No Scars Cream Benefits in Hindi । No Scars Cream के फायदे एवं नुकसान :-
आज के आर्टिकल No Scars Cream Benefits in Hindi में हम बात करेंगे की No Scars Cream क्या है । No Scars Cream कैसे काम करता है । No Scars Cream का उपयोग क्या है । No Scars Cream का सामान्य dose यानी कितने बार उपयोग करना है । No Scars Cream के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको No Scars Cream से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–
जब भी कभी आपको मेलाज़्मा (Melasma) होती है या उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इससे राहत पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,क्रीम लिखते है जिसमें से एक है No Scars Cream जिसका उपयोग एसे समस्या को उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग पूरी जानकारी देखेंगे।
No Scars Cream के बारे में जानकारी । No Scars Cream Benefits in Hindi :–
Table of Contents
- 1 No Scars Cream के बारे में जानकारी । No Scars Cream Benefits in Hindi :–
- 2 No Scars Cream क्या है? | What is No Scars Cream in Hindi :–
- 3 No Scars Cream की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition No Scars Cream in Hindi :–
- 4 No Scars Cream कैसे काम करता है । How No Scars Cream works in Hindi :–
- 5 No Scars Cream का उपयोग और लाभ । No Scars Cream Uses and benefits in Hindi । No Scars Cream Uses in Hindi :–
- 6 No Scars Cream के साइड इफेक्ट। No Scars Cream Side Effects in Hindi :–
- 7 How to use No Scars Cream in Hindi | No scars Cream कैसे उपयोग करे?
- 8 No scars Cream की खुराक क्या है? | No scars Cream doses in Hindi :–
- 9 No scars Cream लेने से जुड़ी सावधानियां । No scars Cream Contraindications in Hindi :–
- 10 No scars Cream के लिए अन्य विकल्प । No scars Cream other drugs in Hindi :–
- 11 No scars Cream का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। No scars Cream other drugs with interaction in Hindi :–
- 12 No scars Cream की सावधानियां क्या है । No scars Cream prevention in Hindi :–
- 13 No scars Cream की कीमत कितनी होती है।
- 14 FAQ : नो स्कार्स क्रीम से जुड़े सवाल जवाब?
- 15 Related
No Scars Cream डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है, यानी की प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है। जो की क्रीम के रूप में उपलब्ध है। नो स्कार्स क्रीम (No Scars Cream) मुख्य रूप से रोगियों में त्वचा पर भूरे रंग के दागो के इलाज के लिए निर्धारित है। यह त्वचा के नवीनीकरण में जल्दी मदद करता है।
साथ ही no scar त्वचा के रंग को कम करने त्वचा के आघात, एक्जिमा, जन्म नियंत्रण की गोलियाँ, या हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के साथ जुड़े किसी भी काले धब्बे जैसे कि मुहांसे झाईयों को कम करने ठीक करने और त्वचा के किसी भी काले धब्बे को हटाने के लिए नो स्कार्स क्रीम (No Scars Cream) बहुत ही यूजफुल है।
यह एक त्वचा-विरंजन एजेंट के रूप में कार्य करता है जो लागू त्वचा कोशिकाओं में एक एंजाइम प्रतिक्रिया को प्रतिबंधित करके काम करता
- No Scars Cream का निर्माता (Manufacturer) :– टोक़ फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Torque Pharmaceuticals Pvt Ltd)
No Scars Cream क्या है? | What is No Scars Cream in Hindi :–
No Scars Cream एक फेस क्रीम है। जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से चेहरे पर मौजूद हाइपरपिगमेंटेशन, काले धब्बे, मुंहासे, स्किन संबंधी आघात एवं झुर्रियों को खत्म करने में किया जाता है।
इसे भी पढ़े :-
- साइक्लोमिनोल टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- टेलेकास्ट-एल टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
No Scars Cream की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition No Scars Cream in Hindi :–
No Scars Cream निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो No Scars Cream में मुख्य रूप से Hydroquinone, Mometasone, Tretinoin ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार से होता है–
- Hydroquinone – 2 % w/w
- Mometasone 0.1 % w/w
- Tretinoin 0.025 % w/w
इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद No Scars Cream का निर्माण किया जाता है।
No Scars Cream कैसे काम करता है । How No Scars Cream works in Hindi :–
- यह कुछ समय के लिए एक त्वचा को हल्का करने वाला एजेंट है क्योंकि यह एक कॉम्बिनेशन मेडिसीन है, इस प्रकार यह कई तंत्रों के माध्यम से काम करता है।
- फर्स्टली, यह टाइरोसिनेस एंजाइम जो होता है उसको रोकता है, जो मेलेनिन पिगमेंट के जैव संश्लेषण में एक महत्वपूर्ण एंजाइम है। टायरोसिनेस एंजाइम रुकावट मेलेनिन पिगमेंट के उत्पादन को रोकता है, जिससे त्वचा हल्की होती है।
- सेकंडली,यह रासायनिक मध्यस्थों जैसे किनीन, हिस्टामाइन, लिपोसोमल एंजाइम और प्रोस्टाग्लैंडीन के गठन, रिलीज और प्रवास को रोकता है। यह ल्यूकोसाइट्स के प्रवास को रोककर और केशिकाओं की पारगम्यता को कम करके सूजन को कम करता है।
- और लास्ट में, यह अल्फा, बीटा और गामा रेटिनोइक एसिड रिसेप्टर्स (आरएआर) जो होती है उसके लिए यह मेडिसिन बाध्य करके भी काम करता है और इस प्रकार उन्हें सक्रिय करता है।
- अर्थात् यह एक त्वचा-विरंजन एजेंट के रूप में कार्य करता है जो लागू त्वचा कोशिकाओं में एक एंजाइम प्रतिक्रिया को प्रतिबंधित करके काम करता है।
No Scars Cream का उपयोग और लाभ । No Scars Cream Uses and benefits in Hindi । No Scars Cream Uses in Hindi :–
No Scars Cream का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ में No Scars Cream का उपयोग :-
- मेलाज़्मा (Melasma)
अन्य लाभ में No Scars Cream का उपयोग :-
- हाइपरपिगमेंटेशन / छाई
- मुंहासे
- काले धब्बे
- झुर्रियां
- त्वचा पर हल्के भूरे रंग के धब्बे
- काले धब्बे
- इन सभी के आलावा भी No Scars Cream का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने के लिए किया जाता है।
No Scars Cream के साइड इफेक्ट। No Scars Cream Side Effects in Hindi :–
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो No Scars Cream के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे No Scars Cream के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- जलन या टिंगलिंग सेंसेशन (Burning Or Tingling Sensation)
- त्वचा का सूखना और टूटना (Drying And Cracking Of Skin)
- स्किन पतली होना (Skin Thinning)
- कांटेक्ट डर्मेटाइटिस (Contact Dermatitis)
- स्किन का लाल होना
- स्किन पर उजले रंग का धब्बे पड़ना
- त्वचा शुष्क होना
- त्वचा पर काले धब्बे पड़ जाना
- आंखों में जलन होना
- चिड़चिडापन (Irritation)
- खुजली (Itching)
- लाल होना (Redness)
- त्वचा के लाल चकत्ते
- जरूरी नहीं है की No Scars Cream को सेवन के बाद सभी को ये साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो वैसे बहुत कम ही लोगों में देखा गया यानी की नही के बराबर दुष्प्रभाव उत्पन्न होता है अगर साइड इफेक्ट्स होता है और ज्यादा देर तक बना रहता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
How to use No Scars Cream in Hindi | No scars Cream कैसे उपयोग करे?
No scars Cream का इस्तेमाल ज्यादातर रात को सोते समय ही करनी चाहिए क्योंकि धूप में इसके साइड इफेक्ट देखे गए हैं।
बेहतर होगा आप अपने चिकित्सक से परामर्श करें । क्योंकि बीमारी की जटिलता के अनुसार क्रीम की मात्रा घटाई और बढ़ाई जा सकती है। लेकिन आपके डॉक्टर जितनी मात्रा में इस क्रीम का इस्तेमाल करने को कहें आप उतनी ही मात्रा में इस क्रीम का इस्तेमाल करें। ज्यादा क्रीम इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधित कोई भी बीमारी जल्दी ठीक नहीं होती है इससे और विषाक्तता सकता बढ़ती है।
इसे भी पढ़े :-
- विबैक्ट डीएस कैप्सूल के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- Revital capsule के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
No scars Cream की खुराक क्या है? | No scars Cream doses in Hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है No scars Cream का खुराक –
No scars Cream का उपयोग रात के समय एक बार युज करना चाहिए।
- ओवरडोज यानी जरूरत से ज्यादा यूज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए Cream को dose से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर अर्थात् क्रीम लगाने भूल जाने की कंडिशन में :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
No scars Cream लेने से जुड़ी सावधानियां । No scars Cream Contraindications in Hindi :–
No scars Cream का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो No scars Cream को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद No scars Cream ले सकते हैं –
- एक्जिमा
- सोरायसिस
- दमा
- चर्म रोग
- शुगर
- लिवर रोग
- काला मोतियाबिंद
- टीबी
- ऑस्टियोपोरोसिस
- संक्रमण
- ब्रोंकाइटिस
- ड्रग एलर्जी
- एलर्जी
- लिवर रोग
- एक्जिमा
- इन बीमारियों में नो स्कार्स क्रीम का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस Cream को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
No scars Cream के लिए अन्य विकल्प । No scars Cream other drugs in Hindi :–
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से No scars Cream कुछ विकल्प है जैसे की अगर नो स्कार्स क्रीम नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- Skinlite Cream 20gm – ₹239.89
- Melacare Cream – ₹247.8
- Metacortil Lite Cream – ₹180.6
- NO SCARS Cream – ₹239
- Melacare Forte Cream – ₹281
- Melabest Cream – ₹154.7
- Lomela Cream – ₹177.64
- Skinbrite Cream – ₹148.5
- Skinshine Cream 30gm – ₹209
- Hhlite Cream – ₹202.5
- Melalite XL Cream – ₹235.1
- O Fair Plus Cream – ₹140
- Metasone Plus Cream – ₹148.5
- Grazia UP Cream – ₹320
- New Eukroma Plus Cream – ₹198.9
- Melasol Cream – ₹111.13
- Melapik Cream – ₹150
- Cosmelite Cream – ₹295
- Skinlite Cream 25gm – ₹237.4
- Kaylite Anti Marks Cream – ₹124
- इसके आलावा भी नो स्कार्स क्रीम के जगह पर अन्य कई Cream का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
इसे भी पढ़े :-
- नोरेथिस्टरोन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- O2 टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
No scars Cream का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। No scars Cream other drugs with interaction in Hindi :–
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–
- BCG (Bacillus calmette-guerin)
- BCG (Bacillus calmette-guerin) Injection
- Onco Bcg 40 Mg Injection
- Oncovac Vaccine
- Tubervac 40 Mg Injection
- Aspirin
- Acetazolamide
- Diamox Tablet
- Acetomide 250 Tablet
- Acetazolamide 250 Mg Tablet
- Omicort Injection
- Adalimumab
- Plamumab Injection
- Adalimumab Injection
- Exemptia 40 Injection
- Exemptia 20 Injection
- Chlorpheniramine,Dextromethorphan,Para
cetamol, - Phenylephrine
- Pioglitazone,Metformin
- Pioglitazone,Glimepiride
- Atenolol,Chlorthalidone
- Amiloride
- Amifru 40 Tablet
- Amifru Plus Tablet
- Frumide Tablet
- Biduret Tablet (10)
- Warfarin
- Warf 5 Tablet (30)
- Uniwarfin 1 Tablet
- Warf 2 Tablet (15)
- Warf 1 Tablet (10)
- Atenolol
- Amlokind-AT Tablet (10)
- Amtas AT Tablet (15)
- Aten 50 Mg Tablet
- Betacard 50 Tablet
- अगर आप जब नो स्कार्स क्रीम का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
No scars Cream की सावधानियां क्या है । No scars Cream prevention in Hindi :–
No scars Cream इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- तेज धूप से बचना चाहिए इस क्रीम के यूज़ के बाद।
- नो स्कार्स क्रीम को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- यदि आप अस्थमा से ग्रस्त हैं और आपको त्वचा संबंधित कोई बीमारी है, जैसे एग्जिमा, सोरायसिस इत्यादि तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर के ही इस क्रीम का इस्तेमाल करें।
- इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चहरे को तथा हाथों को अच्छी तरह से धोकर साफ तौलिए से सुखा लें।
- नो स्कार्स क्रीम का उतना ही मात्रा इस्तेमाल करें जितना आपके चिकित्सक ने आपको सलाह दी हो।
- नो स्कार्स क्रीम का ज्यादा मात्रा इस्तेमाल करने से विषाक्तता बढ़ सकती है।
- किसी दूसरे का इस्तेमाल किया हुआ क्रीम अपने चेहरे पर इस्तेमाल ना करें।
- अगर आपको डॉक्टर ने नो स्कार्स क्रीम लेने की सलाह दी है तो समस्या के सही हो जाने पर तय समय तक क्रीम का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। नो स्कार्स क्रीम का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
- गर्भवती महिलाओं में इस दवा के प्रयोग की डॉक्टर की देखरेख में स्पष्ट रूप से आवश्यक होने पर ही उपयोग करें।
- इसकी आदत बनाने की प्रवृत्ति की सूचना नहीं मिली है।
- यह दवा इसे लेने वाले रोगी की सतर्कता को प्रभावित करती है। चक्कर आने पर वाहन न चलाएं।
No scars Cream की कीमत कितनी होती है।
- भारत में नो स्कार्स क्रीम की कीमत ₹207 20gm tube इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि No scars Cream Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
No scars Cream को स्टोर कैसे करे।
- नो स्कार्स क्रीम दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। नो स्कार्स क्रीम को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
नो स्कार्स क्रीम किन रूप में उपलब्ध होता है।
- ये मुख्यतः क्रीम के रूप में मिलता है।
No scars Cream का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
- डोज़ और रोगी के आधार पर, No scars Cream की कार्रवाई की शुरुआत अलग-अलग होती है। यह आम तौर पर 20-22 घंटों तक रहता है और इस प्रकार प्रति दिन एक खुराक ज्यादातर मामलों में पर्याप्त है।
नो स्कार्स क्रीम असर कब शुरू होता है?
- कार्रवाई की शुरुआत पूरी तरह से स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करती है। कुछ रोगियों में, इसमें 2 दिन से अधिक लग सकते हैं, लेकिन कुछ के लिए, कार्रवाई की शुरुआत एक दिन के भीतर ही शुरू हो जाती है।
नो स्कार्स क्रीम को कब लेना चाहिए?
- नो स्कार्स क्रीम डॉक्टर के निर्देश द्वारा रोजाना नो स्कार्स क्रीम को अच्छे अवशोषण के लिए रात को सोने के समय उपयोग करना चाहिए।
इसे भी पढ़े :-
- डैपॉक्सेटिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, दुष्प्रभाव, सावधानियां, मूल्य और अन्य जानकारी
- एल्कासोल सिरप के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
FAQ : नो स्कार्स क्रीम से जुड़े सवाल जवाब?
Q) नो स्कार्स क्रीम क्या है?
Ans– नो स्कार्स क्रीम एक ऐसी दवा है जिसमें हाइड्रोक्विनोन, मोमेटासोन और ट्रेटिनॉइन मौजूद सक्रिय कारक हैं। ये कारक त्वचा (मेलास्मा) पर काले धब्बों का उपचार करके एक साथ अपने कार्य करते हैं। हाइड्रोक्विनोन एक त्वचा को हल्का करने वाली दवा है। यह त्वचा के रंगद्रव्य (मेलेनिन) की मात्रा को भी कम करता है जिससे त्वचा का रंग काला पड़ जाता है। यह प्रभाव प्रतिवर्ती है। इसके अलावा मोमेटासोन एक स्टेरॉयड है जो विशिष्ट रासायनिक दूतों के उत्पादन में बाधा डालता है जो त्वचा को लाल (प्रोस्टाग्लैंडिंस) बनाते हैं, सूजन और खुजली करते हैं। ट्रेटिनॉइन विटामिन ए का एक रूप है जो त्वचा को खुद को और अधिक कुशलता से नवीनीकृत करने में मदद करता है।
Q) नो स्कार्स क्रीम का उपयोग क्यों किया जाता है?
Ans– नो स्कार्स क्रीम एक मरहम है जिसका उपयोग मुँहासे और त्वचा के छूटने के उपचार, नियंत्रण और रोकथाम के लिए किया जाता है।
Q) यदि निर्धारित से अधिक लिया जाए तो क्या नो स्कार्स क्रीम अधिक प्रभावी होंगे?
Ans– नहीं, अगर इस्तेमाल किया गया तो नो स्कार्स क्रीम अधिक उत्पादक नहीं होगी। दवा के अधिक सेवन से शरीर में बहुत अधिक दवा अवशोषित हो सकती है। इससे त्वचा का पतला होना या कमजोर होना और अन्य गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
Q) अपनी स्थितियों में सुधार देखने से पहले कितने समय तक नो स्कार्स क्रीम का उपयोग करने की आवश्यकता होगी?
Ans– ज्यादातर मामलों में, स्थिति में सुधार देखने से पहले, इस दवा द्वारा अपने चरम प्रभाव तक पहुंचने के लिए औसत समय 3 दिनों से 4 सप्ताह के भीतर है।
निष्कर्ष :-
नो स्कार्स क्रीम आर्टिकल में हमने नो स्कार्स क्रीम बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि नो स्कार्स क्रीम के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो आशा करती हूं कि आपको हमारा नो स्कार्स क्रीम आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)