Sorbiline Syrup Uses in Hindi । सोर्बिलाइन सिरप के उपयोग, फायदे एवं नुकसान?

Sorbiline Syrup Uses in Hindi । सोर्बिलाइन सिरप के उपयोग, फायदे एवं नुकसान?
5/5 - (1 vote)

Sorbiline Syrup uses in hindi

आज के आर्टिकल Sorbiline Syrup uses in Hindi में हम बात करेंगे की सोर्बिलाइन सिरप क्या है । सोर्बिलाइन सिरप कैसे काम करता है । Sorbiline Syrup का उपयोग क्या है । सोर्बिलाइन सिरप का सामान्य dose क्या है । Sorbiline Syrup के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको सोर्बिलाइन सिरप से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की फैटी लिवर, bad cholesterol जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,सिरप,क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Sorbiline Syrup इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Sorbiline Syrup के बारे में जानकारी

Table of Contents

Sorbiline Syrup एक लीवर यानी जिगर को रक्षा और कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली कॉम्बिनेशन दवा है। इसका उपयोग मुख्य रूप से (Sorbiline Syrup Uses in Hindi) वयस्कों में यकृत यानी लिवर विकारों और स्थितियों से रक्षा करने और कभी-कभी कब्ज के प्रबंधन और सुधार के लिए किया जाता है। बता दे सोर्बिलाइन सिरप में सोर्बिटोल और ट्राइकोलिन साइट्रेट का मिश्रण होता है। और सोरबिलिन सिरप की बोतल को हर बार सेवन करने से पहले अच्छी तरह हिलाएं उसके बाद डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुसार सोर्बिलाइन सिरप का सेवन करें।

Sorbiline Syrup

दवा के नामSorbiline Syrup
निर्माता——-
उपयोगलिवर को हेल्दी रखने के लिए
फैटी लिवर रोग
कीमत200 ml का बोतल 125₹ रूपए
एक्सपायरी निर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

इसे भी पढ़े :

सोर्बिलाइन सिरप क्या है | What is Sorbiline Syrup in Hindi

सोर्बिलाइन सिरप एक प्रकार का डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है और सोर्बिलाइन सिरप एक प्रकार का कॉम्बिनेशन दवा है जिसका उपयोग फैटी लीवर रोग के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता और लिवर के फंक्शन में सुधार करके काम करती है।

इसे भी पढ़े :

सोर्बिलाइन सिरप की सामग्री । Chemical composition Sorbiline Syrup in Hindi

Sorbiline Syrup निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Sorbiline Syrup में मुख्य रूप से ट्राईकोलिन साइट्रेट, सोर्बिटोल का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर सोर्बिलाइन सिरप बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • ट्राईकोलिन साइट्रेट (Tricholine Citrate) 0.55 gm
  • सोर्बिटोल (Sorbitol) 7.15 gm

अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Sorbiline Syrup बनाया जाता है।

सोर्बिलाइन सिरप किस प्रकार काम करता है | How does work Sorbiline Syrup in Hindi

सोर्बिलाइन सिरप किस प्रकार काम करता है

  • जैसा की सोर्बिलाइन सिरप एक कॉम्बिनेशन दवा है जो दो दवाओं का मिश्रण है एक है– ट्राईकोलिन साइट्रेट और, दूसरा है सोर्बिटोल। तो ट्रिकोलाइन साइट्रेट एक बाइल एसिड बाइंडिंग एजेंट है। जो की यह शरीर से बाइल एसिड को हटाता है, फिर लिवर कोलेस्ट्रॉल का उपयोग करके अधिक बाइल एसिड बनाता है, जिससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो जाता है।
  • और दुसरा जो है,सोर्बिटोल – तो सोर्बिटोल एक सिरप के रूप में काम करता है और कब्ज से आराम देने के लिए ऑस्मोटिक लैक्सेटिव के रूप में भी काम करता है।
  • तो इस प्रकार से यह सीरप अपना काम पूरा करता है।

सोर्बिलाइन सिरप का उपयोग । Sorbiline Syrup uses in hindi

Sorbiline Syrup का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है

मुख्य उपयोग सोर्बिलाइन सिरप का निम्न है:

  • लिवर को हेल्दी रखने के लिए
  • फैटी लिवर रोग (Fatty liver disease)

अन्य उपयोग सोर्बिलाइन सिरप का निम्न है:

  • कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए
  • इनके अलावा भी Sorbiline Syrup का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी सिरप या दवा लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :

सोर्बिलाइन सिरप के फायदे । Sorbiline Syrup Benefits in Hindi

  • Sorbiline Syrup में उपस्थित ट्राइकोलिन साइट्रेट बॉडी से पित्त अम्लों को हटाता है, जिससे वसा को good cholesterol में बदलाव किया जाता है, और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम किया जाता है तो इस प्रकार, liver disorder में सुधारने में मदद मिलती है।
  • सोर्बिटोल एक सिरप के रूप में और कब्ज को दूर करने के लिए एक रेचक यानी लैकेटिव के रूप में कार्य करता है। और इससे यह टैबलेट बहुत ही लाभदायक सिद्ध होता है।
  • वयस्कों में यकृत विकारों जैसे फैटी लीवर, यकृत विषाक्तता आदि को दूर करने के लिए उपयोगी माना जाता है।
  • यह सिरप कभी-कभी होने वाली कब्ज से भी छुटकारा दिलाता है।
  • इसके आलावा भी अन्य कई लाभ होती है लेकिन डॉक्टर से सलाह लिए बिना किसी भी समस्या में इस सिरप का उपयोग नहीं करे।

सोर्बिलाइन सिरप के साइड इफेक्ट | Sorbiline Syrup Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Sorbiline Syrup के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। सोर्बिलाइन सिरप में कई तरह के दवा का इस्तेमाल किया गया है । इसका उपयोग करने पर कई लोगों को साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला।

  • दिल की धड़कन
  • बुखार
  • गहरे रंग का मूत्र
  • मिट्टी के रंग का मल
  • पेट में सूजन
  • मुख का सुखना
  • पेट में गड़बड़ी
  • गैस्ट्रिक
  • पीलिया
  • खुजली
  • पैर की सूजन
  • बेहद थकावट
  • असामान्य मांसपेशियों की कमजोरी
  • मांसपेशियों के नियंत्रण में कठिनाई
  • बेचनी
  • Headche
  • डिप्रेशन
  • घबराहट
  • पेट की गैस
  • कमर दर्द
  • अपच,बदहजमी
  • बेचैनी
  • स्तन का दर्द
  • वजन बढ़ना
  • पेट दर्द
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

सोर्बिलाइन सिरप की खुराक क्या है | Sorbiline Syrup doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Sorbiline Syrup का खुराक –

किशोरावस्था वाले बच्चों के लिए और व्यस्क लोगों के लिए

  • खुराक – 10 ml दिन में 1 बार

बुजुर्ग लोगों के लिए भी

  • खुराक– 10 ml दिन में 1 बार
  • खाने के बाद या पहले– इस दवा को खाने के बाद लेना है।
  • अधिकतम मात्रा यानी खुराक – 10 ml
  • दवा का प्रकार है – syrupy
  • दवा लेने का माध्यम है – मुँह
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है तो – 1 बार
  • अन्य निर्देश में – डॉक्टर से सलाह लें।
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Sorbiline Syrup लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने परामर्श चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर Sorbiline Syrup की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :

सोर्बिलाइन सिरप का सेवन कैसे करें | How Sorbiline Syrup Uses in Hindi
  • Sorbiline Syrup की खुराक की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • इसे एक मापने वाले कप से मापें और फिर पिएं।
  • सेवन करने के पहले अच्छी तरह से हिलायें।
  • सोर्बिलाइन सिरप को खाने के साथ या भूखे पेट भी ले सकते हैं, लेकिन अच्छा यह होगा कि इसे एक तय समय पर लिया जाए।
  • रोगी को दवा की बेहतर समझ रखने के लिए पैकेज के अंदर लीफलेट पढने की सलाह दी जाती है।
सोर्बिलाइन सिरप से जुड़ी सावधानियां

सोर्बिलाइन सिरप का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Sorbiline Syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद सोर्बिलाइन सिरप ले सकते हैं –

  • ड्रग एलर्जी
  • पेट में अल्सर
  • इन बीमारियों में Sorbiline Syrup का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
सोर्बिलाइन सिरप की सावधानियां क्या है | Sorbiline Syrup prevention in Hindi

सोर्बिलाइन सिरप इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – सोर्बिलाइन सिरप को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में इसका उपयोग सेफ नहीं है । इसलिए डॉक्टर से संपर्क किए बिना उपयोग नहीं करे।
  • किडनी लीवर रोगी – किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी सोर्बिलाइन सिरप का असर पड़ता है या नहीं इसकी कन्फर्म जानकारी नहीं है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
  • गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर सोर्बिलाइन सिरप का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Sorbiline Syrup के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
  • पेट – Sorbiline Syrup का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
  • अगर आपको डॉक्टर ने सोर्बिलाइन सिरप लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Sorbiline Syrup uses in Hindi)
  • एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Sorbiline Syrup का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत – Sorbiline Syrup को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन – सोर्बिलाइन सिरप को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में सोर्बिलाइन सिरप इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

फैटी लिवर डिजीज में क्या खाना चाहिए, क्या नही खाना चाहिए?

  • कॉफी
  • मछली
  • ओट्स और फाइबर
  • नट्स
  • हल्दी
  • लहसुन
  • हरी सब्जियां
  • सोयाबीन
  • सूरजमुखी के बीज
  • unsaturated fat, जैसे – अवाकाडो, ओलिव आयल, नट बटर, फैटी फिश।

क्या न खाएँ उसके लिए है–

  • नशीले पदार्थ
  • वाइट ब्रेड
  • चावल
  • पास्ता, मग्गी और मैक्रोनी
  • रेड मीट, जैसे – बकरा, मुर्गी
  • ज्यादा शुगर
  • तला हुआ खाना
  • ज्यादा नमक आदि।
सोर्बिलाइन सिरप के अन्य विकल्प
  • अगर आप इस सिरप के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप सोर्बिलाइन सिरप के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास सोर्बिलाइन सिरप उपलब्ध न हो तो वो सिरप निम्न है:–
  • चोलिव – एल सिरप
  • लेकिन फिर याद रखें कि इन दवाइयों का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।

सोर्बिलाइन सिरप की कीमत कितनी होती है।

  • Sorbiline syrup 200 ml का बोतल 125₹ रूपए के लगभग मिलती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Sorbiline syrup की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

सोर्बिलाइन सिरप को स्टोर कैसे करे।

  • Sorbiline syrup दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। सोर्बिलाइन सिरप को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

सोर्बिलाइन सिरप असर कब शुरू होता है।

  • Sorbiline syrup आमतौर पर सेवन के 10-15 मिनट के भीतर अपनी काम शुरू कर देती है क्योंकि यह पेट में अवशोषण के लिए आसान है।

Sorbiline syrup कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • सोर्बिलाइन सिरप को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : सोर्बिलाइन सिरप के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q) क्या सोर्बिलाइन को भोजन के बाद ले सकते हैं?

Ans– डॉक्टर की सलाह के अनुसार सोर्बिलाइन सिरप भोजन के साथ या बिना भी लिया जा सकता है। लेकिन सही समय पर रेगुलर रूप से दवा लेने से इसकी प्रभावशीलता बढ़ जाती है।

Q) क्या सोरबिलिन लीवर टॉनिक है?

Ans– जी हां, सोर्बिलाइन सिरप एक लीवर प्रोटेक्टेंट यानी टॉनिक है जिसका उपयोग लीवर विकारों और स्थितियों को अच्छा करने और सुधार के लिए किया जाता है। यह शरीर से पित्त अम्लों को निकालता है, जिससे वसा को अच्छे कोलेस्ट्रॉल में परिवर्तित करता है, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और इस प्रकार, यकृत विकारों में सुधार करने में मदद करता है।

Q) क्या सोर्बिलाइन सिरप सुरक्षित है?

Ans – जी हाँ, अगर आप सोर्बिलाइन सिरप को किसी डॉक्टर की आदेश में लेते हैं, तो यह सिरप आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

Q) क्या सोर्बिलाइन सिरप की लत या आदत तो नहीं लगती?

Ans – नहीं, वैसे आजतक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिसमे किसी मरीज को इसकी लत लग गयी हो।

Q) क्या सोर्बिलाइन सिरप का उपयोग किसी दिमागी बीमारी के लिए किया जा सकता है?

Ans – नहीं, क्योंकि सोर्बिलाइन सिरप कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है, जिससे Fatty Liver Disease नामक बीमारी का इलाज होता है।

निष्कर्ष

Sorbiline syrup uses in Hindi आर्टिकल में हमने सोर्बिलाइन सिरप बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि सोर्बिलाइन सिरप के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Sorbiline syrup uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *