Acenac P Tablet uses in Hindi । एसनेक पी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Acenac P Tablet uses in Hindi । एसनेक पी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
5/5 - (1 vote)

Acenac P Tablet uses in Hindi । Acenac P Tablet के फायदे एवं नुकसान :-

हैलो दोस्तों आज के आर्टिकल Acenac P Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Acenac P Tablet क्या है । Acenac P Tablet कैसे काम करता है । Acenac P Tablet का उपयोग क्या है । Acenac P Tablet का सामान्य dose क्या है । Acenac P Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Acenac P Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार के दर्द या उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Acenac P Tablet इसका उपयोग दर्द से संबंधित उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Acenac P Tablet के बारे में जानकारी । Acenac P Tablet uses in Hindi :–

Table of Contents

Acenac P डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से टैबलेट दवाओं के रूप में मिलती है। इस दवाई Acenac P दर्द के साथ साथ अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • Acenac P Tablet का निर्माता (Manufacturer) :– Medley Pharmaceuticals है।

Acenac P Tablet क्या है । What is Acenac P Tablet in Hindi :–

Acenac P, एसिक्लोफेनाक का ब्रांड है। ये एक प्रिस्‍क्रिप्‍शन दवा है जोकि नॉन-स्‍टेरॉएडल एंटी-इंफ्लामेट्री दवाओं के समूह से संबंधित है। साथ ही, Acenac P Tablet एक दर्द निवारक दवा है जो दो दवाओं से मिलकर बना है। जो की दो दवाओं का एक संयोजन है। यह दर्द, सूजन और बुखार के उपचार में प्रयोग की जाती है। यह आमतौर पर पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द, दंत दर्द, सिरदर्द और बुखार से राहत के लिए निर्धारित की जाती है।

इसका उपयोग ऑस्टियोआर्थराइटिस, rheumatoid arthritis और एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (ankylosing spondylitis) जैसी स्थितियों में दर्द और सूजन से राहत के लिए भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े :- 

Acenac P Tablet की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Acenac P tablet in Hindi :–

Acenac P tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Acenac P tablet में मुख्य रूप से Aceclofenac, Paracetamol ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Aceclofenac – 100 mg

Aceclofenac NSAIDs (नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स) के रूप में जानी जाने वाली दवाओं के वर्ग से सम्बंधित है। यह आमतौर पर दर्द और सूजन के उपचार में प्रयोग किया जाता है।

  • Paracetamol – 325 mg

पेरासिटामोल दवाओं के एक वर्ग से सम्बंधित है जिसे एंटीपायरेटिक्स के रूप में जाना जाता है। यह एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) और एंटीपायरेटिक (बुखार निवारक) दोनों प्रभाव दिखाता है।

इन सभी को एक उचित अमाउंट में मिलाकर Acenac P Tablet का निर्माण किया जाता है।

Acenac P tablet कैसे काम करता है । How Acenac P tablet works in Hindi :–

Acenac-P Tablet में एसिक्लोफेनाक COX (cyclo-oxygenase) एंजाइम की गतिविधि को अवरुद्ध करके यानी रोक कर काम करता है। COX एंजाइम की गतिविधि को अवरुद्ध करने से एराकिडोनिक एसिड (arachidonic acid) से प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन को रोकने में मदद मिलती है। प्रोस्टाग्लैंडिंस जो होता है वह मुख्यत शरीर में दर्द और सूजन के लिए जिम्मेदार होते हैं। प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन को अवरुद्ध करने से दर्द और सूजन को दूर करने में मदद मिलती है।

इसमें पेरासिटामोल भी प्रोस्टाग्लैंडिन्स के उत्पादन में रोककर काम करता है और दर्द और बुखार से राहत दिलाने में मदद करता है। अर्थात् Acenac P शरीर में सूजन पैदा करने वाले प्रोस्‍टाग्‍लैंडिंस के कार्य को रोक देती है। इस तरह Acenac P सेे रूमेटाइड अर्थराइटिस, ऑस्टियोअर्थराइटिस और आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस में होने वाली दर्दभरी सूजन से कुछ समय के लिए राहत मिल पाती है।

Acenac P tablet का उपयोग और लाभ । Acenac P tablet Uses and benefits in Hindi । Acenac P tablet Uses in Hindi :–

Acenac P tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Acenac P tablet सिरप का उपयोग :-

  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस
  • जोड़ों में दर्द

मुख्य लाभ में Acenac P tablet सिरप का उपयोग :-

  • मोच
  • मांसपेशियों में दर्द
  • बुखार
  • दर्द
  • बदन दर्द
  • सिरदर्द
  • इन सभी समस्या के आलावा भी Acenac P tablet का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने साथ ही मुख्य रूप से दर्द की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़े :- 

Acenac P tablet के साइड इफेक्ट । Acenac P tablet Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Acenac P tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Acenac P tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • जी मिचलाना
  • पेट दर्द
  • उल्टी
  • दस्त
  • कब्ज़
  • पेट में जलन
  • झुनझुनी, गुदगुदी, चुभन, सुन्नता या जलन।
  • इस दवा के इस्तेमाल से उपरोक्त साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

Acenac P tablet की खुराक क्या है? | Acenac P tablet doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । Acenac P tablet खुराक कुछ इस प्रकार होता है कि

वयस्कों के लिए, Acenac-P Tablet आम तौर पर एक टैबलेट दिन में 1-2 बार निर्धारित की जाती है खाना खाने के बाद। क्योंकी खाने के बाद इस टैबलेट को सेवन करने से अच्छी तरह से अवशोषन होती है।

Acenac P tablet के लंबे समय तक इस्तेमाल से स्वास्थ्य के प्रति खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, इसे लंबे समय तक उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।

  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं, तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

Acenac P tablet लेने से जुड़ी सावधानियां । Acenac P tablet Contraindications in Hindi :–

Acenac P tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Acenac P tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Acenac P tablet ले सकते हैं –

  • अल्सर
  • एलर्जी
  • हार्ट फेल होना
  • हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी
  • पेट में अल्सर
  • इन सारे बीमारियों में Acenac P tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Acenac P tablet के लिए अन्य विकल्प । Acenac P tablet other drugs in Hindi :–

Acenac P tablet के विकल्प । Acenac P Substitute in Hindi–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Acenac P tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Acenac P tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Zerodol P Tablet – ₹57.38
  • Hifenac P Tablet – ₹85.98
  • Acemiz Plus Tablet – ₹86
  • Aceclomac Plus Tablet – ₹9.2
  • Akilos P Tablet – ₹18.9
  • Aceclo Plus Tablet – ₹78.85
  • Acenac P Tablet – ₹57.95
  • Dolowin Plus Tablet – ₹63
  • Acecloace P Tablet – ₹24.9
  • Dolokind Plus Tablet (10) – ₹47.5
  • StayHappi Aceclofenac 100 Mg + Paracetamol 325 Mg Tablet – ₹17
  • Dolokind Plus Tablet (15) – ₹53.8
  • Topnac P Tablet – ₹28
  • Xrel Tablet – ₹38
  • Asozen Plus Tablet – ₹10
  • Ark AP Tablet – ₹47.5
  • Gotridol-P Tablet – ₹55
  • Acerac P Tablet – ₹36
  • ESGIPYRIN A TABLET – ₹70.5
  • Acelom-P Tablet – ₹62
  • इसके आलावा भी Acenac P tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

इसे भी पढ़े :- 

Acenac P tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Acenac P tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

Lithium :–

  • Lithosun 300 Tablet
  • Licab Tablet
  • Intalith CR 450 Tablet

Digoxin :–

  • Lanoxin Tablet
  • Digoxin Tablet
  • Lanoxin Syrup
  • Dixin Paed Oral Solution

Leflunomide :–

  • Lefno Tablet
  • Lefra Tablet

Carbamazepine :–

  • Tegrital Tablet
  • Tegrital CR 300 Tablet
  • Mazetol 200 Tablet

Citalopram :–

  • Citalofix 20 Tablet
  • Citalin 20 Tablet
  • Feliz 40 Tablet
  • Citalopam 20 Tablet

Losartan :–

  • Losar H Tablet
  • Losar Tablet
  • Losacar Tablet

अगर आप जब Folvite tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।

Acenac P tablet की सावधानियां क्या है । Acenac P tablet prevention in Hindi :–
  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
  • Acenac P tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • डॉक्टर के अनुसार गर्भावस्था के दौरान फोलिक एसिड लेना सुरक्षित है। यह प्रसवपूर्व विटामिन उत्पादों (prenatal vitamin products) में शामिल रहता है। गर्भावस्था के दौरान फोलिक एसिड (folic acid) की पर्याप्त मात्रा लेने से रीढ़ की हड्डी में होने वाले कुछ बर्थ डिफेक्ट्स को रोका जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे ।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Acenac P tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने दर्द के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Acenac P tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। एसनेक पी टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • तेज बुखार होने पर एसनेक पी टैबलेट के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो खुराक और सेवन पर डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।
Acenac P tablet की कीमत कितनी होती है।
  • एसनेक पी टैबलेट का कीमत लगभग 57.95 रुपए में एक स्ट्रीप मिल सकती है। जिसमे 10 टैबलेट उपस्थित होता है । इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन इसे खरीद सकते है।

Acenac P tablet को स्टोर कैसे करे।

  • एसनेक पी टैबलेट दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। एसनेक पी टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Acenac P Tablet (Acenac P) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • एसनेक पी टैबलेट (Acenac P) दवा का सेवन भोजन के साथ किया जाता है। टैबलेट को तोड़े या कुचले नहीं, इसे सीधा निगल जायें। टैबलेट को अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ ले सकते हैं। दवा के डोज को लेते समय ध्यान रखिए कि डोज न कम और न ही ज्यादा हो। वहीं टैबलेट का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह से बंद भी ना करें। दवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए इसे एक ही निर्धारित समय पर लें।

Acenac P किन किन रूप में उपलब्ध होता है।

  • ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन आदि के रूप में मिलता है।

Acenac P tablet का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

एसनेक पी टैबलेट का प्रभाव का सही समय, अवधि चिकित्सकीय रूप से ज्ञात या देखी नहीं गई है।

Acenac P tablet का असर कब शुरू होता है?

  • एसनेक पी टैबलेट (Acenac P tablet uses in Hindi) के सेवन के 2 से 3 सप्ताह के बाद परिवर्तन देखे जा सकते हैं। मौखिक रूप से सेवन के 1 घंटे के बाद इसका असर शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़े :- 

FAQ : एसनेक पी टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब :–

Q) कितने समय तक Acenac P का इस्तेमाल सुरक्षित है?
Ans– डॉक्‍टर के निर्देशानुसार Acenac P लेनी सुरक्षित है। अचानक Acenac P खाना बंद ना करें या प्रिस्‍क्राइब की गई समयावधि से ज्‍यादा समय तक Acenac P ना खाएं।

Q) क्या डॉक्टर की सलाह के बिना Acenac P ले सकते हैं?
Ans– Acenac P एक प्रिस्‍क्रिप्‍शन दवा है इसलिए डॉक्‍टर की सलाह के बिना इसे नहीं खाना चाहिए। डॉक्‍टर की सलाह के बिना या जरूरत ना होने पर Acenac P खाना हानिकारक साबित हो सकता है।

Q) क्या Acenac P का इस्तेमाल सुरक्षित है?
Ans– डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की गई मात्रा में निर्धारित समय तक Acenac P खाना सुरक्षित है। हालांकि, Acenac P लेने के दौरान कुछ साइड इफेक्ट्स भी सामने आए हैं जिनमें पेट दर्द, जी मिचलाना, दस्‍त, सिरदर्द, सांस लेने में दिक्‍कत और कब्‍ज शामिल हैं।

Q) Acenac P, टैबलेट क्या है।
Ans– Acenac P, एसिक्लोफेनाक का ब्रांड है। ये एक प्रिस्‍क्रिप्‍शन दवा है जोकि नॉन-स्‍टेरॉएडल एंटी-इंफ्लामेट्री दवाओं के समूह से संबंधित है। Acenac P का प्रमुख तौर पर इस्‍तेमाल रूमेटाइड अर्थराइटिस, ऑस्टियोअर्थराइटिस और आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस के मरीज़ों को दर्द से राहत दिलाने के लिए किया जाता है। Acenac P बुखार को भी कम करती है।

Q) क्या मैं Acenac-P Tablet को गर्भावस्था में ले सकती हूँ?
Ans– नहीं, गर्भावस्था में एसनेक पी टैबलेट का उपयोग करना सुरक्षित नहीं है।

Q) क्या सर्दी के लक्षणों के लिए Acenac-P Tablet का उपयोग किया जा सकता है?
Ans– नहीं, एसनेक पी टैबलेट सर्दी के लक्षणों के उपचार में प्रभावी नहीं होगी। यह आमतौर पर दर्द, सूजन और बुखार के इलाज में प्रयोग की जाती है।

Q) क्या Acenac-P Tablet को खाली पेट ले सकते हैं?
Ans– आपको एसनेक पी टैबलेट खाली पेट नहीं लेनी चाहिए। इस दवा को खाली पेट लेने से पेट खराब हो सकता है।

निष्कर्ष :- Acenac P tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने एसनेक पी टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि एसनेक पी टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा एसनेक पी टैबलेट आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *