Neeri Tablet Uses : नीरी टैबलेट के उपयोग, फायदा और नुकसान ?

Neeri Tablet Uses : नीरी टैबलेट के उपयोग, फायदा और नुकसान ?
5/5 - (1 vote)

Neeri Tablet uses in Hindi

आज के आर्टिकल Neeri Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Neeri Tablet क्या है । नीरी टैबलेट कैसे काम करता है । नीरी टैबलेट का उपयोग क्या है । नीरी टैबलेट का सामान्य dose क्या है । नीरी टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Neeri Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

जब भी कभी किसी प्रकार की मूत्र पथ में संक्रमण, किडनी में पथरी आदि जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, सिरप, क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Neeri Tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

नीरी टैबलेट के बारे में

Neeri Tablet बिना पर्चे के डॉक्टर से मिलने वाली आयुर्वेदिक दवा होती है। यह एक प्रकार की आयुर्वेदिक दवा हैं। इस दावा में अनेक प्रकार की प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से मिलकर बनी हुई हैं। नीरी टैबलेट का उपयोग विभिन्न प्रकार के रोग में उपयोग किया जाता है। जो की मुख्य रूप से Neeri tablet इस्तेमाल किडनी में उपस्थित पथरी निकालने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा मूत्र में जलन, मूत्र पथ के संक्रमण, पेशाब करने में कठिनाई, पित्त पथरी, आंतों के अल्सर ईत्यादि। जैसा कि आपको पता चल गया है यह Tablet आयुर्वेदिक है तो बेसिक सी बात है इसका निर्माण जड़ी बूटियों से किया ही जायेगा। इसमें बहूत सारे घटक होते हैं जैसे गोखरू, दारूहल्दी, सहदेवी, पूनरवा, वरुण माकोय यह इसके मुख्य घटक होते हैं।

यह एक हार्बो निरल ड्यूरेटिक है। इसका उपयोग मुख्य रूप से यूरिनरी ट्रैक्ट डिसऑर्डर्स में क्या जाता है। जो की ड्यूरेटिक ब्लड प्रेशर को कम करते हैं।

इसे भी पढ़े :

नीरी टैबलेट

दवा के नामNeeri Tablet
निर्माता Aimil Pharmaceutical
उपयोगमूत्र पथ के संक्रमण मे
गुर्दे की पथरी मे उपयोग
रीनल ग्लाइकोसुरिया
पित्त पथरी में
आंतों के अल्सर में
कीमत123₹ (30Tablets)
दवा का प्रकार आयुर्वेदिक दवा

नीरी टैबलेट क्या है । What is Neeri Tablet in Hindi

नीरी टैबलेट एक पॉली-हर्बल संयोजन यानी दवा है जो संक्रमण के कारण किडनी के काम को सामान्य करता है। यह मुख्य रूप से मूत्र मार्ग के संक्रमण संबंधी समस्या को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है। और यह प्राकृतिक आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन है जो मूत्र संबंधी समस्याओं को ठीक करता है

इसलिए कहे तो नीरी टैबलेट मूत्र सम्बन्धित समस्याओं का एक पूर्ण इलाज है । यह किडनी के बिगड़े काम को सामान्य करता है और किसी भी प्रकार के मूत्र विकारों को दुबारा होने से भी रोकता है । जिसके फलस्वरूप गुर्दे को बार-बार होने वाले संक्रमण और मूत्र संबंधित समस्याओं से निजात मिलती है ।

इसे भी पढ़े :

नीरी टैबलेट की सामग्री । Chemical composition Of Neeri Tablet

Neeri Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो नीरी टैबलेट में मुख्य रूप से आयुर्वेद का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर नीरी टैबलेट बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • पाषाणभेद + दारुहरिद्रा + गोक्षुरा + पुनर्नवा + सहदेवी + वरुण + मकोय (काकमाची) + शिलाजीत

अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Neeri टैबलेट बनाया जाता है।

Neeri tablet कैसे काम करता है

Neeri tablet के अंदर एंटीमाइक्रोबियल्स और एंटीबैक्टीरियल इंग्रेडेंट रहता है। जिसके कारण मूत्रपथ के संक्रमण को ठीक करने में सहयोग प्रदान करता है। Neeri syrup का उपयोग गुर्दे की पथरी को ठीक करने के लिए भी किया जाता हैं। इसमे उपस्थित सभी सामाग्री अपना अपना काम करके पूरा करती है जैसे की–

  • पाषाणभेद – neeri tablet में उपस्थित पाषाण का शाब्दिक अर्थ है “पत्थरों को तोड़ देना”तो यह टैबलेट किडनी में उपस्थित बड़े आकार की पथरी को तोड़कर छोटा कर देता है, जिससे पेशाब के साथ पथरी का उत्सर्जन आसान से हो जाता है। इसलिए पेशाब में जलन या रुकावट के मामलों में भी पाषाणभेद का सेवन लाभदायक साबित होता है।
  • दारूहरिद्रा– नीरी टैबलेट में उपस्थित नेफ्रोटॉक्सिक एजेंट से लीवर को सेफ करता है। नीरी टैबलेट लीवर को संक्रमित होने से बचाता है और लीवर के खराब हुए कार्यों को अच्छा करने में सहायक बनता है। और नीरी टैबलेट में उपस्थित दारुहरिद्रा मुक्त कणों की सक्रियता को कम कर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से निजात दिला सकता है। और दारुहरिद्रा में Anti-inflammatory गुण होते है, जिसके कारण यह सूजन का रोक कर सूजन को कम कर सकता है।
  • गोक्षुरा– मेडिसिन में मौजूद गोक्षुरा मूत्र से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में हेल्पफुल हो सकता है। यह मूत्र प्रवाह को बढ़ाकर शरीर से टॉक्सिसिटी को कम कर सकता है। साथ ही यह उचित यौन प्रबंधन में सहायक हो सकता है।
  • पुनर्नवा– पुनर्नवा इन्फेक्शन के लिए जिम्मेदार सूक्ष्म जीवों की वृद्धि और विकास को रोक करके का काम करता है। यह जल भराव के लिए जिम्मेदार गतिविधियों को नियंत्रित कर मूत्रवर्धक का कार्य कर सकता है। किडनी की इन्फ्लेमेशन को कम करने के लिए यह ब्लैडर में अनावश्यक जमा हुए द्रव्य को मूत्र की सहायता से बॉडी के बाहर निकालने का कार्य करता है, जिससे किडनी खराब होने से बच सकती है।
  • सहदेवी– सहदेवी बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने का कार्य करती है।
  • मकोय– मकोय में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाला एक लाभकारी फल है। यह किडनी में सूजन की समस्या और बार-बार पेशाब की समस्या में लाभदायक हो सकता है। इसमें फाइबर यानी रेशे की मात्रा भरपूर होती है, जिस कारण यह पेट को साफ करने में मदद कर सकता है।
  • शिलाजीत – नीरी टैबलेट में उपस्थित शिलाजीत चोट लगने के बाद इन्फ्लेमेशन को कम करने वाली गुण पाती जाती है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्री रेडिकल्स के बीच इंबैलेंस पैदा होना) को कम करने वाली गुण होती है।

इस प्रकार से टैबलेट में उपस्थित सभी सामाग्री मिलकर अपना काम पूरा करती है।

नीरी टैबलेट का उपयोग । Neeri tablet uses in Hindi

Neeri tablet का उपयोग खास कर किडनी से जुड़ी समस्या इसका उपयोग किया जाता है। और भी बीमारी में उपयोग किया जाता है जिसके बारे में नीचे डिटेल से जानेंगे–

Neeri tablet का मुख्य उपयोग :

  • मूत्र पथ के संक्रमण मे
  • गुर्दे की पथरी मे उपयोग
  • रीनल ग्लाइकोसुरिया
  • पित्त पथरी में
  • आंतों के अल्सर में
  • प्रोस्टेटिक विस्तार की जटिलता मे
  • जहरीले तत्वों के खिलाफ गुर्दे की रक्षा में ।

Neeri tablet का अन्य उपयोग :

  • गुर्दे का संक्रमण
  • इसके आलावा भी इसका उपयोग और कई समस्या में उपयोग किया जाता है लेकिन किसी भी समस्या में उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

इसे भी पढ़े :

नीरी टैबलेट का फायदा या लाभ । Neeri tablet benefits in Hindi

नीरी टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित है–

  • नीरी टैबलेट के लाभ (neeri Tablet uses in hindi) से बैक्टीरियल इन्फेक्शन दूर होता है।
  • मूत्र में जलन को ठीक करने में भी फायदेमंद माना जाता है।
  • पेशाब करने में कठिनाई होने पर इसके ट्रीट के लिए लाभदायक होता है।
  • पेट से जुड़ी समस्या को दूर करने में हेल्पफुल होता है
  • अगर भूख में कमी हो तो भूख को बढाने में मदद करता है।
  • प्रोस्टेट के खतरे को रोकता है।
  • वजन घटाने के लिए जिन लोगो को ओवर वेट हो जाता है तो उसको मेंटेनेंस के लिए लाभदायक हो सकता है।
  • किसी प्रकार के जीवाणु संक्रमण को ट्रीट करने के लिए लाभदायक होता है।
  • इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।
  • लीवर सिरोसिस में भी neeri tablet हेल्पफुल होता है।
  • गैस्ट्रिक जलन को ठीक करने में सहायक होता है।
  • जोड़ों के दर्द के इलाज के लिए भी मदद करता है।
  • सही पाचन बनाए रखने के लिए।
  • मधुमेह रोग में भी इसका उपयोग किया जाता है जो की हेलफुल होता है।
  • गर्भाशय रक्तस्राव विकार को ट्रीट करने के लिए भी मदददगार साबित होता है।
  • इसके आलावा भी अन्य कई लाभ हो सकते हैं।

नीरी टैबलेट का साइड इफेक्ट्स । neeri Tablet side effects in Hindi

चिकित्सक के अनुसार नीरी टैबलेट में कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है हालांकि नीरी टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर से परामर्श लेकर उपयोग करें। यह दवा आयुर्वेदिक पदार्थ से मिलकर बना हुआ है इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

वैसे कुछ सामान्य साइड इफेक्ट जैसे :–

  • अधिक उपयोग करने से हाइपरटेंशन जैसी समस्या हो सकती है।
  • जी मिचलाना
  • वोमेटिंग
  • सर दर्द
  • चक्कर आना
  • बुखार
  • स्किन पर चकत्ते होना इत्यादि।
नीरी टैबलेट का सामान्य डोज | Neeri tablet dosage in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है neeri Tablet का खुराक –

व्यस्क, बुजुर्ग के लिए सामान्य खुराक –

  • मात्रा – निर्धारित खुराक का उपयोग करें।
  • खाने के बाद या पहले – तो कभी भी दवा ले सकते हैं।
  • अधिकतम से अधिकतम मात्रा – 2 टैबलेट।
  • लेने का तरीका होता है – गुनगुना पानी के साथ।
  • दवा का प्रकार होता है – टैबलेट।
  • दवा लेने का माध्यम यानी रास्ता – मुँह द्वारा होता है।
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो दिन में तीन बार लेना है।
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में – यदि आपने अधिक मात्रा में neeri Tablet लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने परामर्श चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर – अगर neeri Tablet की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :

Neeri Tablet का सेवन कैसे करें | Neeri Tablet Uses in Hindi
  • Neeri की खुराक की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • Neeri को सीधे गुनगुने पानी के साथ निगल लें।
  • इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नही।
  • नीरी टैबलेट को खाना खाने के बाद लेना ज्यादा बेहतर होता है।
  • रोगी को दवा की बेहतर समझ रखने के लिए पैकेज के अंदर लीफलेट पढने की सलाह दी जाती है।

Neeri Tablet से जुड़ी सावधानियां

Neeri Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Neeri Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Neeri Tablet ले सकते हैं –

ड्रग एलर्जी

इन बीमारियों में Neeri Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

नीरी टैबलेटकी सावधानियां क्या है | Neeri Tablet prevention in Hindi

Neeri Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Neeri Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में इसका उपयोग सेफ नहीं है । इसलिए डॉक्टर से संपर्क किए बिना उपयोग नहीं करे।
  • किडनी लीवर रोगी – किडनी और लिवर वाले रोगी पर Neeri Tablet का असर नहीं पड़ता है। वैसे डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
  • गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर नीरी टैबलेट का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर नीरी टैबलेट के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
  • पेट – Neeri Tablet का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
  • अगर आपको डॉक्टर ने नीरी टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Neeri Tablet uses in Hindi)
  • एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। नीरी टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत – Neeri Tablet को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन – नीरी टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में नीरी टैबलेट इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

नीरी टैबलेट की कीमत ?

  • Neeri Tablet के एक पत्ता जिसमे 30 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत 123 ₹ रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि नीरी टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Neeri Tablet को स्टोर कैसे करे?

  • नीरी टैबलेट दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। नीरी टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

नीरी टैबलेट की कितना दिन उपयोग करना चाहिए?

  • यह टैबलेट को आप 2 से 3 महिना ही उपयोग करना चाहिए। वैसे तो आप अपने डॉक्टर के सलाह के अनुसार चल सकते है।

नीरी टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • नीरी टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : नीरी टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?

Q) नीरी टैबलेट पाचन तंत्र में सुधार कर सकती है?

Ans– अगर पाचन तंत्र पर गलत प्रभाव के कारण मूत्र या गुर्दे संस्थान से जुड़ी प्रोब्लेम्स है, तो यह टैबलेट पाचन तंत्र में सुधार कर सकती है।

Q) नीरी टैबलेट रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकती है?

Ans– जी हाँ, नीरी टैबलेट रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकती है।

Q) नीरी टैबलेट को कितने समय तक लेने की जरूरत हो सकती है?

Ans– चूंकि यह मेडिसिन आयुर्वेद है इसलिए इसे लगातार 2 से 3 महीनों तक लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।

Q) क्या नीरी टैबलेट मासिक धर्म चक्र को प्रभावित कर सकती है?

Ans– नही, वैसे इस विषय में कोई खास जानकारी नहीं है।

Q) क्या नीरी टैबलेट मधुमेह के मामलों में सुरक्षित है?

Ans– मधुमेह से जुड़े बातो में इस दवा के लिए चिकित्सक से सहायता लेना ज्यादा सेफ माना जाता है।

Q) क्या नीरी टैबलेट भारत में लीगल है?

Ans– जी हाँ, यह टैबलेट भारत में पूरी तरह से लीगल है।

निष्कर्ष

Neeri Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने नीरी टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि नीरी टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Neeri Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *