 10 टैबलेट का उपयोग और लाभ । Primolut N 10 tablet Uses and benefits in Hindi । Primolut N 10 tablet Uses in Hindi :–
- 5 Primolut N 10 टैबलेट के साइड इफेक्ट। Primolut N 10 tablet Side Effects in Hindi :–
- 6 Primolut N 10 टैबलेट की खुराक क्या है? | Primolut N 10 tablet doses in Hindi :–
- 7 Primolut N 10 टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Primolut N 10 tablet Contraindications in Hindi :–
- 8 Primolut N 10 tablet के लिए अन्य विकल्प। Primolut N 10 tablet other drugs in Hindi :–
- 9 Primolut N 10 Tablet की सावधानियां क्या है। Primolut N 10 Tablet prevention in Hindi :–
- 10 Primolut N 10 Tablet की कीमत कितनी होती है।
- 11 FAQ : Primolut N 10 Tablet से जुड़े सवाल जवाब?
- 12 Related
प्रिमोलट एन दस एमजी टैबलेट (Primolut N 10 MG Tablet uses in Hindi) मुख्य रूप से मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक योनि से रक्तस्राव (bleeding) को नियंत्रित करने के लिए निर्धारित है। यह प्रोजेस्टिन का एक सिंथेटिक रूप है, महिलाओं में असामान्य योनि रक्तस्राव और अन्य मासिक धर्म संबंधी विकारों के इलाज में प्रभावी है जो हार्मोन के असंतुलन के कारण उत्पन्न होते हैं।
यह टैबलेट अल्पकालिक गर्भनिरोधक का एक सुविधाजनक रूप है। इसका उपयोग अनचाहे गर्भधारण को रोकने में भी किया जाता है। यह लगभग आठ सप्ताह तक यानी दो महीने गर्भनिरोधक प्रदान करने में सहायक है। यह मुख्य रूप से ओव्यूलेशन की प्रक्रिया को रोककर काम करती है। यह गर्भाशय के स्तर में परिवर्तन भी लाती है ताकि एक निषेचित अंडे की इसके साथ संलग्न होनी की कम संभावना हो।
प्रिमोलट एन 10 टैबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Primolut N 10 tablet in Hindi :–
Primolut N 10 tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Primolut N tablet में मुख्य रूप से नोरदिसटेरॉन (Norethisterone) ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार से होता है–
- सामग्री / साल्ट :- Norethisterone – 10 mg
इन घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Primolut N 10 tablet का निर्माण किया जाता है।
Primolut N 10 टैबलेट कैसे काम करता है । How Primolut N 10 tablet works in Hindi :–
यह दवा पिट्यूटरी ग्लैंड से गोनैडोट्रॉपिंस के फ्लो को रोककर और रोम की परिपक्वता और ओव्यूलेशन की प्रक्रिया को रोककर काम करती है। एक तरह से देखा जाए तो प्रिमोलुट एन (Primolut N) एक तरह का प्रोजेस्ट्रिन है, जोकि फीमेल हॉर्मोन में पाया जाता है। यह गर्भाशय में एस्ट्रोजन को रिप्लेस करता है। साथ ही नेचुरल प्रोजेस्ट्रान को रिप्लेस करके पीरियड्स की प्रक्रिया को सामान्य करता है। अर्थात,
यह दवा एक संश्लेषित प्रोजेस्ट्रोन है जो गर्भाशय के आंतरिक परत एंडोमेट्रोसिस की प्रफलनशील अवस्था को श्रावक अवस्था में change’s कर देता है। यह गर्भाशय के निषेचित अंडा को गर्भाधान के लिए तैयार करता है। यह गर्भाशय की गति को कम कर देता है। यह औषधि प्रोजेस्ट्रॉन का प्रभाव रखती है। एस्टोजेनिक गुण इसमें नहीं होता है।
इसे भी पढ़े :-
- ऐलोसोन एचटी क्रीम के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- सिट्रीजीन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
Primolut N 10 टैबलेट का उपयोग और लाभ । Primolut N 10 tablet Uses and benefits in Hindi । Primolut N 10 tablet Uses in Hindi :–
Primolut N 10 टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ में Primolut N 10 tablet का उपयोग :-
- पीरियड्स में दर्द ( pain in priods )
- असामान्य यूटेरिन ब्लीडिंग (Abnormal Uterine Bleeding)
- एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis)
- प्रीमेंसट्रूअल सिंड्रोम (Premenstrual Syndrome)
- स्तन कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर) (Breast Cancer)
अन्य लाभ में Primolut N 10 tablet का उपयोग :-
- मासिक धर्म का न आना
- गर्भधारण से बचने के उपाय
Primolut N 10 टैबलेट के साइड इफेक्ट। Primolut N 10 tablet Side Effects in Hindi :–
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Primolut N 10 tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Primolut N 10 tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- एक्ने (मुँहासे)
- मासिक धर्म के दौरान अनियमित ब्लीडिंग
- रक्तस्राव (bleeding)
- वजन बढ़ना
- त्वचा संबंधी समस्याएं
- हाथ-पैरों में सूजन आना
- सुस्ती
- नींद न आना
- चेहरे पर घने बाल उगना
- निगलने में कठिनाई महसूस करना
- आंखों में सूजन आना
- अनैफिलैक्टिक रिएक्शन
- योनि सूजन
- एडिमा
- पीलिया (और पढ़ें – पीलिया के इलाज)
- हेपेटाइटिस
- उच्च रक्तचाप (और पढ़े– उच्च रक्तचाप का ट्रीटमेंट)
- वजन बढ़ना
- थकान
- चक्कर आना
- बालों का झड़ना
- मतली या उलटी
वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।
Primolut N 10 टैबलेट की खुराक क्या है? | Primolut N 10 tablet doses in Hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Primolut N 10 tablet का खुराक –
- Amenorrhoea :- मासिक चक्र के 16 वे दिन से 21 वे दिन शुरू करके 5–10 mg tbalet 7–10 दिन प्रति माह तीन माह तक।
- Endometriosis :- 10 mg tablet तीन बार प्रतिदिन, तीन माह तक।
- गर्भनिरोधक के रूप में :- 150 mg deeo I/M injection मासिक चक्र के पहले दिन से पांचवे दिन के बीच प्रति 3 माह पर। यदि शिशु दूध नहीं पी रहा हो तो प्रसव के बाद पांच दिनों के अंदर 150 mg deem I/M injection प्रति 3 माह।
- ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
इसे भी पढ़े :-
- डैपॉक्सेटिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, दुष्प्रभाव, सावधानियां, मूल्य और अन्य जानकारी
- आईटी मैक कैप्सूल के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, दुष्प्रभाव, सावधानियां, मूल्य और अन्य जानकारी
Primolut N 10 टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Primolut N 10 tablet Contraindications in Hindi :–
Primolut N 10 tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Primolut N 10 tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Primolut N 10 tablet ले सकते हैं –
- ब्रेस्ट कैंसर
- शुगर
- हृदय रोग
- दमा
- डिप्रेशन
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- इन बीमारियों में Primolut N 10 tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Primolut N 10 tablet के लिए अन्य विकल्प। Primolut N 10 tablet other drugs in Hindi :–
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Primolut N 10 tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Primolu N नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- Regestrone CR 10 Tablet ₹160.4
- Regestrone CR 15 Tablet ₹110.02
- Gynaset 5 Mg Tablet ₹51.3
- Nortas CR Tablet ₹144.0
- Primolut N Tablet ₹46.74
- Regestrone 5 Tablet ₹54.72
- Norlut N Tablet ₹53.2
- Norgest Tablet ₹54.2
- Nortas CR 15 Tablet ₹96.0
- Riconor 5 Tablet ₹35.0
- Crina NCR 10 Tablet ₹150.92
- Nostra CR 10 Mg Tablet ₹125.3
- Nostra CR 15 Mg Tablet ₹76.23
- Crina N 15 Mg Tablet ₹131.0
- Cycloreg Tablet ₹57.2
- DUB 5 Tablet ₹53.2
- Sysron NCR 15 Tablet ₹70.0
- Nostra 5 Mg Tablet ₹51.0
- Sysron N Tablet ₹43.7
- Sysron NCR Tablet ₹142.5
- इसके आलावा भी Primolut N tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Primolut N 10 tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Primolut N 10 tablet other drugs with interaction in Hindi :–
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–
Caffeine :–
- Crocin Cold & Flu Max Tablet
- Sumo Cold Tablet
- Imol Plus Tablet
- Saridon Tablet
Codeine :–
- Rexcof DX Syrup
- Phensedyl BR Oral Syrup 60ml
- Ascoril C Syrup
- Grilinctus CD Syrup
Acitretin :–
- Actoid 10 Capsule
- Aceret 25 Mg Capsule
- Actoid 25 Capsule
- Aceret 10 Mg Capsule
Armodafinil :–
- Waklert 150 Mg Tablet
- Waklert 50 Mg Tablet
- Waklert 100 Mg Tablet
- Waklert 250 Mg Tablet
Atazanavir :–
- Synthivan Tablet
- Atazanavir Capsule
- Atazanavir + Cobicistat Tablet
- Atazanavir + Ritonavir Tablet
Carbamazepine :–
- Mazetol 200 Tablet (10)
- Mazetol SR 200 Tablet (10)
- Mazetol 100 Tablet (10)
- Mazetol 400 Tablet (10)
Amikacin :–
- Mikacin 500 mg Injection
- Mikacin 250 mg Injection
- Mikacin 100 mg Injection
- Alfakim 250 Mg Injection
Amoxicillin :–
- Mox Redimix Oral Suspension 30 ml
- Novamox 500 Capsule (15)
- Novamox DT 250 Tablet
- Novamox 250 Capsule (15)
Azithromycin :–
- Azee 250 Mg Tablet (10)
- Azee 200 Mg Dry Syrup
- Azee 500 Mg Injection
- Azee DT 100 Mg Tablet
अगर आप जब Primolut N 10 Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Primolut N 10 Tablet की सावधानियां क्या है। Primolut N 10 Tablet prevention in Hindi :–
Primolut N 10 Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Primolut N 10 Tablet uses in Hindi)
- तेज धूप से बचना चाहिए इस मेडिसिन के यूज़ के बाद।
- Primolut N 10 Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
- इस दवा को लेते समय शराब का सेवन बिल्कुल ना करें, नहीं तो इसका परिणाम आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- अगर आपको डॉक्टर ने Primolut N 10 Tablet लेने की सलाह दी है तो समस्या के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Primolut N 10 Tablet uses in Hindi)
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Primolut N 10 Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
- गर्भवती महिलाओं में इस दवा के प्रयोग की सिफारिश नहीं की जाती है। डॉक्टर की देखरेख में स्पष्ट रूप से आवश्यक होने पर ही उपयोग करें। (Primolut N 10 Tablet uses in Hindi)
- इसकी आदत बनाने की प्रवृत्ति की सूचना नहीं मिली है। (Primolut N 10 Tablet uses in Hindi)
- यह दवा इसे लेने वाले रोगी की सतर्कता को प्रभावित करती है। चक्कर आने पर वाहन न चलाएं।
इसे भी पढ़े :-
- ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान संपूर्ण जानकारी?
- सूमो कोल्ड टैबलेट का उपयोग, फायदे और नुकसान?
Primolut N 10 Tablet की कीमत कितनी होती है।
- Primolut N Tablet ₹46.74₹57.018 के लगभग एक स्ट्रिप टेबलेट जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Primolut N 10 Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Primolut N 10 Tablet को स्टोर कैसे करे।
- Primolut N 10 Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Primolut N 10 Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Primolut N 10 Tablet किन रूप में उपलब्ध होता है।
- ये मुख्यतः टैबलेट, इंजेक्शन के रूप में मिलता है।
Primolut N 10 Tablet का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
- डोज़ और रोगी के आधार पर, प्रिमोलट एन 10 एमजी टैबलेट (Primolut N 10 Tablet uses in Hindi) की कार्रवाई की शुरुआत अलग-अलग होती है।
Primolut N 10 टैबलेट का असर कितने समय मे शुरू होता है?
- दवा की कार्रवाई की अवधि एक रोगी से दूसरे रोगी में भिन्न होती है।
Primolut N 10 Tablet को कब लेना चाहिए?
- इस टैबलेट को खाना खाने के बाद ही लेना ज्यादा अच्छा रहेगा । इस टैबलेट को खाने से पहले भी और बाद भी ले सकते हैं।
Primolut N 10 Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Primolut N 10 Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
FAQ : Primolut N 10 Tablet से जुड़े सवाल जवाब?
Q) क्या Primolut N के कारण एक्ने हो सकता है?
Ans– हां, Primolut N के कारण एक्ने हो सकता है। ये इस दवा का सामान्य हानिकारक प्रभाव है। अगर Primolut N लेने के बाद एक्ने नहीं रुक रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को इस बारे में बताएं।
Q) क्या माहवारी के पहले दिन Primolut N ले सकते हैं?
Ans– माहवारी शुरु होने के बाद दूसरे दिन से Primolut N खाना सुरक्षित है। हालांकि, डॉक्टर आपको आपके मासिक चक्र के अनुसार बेहतर सलाह दे सकते हैं इसलिए Primolut N लेने से पहले एक बार डॉक्टरी परामर्श जरूर लें।
Q) क्या Primolut N के साथ लेवोथायरोक्सिन ले सकते हैं।
Ans– हां, Primolut N के साथ लेवोथायरोक्सिन ले सकते हैं। इन दोनों दवाओं को एक साथ लेने पर अब तक कोई हानिकारक प्रभाव सामने नहीं आए हैं। अगर आपको Primolut N और लेवोथायरोक्सिन एक साथ लेने के बाद असहज महसूस हो रहा है या कोई दुष्प्रभाव नज़र आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Q) क्या Primolut N के साथ पैरासिटामोल ले सकते हैं?
Ans– हां, Primolut N के साथ पैरासिटामोल ले सकते हैं। इन दोनों दवाओं को एक साथ लेने पर अब तक कोई हानिकारक प्रभाव सामने नहीं आए हैं। अगर आपको Primolut N और पैरासिटामोल एक साथ लेने के बाद कोई दुष्प्रभाव नज़र आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनके निर्देशों का पालन करें।
निष्कर्ष :– Primolut N 10 Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Primolut N Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Primolut N के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Primolut N Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Bsc Nursing ( 2 year Experience)