Vibact Ds capsule uses in hindi । Vibact capsule का उपयोग व फायदे और नुकसान :-
आज के पोस्ट Vibact Ds capsule uses in hindi आर्टिकल में हम बात करेंगे की Vibact Ds capsule क्या है । Vibact Ds capsule कैसे काम करता है । Vibact Ds capsule का उपयोग क्या है । Vibact Ds capsule का सामान्य dose क्या है । Vibact Ds capsule के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Vibact Ds capsule से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–
जब भी कभी आपको आंत का विकार या फिर उससे संबंधित जैसे दस्त, आंत्र की स्थिति, पाचन तंत्र के अल्सर और पेट के अल्सर कोई समस्या होती है तो उसको ट्रीट करने के लिए डॉक्टर आपको कई प्रकार की capsule (कैप्सूल) सिरप, टैबलेट सजेस्ट करते है जिसमें से एक है Vibact Ds capsule जिसके बारे में आज आपलोग पूरी जानकारी जानेंगे जैसे की Vibact Ds capsule के उपयोग क्यों किया जाता है, Vibact Ds capsule के लिए कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते है।
Vibact Ds capsule के बारे में जानकारी । कमजोरी और थकान का बेस्ट दवा। Vibact Ds capsule uses in hindi :–
Table of Contents
- 1 Vibact Ds capsule के बारे में जानकारी । कमजोरी और थकान का बेस्ट दवा। Vibact Ds capsule uses in hindi :–
- 2 Vibact Ds capsule क्या है । What is Vibact Ds capsule in Hindi :–
- 3 Vibact कैप्सूल की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Vibact Ds capsule in Hindi :–
- 4 Vibact Ds capsule कैसे काम करता है । How Vibact Ds capsule works in Hindi :–
- 5 Vibact Ds capsule का उपयोग और लाभ । Vibact Ds capsule Uses and benefits in Hindi । Vibact Ds capsule Uses in Hindi :–
- 6 Vibact Ds capsule के साइड इफेक्ट । Vibact Ds capsule Side Effects in Hindi :–
- 7 Vibact Ds capsule की खुराक क्या है? | Vibact Ds capsule doses in Hindi :–
- 8 Vibact Ds capsule लेने से जुड़ी सावधानियां । Vibact Ds capsule Contraindications in Hindi :–
- 9 Vibact Ds capsule के लिए अन्य विकल्प । Vibact Ds capsule other drugs in Hindi :–
- 10 Vibact Ds capsule का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Vibact Ds capsule other drugs with interaction in Hindi :–
- 11 Vibact Ds capsule की सावधानियां क्या है । Vibact Ds capsule prevention in Hindi :–
- 12 Vibact Ds capsule की कीमत कितनी होती है।
- 13 FAQ : विबैक्ट डीएस कैप्सूल से जुड़े सवाल जवाब?
- 14 Related
Vibact Ds capsule एक प्रो-बायोटिक है इसलिए इसका उपयोग एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग के कारण होने वाले दस्त की स्थिति के इलाज के लिए किया जाता है। और
विबैक्ट डीएस कैप्सूल का उपयोग विभिन्न आंतों के विकारों जैसे आंत्र की स्थिति, पाचन तंत्र के अल्सर और पेट के अल्सर के इलाज के लिए किया जाता है। साथ ही विबैक्ट डीएस कैप्सूल शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी सहायक होते हैं और इसका उपयोग योनि संक्रमण, आंतों के संक्रमण और कैंसर कीमोथेरेपी जैसे विभिन्न संक्रमणों को रोकने और ठीक करने के लिए किया जाता है।
- Vibact Ds capsule का निर्माता (Manufacturer) :– विबैक्ट डीएस कैप्सूल यूएसवी लिमिटेड द्वारा निर्मित हैं।
- दवा-प्रकार (Type of Drug) :– प्रो-बायोटिक ।
Vibact Ds capsule क्या है । What is Vibact Ds capsule in Hindi :–
Vibact Ds capsule डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए जाने वाला दवा है। Vibact Ds capsule एक ब्रांडेड प्रोबायोटिक कैप्सूल है जो तीव्र दस्त, आंत्र अनियमितता, अपच, एंटीबायोटिक से संबंधित दस्त, सूजन आंत्र रोगों के इलाज के लिए निर्धारित है।
विबैक्ट कैप्सूल प्रोबियोटिक के रूप में कार्य करता है जिसका उपयोग दस्त, पाचन तंत्र के मुद्दों, प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने, योनि संक्रमण और अन्य जीवाणु संक्रमण के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़े :-
- Revital capsule के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- Evict Syrup के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
Vibact कैप्सूल की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Vibact Ds capsule in Hindi :–
Vibact Ds capsule में मुख्य घटक के रूप में लैक्टो बैसिलस स्पोरोजेन्स होता है। और भी विबैक्ट डीएस कैप्सूल के सभी प्रमुख और छोटे घटक हैं –
- लैक्टो बैसिलस स्पोरोजेन्स :– इसका उपयोग मुख्य रूप से दस्त और एंटीबायोटिक दवाओं के कारण होने वाले विभिन्न संक्रमणों को रोकने और ठीक करने के लिए किया जाता है।
- स्ट्रेप्टोकोकस फेसेलिस :– इसका उपयोग बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए किया जाता है और यह चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम और दस्त के उपचार में मदद करता है।
- बैसिलस मेसेन्टेरिकस :– इसका उपयोग आंतों के संक्रमण और जीवाणु संक्रमण जैसे विभिन्न संक्रमणों के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता है।
- क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटिरिकम :– इसका उपयोग विभिन्न पाचन विकारों जैसे चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम, कब्ज के उपचार के लिए किया जाता है और यह दस्त के उपचार में सहायक होता है।
- अतः इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Vibact Ds capsule का निर्माण किया जाता है।
Vibact Ds capsule कैसे काम करता है । How Vibact Ds capsule works in Hindi :–
इसमें उपस्थित लैक्टोबैसिलस जो होता है वो हानिकारक बैक्टीरिया को मारकर और अच्छे बैक्टीरिया के स्वस्थ स्तर को बनाए रखकर काम करता है। अर्थात्
Vibact Ds capsule शरीर में उपस्थित हानिकारक जीवाणुओं की को मारने और दबाने से रोगी की स्थिति में सुधार करता है। और यह कैप्सूल अच्छे जीवाणुओं की मृत्यु को भी कम करता है और आंत में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स के अत्यधिक secretion को कम करके pH को कम करता है और आंतों में लैक्टिक एसिड पैदा करता है , इस प्रकार सूक्ष्म पोषक तत्वों के अवशोषण और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट के विनियमन में मदद करके अपना काम पूरा करता है।।
Vibact Ds capsule का उपयोग और लाभ । Vibact Ds capsule Uses and benefits in Hindi । Vibact Ds capsule Uses in Hindi :–
Vibact Ds capsule का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ में Vibact Ds capsule का उपयोग :-
अन्य लाभ में Vibact Ds capsule का उपयोग :-
- पेट में दर्द
- भूख में कमी बढ़ोतरी
- योनि संक्रमण
- कब्ज
- आंत की बीमारी
- पाचन तंत्र में अल्सर
- कैंसर कीमोथेरेपी
- Immunity system को increase करने में।
- इन सभी समस्या के आलावा भी Vibact का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने साथ ही मुख्य रूप से आंत इन्फेक्शन जैसे दस्त को ठीक करने के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़े :-
- नोरेथिस्टरोन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- O2 टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
Vibact Ds capsule के साइड इफेक्ट । Vibact Ds capsule Side Effects in Hindi :–
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Vibact Ds capsule के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Vibact Ds capsule कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- पेट में दर्द
- बीमारी का अहसास
- त्वचा के लाल चकत्ते
- पेट खराब
- दस्त
- मूत्र त्याग करने में दर्द
- पेट में जलन
- जी मिचलाना
- उल्टी
- भूख की कमी
- पैर या निचले पैरों की सूजन (Swelling of feet or lower legs)
- दुर्बलता (Weakness)
- सूजना (Puffy eyelids)
- इस दवा के इस्तेमाल से थोड़ा बहुत उरोक्त साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।
Vibact Ds capsule की खुराक क्या है? | Vibact Ds capsule doses in Hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । Vibact Ds capsule खुराक कुछ इस प्रकार होता है–
- आमतौर पर, 3 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चे और वयस्क प्रति दिन 2 से 4 बार 2 कैप्सूल ले सकते हैं।
- Vibact Ds capsule का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए। खाना खाने के बाद इसका उपयोग करना चाहिए क्योंकि खाने के साथ इस दवा का अवशोषण जल्द होती है साथ ही अच्छे परिणाम पाने के लिए इसे निश्चित समय के अंतराल पर लेना चाहिए।
- Vibact Ds capsule को कुचलने या चबाने के बजाय पूरा निगल लेना चाहिए।
- ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Vibact Ds capsule लेने से जुड़ी सावधानियां । Vibact Ds capsule Contraindications in Hindi :–
Vibact Ds capsule का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Vibact Ds capsule को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Vibact ले सकते हैं –
- अतिसंवेदनशीलता
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्कम्फर्ट
- एलर्जी
- उच्च बुखार
- गंभीर आंत्र संक्रमण
- केंद्रीय शिरापरक कैथेटर वाले रोगी
- लघु आंत्र सिंड्रोम
- इन सारे बीमारियों में Vibact Ds capsule का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
इसे भी पढ़े :-
- Spasmonil tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
Vibact Ds capsule के लिए अन्य विकल्प । Vibact Ds capsule other drugs in Hindi :–
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Vibact Ds capsule कुछ विकल्प है जैसे की अगर Vibact Ds capsule नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- फ्लोरिस्टोर टैब
- स्पोरलैक प्लस कैप्सूल
इसके आलावा भी Vibact Ds capsule के जगह पर अन्य कई कैप्सूल का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Vibact Ds capsule का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Vibact Ds capsule other drugs with interaction in Hindi :–
जैसा की आप सब को पता है सभी इंटरैक्शन वाली दवाओं को यहां सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि रोगी को अपने चिकित्सक को अपने द्वारा उपयोग की जाने वाली सभी दवाओं या उत्पादों के बारे में सूचित करना चाहिए। डॉक्टर को उन सभी हर्बल उत्पादों के बारे में भी सूचित करना चाहिए जिन्हें आप ले रहे हैं। अपने डॉक्टर की सलाह के बिना कभी भी दवा की खुराक में बदलाव नहीं करना चाहिए। तो,
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–
निम्नलिखित दवाओं के साथ आम दवा पारस्परिक क्रिया देखी गई है
- एंटीबायोटिक्स
- एंटीबायोटिक दवाएं
- Clotrimazole
- प्रतिरक्षादमनकारी के
- फ्लुकोनाज़ोल
- griseofulvin
- itraconazole
- ketoconazole
- Lamisil
- Nystatin
- Sporanox
- Terbinafine
- Mycophenolate
- Muromonab-CD3
- Daclizumab
- लैब टेस्ट पर Vibact का प्रभाव– Vibact थायराइड लेवल के परीक्षण को प्रभावित कर सकता है|
- इसके आलावा और भी दवा हो सकता है अगर आप जब Vibact का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
Vibact Ds capsule की सावधानियां क्या है । Vibact Ds capsule prevention in Hindi :–
- Alcohol को इस दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
- Vibact Ds capsule को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
- hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
- स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
- यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे ।
- अगर आपको डॉक्टर ने Vibact Ds capsule लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने डायरिया के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Vibact Ds capsule uses in hindi)
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Vibact Ds capsule का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
- तेज बुखार होने पर Vibact Ds capsule के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
- पेप्टिक अल्सर पेप्टिक अल्सर के रोगियों के मामलों में।
- थायराइड रोग वर्तमान थायराइड रोग या इतिहास के मामलों में जैसे गोइटर।
- यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो खुराक और सेवन पर डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।
Vibact Ds capsule की कीमत कितनी होती है।
- Vibact Ds capsule का 109.44 के 10 कैप्सूल लगभग मिल जाती है।इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन इसे खरीद सकते है।
Vibact Ds capsule को स्टोर कैसे करे।
- Vibact Ds capsule दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Vibact capsule को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Vibact Ds capsule का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- Vibact को डॉक्टर द्वारा ने जैसा आपको निर्धारित किया है आपको उसी के अनुसार लेना चाहिए। डॉक्टर अपनी स्थिति के आधार पर विभिन्न रोगियों के लिए अलग-अलग खुराक लिखते हैं। डॉक्टर आमतौर पर रोगी को 3 महीने तक कैप्सूल लेने के लिए कह सकते हैं। 3 महीने की लगातार खुराक के बाद 15 दिनों के ब्रेक की सिफारिश की जा सकती है।
Vibact किन रूप में उपलब्ध होता है।
- ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल, आदि के रूप में मिलता है।
Vibact Ds capsule की शुरुआत का समय क्या है?
- इसे लेने के कुछ दिनों के भीतर ही रोगी ठीक होना शुरू हो जाता है लेकिन इसका प्रभाव या परिणाम उपचार की स्थिति पर भी निर्भर करता है।
Vibact का प्रभाव कब तक रहता है?
- इस दवा को अपना प्रभाव दिखाने का समय हर व्यक्ति में अलग होता है।
इसे भी पढ़े :-
- जानें क्या है हिमाटोक्रिट टेस्ट?, क्यों किया जाता है? और इसका सामान्य स्तर क्या है?
- RDW टेस्ट क्या है? और क्यों किया जाता है? इसका सामान्य स्तर क्या है?
FAQ : विबैक्ट डीएस कैप्सूल से जुड़े सवाल जवाब?
Q) विबैक्ट डीएस नशे की लत का उपयोग कर रहा है?
Ans :– नहीं नशे की लत दवाओं को आम तौर पर भारत में शेड्यूल एच या एक्स के रूप में वर्गीकृत किया जाता है और यूएस में 2-5 शेड्यूल किया जाता है। कृपया पैकेज जानकारी सावधानी से पढ़ें।
Q) ज़िबोनोविट, डी-वृद्धि 60k जैसे पोषण पूरक के साथ विबैक्ट डीएस लिया जा सकता है।
Ans:– हां, विबैक्ट डीएस को पूरक के साथ लिया जा सकता है। वैसे यह सलाह दी जाती है कि इस दवा को लेने से पहले अपने चिकित्सक को सभी मौजूदा दवाओं के साथ-साथ पूरक भी सूचित करें।
Q) क्या यह विबैक्ट डीएस का उपयोग सुरक्षित है?
Ams– हां, चिकित्सक द्वारा सुझाए गए निर्धारित खुराक में लिया गया है, तो विबाक्ट डीएस उपयोग करने के लिए सुरक्षित है।
Q) क्या विबैक्ट डीएस तुरंत बंद हो सकता है या खुराक धीरे-धीरे कम किया जाना चाहिए ।
Ans :– हां, विबाक्ट डीएस तुरंत बंद कर दिया जा सकता है। ऐसी कुछ दवाएं हैं जिन्हें तुरंत रोक नहीं दिया जा सकता क्योंकि इसमें कुछ निकासी के लक्षण हो सकते हैं।
Q) एक दिन में कितनी बार विबैक्ट डीएस लेना चाहिए?
Ans :– विबैक्ट डीएस की खुराक और आवृत्ति आपकी हालत पर आधारित है। अपने डॉक्टर द्वारा निर्देशित दवा का प्रयोग करें या उत्पाद सम्मिलन पर मुद्रित निर्देशों का पालन करें।
Q) क्या विबैक्ट बच्चों के लिए सुरक्षित है?
Ans– 3 वर्ष से कम age वाले बच्चों को विबैक्ट ना देने की सलाह नहीं दी जाती। इसे देने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से उचित सलाह लेना जरूरी है।
निष्कर्ष :– विबैक्ट डीएस कैप्सूल आर्टिकल में हमने विबैक्ट डीएस कैप्सूल बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि विबैक्ट डीएस कैप्सूल के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा विबैक्ट डीएस कैप्सूल आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)