Coscopin syrup के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?

Coscopin syrup के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?
Rate this post

Coscopin syrup in hindi :

आज के आर्टिकल Coscopin syrup uses in Hindi में हम बात करेंगे की कॉस्कोपिन सिरप क्या है । कॉस्कोपिन सिरप कैसे काम करता है । Coscopin syrup का उपयोग क्या है । Coscopin syrup का सामान्य dose क्या है । कॉस्कोपिन सिरप के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको कॉस्कोपिन सिरप से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की ड्राइ cough या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम, लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Coscopin syrup इसका उपयोग विशेष रूप से निम्न सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

कॉस्कोपिन सिरप के बारे में जानकारी । Coscopin syrup uses in Hindi

Table of Contents

Coscopin syrup डॉक्टर के द्वारा आधारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से सिरप दवाओं के रूप में मिलती है। इसे विशेषकर परागज ज्वर, मेटाबोलिक सिंड्रोम, खांसी के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा Coscopin का उपयोग कुछ अन्य दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।

रही बात खुराक की तो Coscopin syrup की व्यवस्थित खुराक मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली दिक्कतों पर निर्भर करती है। साथ ही यह दवा कितनी मात्रा में दी जानी चाहिए यह इस आधार पर भी निर्भर करता है कि मरीज की मुख्य समस्या क्या है और दवा को किस टाइप में दिया जा रहा है। जिसके जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

Coscopin syrup के कुछ दुष्प्रभाव देखे जाते हैं, जैसे की कुछ सामान्य नुकसान हैं जैसे त्वचा पर चकत्ते, चेहरे पर सूजन, मांसपेशियों में ऐंठन (दर्दनाक) इनके वाबजूद Coscopin syrup के कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जो की नीचे विस्तार से दिए गए हैं। साथ ही बता दे Coscopin syrup के दुष्प्रभाव तुरंत खत्म हो जाते हैं और उपचार के बाद जारी नहीं रहते। साथ ही ये दुष्प्रभाव अगर और ज्यादा बिगड़ जाते हैं या ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

इसके बावजूद अगर Coscopin syrup का प्रभाव प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सामान्य है और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं, उन पर इसका प्रभाव जानकारी नहीं है। यहां पर ये जानना जरूरी है कि Coscopin syrup का किडनी, लिवर या हार्ट पर कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं। इसलिए इन सब के बारे में जानने के लिए हमारे आर्टिकल पर बने रहे।

साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

दवा के नामCoscopin syrup
कीमत100 ML 117 Rs.
निर्माताBiological E Ltd
उपयोगसूखी खांसी से आराम दिलाने में,
सामान्य सर्दी के उपचार में
सामग्रीBefore : Noscapine (1.83 mg/5ml) + Ammonium chloride (7 mg/5ml) + Sodium Citrate (0.67 mg/5ml)
Now : Noscapine 15 mg + CPM 4 mg
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

कॉस्कोपिन सिरप क्या है | What is Coscopin syrup in Hindi

कोस्कोपीन सिरप (Coscopin Syrup) एक प्रकार का एंटीट्यूसिव के रूप में जानी जाने वाली दवाओं के क्लास से संबंधित है, जिसका अर्थ है कि यह एक कफ सप्रेसेंट है। और इसमें अमोनियम क्लोराइड, नोस्कापाइन और सोडियम साइट्रेट एक्टिव तत्व के रूप में उपस्थित हैं। कोस्कोपीन सिरप (Coscopin Syrup) शरीर से बाहरी इलेक्ट्रोलाइट्स और पानी के उत्सर्जन को बढ़ाकर काम करता है जिससे ऊतक पर एच 1-रिसेप्टर साइटों को रुकावट करता है। इससे सोडियम और पोटैशियम के सेवन को भी नियमित करता है मस्तिष्क में काम करता है और खांसी को दबाता है।

इसे भी पढ़े :

कॉस्कोपिन सिरप की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Coscopin syrup in Hindi

Coscopin syrup निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Coscopin syrup में मुख्य रूप से Noscapine, Ammonium chloride, Sodium Citrate के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Before : Noscapine (1.83 mg/5ml) + Ammonium chloride (7 mg/5ml) + Sodium Citrate (0.67 mg/5ml)
  • Now : Noscapine 15 mg + CPM 4 mg

अतः ये सारे कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Coscopin syrup बनाया जाता है।

कॉस्कोपिन सिरप किस प्रकार काम करता है | How does work Coscopin syrup in Hindi

बता दे Coscopin syrup में मुख्य रूप से कोस्कोपीन सिरप का घटक होता है जो को अपना अपना योगदान देकर काम करता है जैसे कि :–

जैसा की कोस्कोपिन सिरप एक एंटीट्यूसिव के रूप में जानी जाने वाली दवाओं के क्लास से संबंधित है, जो की एक कफ सप्रेसेंट है जो ब्रेन में खांसी केंद्र की एक्टिविटी को कम करके खांसी से आराम देता है। और इसमें अमोनियम क्लोराइड, नोस्कापाइन और सोडियम साइट्रेट ऐक्टिव तत्व के रूप में उपस्थित हैं । इसमें उपस्थित सामग्री अमोनियम क्लोराइड बलगम यानी कफ की चिपचिपाहट को कम करता है और वायुमार्ग से cough निकालने में मदद करता है। और सोडियम साइट्रेट म्यूकस (कफ) को पतला और ढीला करता है, जिससे खांसी के द्वारा उसे बाहर निकालने में मदद हो जाता है।

इस प्रकार से इसमें उपस्थित सामग्री अपना अपना प्रभाव डालता है और कोस्कोपीन सिरप अपना काम पूरा करता है।

इसे भी पढ़े :

कॉस्कोपिन सिरप उपयोग । Coscopin syrup Uses in Hindi

Coscopin syrup का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

  • सूखी खांसी से आराम दिलाने में,
  • सामान्य सर्दी के उपचार में, 
  • नॉर्मली खांसी से राहत, 
  • हे फीवर, 
  • खुजली युक्त गले और त्वचा
  • परागज ज्वर 
  • मेटाबोलिक सिंड्रोम
  • पित्ती 
  • धूल से एलर्जी
  • गाउट 
  • मतली और उल्टी 
  • गुर्दे की पथरी 
  • एलर्जी 
  • सर्दी जुकाम
  • नाक बहना 
  • खुजली 
  • कफ 
  • फ्लू
  • और एसिडिटी जैसी बीमारियों के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता है।
  • इसके आलावा भी इसके कई सारे लाभ होती है लेकिन अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

कोस्कोपीन सिरप के फायदे या लाभ । Coscopin syrup Benifits in Hindi

Coscopin syrup से निम्न फायदे होते है।

  • कोस्कोपिन एलएस सिरप खांसी से आराम पहुंचाने में फायदेमंद है।
  • यह गाढ़े से गाढ़े बलगम को पतला करने में मदद करता है,
  • जिससे खांसी से आराम हो जाती है।
  • इस सिरप के सेवन से सांस लेना आसान हो जाता है और खांसी कम आती है।
  • इसके आलावा भी कोस्कोपीन सिरप का उपयोग किया जाता है लेकिन आप किसी भी कंडीशन में पैंटॉप उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करे।
  • अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।

इसे भी पढ़े :

कॉस्कोपिन सिरप के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Coscopin syrup Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे Coscopin syrup के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो कोस्कोपीन सिरप के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Coscopin syrup की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की

  • स्किन रैश
  • डायरिया
  • भूँख कम लगना
  • उल्टी 
  • वोमेटिंग
  • चक्कर आना
  • स्किन रन में बदलाव
  • त्वचा लाल होना 
  • निंद्रा में कमी
  • आलस
  • थकान
  • त्वचा का फटना 
  • त्वचा की खुजली
  • स्किन पर जलन या टिंगलिंग महसूस होना
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

कॉस्कोपिन सिरप की खुराक क्या है? | Coscopin syrup doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  • प्रोब्लम यानी समस्या
  • आयु (age)
  • शरीर की वजन
  • दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । 

व्यस्क और बुजुर्ग के लिए खुराक है,

  • बीमारी – अगर खांसी हो तो
  • कॉस्कोपिन सिरप खाने के बाद या पहले कब ले सकते हैं तो – कभी भी दवा ले सकते हैं
  • अधिकतम खुराक – 20 ml है 
  • दवा लेने के रूट – मुँह है।
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है तो – 3 बार लेना है।
  • दवा लेने की अधिकतम अवधि है – डॉक्टर की सलाह अनुसार
  • अन्य जानकारी – For course duration follow doctor’s advice, dosage strength: 10 mg/5ml
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में – अगर ओवरडोज लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर – अगर वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
कॉस्कोपिन सिरप का इस्तेमाल कैसे करे । Coscopin syrup How to Use in Hindi
  • कोस्कोपिन दवा की खुराक और अनुपान की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • इस्तेमाल करने के पहले लेवल की जांच कर लेनी चाहिए।
  • इसे मापने वाले कप से मापें और फिर सेवन करे।
  • सेवन करने के पहले अच्छी तरह से हिलायें।
  • कोस्कोपिन सिरप को खाने के साथ या भूखे पेट भी ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रखना यह होगा कि इसे एक निर्धारित समय पर लिया जाए।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गयी इस दवा की पूरी खुराक में लें।
  • दवा लेने से पहले पैकेज में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ें।
  • हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Coscopin syrup का उपयोग करे।

इसे भी पढ़े :

कॉस्कोपिन सिरप से जुड़ी सावधानियां । Coscopin syrup Contraindications in Hindi

Coscopin syrup का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Coscopin syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Coscopin syrup ले सकते हैं –

  • जठरांत्र में रक्तस्राव
  • काला मोतियाबिंद
  • दमा
  • हृदय रोग
  • यूरिन इन्फेक्शन
  • कैल्शियम की कमी
  • आईबीडी
  • गुर्दे की बीमारी
  • सीओपीडी
  • लिवर रोग
  • इन बीमारियों में Coscopin syrup का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
कॉस्कोपिन सिरप से सम्बंधित चेतावनी । Coscopin syrup Related Warnings in Hindi

Coscopin syrup का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  1. एक्सपेयरी – Coscopin syrup को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  2. गर्भावस्था – Coscopin syrup गर्भवती महिलाओं पर कोई असर नहीं करती है। लेकिन फिर भी इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  3. स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Coscopin syrup को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  4. किडनी – किडनी के लिए Coscopin syrup नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
  5. जिगर (लिवर) – Coscopin syrup लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  6. ह्रदय – ह्रदय रोगी को Coscopin syrup को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  7. लत – Coscopin syrup की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  8. गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आ सकती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
  9. अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं होता है।
  10. सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  11. मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Coscopin syrup का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  12. अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Coscopin syrup का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

इसे भी पढ़े :

कॉस्कोपिन सिरप का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Coscopin syrup Severe Interaction with Other Drugs in Hindi

Coscopin syrup को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं 

Selegiline–

  • Selgin Tablet
  • Selgin 10 Tablet
  • Eldepryl Tablet
  • Elegelin Tablet

Atropine–

  • iTROPINE Injection 10 ml
  • Lomotil Tablet
  • iTROPINE Injection 1 ml
  • Mydrat J Eye Drop

मध्यम 

Alprazolam–

  • Anxit 0.25 Tablet
  • Zolax 0.25 Tablet
  • Anxit 0.5 Tablet SR
  • Zolax 0.5 Tablet

Clonazepam–

  • Estaram Es Forte Tablet
  • Depran H Tablet
  • Clonotril Plus Tablet (10)
  • Depran 10 Tablet (10)

Clonidine–

  • Darolac Capsule
  • Arkamin Tablet
  • Clodict 100 Mg Tablet
  • Arkapres 100 Tablet

Codeine–

  • Rexcof DX Syrup
  • Phensedyl T Syrup
  • Phensedyl DMR Syrup 100ml
  • Phensedyl BR Oral Syrup 60ml

Amphetamine–

  • Amphetamine Tablet
  • Quinidine
  • NATCARDINE 100MG TABLET 10S
  • QUINIDINE TABLET 10S

Levofloxacin–

  • Levomac 250 Tablet
  • Levomac Oral Solution
  • Levoflox 750 Tablet
  • Levomac 500 Tablet
  • उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Coscopin syrup के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

कॉस्कोपिन सिरप के सारे विकल्प । Substitutes for Coscopin syrup in Hindi:–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दावा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Coscopin syrup कुछ विकल्प है जैसे की अगर Coscopin syrup  नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं। 

  • Ingahist Syrup  ₹40
  • Polaramine Pead Syrup  ₹20
  • Lecof P Syrup  ₹59
  • Piriton Expectorant  ₹98
  • Cadistin Expectorant  ₹21
  • Piriton U Syrup  ₹38
  • Topex CD Syrup  ₹86
  • Histanil Syrup  ₹31
  • इसके आलावा भी Coscopin syrup के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का मेडिसिन के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Coscopin syrup को स्टोर कैसे करे?

  • Coscopin syrup दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Coscopin syrup को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : कॉस्कोपिन सिरप से जुड़े सवाल जवाब?

कॉस्कोपिन सिरप दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है।

इस दवा का प्रभाव 24 घंटे की औसत अवधि के लिए रहता है।

कॉस्कोपिन सिरप दवा का असर कब शुरू होता है।

इस दवा को ठीक से काम करने में 4 सप्ताह तक का समय लग सकता है

Q) हालत में सुधार देखने से पहले मुझे कितने समय तक कोस्कोपिन सिरप का उपयोग करने की जरूरत होगी।

यह एक ऐसी दवा है जो आपकी स्वास्थ्य स्थितियों में सुधार दिखाने से पहले 1 या 2 दिन लेती है।

निष्कर्ष :

Coscopin syrup uses in Hindi आर्टिकल में हमने Coscopin syrup बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Coscopin syrup के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Coscopin syrup uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *