Pulsatilla 30 uses in Hindi | पल्सेटिला 30 के फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प देखें?

Pulsatilla Nigricans 30 uses in Hindi | पल्सेटिला निग्रिकेस 30 के फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प देखें?
5/5 - (1 vote)

पल्सेटिला 30 के फायदे एवं नुकसान

आज के आर्टिकल Pulsatilla Nigricans uses in Hindi में हम बात करेंगे की Pulsatilla Nigricans क्या है, कैसे काम करता है इसका उपयोग क्या है और Pulsatilla Nigricans का सामान्य dose क्या है । Pulsatilla Nigricans के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है। तो इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Pulsatilla Nigricans से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी अस्थाई दर्द, पीरियड के दौरान होने वाले दर्द, डिसमैनरिया, मेनोपॉज होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में हेमोपेथिक डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,सिरप,क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Pulsatilla Nigricans इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Pulsatilla 30 uses in Hindi

Pulsatilla Nigricans in Hindi में बात करे तो सबसे पहले आप ये जान ले, रेननकुलेसेइ परिवार से उगने वाली बारहमासी (12 महीना) पौधा है। इस पौधा में जो फूल होती है वह घंटी की आकार के बैंगनी या नीले रंग के होते हैं साथ ही यह पौधा लगभग 5 से 6 इंच लम्बा होता है व पौधे के ऊपर, हर तरफ लम्बे सिल्क जैसे धागे होते हैं। इसे विंडफ्लॉवर के नाम से भी जाना जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि हवा जब चलती है तब इसके बीज चारों ओर फैल जाते हैं। इसे पेक फ्लॉवर भी कहा जाता है क्योंकि यह `ईस्टर’ के समय पैदा होते हैं। यह खासकर खेतों में और समतल मैदानों में व खुष्क स्थानों पर अधिक उगता है।

Pulsatilla Nigricans ManufacturerSbl Pvt Ltd
Price Pulsatilla Nigricans 30 ₹85

इसे भी पढ़े :

पल्सेटिला 30 क्या है | What is Pulsatilla 30

  • पल्सेटिला होम्योपैथिक पद्धति में एक प्रमुख दवा है।पल्सेटिला निग्रिकेस के जरिए Pulsatilla का मूल अर्क तैयार किया जाता है। वैसे इस दवा का उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
  • पल्सेटिला मध्य और उत्तरी अमेरिका के एक प्रकार के वृक्ष से इसका मूल अर्क तैयार किया जाता है। इस पौधे की लंबाई लगभग 5 इंच तक होती है। यह पौधा मुख्य रूप से समतल और शुष्क स्थानों पर पैदा होता है। इसमें बैंगनी और नीले रंग के फूल लगे होते हैं। पौधे के ऊपर हर तरफ लंबे सिल्की जैसे धागे मौजूद होते हैं।
  • यह दवा मेनली रूप से अस्थाई दर्द, पीरियड के टाइम पर होने वाले दर्द, डिसमैनरिया, मेनोपॉज ( जब पीरियड स्थाई रूप से बंद होती है) इत्यादि में चलाई जाने वाली होमियोपैथिक कैटिगरी की मुख्य दवा मानी जाती है।
  • आपको यह जानना जरूरी है की यह दवा मुख्य रूप से महिलाओं को दी जाती है और महिलाओं की ही दवा माना जाता है, क्योंकि यह महिलाओं के जनन अंगो को अधिक प्रभावित करती है। लेकिन कुछ केस में भूरे गोलमोल व गुलाबी बच्चों को भी मदद करती है। साथ ही वैसे पुरूषों को मदद करती है जिनका स्वभाव महिलाओं की तरह होता है।

पल्सेटिला 30 की सामग्री | chemical composition Pulsatilla 30

पल्सेटिला 30 की सामग्री यानी घटक | chemical composition Pulsatilla Nigricans :

Pulsatilla Nigricans निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Pulsatilla Nigricans में मुख्य रूप से Pulsatilla का कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है

  • Pulsatilla

इस घटक को एक उचित अनुपात में मिलाकर Pulsatilla बनाया जाता

पल्सेटिला 30 का लाभ | Benefits of Pulsatilla Nigricans 30

पल्सेटिला निग्रिकेस 30 का लाभ । Benefits of Pulsatilla Nigricans 30 in Hindi

यह दवा मदर टिंचर और अन्य शक्तियों में होमियोपैथिक पद्धति में उपलब्ध है। इस दवा का इस्तेमाल सभी उम्र व्यक्तियों पर डॉक्टरों के द्वारा किया जाता है।

एमैनरिया (Amenorrhea) : एमैनरिया एक प्रकार का रोग है जिसमे महिलाओं को हरेक महीने पीरियड नही आने की समस्या होती है किसी महीने पीरियड होती है और किसी महीने नहीं होती है। यानी साफ शब्दों में कहें तो मुख्य रूप से मेंस्ट्रूअल पीरियड को निरंतर रूप से ना आने की समस्या amenorrhea कहा जाता है। तो ऐसे स्थिती में इसका उपयोग किया जा सकता है जैसे की कोई जब 15-16 वर्ष की आयु में मेंस्ट्रूअल पीरियड ना आ रही हो या फिर आ जाने के बाद अगर निरंतर रूप से समय पर उसका मासिक धर्म ना आ रहा हो। एमैनरिया में पल्सेटिला का उपयोग लाभदायक माना जाता है।

आहार सम्बन्धित एमैनरिया (Dietary Amenorrhea) : महिला जब अधिक आहार या उपवास करती है तब शरीर के वजन घट जाती है। जिसके वजह मासिक धर्म निरंतर और समय पूर्वक नहीं आ पाता है।

भावूक एमैनरिया (Emotional Amenorrhea) : नॉर्मली महिलाएं काफी इमोशनल होती है पुरुषो के अपेक्षा। इसलिए महिलाओं में इमोशनल एमैनरिया भी काफी ज्यादा होती है। स्तब्धता,भय और हिस्टीरिया के वजह से भी मासिक धर्म रुक जाता है। जिसे इमोशनल एमैनरिया ही कहा जाता है।

डिसमैनरिया (Dysmenorrhea) : वैसे लड़कियों जिनमें मासिक धर्म के दौरान दर्द होती है। उसे डिसमैनरिया कहा जाता है। यह दर्द मेनली पीठ, कमर के अलावे पैरों में शुरू होती है। और ऐसे समय में दर्द होने के कारण काफी सारी लड़कियां बहुत अधिक परेशान होने लगती हैं। इसलिए इस समस्या में भी पल्सेटिला का इस्तेमाल काफी यूजफुल माना जाता है।

मेनोपॉज (Menopause) : मेनोपॉज वैसे आवस्था को कहा जाता है जब मासिक धर्म को रुक जाती है। वैसे जब महिला को 35 से 45 वर्ष की आयु में मासिक धर्म रुकने के दौरान जब कोई परेशानी उत्पन्न होती है। तो उस अवस्था को मेनोपॉज कहा जाता है। उस अवस्था में भी पल्सेटिला का इस्तेमाल काफी बेहतर माना जाता है।

UTI : यूरिनरी ट्रैक्ट में किसी भी प्रकार की प्रोब्लम होने पर इसका उपयोग किया जाता है।

सर दर्द : पीरियड में होने वाले सर दर्द से आराम पाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है जो की सर दर्द से आराम दिलाता है।

त्वचा समस्या : अगर किसी प्रकार का स्किन से रिलेटेड कोई समस्या हो गया है तो उससे छुटकारा पाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है जो काफी लाभदायक सिद्ध होता है।

अतः इसके आलावा भी और कई समस्या से निजात दिलाने में लाभदायक सिद्ध होता है । अर्थात जिन जिन कंडिशन में इसका उपयोग किया जाता है वो सभी के लिए लाभदाई होता है।

पल्सेटिला 30 का उपयोग । Uses of Pulsatilla Nigricans 30

पल्सेटिला निग्रिकेस 30 का उपयोग । Uses of Pulsatilla Nigricans 30 in Hindi

जैसा की आपने ऊपर ही जान लिए पल्सेटिला का इस्तेमाल केवल एक ही बीमारी के लिए नहीं बल्कि एक से अधिक बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है। उन बीमारियों के लक्षण को देखते हुए इसके अलग-अलग dose में प्रयोग किया जाता है। सभी बीमारियों के लक्षण अलग-अलग होते हैं। उन्ही लक्षणों को मिलाकर सभी होम्योपैथिक दवाइयां चलाई जाती है। पल्सेटिला से ठीक होने वाली बीमारियां निम्नलिखित है।

मुख्य लाभ :

  • मासिक धर्म की समस्या
  • गठिया
  • डिलीवरी के बाद डिप्रेशन
  • Amenorrhea
  • Dietary Amenorrhea
  • Emotional Amenorrhea
  • Dysmenorrhea
  • Menopause

अन्य लाभ :

  • सूखी खांसी
  • गले में दर्द
  • कान में इन्फेक्शन
  • जोड़ों में दर्द
  • साइटिका
  • वैरिकोज वेन्स
  • गलसुआ
  • सिरदर्द
  • खांसी
  • बुखार
  • त्वचा समस्या
  • पाचन तंत्र के रोग
  • पेट खराब
  • आंख का संक्रमण
  • खसरा
  • मूत्र मार्ग की संक्रमण
  • चिकन पॉक्स
  • फूड पाइजनिंग
  • ब्रोंकाइटिस
  • इसके आलावा भी कई और भी समस्या में इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

पल्सेटिला 30 की खुराक । Dosage of Pulsatilla Nigricans 30

पल्सेटिला निग्रिकेस 30 की खुराक । Dosage of Pulsatilla Nigricans 30 in Hindi

जैसा की कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है ड्रॉप रहता है तो बूंद में दिया जाता है। तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।

तो पल्सेटिला की सभी शक्तियों यानी डोज में अल्कोहल की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसलिए किसी डॉक्टर के परामर्श के बाद ही इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।

Pulsatilla Nigricans का सेवन कैसे करनी चाहिए।

वैसे तो Pulsatilla Nigricans को आधे कप पानी में 3 बूंद डालकर के साथ दिन में तीन चार बार सेवन करनी चाहिए । हालांकि इसके सेवन से पहले इसके बारे में डॉक्टर से जरूर राय ले।

पल्सेटिला 30 का दुष्प्रभाव। Side effects of Pulsatilla Nigricans 30

पल्सेटिला निग्रिकेस 30 का दुष्प्रभाव यानी नुकसान। Side effects of Pulsatilla Nigricans 30 in Hindi

जैसा कि आपको यह पता की यह होमियोपैथिक दवा है। और होमियोपैथिक दवा में अल्कोहल की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसलिए इस मेडिसिन का इस्तेमाल बिना किसी डॉक्टर आदेश कि नहीं करना चाहिए। जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Pulsatilla के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • स्कीन में जलन
  • चक्कर आना
  • मुंह सूखना
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
पल्सेटिला 30 से जुड़ी सावधानियां । Pulsatilla Nigricans 30 Contraindications

पल्सेटिला निग्रिकेस 30 से जुड़ी सावधानियां । Pulsatilla Nigricans 30 Contraindications in Hindi

  1. गर्भवती : SBL Pulsatilla Dilution का गर्भवती महिलाओं पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
  2. स्तनपान : स्तनपान कराने वाली महिला को SBL Pulsatilla Dilution से किस तरह के प्रभाव होंगे, इस विषय पर अभी कोई जानकारी नहीं हैं। इसलिए डॉक्टरी सलाह के बाद ही इसका सेवन करें।
  3. किडनी : SBL Pulsatilla यह किडनी के लिए सुरक्षित है।
  4. लिवर : SBL Pulsatilla Dilution का सेवन आप बिना डॉक्टर कि सलाह के भी कर सकते हैं क्योंकी ये दवा आपके लीवर की सेहत को हानि नहीं पहुंचाती है।
  5. ह्रदय : SBL Pulsatilla Dilution पूरी तरह से हृदय के लिए सुरक्षित है।
  6. लत : SBL Pulsatilla Nigricans Dilution 30 CH की लत नहीं लगती, लेकिन फिर भी आपको इसे लेने से पहले इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  7. मशीनरी : SBL Pulsatilla Nigricans Dilution 30 CH लेने के बाद किसी मशीन पर काम करने या वाहन चलाने से आपको दूरी बनानी होगी।
  8. मानसिक : SBL Pulsatilla Nigricans Dilution 30 CH किसी भी तरह के दिमागी विकार का इलाज नहीं कर पाती है।
  9. अल्कोहल : SBL Pulsatilla Nigricans Dilution 30 CH के बुरे प्रभावों के बारे में जानकारी मौजूद नहीं है। अतः डॉक्टर के परामर्श के बाद ही इस दवा को लें।
पल्सेटिला 30 के लिए अन्य विकल्प :

पल्सेटिला निग्रिकेस 30 के लिए अन्य विकल्प। Pulsatilla Nigricans 30 other drugs in Hindi

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Pulsatilla के अन्य विकल्प है जैसे की अगर Pulsatilla नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं

  • ADEL Pulsatilla Dilution 30 CH ₹123
  • ADEL Pulsatilla Dilution 200 CH ₹158
  • Schwabe Pulsatilla Dilution 1000 CH ₹106
  • SBL Pulsatilla Nigricans Dilution 50M CH ₹270
  • SBL Pulsatilla Nigricans Dilution CM CH ₹256
  • SBL Pulsatilla Nigricans Dilution 10M CH ₹147
  • SBL Pulsatilla Nigricans Dilution 30 CH ₹91
  • SBL Pulsatilla Dilution 1000 CH ₹97
  • ADEL Pulsatilla Dilution 1000 CH ₹162
  • ADEL Pulsatilla Dilution 6 CH ₹108
  • इसके आलावा भी Pulsatilla के जगह पर अन्य कई टैबलेट,क्रीम का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

इसे भी पढ़े :

शक्ति में पल्सेटिला किन किन रूप में उपलब्ध होती है

यह होमियोपैथिक के प्रत्येक दुकानों में उपलब्ध होती है।इसलिए यह अलग-अलग शक्तियों और मदर टिंचर के रूप में है। पल्सेटिला एक से और अधिक शक्तियों में उपलब्ध है। लेकिन इसमें से जो मुख्य है

  • Pulsatilla 6 c
  • Pulsatilla 30 C
  • Pulsatilla 200 c
  • Pulsatilla 1 cm
  • Pulsatilla 10 cm
FAQ : पल्सेटिला 30 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

Q. पल्सेटिला 30 को स्टोर कैसे करे?

Ans – Pulsatilla दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Pulsatilla को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Q) Pulsatilla का इस्तेमाल छोटे बच्चों में भी किया जा सकता है?

Q) Pulsatilla को खाने से पहले या बाद कब सेवन करना चाहिए।

Q ) क्या पल्सेटिला का इस्तेमाल केवल पीरियड के दौरान होने वाले दर्द में ही की जाती है?

निष्कर्ष :

Pulsatilla Nigricans 30 uses in Hindi आर्टिकल में हमने Pulsatilla Nigricans 30 बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Pulsatilla Nigricans 30 के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Pulsatilla Nigricans 30 uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *