Pantop Injection के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?

Pantop Injection के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?
Rate this post

Pantop 40 Injection uses in hindi :

आज के आर्टिकल Pantop Injection uses in Hindi में हम बात करेंगे की Pantop 40 Injection क्या है । Pantop Injection कैसे काम करता है । Pantop Injection का उपयोग क्या है । Pantop Injection का सामान्य dose क्या है । Pantop Injection के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Pantop Injection से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की Gastroesophageal reflux disease या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Pantop Injection इसका उपयोग विशेष रूप से निम्न सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

पेन्टोप इन्जेक्शन के बारे में जानकारी । Pantop 40 Injection uses in Hindi

  • Pantop 40 Injection डॉक्टर के लिखे गए पर्चे द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन और टैबलेट के रूप में मिलती है। यह दवा एसिडिटी, गर्ड, पेट में अल्सर के लिए मुख्य रूप से उपयोग की जाती है। इसके आलावा भी इस दवाई Pantop 40 Injection को अन्य समस्याओं में भी उपयोग में लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
  • Pantop 40 Injection की एक उचित खुराक रोगी की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याओं पर निर्भर करती है। इसकी खुराक मरीज की समस्या और दवा देने के प्रकार पर भी आधारित की जाती है। और यह जानकारी विस्तार से आगे खुराक वाले भाग में दी गई है।
  • बात करे इसके साइड इफेक्ट की तो Pantop 40 Injection के कुछ अन्य नुकसान भी हैं जो आगे साइड इफेक्ट के भाग में बताएं गए हैं। मुख्य रूप से Pantop 40 Injection के साइड इफेक्ट लंबे समय तक बने नहीं रहते हैं।
  • और साथ ही बता दे इसके अलावा Pantop 40 Injection को गर्भावस्था के दौरान लेने पर प्रभाव सुरक्षित ही होता है और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए इसका प्रभाव सामान्य हो सकते है।और डिटेल से Pantop 40 Injection से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे बताया गया है।
  • ऐसी कुछ अन्य दिक्कतें भी हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है। अगर इनमें से कोई भी समस्या है, तो Pantop 40 Injection न लें।
  • Pantop 40 Injection को कुछ और दवाओं के साथ लेने से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए पूरी जानकारी के लिए नीचे देखें।

Pantop Injection in Hindi

दवा के नामPantop Injection
कीमत—–
निर्माताAristo Pharmaceuticals Pvt Ltd
उपयोगगर्ड
सीने में जलन
एसिडिटी
सामग्री Pantoprazole (40 mg)
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

पेन्टोप इन्जेक्शन क्या है | What is Pantop Injection in Hindi

Table of Contents

Pantop Injection प्रोटोन पंप इंहिबिटर (PPI) के नाम से जानी जाने वाली दवाओं की श्रेणी से संबंधित दवा है। पेन्टोप इन्जेक्शन को खतरनाक रूप से बीमार रोगियों में स्‍ट्रेस अल्‍सर की बचाव करने के लिए भी किया जाता है और इसे एस्पिरेशन संबंधी जटिलताओं की रोकथाम करने में सहायता करने के लिए एनेस्थेटिक दवा से पहले एडमिनिस्‍टर किया जाता है।

पैंटोप 40 यह दवा गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों जैसे गैस्ट्रोओसोफेगल रोगों या जीईआरडी, पेप्टिक अल्सर, एसिड रिफ्लक्स और ज़ोलिंगर एलिसन सिंड्रोम के इलाज के लिए निर्धारित की जाती है।

इसे भी पढ़े :

पेन्टोप इन्जेक्शन की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Pantop Injection in Hindi

Pantop Injection निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Pantop Injection में मुख्य रूप से Pantop के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Pantoprazole 40 mg

अतः ये सारे कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Pantop Injection बनाया जाता है।

पेन्टोप इन्जेक्शन किस प्रकार काम करता है | How does work Pantop Injection in Hindi

बता दे Pantop Injection में मुख्य रूप से Pantop घटक होता है जो को अपना अपना योगदान देकर काम करता है जैसे कि :–

जैसा की पेन्टोप इन्जेक्शन एक प्रोटोन पंप अवरोधक है जो की यह पेट में एसिड की मात्रा को कम करके काम करता है जो एसिड से संबंधित अपच और हार्टबर्न यानी साइन में जलन से राहत देता है।

इस प्रकार से इसमें उपस्थित सामग्री अपना अपना प्रभाव डालता है और Pantop Injection अपना काम पूरा करता है।

पेन्टोप इन्जेक्शन उपयोग । Pantop Injection Uses in Hindi

Pantop Injection का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

  • Erosive एसोफैगाइटिस में उपयोग किया जाता है।
  • Gastroesophageal reflux disease को रोकने में मदद करता है।
  • हेलिकोबैक्टर पायलोरी इन्फेक्शन के इलाज में उपयोग किया जाता है।
  • Zollinger एलिसन सिंड्रोम के ट्रीटमेंट में भी इस इंजेक्शन का उपयोग होता है।
  • अन्य किसी प्रकार के अल्सर जब होता है तो उसको रोकने में इस इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है।
  • पैनटॉप 40 टैबलेट का उपयोग पेट में अल्सर और एसिड रिफ्लक्स रोग या गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD) के उपचार के लिए किया जाता है।
  • ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के इलाज के लिए, अग्न्याशय(पैंक्रिआज) में एक ट्यूमर पेट के एसिड के अत्यधिक स्राव का कारण बनता है।
  • इसके आलावा भी इसके कई सारे लाभ होती है लेकिन अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

पेन्टोप इन्जेक्शन के फायदे या लाभ । Pantop Injection Benefits in Hindi

Pantop Injection से निम्न फायदे होते है।

मुख्य लाभ

  • गर्ड
  • सीने में जलन
  • एसिडिटी

अन्य लाभ

  • पेट में अल्सर यानी किसी प्रकार का छाले
  • जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम
  • इसके आलावा भी pantop इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है लेकिन आप किसी भी कंडीशन में पैंटॉप उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करे।
  • अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।

इसे भी पढ़े :

पेन्टोप इन्जेक्शन के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Pantop Injection Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे Pantop Injection के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Pantop Injection के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Pantop Injection की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • स्किन रैश
  • डायरिया
  • भूँख कम लगना
  • उल्टी
  • वोमेटिंग
  • चक्कर आना
  • स्किन रन में बदलाव
  • त्वचा लाल होना
  • निंद्रा में कमी
  • आलस
  • थकान
  • त्वचा का फटना
  • त्वचा की खुजली
  • स्किन पर जलन या टिंगलिंग महसूस होना

वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।

वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

पेन्टोप इन्जेक्शन की खुराक क्या है? | Pantop Injection doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  • प्रोब्लम यानी समस्या
  • आयु (age)
  • शरीर की वजन
  • दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– अगर ओवरडोज लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

पेन्टोप इन्जेक्शन का इस्तेमाल कैसे करे । Pantop Injection How to Use in Hindi

  • इस दवा को निर्धारित किये गए समय पर और समान समय के अंतराल पर लेना चाहिए, हो सके तो रात के समय ही लें।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गयी इस दवा की पूरी खुराक में लें।
  • दवा लेने से पहले पैकेज में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ें।
  • हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Pantop Injection का उपयोग करे।

इसे भी पढ़े :

Pantop Injection से जुड़ी सावधानियां । Pantop Injection Contraindications in Hindi

Pantop Injection का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Pantop Injection को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Pantop Injection ले सकते हैं –

  • पेट का कैंसर
  • दस्त
  • ऑस्टियोपोरोसिस
  • लिवर रोग
  • इन बीमारियों में Pantop Injection का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
पेन्टोप इन्जेक्शन से सम्बंधित चेतावनी । Pantop Injection Related Warnings in Hindi

Pantop Injection का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Pantop Injection को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – Pantop Injection गर्भवती महिलाओं पर कोई असर नहीं करती है। लेकिन फिर भी इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Pantop Injection को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए Pantop Injection नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
  • जिगर (लिवर) – Pantop Injection लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को Pantop Injection को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – Pantop Injection की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आ सकती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
  • अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं होता है।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Pantop Injection का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Pantop Injection का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

इसे भी पढ़े :

पेन्टोप इन्जेक्शन का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव

Pantop Injection को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं

Atazanavir–

  • Synthivan Tablet
  • Atavir Capsule
  • Atazor 200 Capsule
  • Atazor 300 Capsule

Ketoconazole–

  • Kenz Lotion
  • Ketostar Anti Dandruff Lotion
  • K2 Zole Soap
  • Ketostar Cream

Warfarin–

  • Warf 5 Tablet (30)
  • Warf 1 Tablet (10)
  • Uniwarfin 1 Tablet
  • Warf 2 Tablet (15)

Emtricitabine–

  • Viraday Tablet
  • Tenvir EM Tablet
  • Vonavir Tablet
  • Tafmune EM Tablet

Methotrexate–

  • Folitrax 10 Mg Tablet
  • Folitrax 15 Mg Injection
  • Folitrax 15 Mg Tablet
  • Folitrax 2.5 Mg Tablet

Nelfinavir–

  • Nelfin Tablet
  • Nelvir Capsule
  • Nelfinavir Tablet

Aliskiren–

  • Rasilez FC 150 Mg Tablet
  • Rasilez FC 300 Mg Tablet
  • Aliskiren Tablet
  • Diligan CD Tablet MD

उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Pantop Injection के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

इसे भी पढ़े :

पेन्टोप इन्जेक्शन के सारे विकल्प । Substitutes for Pantop Injection in Hindi:–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दावा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Pantop Injection कुछ विकल्प है जैसे की अगर Pantop Injection नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं।

  • Pantop 40 Tablet ₹135
  • Pantocid 40 Tablet (10) ₹106
  • Pan OD 40 Tablet ₹44
  • P Ppi 20 Mg Tablet ₹33
  • P Ppi 40 Mg Tablet ₹53
  • Pantocid 80 Tablet (10) ₹169
  • Pantop Fast 40 Tablet ₹47
  • Pan Junior Tablet MD Orange ₹83
  • Pan 20 Tablet ₹99
  • Pan40 Tablet ₹147
  • Pantocar 40 Tablet ₹86
  • Pantocid 20 Tablet (10) ₹107
  • Pantocid 40 Tablet (15) ₹164
  • Pantodac 20 Tablet ₹155
  • Pantodac 40 Tablet ₹192
  • Pantop 20 Tablet ₹70

इसके आलावा भी Pantop Injection के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का मेडिसिन के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

पेन्टोप इन्जेक्शन की कीमत कितनी होती है?

एक पैकेट में 1 इंजेक्शन 49 रूपए के लगभग मिलती है।। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Pantop Injection टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

पेन्टोप इन्जेक्शन को स्टोर कैसे करे?

Pantop Injection दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Pantop Injection को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : पेन्टोप इन्जेक्शन से जुड़े सवाल जवाब?

Q) पेन्टोप इन्जेक्शन को विटामिन बी12 के साथ क्यों दिया जाता है।

Ans– चूंकि बता दे लंबे समय तक Pantop का उपयोग करने के कारण शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाती है। पेट के एसिड विटामिन बी12 को अवशोषित करने में मदद करते हैं और pantop विटामिन बी12 के अवशोषण के लिए जरूरी पेट के एसिड को बनने से रोक देती है। इसलिए, अधिक समय तक Pantop का उपयोग करने पर मरीजों में विटामिन बी12 की कमी हो जाती है। शरीर में विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए डॉक्‍टर Pantop के साथ विटामिन बी12 लेने की आदेश देते हैं।

Q) क्या pantop और Omeprazole एक ही टाइप की दवा है।

Ans –जी हां, Pantop और ओमेप्राजोल एक ही हैं। क्योंकि Pantop और ओमेप्राजोल दोनों ही प्रोटोन पंप इंहिबिटर दवाओं के ग्रुप से संबंधित हैं और इनका उपयोग अल्‍सर और एसिडिटी के इलाज में किया जाता है।

Q) क्या pantop से दस्त जैसी समस्या हो सकती है।

Ans– हां, पेन्टोप इन्जेक्शन के कारण दस्‍त हो सकते हैं। वैसे दस्त लगना किसी संक्रमण का लक्षण भी हो सकता है। लेकिन धयान रखने वाली बात है अगर पेन्टोप इन्जेक्शनखाने के बाद बहुत ज्‍यादा दस्‍त लग रहे हैं तो बिना कोई देरी किए अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें।

Q) क्या पेन्टोप इन्जेक्शन अपने मर्जी से ले सकते है।

Ans– बता दे बिना पर्ची द्वारा Pantop नहीं ले सकते हैं। क्योंकि ये एक प्रिस्‍क्रिप्‍शन दवा है जिसे डॉक्‍टर की सलाह के बिना नहीं लेना चाहिए। डॉक्‍टर की सलाह के बिना एंटी-बायोटिक्‍स लेने से स्वास्थ को गंभीर नुकसान हो सकता है।

निष्कर्ष :

Pantop Injection uses in Hindi आर्टिकल में हमने Pantop Injection बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Pantop Injection के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Pantop Injection uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *