Dimagheen tonic uses in Hindi :–
आज के आर्टिकल Dimagheen tonic uses in Hindi में हम बात करेंगे की Dimagheen tonic क्या है । Dimagheen tonic कैसे काम करता है । Dimagheen tonic का उपयोग क्या है । Dimagheen tonic का सामान्य dose क्या है । Dimagheen tonic के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Dimagheen tonic से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की इम्यूनिटी लेवल और ब्रेन की क्षमता कमजोर जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Dimagheen tonic इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Dimagheen टॉनिक के बारे में । Dimagheen tonic use in Hindi :–
Table of Contents
- 1 Dimagheen टॉनिक के बारे में । Dimagheen tonic use in Hindi :–
- 2 Dimagheen tonic क्या है?
- 3 Dimagheen tonic सामग्री यानी घटक | Dimagheen tonic ingredients in Hindi:–
- 4 Dimagheen tonic किस प्रकार काम करती है | How work does Dimagheen tonic in hindi :–
- 5 दिमागीन टॉनिक के उपयोग । Dimagheen tonic uses in Hindi:–
- 6 दिमागीन टॉनिक के फायदा । Dimagheen tonic uses in Hindi:–
- 7 दिमागीन के नुकसान । Dimagheen tonic side effects in Hindi
- 8 Dimagheen tonic की खुराक क्या है? | Dimagheen tonic doses in Hindi :–
- 9 दिमागीन टॉनिक का उपयोग यानी इस्तेमाल कैसे करे । How to use Dimagheen tonic in Hindi:–
- 10 दिमागीन टॉनिक से जुड़े सावधानियां | dimagheen tonic contraindications in Hindi
- 11 दिमागीन टॉनिक से संबंधित चेतावनी | Dimagheen tonic related warnings in Hindi:–
- 12 FAQ : Dimagheen टॉनिक से जुड़े सवाल जवाब?
- 13 Related
- यह एक OTC उत्पाद है, यानी Dimagheen एक ऐसी उत्पाद है जिसे खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्चे की आवश्यकता नहीं होती है।
- यह टॉनिक जड़ी-बूटियों से तैयार है मुख्य रूप से बॉडी पावर यानी इम्यूनिटी लेवल और ब्रेन की क्षमता को स्ट्रॉन्ग करती है।
- दिमागीन सभी आयु के लोगों के लिए लाभदायक है। यह स्वादिष्ट, ऊर्जा और विटामिन से भरपूर है। आपको बता दे
- यूनानी चिकित्सा पद्धति में भी आयुर्वेद की ही तरह बहुत सी जड़ी बूटियों का उपयोग होता है। यह दवा भी जड़ी बूटियों पर बेस्ट ब्रेन टॉनिक है। यह थकान, आलस्य, तनाव और अवसाद यानी डिप्रेशन को कम करने के लिए लाभदायक है।
- यह एक हर्बल टॉनिक मेडिसिन है जिसे खाने से याददाश्त शक्ति तेज होता है। और खासकर यह मेंटली रूप से वर्क करने वाले लोग जैसे शिक्षक, छात्र, इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, आदि के लिए लाभदायक है। क्योंकि यह दिमाग को थकान और आलस जैसी समस्या को कम करने में सहायता करता है। साथ ही यह ह्रदय को स्वस्थ और शारीरिक फुर्ती को बनाए रखती है।
दवा के नाम | Dimagheen tonic |
---|---|
कीमत | Dimagheen Brain Tonic 380 gram Rs. 154.00 |
निर्माता | —– |
उपयोग | ब्रेन की पॉवर बढ़ाना |
सामग्री | जड़वार शीरीन – 10 mg आंवला – 10 gram अर्क गुलाब – 0.16 mg संखाहुली – 100 mg मस्तगी रूमी – 10 mg ब्राह्मी बूटी -100 mg उड़ सलीब – 10 mg चीनी और रंग अर्क केवड़ा – 0.16 mg |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
Dimagheen tonic क्या है?
बता दे Dimagheen tonic एक यूनानी प्रोडक्ट है, जो मस्तिष्क से सम्बंधित बीमारियों के उपचार में प्रयोग किया जाता है।यह उत्पाद यानी प्रोडक्ट मस्तिष्क को मजबूत बनाने में सहायता करता है और मानसिक सिम्पटम्स का उपचार करता है। खास चीज यह है कि इसे मधुमेह, एलर्जी या अतिसंवेदनशीलता के कंडीशन में इस उत्पाद का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के न करें।
इसे भी पढ़े :
Dimagheen tonic सामग्री यानी घटक | Dimagheen tonic ingredients in Hindi:–
Dimagheen tonic निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Dimagheen tonic में मुख्य रूप से आयुर्वेद ही होता जिससे मिलकर Dimagheen tonic बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
दिमागीन एक यूनानी टॉनिक है जिसे कई प्रकार की जड़ी-बूटियों और रसायनों को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें मुख्य रूप से कई जड़ी-बूटियों का कॉम्बिनेशन है। जिस कारण से यह बहुत ही उपयोगी और असरदार होता है। दिमागीन के मुख्य घटक और सामग्रियां निम्नलिखित है
- जड़वार शीरीन – 10 mg
- आंवला – 10 gram
- अर्क गुलाब – 0.16 mg
- संखाहुली – 100 mg
- मस्तगी रूमी – 10 mg
- ब्राह्मी बूटी -100 mg
- उड़ सलीब – 10 mg
- चीनी और रंग
- अर्क केवड़ा – 0.16 mg
- अतः ये घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Dimagheen tonic बनाया जाता है।
Dimagheen tonic किस प्रकार काम करती है | How work does Dimagheen tonic in hindi :–
इस टॉनिक में उपस्थित सारा सामग्री यानी घटक अपना अपना गुण प्रदर्शित कर dimagheen टॉनिक अपना काम करती है। जैसे की निम्न है
- आंवला – जैसा की आयुर्वेद के अनुसार आंवला का उपयोग करने से शरीर का कायाकल्प हो जाता है आंवला विटामिन सी का बहुत अच्छा स्रोत तो है ही।साथ ही, इसमें खनिज, पॉलीफेनोल, लोहा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर भी प्रचुर हैं। यह शरीर में जलन, सनसनी, और पित्त संबंधी पाचन संबंधी समस्याएं में लाभदायक है। यह शरीर में गर्मी को कम करता है और नकसीर फूटना, ब्लीडिंग डिसऑर्डर और पेट के अल्सर में फायदा करता है।
- ब्राह्मी – वैसे तो ब्राह्मी स्वाद में थोड़ा कड़वी होती है गुण में लघु है। स्वभाव से यह शीत है और मधुर से भारपुरमय है। वीर्य का अर्थ होता है, वह शक्ति जिससे द्रव्य काम करता है। आचार्यों ने इसे मुख्य रूप से दो ही प्रकार का माना है, उष्ण या शीत। शीत वीर्य औषधि के सेवन से मन प्रसन्न होता है। इसका खास हूं होता है कि यह रक्त और पित को साफ करती है। साथ ही, ब्राह्मी मुख्य रूप से दिमाग के लिए लाभदायक है। यह एक नर्वस टॉनिक, शामक, कायाकल्प, एंटीकनवेल्सेट और सूजन दूर करने वाली दवा है। आयुर्वेद में, ब्राह्मी को भावनात्मक तनाव, मानसिक थकान, स्मृति का नुकसान, और वात विकार को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह मस्तिष्क के कार्यों, स्मृति और सीखने को बढ़ावा देती है यह मिर्गी, दौरे, क्रोध, चिंता में लाभदायक है।
- संखाहुली – संखाहुली मानसिक दुर्बलता और मनोभ्रंश को ठीक करने वाली दवाओं में से एक है।
- यह तंत्रिका तंत्र के विकारों का इलाज करती है। यह चिंता, अवसाद, दर्द, अनिद्रा, मिर्गी और फिट बैठता है में रिलीफ देता है। यह तनाव कम कर देता है। यह घबराहट के कारण पाचन तंत्र में मदद करता है।
- इस प्रकार से इसमें और भी उपस्थित सारी सामग्री अपना योगदान देकर dimagheen टॉनिक के रूप काम करता है।
दिमागीन टॉनिक के उपयोग । Dimagheen tonic uses in Hindi:–
जैसा की ब्रेन टॉनिक का उपयोग मुख्य रूप से दिमाग को मजबूत करने के लिए किया जाता है। और इसमें कई सारे जड़ी-बूटियां हैं जो दिमाग को बेहतर से बेहतर ढंग से काम करने में सहायता करते हैं इसलिए दिमागीन का उपयोग इतना ज्यादा किया जाता है।
- दिमाग तेज बनाने के लिए
- यादगार शक्ति बढ़ाने के लिए
- मानसिक आलस दूर करने के लिए
- दिमागी बीमारी जैसे Alzheimer’s आदि के उपचार के लिए
- मानसिक कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए
- अवसाद यानी डिप्रेशन और तनाव दूर करने के लिए
- सर दर्द को दूर करने में
- एकाग्रता बढ़ाने के लिए आदि में उपयोग किया जाता है इस टॉनिक का इसके आलावा भी उपयोग किया जाता है इसलिए अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़े :
दिमागीन टॉनिक के फायदा । Dimagheen tonic uses in Hindi:–
- जैसा की यह टॉनिक एक आयुर्वेदिक है तो इससे किसी प्रकार की साइड इफेक्ट्स तो नहीं होती है बल्कि इसके लाभ कई सारे है जो की निम्न है:–
- यह शारीरिक ताजगी बनाए रखने में सहायक है।
- यह हृदय, मस्तिष्क और नसों को पुनर्जीवित करता है।
- यह सिर में हो रहे दर्द, नींद नहीं आना, और आंख की रोशनी की कमजोरी में भी फायदेमंद होता है।
- इसका प्रयोग शरीर में ठंडक पहुंचाने में भी लाभकारी है।
- यह आंखो के लिए भी लाभकारी है।
- यह प्राकृतिक रूप से बना है इसलिए किसी के भी द्वारा उपयोग करने के लिए सुरक्षित है।
- यह वात, पित्त, और कफ को बैलेंस करती है और त्रिदोषनाशक है।
दिमागीन के नुकसान । Dimagheen tonic side effects in Hindi
वैसे तो दिमागीन ब्रेन टॉनिक के कई जादूगर के तरह फायदे हैं। वैसे तो दिमागीन का उपयोग करने पर किसी प्रकार की साइड इफेक्ट्स नहीं होती है फिर भी यदि आपको किसी तरह की समस्या हो तो डॉक्टर से आदेश जरूर लें लेकिन साथ ही बता दे आपको डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन करने से मना किया जा सकता है।
वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
Dimagheen tonic की खुराक क्या है? | Dimagheen tonic doses in Hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
- दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,
व्यस्क,बुजुर्ग किशोरावस्था के लिए खुराक है:
- लेने के माध्यम – मौखिक खुराक यानी मुंह के द्वारा।
- कितनी मात्रा – तो 5 ग्राम है।
- कितने बार सेवन करना है – तो सुबह और शाम लेना है।
- खाने से पहले या खाने के बाद – तो खाने से पहले लेना है।
- लेने के तरीका – पानी के साथ लेना है ।
- कितने समय तक लेना है – तो डॉक्टर की सलाह अनुसार
- ओवरडोज़ की स्थिति में – यदि आपने अधिक मात्रा में Dimagheen tonic में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर – अगर Dimagheen tonic की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
इसे भी पढ़े :
दिमागीन टॉनिक का उपयोग यानी इस्तेमाल कैसे करे । How to use Dimagheen tonic in Hindi:–
- यदि आपको दिमागीन टॉनिक का सेवन विधि के बारे में पता नहीं है तो आपको बता दें कि दिमागीन टॉनिक का सही तरीका से सेवन करना बहुत ही जरूरी होता है।
- इसके लिए आपको 1 से 2 चम्मच दिन में दो बार, सुबह और शाम लेना चाहिए जो एक दिन में 20 ग्राम ले सकते हैं। इसके अलावा आप इसे दूध, पानी के साथ भी ले सकते हैं या डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में लेने की कोशिश करें।
- पेट खराब होने से बचने के लिए इसे भोजन या दूध के साथ लें।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही इसका सेवन करें।
- उपयोग करने के पहले लेवल की जांच कर लें। फिर इसे अपने इस्तेमाल के लिए सेवन करे।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Dimagheen tonic को सेवन करे।
- Dimagheen tonic लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
दिमागीन टॉनिक से जुड़े सावधानियां | dimagheen tonic contraindications in Hindi
दिमागीन टॉनिक का उपयोग कब नहीं करना चाहिए ?
- निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Dimagheen tonic को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dimagheen tonic ले सकते हैं –
- एलर्जी
- डायबिटीज
- इन बीमारियों में Dimagheen tonic का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Dimagheen tonic का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए।
Dimagheen tonic को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – Dimagheen tonic टैबलेट गर्भवती महिलाओं पर बिलकुल असर नहीं करती है। वैसे इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
- स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Dimagheen tonic को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
- किडनी – किडनी के लिए Dimagheen tonic नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
- लिवर – दिमाघीन tonic लिवर से प्रोब्लम वाले भी ले सकते हैं। इसका विपरीत असर लीवर पर बहुत ही कम पड़ता है। वैसे इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
- ह्रदय – ह्रदय रोगी Dimagheen tonic को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- लत – Dimagheen tonic की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
- गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आने लगती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
- एल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
- सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
- मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Dimagheen tonic का उपयोग हेल्पफुल है।
- अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Dimagheen tonic का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
इसे भी पढ़े :
Dimagheen टॉनिक को कैसे स्टोर करे?
Dimagheen टॉनिक दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Dimagheen टॉनिक को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Dimagheen टॉनिक की कीमत कितनी है?
Dimagheen Brain Tonic 380 gram Rs. 154.00 रूपए के लगभग होती है इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Dimagheen टॉनिक की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Dimagheen टॉनिक कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए।
Dimagheen टॉनिक को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : Dimagheen टॉनिक से जुड़े सवाल जवाब?
Q) दिमागीन के सेवन विधि और डोज क्या है?
- Ans– 1 से 2 चम्मच दिन में दो बार, सुबह और शाम लें।
- एक दिन में अधिकतम 20 ग्राम ले सकते हैं।
- इसे दूध या पानी के साथ भी लें सकते हैं।
- या डॉक्टर द्वारा निर्धारित रूप में लें।
निष्कर्ष –
Dimagheen tonic uses in Hindi आर्टिकल में हमने Dimagheen tonic बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Dimagheen tonic के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Dimagheen tonic uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)