Confido Tablet uses in Hindi
आज के आर्टिकल Confido Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की कॉन्फिडो टैबलेट क्या है । कॉन्फिडो टैबलेट कैसे काम करता है । Confido Tablet का उपयोग क्या है । Confido Tablet का सामान्य dose क्या है । कॉन्फिडो टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Confido Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।
जब भी कभी स्तंभन दोष हो है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Confido tablet इसका उपयोग विशेष रूप से स्तंभन दोष का इलाज करने के लिए किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
कन्फिडो टैबलेट के बारे में जानकारी
Table of Contents
- 1 कन्फिडो टैबलेट के बारे में जानकारी
- 2 कन्फिडो टैबलेट क्या है । What is Confido Tablet in Hindi
- 3 कन्फिडो टैबलेट की सामग्री । Ingredients or, chemical composition Confido tablet
- 4 कन्फिडो टैबलेट कैसे काम करता है । How does work Confido tablet in Hindi
- 5 कन्फिडो टैबलेट का उपयोग । Confido Tablet Uses in Hindi
- 6 कन्फिडो टैबलेट का लाभ । Confido Tablet benefits in Hindi
- 7 कन्फिडो टैबलेट के साइड इफेक्ट | Confido Tablet Side Effects in Hindi
- 8 कन्फिडो टैबलेट की खुराक | Confido tablet doses in Hindi
- 9 कन्फिडो टैबलेट का उपयोग कैसे करें? | How to use Confido Tablet in Hindi
- 10 कन्फिडो टैबलेट की सावधानियां क्या है?
- 11 FAQ : कंफीडो टैबलेट्स से जुरे सवाल और जबाब
- 12 Related
Confido Tablet यह एक तरह का यौन वर्धक दवा है। जो पुरषो में सेक्स सम्बंधित समस्याओ यानि कहे तो सेक्स करने की समय तथा गुणबत्ता को बढ़ाता है।
कॉन्फिडो टैबलेट हिमालया कम्पनी के द्वारा निर्मित एक बहुत फेमस आयुर्वेदिक दवा है, इसमें एक से अधिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। कॉन्फिडो टैबलेट मुख्य रूप से पुरुषों में स्तंभन दोष (ऐसी स्थिति जिसमें पुरुष संभोग के लिए लिंग को कठोर, सीधा नहीं कर पाते या फिर लम्बे समय तक सीधा रख पाने में असमर्थ रहते है) के उपचार के लिए निर्धारित की जाती है।यह लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ाती है और आदमी को लिंग के स्तंभ (erection) को प्राप्त करने या बनाए रखने में मदद करती है।
और जिनको सेक्स संबंधित परेशानियों होती है वह पुरुष काफी परेशान रहते हैं जिसके कारण कुछ लोग तो डिप्रेशन में चले जाते हैं। और डिप्रेशन के कारण कुछ लोग कई अलग अलग तरह के उपाय करने शुरू कर देते हैं। जिससे क्या होता है न की उनकी समस्या खत्म होने के बजाय और बढ़ जाती है। ऐसे में इस प्रकार के समस्या को दूर करने में यह टेबलेट बहुत असरकारक होता है जिसके बारे में डिटेल से आगे जानेंगे।
इसे भी पढ़े :
Confido Tablet
दवा के नाम | Confido Tablet |
---|---|
निर्माता | Himalaya Drug Company |
उपयोग | काऊहेज के बीज अश्वगंधा कोकिलाक्षा वान्या काहू कपिकच्छु सुवार्नावंग etc.. |
कीमत | 110₹ (60 Tablets) |
दवा का प्रकार | आयुर्वेदिक दवा |
कन्फिडो टैबलेट क्या है । What is Confido Tablet in Hindi
- Himalaya Confido Tablet बिना प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है जो की एक आयुर्वेदिक दवा है, जो मुख्य रूप से नपुंसकता, पुरुषों में कामेच्छा की कमी, यौन शक्ति कम होना के समस्याओं के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा Himalaya Confido Tablet का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है।
- यह दवा उन पुरुषों में ज्यादा कारगर साबित होती है, जिनमें यौन इच्छा की कमी या यौन उत्तेजना की कमी होती है। और यह दवा संभोग की क्रिया को कंप्लीट बनाने के लिए यौन उत्साह को बढ़ाने का काम करती है, जिससे पुरुष संभोग के प्रति अग्रसर होती है।
कन्फिडो टैबलेट की सामग्री । Ingredients or, chemical composition Confido tablet
Confido tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Confido tablet में मुख्य रूप से आयुर्वेद का कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- काऊहेज के बीज
- अश्वगंधा
- कोकिलाक्षा
- वान्या काहू
- कपिकच्छु
- सुवार्नावंग
- अर्क
- गोक्षुर
- वृद्धादारू
- जीवन्ति
- शैलेयम
- सर्पगंधा
- अतः इसको एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई प्रोसेसिंग के बाद Confido tablet बनाया जाता है।
कन्फिडो टैबलेट कैसे काम करता है । How does work Confido tablet in Hindi
- गोखरू : यौन इच्छाओं को बेहतर करने वाले घटक। लिंग को उत्तेजित करने वाले तत्व है।
- विधारा (वृद्धदारु) : इस टैबलेट में उपस्थित विधारा यौन इच्छाओं को बेहतर करने में हेल्पफुल होता है। और यह शुक्राणु का उत्पादन बढ़ाने वाले एजेंट है।
- जीवंती : कामेच्छा को तेज करने वाले सामग्री है।और ये एजेंट प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रभाव डालते हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली के कार्यों को बदलने में हेल्प करते हैं।
- अश्वगंधा : चूंकि इस पौधे पर आधारित घटक जो कि विषाक्त नहीं होते हैं और शरीर के कार्य में मदद करते है। इसलिए यौन इच्छाओं को बेहतर करने वाले तत्व माना जाता है। और ये दवाएं जो प्रतिरक्षा प्रणाली पर काम कर इम्यून की प्रतिक्रिया में सुधार लाती हैं।
- कौंच (कपिकच्छु) : ये घटक मुक्त कणों को साफ करके ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में हेल्प करते हैं। ये घटक यौन इच्छा को बढ़ाते हैं। साथ ही नसों को आराम देने वाले तत्व है। दवाएं जिनका इस्तेमाल शुक्राणु के उत्पादन में सुधार के लिए और पुरुष यौन विकारों के इलाज के लिए होता हैं।
- तो ये सारे घटक मिले होते है Himalaya Confido Tablet टैबलेट में और ये सारे घटक अपना काम करके इस टैबलेट की अपना काम पूरा करती है।
इसे भी पढ़े :
कन्फिडो टैबलेट का उपयोग । Confido Tablet Uses in Hindi
Confido Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है।लेकिन किसी भी समस्या में उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
मुख्य लाभ में कन्फिडो टैबलेट का उपयोग निम्न है :
- इरेक्टाइल डिसफंक्शन।
- पुरुषों में कामेच्छा की कमी ।
- यौन शक्ति कम होना ।
अन्य लाभ में कन्फिडो टैबलेट का उपयोग निम्न है:
- शुक्राणु की कमी
- प्रोस्टेट बढ़ना ।
- नपूकंसता ।
कन्फिडो टैबलेट का लाभ । Confido Tablet benefits in Hindi
- कामेच्छा में करें सुधार – शारीरिक थकावट, खराब खानपान या व्यस्त दिनचर्या के चलते लोगों में यौन दुर्बलता की समस्या बढ़ती जा रही है। एक दूसरे को प्रलोभन (Seduce) करने के लिए मुश्किलात होने पर इस दवा को लेने से फायदा हो सकता है। यह दवा मानसिक तनाव और अंग शिथिलता को दूर कर कामेच्छा को बढ़ाने में मदद कर सकती है।
- मानसिक तनाव को करें दूर – संभोग के लिए आकर्षण कम होने में एक कारण मानसिक तनाव या अवसाद को भी माना जाता है। जब कोई मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार नहीं होता है, तब सेक्स हार्मोन को उत्तेजित होने में समय लग सकता है। यह दवा ऊर्जा से समृद्ध कर मानसिक तनाव को दूर करने में उपयोगी हो सकती है।इन सब आलावा भी बहुत सारे लाभ है । लेकिन अच्छा होगा किसी भी कंडिशन में मेडिसिन का उपयोग डॉक्टर के देख रेख में करने से।
कन्फिडो टैबलेट के साइड इफेक्ट | Confido Tablet Side Effects in Hindi
चूंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है इसलिए इसके साइड बहुत कम ही होने के चांसेस है तो नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Confido tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Confido tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- मतली या उलटी
- दस्त
- सिरदर्द
- फ्लशिंग (चेहरे, कान और गर्दन में गर्मी की भावना)
- पेट में ऐंठन
- पेट खराब
- धुंधली दृष्टि
- बुखार
- कब्ज
- डिप्रेशन
- मुंह सूखना
- वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
कन्फिडो टैबलेट की खुराक | Confido tablet doses in Hindi
वैसे कोई भी दवा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
- दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।
हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट्स जैसा की यह एक आयुर्वेदिक दवा है। इसलिए इसकी काम करने की क्षमता थोड़ा धीरे होती है। इसलिए जब भी आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग करें तो यह सोचकर करें इसका उपयोग कुछ लंबे समय के लिए करना होगा। बहुत सारे ऐसे लोग है जो आयुर्वेदिक दवाओ का उपयोग करते हैं लेकिन कुछ ही समय के बाद यह सोचने लगते हैं कि अभी तक कुछ फायदा नहीं हुआ है और छिड़ दो जो की वह बिल्कुल सही नहीं होता। इसलिए आप जब भी आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग करें तो पूरी खुराक के साथ करें ताकि उन आयुर्वेदिक दवाओं से आपकी बीमारियां पूरी तरह से खत्म हो सके।
- समस्या यानी स्वास्थ्य स्थिति (Sexual disorder) – शीघ्रपतन (Early discharge)
- खुराक (Dosage) : एक टैबलेट दिन में दो बार 3 से 6 सप्ताह के लिए यह जब तक समस्या ठीक ना हो जाए।
- समस्या यानी स्वास्थ्य स्थिति (Sexual disorder) – स्वप्नदोष (Night Fall)
- खुराक (Dosage) : एक टैबलेट दिन में दो बार 5 से 7 सप्ताह तक या जब तक लक्षण ठीक ना हो जाए
- समस्या यानी स्वास्थ्य स्थिति (Sexual disorder) – वीर्य पतन (Spermatorrhoea)
- खुराक (Dosage): एक टेबलेट दिन में दो बार 5 से 7 सप्ताह तक या जब तक लक्षण ठीक ना हो जाए
बच्चों को कितनी डोज देनी है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह आपके बच्चे के लिए असुरक्षित हो सकता है। उपयोग करने से पहले दवा की सुरक्षा को पूरी तरह से समझना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता से परामर्श लें।
- ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
इसे भी पढ़े :
कन्फिडो टैबलेट का उपयोग कैसे करें? | How to use Confido Tablet in Hindi
हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई Confido Tablet की खुराक लेनी चाहिए।
- यह टेबलेट कभी भी लिया जा सकता है लेकिन ध्यान रखे एक निश्चित समयांतराल का।
- आप इस टैबलेट को भोजन के साथ या फिर खाली पेट भी ले सकते है।
- टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इसे पूरी तरह से गुनगुने पानी के साथ निगल लें।
कन्फिडो टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Confido tablet Contraindications
Confido tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Confido tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Confido tablet ले सकते हैं –
- हाइपर टेंशन
- ड्रग एलर्जी
इन बीमारियों में Confido Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
कन्फिडो टैबलेट की सावधानियां क्या है?
Confido Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- अल्कोहल : Alcohol को दवा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। (Confido Tablet uses in Hindi)
- एक्सपेयरी : Confido Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- किडनी लीवर रोगी : किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
- स्तनपान : स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
- किडनी : यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे । बिना डॉक्टर से पूछे न लें।
- अगर आपको डॉक्टर ने Confido Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Confido Tablet uses in Hindi)
- एलर्जी : अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Confido Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
- लत : Confido को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
- वाहन : Confido को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
- मनोवैज्ञानिक विकार : मानसिक समस्याओं के इलाज में Confido इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- कब लेना सुरक्षित है : Confido को खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ लेना सुरक्षित है।
- गर्भावस्था : यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान Confido का सेवन कर रही हैं तो पहले डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।
Confido Tablet को स्टोर कैसे करे।
- Confido Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Confido Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
हिमालया कंफीडो टैबलेट्स की कीमत कितनी होती है?
Himalaya Confido tablets की कीमत 110 रुपये की 60 टैबलेट के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Himalaya Confido tablets की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Himalaya Confido tablets कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Himalaya Confido tablets को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
Q. कितने सेक्स सम्बंधित समस्याओ को ख़त्म करता है ?
एक्सपर्ट के अनुसार Himalaya Confido tablets मुख्य रूप से तीन सेक्स सम्बन्धित (sexually disorder) प्रोब्लेम्स को ख़त्म करने का काम करता है।
1) शीघ्रपतन (Early discharge) – काफी मेल में शीघ्रपतन की समस्या होती है और वह इससे काफी लोग परेशान भी रहते हैं। इसके कारण कुछ पुरुष डिप्रेशन में भी चले जाते हैं। ऐसे में हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट शीघ्रपतन की समस्या को खत्म करता है और उसे कम करता है।
2) वीर्य पतन (Spermatorrhoea) – वीर्य पतन की प्रोब्लेम्स भी काफी पुरुषों में देखी गई है इसमें पुरुषों के मूत्र से वीर्य अपने आप निकलता है। यह पुरुषों में शारीरिक कमजोरी के कारण भी होती है और ज्यादा कुछ सोचने के कारण भी उनका वीर्य निकलना शुरू हो जाता है। और ऐसे में वीर्य पतन की समस्या को भी हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट दूर करता है।
3)स्वप्नदोष (Nightfall) – वैसे तो स्वप्नदोष की समस्या नॉर्मल प्रोब्लम है और सभी तरह के पुरुषों में देखी गई है। वैसे किशोरावस्था के लोग इस समस्या से कुछ ज्यादा परेशान होते हैं। और ऐसे में स्वपन्न दोष की समस्या को भी हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट दूर करता है।
इसे भी पढ़े :
FAQ : कंफीडो टैबलेट्स से जुरे सवाल और जबाब
Q) कॉन्फीडो टेबलेट का इस्तेमाल दूध के साथ करें या पानी के साथ करना चाहिए?
Ans – इसका उपयोग दूध के साथ करें तो बेहतर होगा अगर दूध उपलब्ध नहीं होता है तो पानी के साथ भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q) क्या कॉन्फीडो टेबलेट के साथ और कोई दवा लिया जा सकता है?
Ans– इसके लिए आप अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें।
Q) क्या कॉन्फीडो टेबलेट को खाने के बाद संबंध बनाना जरूरी होता है?
Ans– नहीं अगर आपको समस्या है तो इस कॉन्फीडो टेबलेट का इस्तेमाल आप बिना संबंध बनाए भी कर सकते हैं।
Q) कॉन्फीडो टेबलेट का शराब के साथ कोई दुष्प्रभाव देखा गया है?
Ans– वैसे इसका अभी तक कोई रिजल्ट सामने नहीं आया है।
Q) क्या कॉन्फीडो टेबलेट के उपयोग से प्रोब्लेम्स हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है?
Ans– वैसे तो 70% लोगों में समस्या पूरी तरह खत्म होते देखा गया है लेकिन 100% में नहीं देखा गया है। तो ऐसा कुछ कहा नहीं जा सकता है।
निष्कर्ष :
Confido Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Confido Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Confido के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Confido Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)