Dp Gesic Tablet के उपयोग, फ़ायदा, नुकसान और सावधानियां ?

Dp Gesic Tablet के उपयोग, फ़ायदा, नुकसान और सावधानियां ?
5/5 - (1 vote)

Dp Gesic Tablet Uses in Hindi

आज के आर्टिकल Dp Gesic Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Dp Gesic Tablet क्या है । डीपी जेसिक टैबलेट कैसे काम करता है । Dp Gesic Tablet का उपयोग क्या है । डीपी जेसिक टैबलेट का सामान्य dose क्या है । डीपी जेसिक टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको डीपी जेसिक टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की अर्थराइटिस,ज्वाइंट्स दर्द सूजन जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, सिरप, क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है डीपी जेसिक टैबलेट इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Dp Gesic Tablet के बारे में जानकारी

  1. डीपी गेसिक टेबलेट एक पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। जो की टैबलेट के रूप में उपलब्ध होती है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से मांसपेशियों में दर्द, दांत में दर्द, गठिया संबंधी दर्द का उपचार करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा और भी DP Gesic Tablet का उपयोग कुछ दूसरी प्रोब्लम के लिए भी किया जा सकता है। जिसका उपयोग नीचे डिटेल से जानकारी दी गयी है।
  2. साथ ही इसके कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स भी हैं जैसे पेट दर्द, कब्ज, डायरिया, मतली और उल्टी, इन साइड इफेक्ट्स को आमतौर पर खाने के साथ लेने से बचना चाहिए।
  3. यह टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए डीपी गेसिक 50 Mg की ऑर्डर नहीं की जाती है साथ ही स्तनपान के दौरान दूध से गुजरने के लिए जाना जाता है। पेप्टिक अल्सर से पीड़ित मरीजों और कोरोनरी आर्टरी बाईपास से गुजरना इस दवा के लिए आदेशित नहीं हैं।इसके आलावा इस दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर को जानकारी देना चाहिए, यदि आप निम्न में से कोई भी प्रोब्लम से ग्रसित हैं तो, जैसे अस्थमा, खराब किडनी फंक्शन दिल के रोग आदि।

इसे भी पढ़े :

Dp Gesic Tablet Uses in Hindi

दवा के नामDp Gesic Tablet
निर्माताकैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
उपयोगगाउट यानी गठिया, माइग्रेन, रहूमटॉइड अर्थिरिटिस, बुखार
कीमत26 से 27 ₹ (10Tablets)
CompositionDiclofenac – 50 mg
Paracetamol – 500 mg

डीपी जेसिक टैबलेट क्या है । What is Dp Gesic Tablet in Hindi

Dp Gesic Tablet एक नॉन-स्टेरायडल एंटी इन्फ्लेमेटरी मेडिसिन है, जो दो दवाओं के मिलावट से बनी होती है जिसका उपयोग मुख्य रूप से गाउट यानी गठिया, माइग्रेन, रहूमटॉइड अर्थिरिटिस, बुखार और कुछ कंडिशन में मांसपेशियों में ऐंठन और जोड़ों के दर्द के ट्रीटमेंट में दर्द निवारक यानी दर्द दूर करने के रूप में किया जाता है। बात करे तो यह मुख्य रूप से गठिया के कारण होने वाले दर्द, सूजन और जोड़ों की जकड़न को प्रभावी रूप से रिलेक्स करने के लिए जाना जाता है।

डीपी जेसिक टैबलेट की सामग्री | Chemical composition Dp Gesic Tablet in Hindi

Dp Gesic Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Dp Gesic में मुख्य रूप से डिक्लोफेनाक, पेरासिटामोल का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Dp Gesic बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Diclofenac – 50 mg
  • Paracetamol – 500 mg

अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Dp Gesic Tablet बनाया जाता है।

डीपी जेसिक टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Dp Gesic Tablet in Hindi

Dp Gesic टैबलेट कैसे काम करती है?

चूंकि डिक्लोफेनाक साइक्लोऑक्सीजिनेज नामक एंजाइम को बाधित करता है है जो प्रोस्टाग्लैंडीन के बनाने के लिए रिस्पॉन्सिबल होता है।और प्रोस्टाग्लैंडीन शरीर में सूजन और दर्द संवेदना की प्रक्रिया में एक प्रमुख योगदान करता है। अर्थात साफ शब्दों में कहें तो,

जैसा की डीपी जेसिक टैबलेट दो दवाओं का मिश्रण यानी मिलावट है जैसे की डिक्लोफेनक और पैरासिटामोल– तो ये दवाएं दर्द, बुखार और सूजन (लालिमा और सूजन) के लिए जिम्मेदार रासायनिक मैसेंजर की क्रिया को रोककर अपना काम पूरा करती हैं।

डीपी जेसिक टैबलेट का उपयोग । Dp Gesic Tablet Uses in Hindi

Dp Gesic Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग Dp Gesic Tablet का निम्न है:

अन्य लाभ

  • सिरदर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस
  • एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस
  • जोड़ों में अकड़न
  • पैर में फ्रैक्चर
  • आंखों में दर्द
  • कंधे में दर्द
  • मोच
  • कलाई में दर्द
  • आंखों की सूजन
  • आंखों में जलन
  • मधुमक्खी का काटना
  • दाढ़ में दर्द
  • इनके अलावा भी Dp Gesic का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :

डीपी जेसिक टैबलेट के फायदे । Dp Gesic Tablet Benefits in Hindi

  • इसका उपयोग दर्द, इन्फ्लेम्शन और सूजन के अल्पकालिक राहत के लिए लाभदायक होता है।
  • यह कमर दर्द, कान का दर्द, गले के दर्द, दांत के दर्द और साथ ही आर्थराइटिस के दर्द से भी प्रभावी रूप से राहत पाने में लाभदायक होता है।
  • इसके आलावा ऊपर दिए गए उपयोग में जानकारी दिया गया है।
डीपी जेसिक टैबलेट के साइड इफेक्ट | Dp Gesic Tablet Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Dp Gesic Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। Dp Gesic Tablet में कई तरह के औषधि का इस्तेमाल किया गया है । इसका उपयोग करने पर कई लोगों को साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला।

  • दिल की धड़कन
  • बुखार
  • गहरे रंग का मूत्र
  • मिट्टी के रंग का मल
  • पेट में सूजन
  • मुख का सुखना
  • पेट में गड़बड़ी
  • गैस्ट्रिक
  • पीलिया
  • खुजली
  • पैर की सूजन
  • बेहद थकावट
  • असामान्य मांसपेशियों की कमजोरी
  • मांसपेशियों के नियंत्रण में कठिनाई
  • बेचनी
  • डिप्रेशन
  • वजन बढ़ना
  • पेट दर्द
  • पेट की गैस
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

डीपी जेसिक टैबलेट की खुराक क्या है? | Dp Gesic Tablet Doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Dp Gesic Tablet का खुराक –

किशोरावस्था, व्यस्क, बुजुर्ग सभी के लिए

  • बीमारी – अगर सिरदर्द है तो,
  • खाने के बाद या पहले– इस टैबलेट को खाने के बाद लेना है।
  • अधिकतम मात्रा यानी खुराक – 50 mg
  • दवा का प्रकार है – टैबलेट (इमीडियेट रिलीज़)
  • दवा लेने का माध्यम है – मुँह
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है तो – 3 बार
  • अन्य निर्देश में – डॉक्टर से सलाह लें।
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Dp Gesic लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने परामर्श चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर Dp Gesic की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

डीपी जेसिक टैबलेट का सेवन कैसे करें।

  • Dp Gesic की खुराक की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • Dp Gesic को सीधे पानी के साथ निगल लें।
  • इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नही।
  • Dp Gesic टैबलेट को खाना खाने के बाद लेना ज्यादा बेहतर होता है।
  • रोगी को दवा की बेहतर समझ रखने के लिए पैकेज के अंदर लीफलेट पढने की सलाह दी जाती है।

डीपी जेसिक टैबलेट से जुड़ी सावधानियां ?

डीपी जेसिक टैबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो डीपी जेसिक टैबलेट को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dp Gesic Tablet ले सकते हैं –

  • स्ट्रोक
  • दमा
  • एनीमिया
  • एडिमा
  • पेट में इन्फेक्शन
  • जठरांत्र में रक्तस्राव
  • गुर्दे की बीमारी
  • त्वचा पर चकत्ते
  • दिल का दौरा
  • हार्ट फेल होना
  • लिवर रोग
  • पेट में अल्सर
  • इन बीमारियों में Dp Gesic Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

डीपी जेसिक टैबलेट इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Dp Gesic Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में इसका उपयोग सेफ नहीं है । इसलिए डॉक्टर से संपर्क किए बिना उपयोग नहीं करे।
  • किडनी लीवर रोगी – किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी Dp Gesic Tablet का असर पड़ सकता है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
  • गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर Dp Gesic Tablet का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Dp Gesic Tablet के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
  • पेट – Dp Gesic Tablet का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Dp Gesic Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Dp Gesic Tablet uses in Hindi)
  • एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Dp Gesic Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत – Dp Gesic Tablet को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन – Dp Gesic Tablet को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में Dp Gesic Tablet इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

डीपी जेसिक टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव | Dp Gesic Tablet Severe Interaction with Other Drugs

Dp Gesic Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

Celecoxib–

  • Zycel 200 Capsule
  • Zycel 100 Capsule
  • Colcibra Tablet
  • J Flex 100 Capsule

Ramipril–

  • Cardace 2.5 Tablet (15)
  • Cardace 10 Tablet (10)
  • Cardace 1.25 Tablet (15)
  • Cardace 1.25 tablet (10)

Ketorolac–

  • Ketoflam SR Tablet
  • Dentaforce DT Tablet
  • Ketanov Tablet
  • Ketorol DT Tablet (15)

Methotrexate–

  • Folitrax 10 Mg Tablet
  • Folitrax 15 Mg Injection
  • Folitrax 15 Mg Tablet
  • Folitrax 2.5 Mg Tablet

Apixaban–

  • Eliquis 2.5 Mg Tablet
  • Eliquis 5 Mg Tablet
  • Apixaban Tablet
  • Apiquis 2.5 Tablet

अगर आप जब Dp Gesic Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का उपयोग न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

डीपी जेसिक टैबलेट के सारे विकल्प । Substitutes for Dp Gesic Tablet in Hindi

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Dp Gesic Tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Dp Gesic Tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Dynapar SR 100 Tablet ₹90
  • Reactin SR 100 Tablet (10) ₹61
  • NAC SR 75 Tablet ₹33
  • Voveran SR 100 Tablet (15) ₹188
  • NAC 50 Tablet ₹15
  • Diclomol Tablet ₹80
  • Dicloran 50 Tablet ₹20
  • Dynapar SR 75 Tablet ₹73
  • Voveran SR 75 Tablet (10) ₹96
  • Voveran 50 GE Tablet (15) ₹106
  • NAC SR 150 Tablet ₹53
  • Reactin SR 100 Tablet (15) ₹76
  • NAC SR 100 Tablet ₹38
  • Dynapar 50 Tablet ₹51

इसके आलावा भी Dp Gesic Tablet के जगह पर अन्य कई मेडिसिन का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

डीपी जेसिक टैबलेट की कीमत कितनी होती है।

  • Dp Gesic Tablet के एक पत्ता जिसमे 10 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत 26 से 27 ₹ रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Dp Gesic Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

डीपी जेसिक टैबलेट को स्टोर कैसे करे।

  • Dp Gesic Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Dp Gesic Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

डीपी जेसिक टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Dp Gesic Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : डीपी जेसिक टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्‍या अपनी मर्जी से डीपी जेसिक टैबलेट लेना बंद कर सकते हैं?

Ans– नही,क्योंकि पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है इसलिए खुद अपनी मर्जी से डीपी जेसिक टैबलेट बंद करने पर इसके हानिकारक प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं और बीमारी के लक्षण भी वापिस आ सकते हैं। Dp Gesic खानी बंद करने से पहले हमेशा डॉक्‍टर से परामर्श करना चाहिए।

Q) क्‍या माइग्रेन के इलाज में डीपी जेसिक टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं?

Ans– जी हां, माइग्रेन के इलाज में डीपी जेसिक टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं। डायक्लोफेनैक और अन्‍य नॉन-स्‍टेरायडियल एंटी-इन्फ्लैमेट्री दवाओं का इस्‍तेमाल माइग्रेन के इलाज में किया जा सकता है। लेकिन माइग्रेन के सही इलाज के बारे में एक बार डॉक्‍टर से ऑर्डर लेना जरूरी है।

Q) क्‍या डेंगू में डीपी जेसिक टैबलेट ले सकते हैं?

Ans– नहीं क्योंकि डेंगू में डीपी जेसिक टैबलेट लेने की वजह से अंदरूरनी ब्‍लीडिंग होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए रोगी को डॉक्‍टर से परामर्श करना चाहिए।

Q) डीपी जेसिक टैबलेट का इस्‍तेमाल कैसे करें?

Ans– डीपी जेसिक टैबलेट हमेशा हल्‍के भोजन के साथ लेनी चाहिए। खाली पेट डीपी जेसिक कभी भी बिलकुल ना खाएं।

निष्कर्ष

Dp Gesic Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने डीपी जेसिक टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे किडीपी जेसिक टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Dp Gesic Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *