Pantop 40 MG Tablet in Hindi
Table of Contents
- 1 Pantop 40 MG Tablet in Hindi
- 2 पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट क्या है | What is Pantop 40 MG Tablet :
- 3 पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट की सामग्री । chemical composition Pantop 40 MG Tablet
- 4 पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट कैसे काम करता है | How Pantop 40 MG works
- 5 पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट का उपयोग और लाभ । Pantop 40 MG Tablet Uses and benefits
- 6 पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | Pantop 40 MG Tablet Side Effects in Hindi :–
- 7 पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट की खुराक क्या है? | Pantop 40 MG Tablet Dose
- 8 Pantop Tablet लेने से जुड़ी सावधानियां | Pantop 40 MG Tablet Contraindications
- 9 Pantop Tablet के लिए अन्य विकल्प | Pantop 40 MG Tablet other drugs
- 10 Pantop 40 mg Tablet की सावधानियां क्या है
- 11 Pantop 40 mg Tablet की कीमत कितनी होती है।
- 12 FAQ : Pantop Tablet से जुड़े सवाल जवाब
- 13 Related
जब भी कभी आपको गैस्ट्रोओसोफेगल रोगों (GERD) से जुड़े उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से छुटकारा पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट कैप्सूल लिखते है जिसमें से एक है Pantop 40 MG Tablet जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट के बारे में जानकारी
Pantop 40 Tablet डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है, अर्थात प्रिस्क्रिप्शन base tablet है जो की नाम से ही पता चल रहा है को टैबलेट के रूप में उपलब्ध होता है। यह दवाई खासतौर से एसिडिटी, गर्ड, पेट में अल्सर के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। Pantop 40 Tablet का उपयोग कुछ अन्य स्थितियों के लिए भी किया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
इस कैप्सूल के निर्माता (Manufacturer) | Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd |
दवा के प्रकार (Drug Type) | Antiulcer Ant |
पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट क्या है | What is Pantop 40 MG Tablet :
पैनटॉप टैबलेट प्रोटॉन पंप इनहिबिटर्स (PPIS) के रूप में जानी जाने वाली दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है। Pantop 40 mg टैबलेट एक ऐसी दवा है जो आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम कर देती है। इसलिए इसका उपयोग पेट और आंतों के एसिड से संबंधित रोगों जैसे कि हार्टबर्न, एसिड रिफ्लक्स, पेप्टिक अल्सर रोग, और कुछ अन्य पेट की स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है लेकिन ज्यादातर एसिड उत्पादन से जुड़े होते हैं।
यह टैबलेट आमाशय के प्रोटीन पंप को दबा देती है और अल्सर का घाव भरने में सहायक होती है। यह Omeprazole तथा लैंसोप्राजोल से अधिक प्रभावी है। यह अल्सर के घाव भरने के साथ साथ हेलिकोबेक्टर जीवाणु के संक्रमण के उपचार में सहायक होता है। हेलिकोबेक्टर पायलोरी अल्सर तथा गैस्ट्राइटिस का प्रमुख कारक है अतः इसको ठीक होने से अल्सर के घाव अपने आप ठीक होने लगती है।
इसे भी पढ़े :-
- आईटी मैक कैप्सूल के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, दुष्प्रभाव?
- डैपॉक्सेटिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, दुष्प्रभाव?
पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट की सामग्री । chemical composition Pantop 40 MG Tablet
Pantop 40 MG Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो IT Mac Capsule में मुख्य रूप से Pantoprazole ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है
- सामग्री / साल्ट :- Pantoprazole (40 mg)
Pantoprazole घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Pantop 40 MG Tablet का निर्माण किया जाता है।
पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट कैसे काम करता है | How Pantop 40 MG works
- Pantop पेट में एसिड बनाने वाले एंजाइम के कार्य को रोक देती है। एंजाइम के रूकने के बाद एसिड बनना कम हो जाता है और इस तरह एसिडिटी, सीने में जलन, पेट में अल्सर और अन्य पेट से जुड़ी बीमारियों से राहत मिलती है। अर्थात,
- पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट (Pantop 40 MG Tablet) एक प्रोटॉन पंप दवा है और गैस्ट्रिक पार्श्विका कोशिकाओं में H + / K + -exchanging ATPase को बांधती है, जिसके परिणामस्वरूप एसिड स्राव ब्लाक हो जाती है और समस्या से राहत मिलती है।
पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट का उपयोग और लाभ । Pantop 40 MG Tablet Uses and benefits
Pantop Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ में Pantop Tablet का उपयोग
- ग्रहणी अल्सर।
- गर्ड।
- सीने में जलन ।
- एसिडिटी ।
अन्य लाभ Pantop Tablet का उपयोग
- पेट में अल्सर ।
- जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम।
- हेलिकोबैक्टर पाइलोरी नामक बैक्टीरिया के कारण होने वाले पेट के अल्सर के इलाज में भी मदद करता है।
इन सभी समस्या के आलावा भी Pantop Tablet का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने साथ ही मुख्य रूप से पेट के अल्सर को ठीक करने के लिए किया जाता है।
पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | Pantop 40 MG Tablet Side Effects in Hindi :–
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Pantop 40 MG Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Pantop 40 MG Tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- सिरदर्द (Headache)
- फड़कन (Palpitations)
- उनींदापन (Drowsiness)
- डिप्रेशन
- लीवर / किडनी ख़राब होना
- एलर्जी
- चक्कर आना (Dizziness)
- मत्तली (Nausea)
- उल्टी (Vomiting)
- जोड़ो में दर्द (जॉइंट पेन) (Joint Pain)
- त्वचा का फटना (Skin Blistering)
- लाइट्हिडड्नस (Light Headedness)
- वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।
पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट की खुराक क्या है? | Pantop 40 MG Tablet Dose
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Pantop 40 MG Tablet का खुराक –
आप एक दिन में एक बार का दवा का सेवन कर सकते हैं। आपको इस दवा का सेवन खाना खाने के बाद करना चाहिए।
- मात्रा : 40 mg एक बार प्रतिदिन 2 –6 सप्ताह तक। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
- खाना खाने से पहले अगर आप इसका सेवन करते है, तो इससे आपको कुछ नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।
- ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
इसे भी पढ़े :-
- वासोग्रेन टैबलेट का उपयोग, फायदे एवं नुकसान सम्पूर्ण जानकारी?
- सेलिन 500mg टैबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान संपूर्ण जानकारी?
Pantop Tablet लेने से जुड़ी सावधानियां | Pantop 40 MG Tablet Contraindications
Pantop 40 MG Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Pantop Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Pantop टेबलेट ले सकते हैं –
- पेट का कैंसर
- दस्त
- ऑस्टियोपोरोसिस
- लिवर रोग
- इन बीमारियों में Pantop 40 MG Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Pantop Tablet के लिए अन्य विकल्प | Pantop 40 MG Tablet other drugs
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से PantopTablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Pantop नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- Nupenta Tablet – ₹47.5
- Pantakind 40 Mg Tablet (15) – ₹55.1
- Pan 20 Tablet – ₹97.8
- Pan Junior Tablet MD Orange – ₹81.12
- Pantocar 40 Tablet – ₹84.48
- Pantocid 20 Tablet (10) – ₹104.5
- Pantocid 40 Tablet (15) – ₹151.1
- Pantodac 40 Tablet – ₹188.4
- Pantop 20 Tablet – ₹67.12
- Pantop 40 Tablet – ₹130.01
- Pantodac 20 Tablet – ₹150.0
- Pantotab Tablet – ₹94.1
- Protera 40 Tablet (10) – ₹154.7
- इसके आलावा भी Pantop Tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Pantop Tablet का अन्य दवाओं के साथ रिएक्शन
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे
- Atazanavir
- Synthivan Tablet
- Atazor R Tablet
- Virataz R Tablet
- Methotrexate
- Mext 7.5 F Combipack
- Folitrax 7.5 Mg Tablet
- Folitrax 15 Mg Tablet
- Folitrax 10 Mg Tablet
- Nelfinavir
- Nelfinavir Tablet
- Nelfin Tablet
- Aliskiren
- Aliskiren Tablet
- Rasilez FC 150 Mg Tablet
- Diligan CD Tablet MD
- Amlodipine
- Cardace AM 5 Tablet
- अगर आप जब Pantop 40 mg Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Pantop 40 mg Tablet की सावधानियां क्या है
Pantop Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Pantop 40 mg Tablet uses in Hindi)
- Pantop Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
- hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
- स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
- यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे ।
- अगर आपको डॉक्टर ने Pantop Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Pantop 40 mg Tablet uses in Hindi)
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Pantop Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए
- तेज बुखार होने पर Pantop 40 mg Tablet के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
- यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो पहले डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।
इसे भी पढ़े :-
- अस्थमा के कारण, लक्षण, बचाव, घरेलू उपचार और होम्योपैथिक दवा?
- चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के 10 फायदे और नुकसान?
Pantop 40 mg Tablet की कीमत कितनी होती है।
- Pantop 40 mg Tablet 110 रुपये मे 1 स्ट्रिप मिलता है जिसमे 15 गोली होती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Pantop Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Pantop 40 mg Tablet को स्टोर कैसे करे।
- Pantop 40 mg Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Pantop Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Pantop 40 mg Tablet किन रूप में उपलब्ध होता है।
- ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन के रूप में मिलता है।
Pantop 40 mg Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Pantop 40 mg Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
FAQ : Pantop Tablet से जुड़े सवाल जवाब
Q) क्या मानसिक समस्याओं के इलाज में Pantop 40 Tablet इस्तेमाल की जा सकती है?
Ans : नहीं, Pantop 40 Tablet किसी भी तरह के दिमागी विकार का इलाज नहीं कर पाती है।
Q) जब Pantop 40 Tablet ले रहे हों, तब शराब पीने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्या?
Ans : शराब दवा के असर को कम करती है और Pantop 40 Tablet के साथ यह कई तरह के विपरीत प्रभाव भी दिखाती है। इसलिए डॉक्टर के निर्देशों पर ही इसका सेवन करें।
Q) क्या Pantop एंटासिड है?
Ans : Pantop एंटासिड नहीं है। Pantop प्रोटोन पंप इंहिबिटर दवाओं के समूह से संबंधित है जोकि पेट में बनने वाले अतिरिक्त एसिड को कम करने में मदद करती है।
Q) Pantop को विटामिन बी12 के साथ क्यों दिया जाता है?
Ans : लंबे समय तक Pantop का इस्तेमाल करने की वजह से शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो सकती है। पेट के एसिड विटामिन बी12 को अवशोषित करने में मदद करते हैं और ये दवा विटामिन बी12 के अवशोषण के लिए जरूरी पेट के एसिड को बनने से रोक देती है। इसलिए, लंबे समय तक Pantop का इस्तेमाल करने पर मरीजों में विटामिन बी12 की कमी हो जाती है। शरीर में विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए डॉक्टर Pantop के साथ विटामिन बी12 लेने की सलाह देते हैं।
Q) क्या Pantop के कारण दस्त लग सकते हैं?
Ans : जी हां, Pantop के कारण दस्त लग सकते हैं। हालांकि, दस्त लगना किसी संक्रमण का लक्षण भी हो सकता है। अगर Pantop खाने के बाद बहुत ज्यादा दस्त लग रहे हैं तो बिना कोई देरी किए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Q) क्या Pantop लेना सुरक्षित है?
Ans : डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा और निर्दिष्ट समय तक Pantop खाना सुरक्षित है। हालांकि, इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हैं जिनमें पेट खराब होना, डायरिया, सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी और जोड़ों में दर्द शामिल है। अगर आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट महसूस हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
निष्कर्ष :
Pantop 40 Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Pantop 40 Tablet बारे में जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Pantop 40 Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Pantop 40 Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया हो। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)