Tadalafil Tablet uses in Hindi । टैडालाफिल टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें?

Tadalafil Tablet uses in Hindi । टैडालाफिल टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें?
4.7/5 - (4 votes)

Tadalafil Tablet जब भी कभी आपको स्तंभन दोष हो है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Tadalafil tablet इसका उपयोग विशेष रूप से स्तंभन दोष का इलाज करने के लिए किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Tadalafil टैबलेट के बारे में जानकारी । Tadalafil Tablet uses in Hindi :–

Table of Contents

Tadalafil डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। यानी कहे तो प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है जिसका उपयोग मुख्य रूप से नपुंसकता, पल्मोनरी हाइपरटेंशन के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसके आलावा Tadalafil का उपयोग कुछ अन्य स्थितियों के लिए भी यूज में लाया जाता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

टाडालाफिल टैबलेट मुख्य रूप से पुरुषों में स्तंभन दोष (ऐसी स्थिति जिसमें पुरुष संभोग के लिए लिंग को कठोर, सीधा नहीं कर पाते या फिर लम्बे समय तक सीधा रख पाने में असमर्थ रहते है) के उपचार के लिए निर्धारित की जाती है।यह लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ाती है और आदमी को लिंग के स्तंभ (erection) को प्राप्त करने या बनाए रखने में मदद करती है।

दवा का प्रकार (drugs type) PDE5 (phosphodiesterase) inhibitor
Tadalafil Tablet का निर्माता (Manufacturer)Jan Aushadhi

Tadalafil टैबलेट क्या है । What is Tadalafil Tablet in Hindi :

टाडालाफिल ऐसे दवाओं के वर्ग से सम्बंधित है जिसे PDE (phosphodiesterase-5) inhibitors के रूप में जाना जाता है। यह मुख्य रूप से पुरुषों में erectile dysfunction (स्तंभन दोष) के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है।

यह दवाई यौन संचारित रोगों (जैसे एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, गोनोरिया, सिफलिस) से सुरक्षा नहीं करती है। इसलिए सुरक्षित सेक्स का ध्यान रखें, जैसे लेटेक्स कंडोम का इस्तेमाल करें । अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

Tadalafil टैबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Tadalafil tablet in Hindi :

Tadalafil tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Tadalafil tablet में मुख्य रूप से Tadalafil का कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Tadalafil

अतः इसको एक उचित अनुपात में मिलाकर Tadalafil tablet बनाया जाता है।

इसे भी पढ़े :-

Tadalafil टैबलेट कैसे काम करता है । How does work Tadalafil tablet in Hindi :

Tadalafil Tablet मुख्य रूप से PDE-5 enzyme को बाधित करके और लिंग में कॉर्पस कार्वरनोसम में NO यानी नाइट्रस ऑक्साइड को बढ़ाकर काम करता है। इसके फलस्वरूप यह vasodilation करता है और यौन उत्तेजना पर लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है। जिसके कारण यह यौन गतिविधि के लिए एक कठोर, सीधा लिंग को प्राप्त करने या बनाए रखने में मदद करता है। अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो,

यह दवा फॉस्फोडिएस्टरेज़ टाइप -5 को रोककर चिकनी मांसपेशियों को आराम देती है। तथायह चक्रीय ग्वानोसिन मोनोफॉस्फेट (सीजीएमपी) की वृद्धि का परिणाम है, जो चिकनी मांसपेशियों को आराम देता है और रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है। इस प्रकार से यह दवा अपना काम करती है।

Tadalafil टैबलेट का उपयोग और लाभ । Tadalafil Tablet Uses and benefits in Hindi । Tadalafil Tablet Uses in Hindi :–

Tadalafil Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Tadalafil टैबलेट का उपयोग निम्न है :-

  • इरेक्टाइल डिसफंक्शन ।
  • पल्मोनरी हाइपरटेंशन।
  • अन्य लाभ में Tadalafil टैबलेट का उपयोग निम्न है:
  • प्रोस्टेट बढ़ना ।

Tadalafil Tablet के साइड इफेक्ट। Tadalafil Tablet Side Effects in Hindi :

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Tadalafil tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Tadalafil tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • मतली या उलटी
  • दस्त
  • सिरदर्द
  • फ्लशिंग (चेहरे, कान और गर्दन में गर्मी की भावना)
  • पेट में ऐंठन
  • पेट खराब
  • धुंधली दृष्टि
  • बुखार
  • कब्ज
  • डिप्रेशन
  • मुंह सूखना
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

Tadalafil टैबलेट की खुराक क्या है? | Tadalafil tablet doses in Hindi :

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Tadalafil tablet का खुराक –

वयस्कों के लिए टाडालाफिल की क्या डोज है?

टाडालाफिल टैबलेट का सामान्य वयस्क में खुराक :–

  • 10 मिलीग्राम की मात्रा मौखिक रूप से यौन गतिविधि से पहले ली जाती है।
  • लोअर डोज, रोजाना 2.5 mg मात्रा एक बार, यौन गतिविधि के समय के मौखिक रूप से ली जाती है ।
  • अगर इसका प्रभाव कम होता हो तो डोज बढ़ाकर और सहनशीलता के आधार पर प्रतिदिन एक बार मौखिक रूप से इसकी मात्रा 5 मिलीग्राम तक बढ़ाई जा सकती है।

स्तंभन दोष और बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया एक साथ :– 5 मिलीग्राम मात्रा मौखिक रूप से हर दिन लगभग एक ही समय पर ली जाती है।

पल्मोनरी हाइपरटेंशन में वयस्कों के लिए डोज :-

  • 40 मिलीग्राम मात्रा दिन में एक बार भोजन के साथ या बिना। कोर्स के दौरान खुराक (40 मिलीग्राम) को विभाजित करने की सलाह नहीं दी जाती।

बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया के लिए सामान्य वयस्क बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया और स्तंभन दोष के साथ बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया खुराक :–

  • 5 मिलीग्राम मात्रा ओरली हर दिन लगभग एक ही समय पर ली जाती है।

टाडालाफिल की बच्चों के लिए क्या डोज है?

  • बच्चों को कितनी डोज देनी है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह आपके बच्चे के लिए असुरक्षित हो सकता है। उपयोग करने से पहले दवा की सुरक्षा को पूरी तरह से समझना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता से परामर्श लें।
  1. ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  2. खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

टाडालाफिल टैबलेट का उपयोग कैसे करें? | How to use Tadalafil Tablet in Hindi?

हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई टाडालाफिल टैबलेट की खुराक लेनी चाहिए।

  • संभोग से लगभग 30-60 मिनट पहले यह गोली लेनी चाहिए।
  • आप इस टैबलेट को भोजन के साथ या फिर खाली पेट भी ले सकते है।
  • टेबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।

इसे भी पढ़े :-

Tadalafil टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Tadalafil tablet Contraindications in Hindi :–

Tadalafil tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Tadalafil tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Tadalafil tablet ले सकते हैं –

  • लिवर रोग
  • रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा
  • हृदय रोग
  • शराब की लत
  • गुर्दे की बीमारी

इन बीमारियों में Tadalafil Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Tadalafil Tablet के लिए अन्य विकल्प । Tadalafil Tablet other drugs in Hindi :

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Tadalafil Tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Tadalafil नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Tadalafil 20 Mg Tablet – ₹8
  • Cialis 20mg – ₹349

इसके आलावा भी Tadalafil Tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Tadalafil Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Tadalafil Tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

जानलेवा रिएक्शन निम्न मेडिसिन से हो सकता है:–

Isosorbide Dinitrate–

  • Sorbitrate 5 Tablet
  • Isolazine Tablet
  • Isordil 10 Mg Tablet
  • Isordil 5 Mg Tablet

Nitroglycerin –

  • GTN Sorbitrate CR 2.6 Tablet
  • Angiwell 2.6 Mg Tablet
  • Glyin Tablet
  • Nitrobid Tablet

Ritonavir –

  • Lopimune Tablet
  • Synthivan Tablet
  • Hivus LR Tablet
  • V Letra Capsule

Erythromycin –

  • Althrocin 100 Drop
  • Althrocin Liquid 60ml
  • Althrocin 250 Tablet
  • Althrocin 500 Tablet

Cimetidine –

  • Acitak 300 Tablet
  • Cimetidine Tablet

Doxazosin –

  • Doxacard 1 Tablet
  • Doxacard 2 Tablet
  • Duracard 2 Tablet
  • Doxacard 4 Tablet

मध्यम रिएक्शन निम्न मेडिसिन से हो सकता है:–

Ketoconazole –

  • Ketostar Soap
  • KZ Soap
  • Fungicide Tablet
  • Phytoral Ointment

अगर आप जब Tadalafil Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

Tadalafil Tablet की सावधानियां क्या है । Tadalafil Tablet prevention in Hindi :

Tadalafil Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Tadalafil Tablet uses in Hindi)
  • Tadalafil Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे । बिना डॉक्टर से पूछे न लें।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Tadalafil Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Tadalafil Tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Tadalafil Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • Tadalafil को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • Tadalafil को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है ।
  • मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज में Tadalafil इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • मस्तिष्क विकारों के लिए Tadalafil को लेने से कोई फायदा नहीं हो पाता।
  • Tadalafil को खाने के साथ लेना सुरक्षित है।
  • यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो पहले डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।

Tadalafil Tablet की कीमत कितनी होती है।

  • Tadalafil 20 Mg Tablet ₹8 गोलियों की स्ट्रिप मिलती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Tadalafil Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Tadalafil Tablet को स्टोर कैसे करे।

  • Tadalafil Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Tadalafil Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Tadalafil दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • किसी भी सेक्स एक्टिविटी से कम से कम 2 घंटे पहले इस दवा का सेवन किया जाना चाहिए। इस दवा का प्रभाव आपके शरीर में लगभग 3 दिनों तक बना रह सकता है।

Tadalafil असर कब शुरू होता है?

  • इस दवा की शुरुआत की अवधि उपयोगकर्ता के मानसिक स्वास्थ्य और स्थिति के अनुसार भिन्न होती है। कार्रवाई की औसत शुरुआत दवा के मौखिक रूप से लेने के लगभग 2 घंटे बाद होती है।

Tadalafil Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Tadalafil Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :-

FAQ : Tadalafil Tablet से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्या टैडालाफिल (Tadalafil) का उपयोग प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है?

Q) क्या टैडालाफिल (Tadalafil) को लेते समय शराब से बचना चाहिए?

Q) क्या टैडालाफिल (Tadalafil) एजकुलेशन में देरी करता है?

Ans– नहीं, यह एजकुलेशन को प्रभावित करने के लिए नहीं जाना जाता है। इसका उपयोग स्तंभन दोष के उपचार के लिए किया जाता है।

Q) क्‍या Tadalafil के कारण प्रोस्‍टेट कैंसर हो सकता है?

Q) क्‍या इरेक्‍टाइल डिस्‍फंक्‍शन की अन्‍य दवा के साथ Tadalafil खा सकते हैं?

Q) क्या Tadalafil का इस्तेमाल सुरक्षित है?

Q) क्या लक्षण हैं जब मुझे टैडालाफिल (Tadalafil) को बंद कर देना चाइये ?

निष्कर्ष :-

Tadalafil Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Tadalafil Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Tadalafil के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Tadalafil Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *